Tuesday, March 31, 2020

लॉक डाऊन में शराब के नशे में धुत्ते मिले पुलिस कर्मचारी मीडिया को देखकर भागने लगे, आला अधिकारी मौन

  : वह गाड़ी में सवार होकर पुलिस कर्मचारी पी रहे थे शराब। 


लॉक डाऊन में शराब के नशे में धुत्ते मिले पुलिस कर्मचारी
मीडिया को देखकर भागने लगे, आला अधिकारी मौन 

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (फूल सिंह चौहान)।
सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली फरीदाबाद पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से जहां लॉकडाउन का उंान करने पर पुलिसकर्मी लाठी, डंडों से लोगों बुरी तरह से पीट रहे है लेकिन फरीदाबाद में एक खाकी पहने पुलिसकर्मी ने जब शराब के नशे में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंस और धारा 144 का उल्लंघन

बल्लबगढ़ के युवा ने बनाई पैर से बटन दबाकर सेनिटाईज करने की मशीन

    बल्लमगढ़ के युवा द्वारा बनाई गई सेनिटाईज 
                मशीन को दिखाते हुए।

बल्लबगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान। 
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिन के लॉॅक डाऊन के के चलते जहां लोग ारों पर ही रहने के मजबूर है, ऐसे में बभगढ़ के एक युवक ने कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है के उदाहरा को चरितार्थ करते हुए अपने ार में पड़े कबाड़ से पैर से बटन दबाकर हाथों को सेनिटाईज करने की एक मशीन तैयार करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मशीन के मायम से बिना हाथ लगाए आप अपने हाथ साफ कर सकते हैं। मशीन में पानी से हाथ साफ करने का अलग बनाया गया है जबकि सैनिटाइज की बोतल रख कर भी हाथ साफ कर सकते हैं। बभगढ़ के आदर्श नगर में रहने वाले भारत नामक युवा ने ार में पड़े कबाड़ से ऐसी मशीन तैयार कर दी, जिसमें पैर से बटन दबाकर सेनीटाइज और पानी से अपने हाथ साफ किए जा सकते हैं। असल में इस युवा के दिमाग में है आईडिया लॉक डाउन के दौरान अपने ार के अंदर खाली बैठने के दौरान आया। भारत के माता पिता जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं तो वहां पर ग्राहक सामान लेने के लिए पहुंचते हैं जबकि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस और बार बार हाथ साफ करना जरूरी होता है। ार के कबाड़ से भारत ने एक बाल्टी और पुरानी बोतल लेकर इस मशीन को तैयार कर दिया जिसमें पैर से दबाकर बाल्टी की टंकी से पानी निकलने लगता है और पैर से ही बटन दबाकर इसकी बोतल से सैनिटाइज निकल जाता है। इस मशीन की खास बात यह है कि इसमें हाथ से सनराइज की बोतल या पानी की टंकी को नहीं सुना पड़ता है। भारत के माने तो उसके माता-पिता पर चूने की दुकान चलाते हैं जिस पर ग्राहक आते हैं इसलिए उसने यह मशीन तैयार की है ताकि सभी अपने हाथ साफ करके दुकान के अंदर जाएं और सोशल डिस्टेंस बनाकर ही सामान खरीदें।



Monday, March 30, 2020

फरीदाबाद की रेड क्रॉस सोसाइटी व विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा जरूरत मंद व प्रवासी मजदूरों को खाना वितरित किया गया

फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता व रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गई


फरीदाबाद से नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान।
हरियाणा सरकार की लॉकडाउन व बीमारी को ज्यादा ना फैले उसके चलते जो वस्तु जो व्यक्ति जहां भी है उसको वहीं पर रहने के लिए अस्थाई सीवर बनाए गए हैं फरीदाबाद की रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा फरीदाबाद जिले में रहने वाले सभी प्रवासी मजदूरों व सलम बस्ती में रहने वालो के जीवन यापन के लिए रेड क्रॉस सोसायटी के वोलेंटियर द्वारा अनाज व खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता ने अपने ऑफिस में गरीबों के खाने के लिए समान बनवाया वह अपने सामने ही उनको पैक करवाया और यह पैकेट रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वितरित किए गए । फरीदाबाद के ने बताया कि जिला में दिहाड़ीदार मजदूरों, गरीब परिवारों, रिक्शा चालकों, स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों तथा अस्थाई आश्रय स्थलों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जा रही है। इन लोगों को फूड पैकेट व करीब एक सप्ताह तक का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने बताया कि रैड क्रॉस के वालंटियर जरूरतमंदों तक राशन तथा खाना पहुंचा रहे हैं। अब देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगने के बाद सभी प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। ऐसे में हरियाणा प्रदेश की सीमाएं भी सील हो गई हैं। ये वॉलिंटियर जरूरतमंदों तक राशन तथा पका भोजन वितरण के साथ-साथ प्रवासियों को अपने स्थानों पर ही रुकने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और लॉकडाउन के बारे में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के अनुसार शहर की सभी स्लम बस्तियों को वॉलिंटियरो द्वारा मैप किया जा चुका है। अब शहर में विभिन्न पॉकेट्स में  रहने वाले लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देश में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को प्रदीप दहिया को राशन तथा पका भोजन वितरण के नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम के सभी 40 वार्डो मे एक-एक अधिकारी नियुक्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सूखा राशन तथा पका भोजन एकत्रित करने की जिम्मेदारी जिला रेडक्रॉस को दी गई है। जिला की कई एनजीओ भी भोजन के पैकेट वितरण के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग कर रही हैं तथा वे निरंतर सोसाइटी के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि आज सोमवार को सोसायटी द्वारा सैक्टर-12, सैक्टर 17, 18 डिवाइडिगं रोड, बङौली गांव, गड्डी मौहल्ला, लेबर चौक, ओल्ड फरीदाबाद, इस्माइलपुर गांव, सुभाष कालोनी, ऊंचा गांव, सैक्टर-9, राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़, बसेल्वा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, खेङी पुल ओल्ड फरीदाबाद, भीम बस्ती ओल्ड फरीदाबाद, भारत कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद सहित अनेक स्थानों पर ज़रूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट तथा राशन वितरण किया गया।

सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए 21 केंद्रों की व्यवस्था की गई

प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने बनाई जिले में 21 केंद्रों की व्यवस्था की।


फरीदाबाद से नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान।
वायरस से लड़ने के लिए हरियाणा सरकार की अनोखी पहल जिस तरीके से प्रवासी मजदूर पलायन पर मजबूर हो रहे थे ये बीमारी ना फैले इसलिए सरकार ने इस बीमारी के चलते हरियाणा सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसमें जिले के 21 केंद्रों पर इन प्रवासी मजदूरों के लिए रहने की वह खाने की व्यवस्था मुहैया करवाई है और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया है जिससे कि यह बीमारी फैला सकें और  बल्लमगढ़ फरीदाबाद जिले की सभी सीमाएं जाम कर दी । फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को ठहरने व खाने-पीने की सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिला में 21 अस्थाई आश्रय स्थल बनाए हैं। इन आश्रय स्थलों में बिजली, पानी, शौचालय सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए इन आश्रय स्थलों में करीब 1 हजार 984 लोगों के रुकने की सुविधा उपलब्ध है। बाद में लोगों की जरूरत के हिसाब से इन आश्रय स्थलों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि वहां पर ठहरने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए उचित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आमजन को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन विशेष ध्यान रख रहा है आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिले में पूरा प्रशासन सतर्क है, उन्होंने बताया कि जिला में आए प्रवासी श्रमिकों व अन्य जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है और इसी के साथ बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं भी इसमें भागीदार बन रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी आदमी रात को भूखा ना सोए इसके लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।  सभी खंड के उपमंडल अधिकारियों वह जिला शिक्षा अधिकारी को को निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने अपने हलकों में जाकर निरंतर शेल्टर होम का निरीक्षण करें वह वहां पर रह रहे लोगों को उचित सुविधा दे। उन्होंने बताया कि शेल्टरो में चिकित्सकों की टीम भी जांच के लिए भेजी जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि सभी शहरों में खाने व ठैरने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ प्रवासियों के लिए शौचालय ,बिजली व अच्छे बिस्तरों का इंतजाम किया गया है। जिससे वहां पर ठहरने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने सभी जिला वासियों से आह्वान किया कि वह इस दौरान घर से बाहर ना निकले और अपने घरों में ही रहे।
उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय खवाजा में बनाए गए आश्रय स्थल में 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। इसी प्रकार तिलपत विद्यालय में 100, सेहतपुर विद्यालय में 100, पाली स्थित विद्यालय में 100,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 21डी में 100, राजकीय मिडल स्कूल बदरपुर सैद में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कला में 100, राजकीय मिडिल स्कूल सेक्टर 31 में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर में 100 राजकीय विश्व माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में सो राजकीय मिडिल स्कूल मरी जा मुझे सर में 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोज में सो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-2 मेट्रो में 100, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीकरी में 100, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़सेंतली में 70 व राजकीय प्राइमरी स्कूल झाड़सेंतली में 30, राजकीय मिडिल स्कूल बापू नगर में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर में 100 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकरी में 100 लोगों व सूरजकुंड के राधा स्वामी आश्रम में 104 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इन सभी अस्थाई आश्रय स्थलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सतविंदर कोर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

बल्लबगढ़ की सामाजिक संस्थाएं कर रही मदद लेकिन सरकार द्वारा दी गई मदद नहीं मिल पा रही गरीबों को :महेश जैन


कोरोना पर विशेष रिपोर्ट।

बल्लबगढ़ की सामाजिक संस्थाएं कर रही मदद लेकिन सरकार द्वारा दी गई मदद नहीं पहुंच रही गरीबों को ।:महेश जैन
बल्लबगढ़ से संवादाता नितिन बंसल फूलसिंह सिंह चौहान। बल्लबगढ़ व फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाएं कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए  प्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों के मदद के लिए आगे आए हैं जिनमें राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक दल, डिस्टिक लीगल सर्विस अथॉरिटी व मिलन सृष्टि संस्था ने गरीब जनता को भोजन, पानी, दवाइयां, मास्क वितरित किए और सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस इन बनाए रखने  के लिए कहा। बल्लभगढ़ से तिगांव रोड सेक्टर 3 एरिया में मिलन सृष्टि संस्था द्वारा लोगों को मास्क और दवाइयां वितरित की गई। कई सामाजिक संस्थाएं व्यक्तियों के साथ साथ जानवरों को भी भोजन  करवा रही हैं लॉक डाउन के  मौ पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता अजय शर्मा और उनकी टीम के माध्यम से लोगों को जरूरत की चीजों को वितरित कराया गया।
इस मौके पर अजय शर्मा ने कहा कि देश में इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है सभी लोग अपने घरों पर हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास दवाइयों और मास्क लाने का पर्याप्त साधन नहीं है ,ऐसे लोगों को ब्रांड सृष्टि संस्था द्वारा मास्को दवाइयां दी गई है।  यही नहीं लगातार मिलन सृष्टि संस्था लोगों में जाकर खाने और पीने की वस्तुएं भी मुहैया करा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति फरीदाबाद में भूखा ना रहे। इस मौके पर राकेश शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। सभी संस्था के कार्यकर्ताओं ने कहां की यह कोरोना के खिलाफ हमारी जंग है जिसमें कोई भी गरीब मजदूर हो या झुग्गी में रहने वाला हूं व वायरस की चपेट में ना है।
   जहा एक और सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रही है और उनको भोजन खिला रही है  लेकिन सरकार के द्वारा केवल और केवल आश्वासन ही दिए जा रहे है शहर बल्लभगढ़ शहर में काफी जोगिया हैं जहां पर हजारों की तादाद में मजदूर तबके के लोग रहते है जो डेली वेजेस पर काम करता है लेकिन सरकार द्वारा उनको कोई भी सहायता  नहीं  दी गई कहने को तो गवर्नमेंट ने कहा है कि 3 महीने का अनाज जनता को दिया जाएगा लेकिन जुग्गी में रहने वाले मजदूरों को कोई भी राशन मुहैया नहीं हो पा रहा है का कहना है कि सरकार केवल और केवल सलाह देने में ही लगी होगी सहायता करने में कोई आगे नहीं आ रहा है विधायक द्वारा भी कोई निष्पक्ष कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि किसी मजदूर व कर्मचारी के वेतन को नहीं काटा जाएगा और उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा और साथ ही साथ किरदार से एक महीने का किराया भी नहीं लिया जाएगा। लेकिन के फैक्ट्रियां कर्मचारियों को निकाल रही है और उनको किसी तरह का वेतनमान देने के लिए मना कर रही है  और कुछ मकान मालिक ने किराया भी माफ नहीं किया है जिस कारण से ये मजदूर अपने गांव जाने पर मजबूर है सरकार द्वारा कोई  भी  कड़े कदम नहीं जा रहेे। शहर में सेक्टर 4, सेक्टर 5,ऊंचा गांव में हजारों की तादाद में मजदूर तबका रहता है जी जिन्हें किसी तरह की मदद मुहैया नहीं करवाई गई है
शहर के समाजसेवी बल्लबगढ़ क्षेत्र: महेश जैन

Sunday, March 29, 2020

प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने जिला में 20 अस्थाई आश्रय स्थल बनाए ।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए सरकारी स्कूलों में रहने और खाने की व्यवस्था की गई।


फरीदाबाद, 29 मार्च नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान। हरियाणा सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों के लिए बहुत बड़ी घोषणा की जिसमें कहा गया प्रवासी मजदूरों व जरूरतमदों के लिए शिविरों की व्यवस्था की गई। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को ठहरने व खाने-पीने की सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिला में 20 अस्थाई आश्रय स्थल बनाए हैं। इन आश्रय स्थलों में बिजली, पानी, शौचालय सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए इन आश्रय स्थलों में करीब 1 हजार 880 लोगों के रुकने की सुविधा उपलब्ध है। बाद में लोगों की जरूरत के हिसाब से इन आश्रय स्थलों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि सभी आश्रय स्थलों के लिए इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। सभी इंचार्ज को इन आश्रय स्थलों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को कहा गया है।उपायुक्त ने कहा कि जो प्रवासी श्रमिक फरीदाबाद जिला से गुजर रहे हैं वे इन आश्रय स्थलों में रह सकते हैं। लॉक डाउन के दौरान सरकार ने किसी भी प्रकार की मूवमेंट पर पाबंदी लगा रखी है। अतः सभी व्यक्ति सरकार की हिदायतों की अनुपालना करें तथा किसी भी प्रकार की मूवमेंट न करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर आएं अन्यथा अपने घर पर ही रहे। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाऊन के दौरान सरकार की हिदायतों का पालन करें तथा जिला में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन के दौरान जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए है। जिला में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं है। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक वस्तुओं के स्टॉक की निगरानी की जा रही है। वहीं कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए भी प्रशासन की टीमें लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय खवाजा में बनाए गए आश्रय स्थल में 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। इसी प्रकार तिलपत विद्यालय में 100, सेहतपुर विद्यालय में 100, पाली स्थित विद्यालय में 100,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 21डी में 100, राजकीय मिडल स्कूल बदरपुर सैद में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कला में 100, राजकीय मिडिल स्कूल सेक्टर 31 में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर में 100 राजकीय विश्व माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में सो राजकीय मिडिल स्कूल मरी जा मुझे सर में 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोज में सो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-2 मेट्रो में 100, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीकरी में 100, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़सेंतली में 70 व राजकीय प्राइमरी स्कूल झाड़सेंतली में 30, राजकीय मिडिल स्कूल बापू नगर में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर में 100 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकरी में a100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इन सभी अस्थाई आश्रय स्थलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सतविंदर कोर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Saturday, March 28, 2020

महामारी में भी निगम अधिकारी किराना सामान होम डिलीवरी ई पास बनाने में दुकानदारों की कर रहें फजीहत

बल्लभगढ़, 2 मार्च। फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल की रिपोर्ट।
नगर निगम कार्यालय (बल्लबगढ़ जोन)

सरकार द्वारा किराना दुकानदारों को किराने का समान होम डिलीवरी कराने के लिए बनाए जा रहे ई पास बनाने में   कर रहा फजीहत अभी दो दिन पहले भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर 12 में  हरियाणा के सभी विधायक और मंत्रियों के साथ एक मीटिंग की जिसमे जिला उपायुक्त भी मौजूद थे उस मीटिंग मैं एक निर्णय यह भी लिया गया कि एक भी व्यक्ति हरियाणा में भूखा ना रहे उसके लिए किराने की दुकानों से होम डिलीवरी कराने की बात को रखा गया जिससे घर घर में किराना समान पहुंच सके ओर कोई भूखा न रहे इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक ई पास की दुकान वालों को उपलब्ध कराने की बात कही गई जिससे वह किराने का सामान लोगो के घरों तक डिलीवरी कर सके ओर बाज़ारो में भीड़ कम होने के साथ साथ लोगों को घर पर ही किराने का सभी जरूरत का सामान उपलब्ध हो सके दुकानदारों को रास्ते में कोई भी फजीहत का सामना ना करना पड़े इसलिए ही ई पास की वयवस्था की गई लेकिन वहीं दूसरी ओर सच्चाई कुछ
और है जब सरकार ने किराने की दुकानों के लिए ईपास की व्यवस्था करने की बात कही तो बल्लभगढ़ नगर निगम ने बल्लभगढ़ में स्थित मेन बाजार की और अन्य बाजारों की किराने की दुकानों की एक लिस्ट बनाई और उनसे डिलीवरी करने के लिए पूछा गया और जब दुकानदार भारत की अर्थव्यवस्था को देखते हुए आगे आए तो उन्होंने अपने नगर निगम में नाम रजिस्टर्ड कराएं और गाड़ी नंबर जिस पर वह होम डिलीवरी करेंगे वह भी रजिस्टर्ड कराएं लेकिन जब बल्लभगढ़ मैन बाजार के दुकानदारों ई पास को लेने के लिए गए तो उन्हें बहुत परेशानियों  का सामना करना पड़ा जबकि नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा था कि जब ईपास बनकर आ जाएंगे तो यह पास उन सबकी दुकानों पर पहुंचाए जाएंगे या फिर उनको फोन पर सूचना दी जाएगी जिससे कि उनको किसी फजीहत का सामना ना करना पड़े और वह आसानी से आकर नगर निगम से अपने पास लेकर जाएं लेकिन जब बल्लभगढ़ के दुकानदारों को कोई सूचना नहीं मिली तो वे स्वयं आगे आकर ई पास के लिए बल्लभगढ़ नगर निगम पहुंचे लेकिन नगर निगम कर्मचारियों ने ई पास देने के लिए उन दुकानदारों का मजाक उड़ाया जहां एक और इस कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है और इस मुसीबत की घड़ी में हर व्यक्ति किसी न किसी तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं वही दूसरी तरफ शायद बल्लभगढ़ नगर निगम के कुछ  कर्मचारियों को इस कोरोना वायरस से कोई भय नहीं है वह ना तो किसी भी सेफ्टी को अपना रहे हैं और ना ही इस मुसीबत की घड़ी में उनको सौंपे गये काम करने के लिए आगे आ रहे उन्हें अब भी मजाक ही सूझ रहा है क्योकि जब कोई वॉलिंटियर ईपास लेने के लिए जाता है तो बहुत ही थुलथुल रवैया अपनाया जाता है और मुसीबतों को और बढ़ाया जा रहा है बल्लभगढ़ के एक दुकानदार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसने 26 तारीख को सबसे पहले आगे आकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया और होम डिलीवरी करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया उसके बाद उसने बल्लभगढ़ नगर निगम में कार्यरत रामकिशन जी का उनके पास फ़ोन आया उन्होंने होम डिलीवरी की इच्छा पर नगर निगम के कमरा नम्बर 20 में आने के लिए कहा और उन्होंने अपना नाम और अपनी फर्म का नाम टेलीफोन नंबर और गाड़ी नंबर सब लिखवाया लेकिन जब उसके पास कोई खबर नहीं आई कि उनका ईपास बन गया है या नही बना है तब उन्होंने यह बात जानने के लिए नगर निगम में संपर्क किया तो वहां बैठे हुए 19 नंबर के कमरे में बैठे अधिकारियों ने उनका मजाक उड़ाया और ईपास देने में बहुत ही फजत की और केवल यह पीड़ा उन्हीं की नहीं है यह पीड़ा वहां पर खड़े हुए बहुत से दुकानदारों की है जो बहुत देर से वहां पर लाइन में खड़े हुए थे लेकिन नगर निगम के वह कर्मचारी ईपास देने में आनाकानी कर रहे थे और कुर्सियों पर बैठे बैठे अपने आप से मजाक में लगे हुए थे अब इन अधिकारियों से यह कौन पूछे कि जहां एक और इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार एनजीओ और आम आदमी से मदद करने के लिए आगे आने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कुछ कर्मचारी ऐसा कर रहे है जो नगर निगम के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य जैसे शहर को सेनेटाइजर करना साफ सुथरा करना जैसी छवि को धूमिल कर रहे है अगर ऐसे ही फाजियतो को झेलना पड़ा तो इस महामारी से लड़ने के लिए कौन आगे आएगा क्योकि ई पास नही तो पुलिस मारती है और ई पास बनवाये तो ये सब झेलना पड़ता है    

कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रैफिक ताऊ ने दी अनोखी सलाह


बल्लमगढ़ से नितिन बंसल /फूलसिंह चौहान रिपोर्ट।

कोरोना वायरस बचाव के लिए शहर  की कई सामाजिक संस्थाएं जहां एक और गरीब जनता को भोजन पानी और जरूरी समान मुहिया कराने के लिए सामने आए हैं वही साथ के साथ हमारे बल्लमगढ़ के ट्रैक्टर ताऊ भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह देते हुए नजर आए उन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से लोगों को एक संदेश दिया है कि जितना हो सके आप अपने घर में ही रहे और बार-बार अपने हाथों को धोते हैं सोशल डिस्टेंस को हमेशा ध्यान रखें भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। इन काफी खासा ध्यान रखें उन्होंने यह भी कहा है कि घर पर रहकर बच्चों को पेंटिंग कंपटीशन भी करने के लिए कहा  वह बच्चे पेंटिंग करें और उन पेंटिंग के प्रति रुचि भी बढ़ेगी उन्होंने जन जागरण से एक बात भी कहेगी ज्यादा हो सके 
CORONA शब्द में ही छुपा है,  कोरोना से बचाव 
C - Clean Your Hands 
O- Off From Gatherings 
R- Raise Your Immunity 
O- Only Sick to Wear Mask 
N - No to Hand Shake 
A- Avoid Rumours
सावधान रहें,  स्वस्थ रहें अपनी भी अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें

Friday, March 27, 2020

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमें घर पर रहना है हमारे लिए सबसे लाभदायक है और घर पर रहकर अच्छे गानों के साथ और दूरदर्शन द्वारा चालू की गई रामायण को देखें


Livenewsmantra.com 
वरिष्ठ संपादक अनूप चौधरी जी (live News Mantra) का देश को सन्देश :

आज पूरा देश करो ना वायरस महामारी से जूझ रहा है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता से घर पर ही रहने का विनम्र निवेदन किया है उस चीज को ध्यान में रखते हुए सभी को अपने घरों में ही रहना है और अपने परिवार को सुरक्षित रखें सभी से यही कहना है। जिस तरीके से रामजी ने रावण का और सभी बुराइयों का अंत किया था उसी तरह से हम सभी नागरिकों को इस महामारी पर विजय प्राप्त करनी है हम तभी विजय प्राप्त कर सकते हैं जब हम एक साथ लॉक डाउन के दौरान घर पर ही रहे । और बार-बार अपने हाथों को साफ रखे। और सोशल डिस्टेंस को बरकार रखे। सरकार ने दूरदर्शन चैनल आपके मन को शांत रखने के लिए दूरदर्शन पर हमारी संस्कृति कहानी रामायण का प्रसारण चालू कर दिया है इसे देखकर अपने मन को शांत और  शक्ति मिलेगी।
अपने क्षेत्र की सभी छोटी से छोटी बात बड़ी से बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल को देखते रहेंगे और हमारे यूट्यूब चैनल को भी subscribe सब्सक्राइब करें और लाइक करें नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें

शहर के विभिन्न संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों को खाना व पानी वितरण किया


शहर के विभिन्न संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों को खाना व पानी वितरण किया 
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान । 
 शहर के विभिन्न संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों को 
           खाना व पानी वितरण करते हुए। 

बल्लमगढ़ के समाजसेवियों की एक अनोखी पहल तीन-चार दिन से चल रहे प्रवासी अपने गांव जा  रहे मेन एनएच 2 पर भूखे प्यासे जा रहे राहगीरों को शाम बल्लभगढ़ शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मथुरा रोड पर खड़े होकर कोराना की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण अपने गांव जाते हुए प्रवासी मजदूरों को खाने का सामान एवं पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराया। खाने के सामान में भुने हुए चने, गुड, ग्लूकोस बिस्किट,पूरी सब्जी एवं पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराया गया। यह सारी सामग्री  शहर के विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से  एकत्र की गई। सामान वितरण के समय विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिनमें भगवान दास गोयल, टेक चंद अग्रवाल, आर डी गुप्ता, डॉ विजेंद्र पाल सिंगला, योगेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, योगेश गोयल, दिनेश गोयल, ललित गोयल, प्रवीण गर्ग, जितेंद्र सिंगला, राजेश गुप्ता, विजय जैन, लोकेश अग्रवाल, प्रवेश कंसल, पवन गुप्ता, विशाल गुप्ता, प्रेम जी, रोहित, दीपक तायल, गोयल एवं अंकुर मंगला का विशेष सहयोग रहा। समाज की ऐसी संस्थाएं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी लोगों जीता सकती है। जितेंद्र सिंगला ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम आगे भी विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री का वितरण कर चलता रहेगा साथ ही उन्होंने अपील की कि सरकार इन प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा हरियाणा की सीमा तक भिजवाने का समुचित प्रबंध करें। उल्लेखनीय है कि इन प्रवासी मजदूरों में विभिन्न महिलाएं एवं उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे वृद्धजन एवं एवं गर्भवती महिलाएं भी साथ चल रही हैं।

वीटा मिल्क प्लांट करेगा दूध व अन्य उत्पात की होम डिलीवरी


वीटा मिल्क प्लांट करेगा  दूध व अन्य उत्पात की होम डिलीवरी  
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान । 
मुख्य कार्यकारी
अधिकारी व नगराधीश बलिना
 बल्लमगढ़ व फरीदाबाद के मिल्क प्लांट में सभी सुरक्षा व्यवस्था के साथ दूध की सप्लाई का काम किया जा रहा है और यहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को सेफ्टी डिवाइस मास्क सैनिटाइजर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। वीटा मिल्क प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगराधीश बलिना ने बताया कि प्लांट में सभी सुरक्षा इंतजामों व एहतियात के साथ कार्य किया जा रहा है। वीटा के सभी बूथों पर दूध व अन्य उत्पाद की सप्लाई निरंतर जारी है तथा इसे निरंतर बनाए रखा जाएगा और ये निरंतर खुली रहेंगी और अगर किसी को बड़ी मात्रा में दूध की आवश्यकता है तो उनकी मांग के अनुसार उसे उपलब्ध करवाया जायेगा। अभी दो गाडिय़ाँ फरीदाबाद के लिए चलाई जा रहीं है आवश्यकता पडऩे पर इनकी संख्या बढाई जा सकती हैं कई जगहों पर दूध व अन्य उत्पाद की होम डिलीवरी कि जा रही है। उन्होंने बताया कि वीटा दूध व अन्य उत्पादों की बाजार में कमी नही होने दी जाएगी। वीटा प्लांट बल्लबगढ़ से फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूंह जिला में दूध व अन्य उत्पादों की सप्लाई निरंतर जारी है। अगर किसी व्यक्ति को दूध की सप्लाई में दिक्कत आ रही है तो वह प्लांट के हेल्पलाइन नंबर 0129-2247820 पर प्रात: 8 बजे से सायं 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। और किसी को भी दूध की कालाबाजारी नहीं करने दी जाएगी।





Thursday, March 26, 2020

मजदुर जो रोजाना खाते है जो रोजाना कामते है उनको सरकार द्वारा कोई भी सहायता प्रधान नहीं की जा रही


मजदूर जो रोजाना खाते है जो रोजाना  कामते  है उनको सरकार द्वारा कोई भी सहायता प्रधान नहीं की जा रही

बल्लभगढ़ से फूल सिंह चौहान/नितिन बंसल।

बल्लभगढ़ की लेबर चौक पर जो लेवर मजदूरी करती है और गरीब तबके की है वह लेबर चौक पर लॉक डाउन के  नियमों को ना मांगते हुए चौक पर दिन भर जमघट बनाकर खड़ी रहती है जब पुलिस की जिप्सी आती है तो यह थोड़ी देर के लिए इधर-उधर तो हो जाती हैं लेकिन फिर यह दोबारा यहां पर इकट्ठे हो जाते हमारे संवाददाता ने जब इन मजदूरों से बात की तो उन्होंने बताया कि इनके पास ना तो खाने के लिए राशन है और अपने परिवार को पालने  के लिए धनराशि है उन्हें कमाई की जरूरत होती है वह रोजना खाने कमाने वाले लोग हैं। सरकार द्वारा इन लोगों को राशन की घोषणा कर दी है किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा खाना पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उनको रोड रहने से  महामारी बीमारी से ग्रस्त हो गई तो अपने  साथ लाखों लोगों को भी बीमारी फैला देगे । सरकार को चाहिए कि यह बीमारी ना फैले इसलिए इन लोगों को घर में ही रखे और इनको खाने की व्यवस्था की जाए। सरकार का यह कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए। शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन लोगों को भोजन की वह राशन की व्यवस्था करवाने चाहिए जिससे कि यह बीमारी का शिकार ना बन सकी और ना ही पब्लिक में की बीमारी फैल सके। 






भूख ने बेहाल किया तो परिवार के साथ पैदल ही चल दिए गांव की ओर निकले हजारों की तादाद में लोग


भूख ने बेहाल किया तो परिवार के साथ पैदल ही चल दिए गांव की ओर
फरीदाबाद विशेष रिपोर्ट नितिन बंसल/फूल सिंह चौहान।


कोरोना वायरस थर्ड स्टेज में ना पहुंचे इसके लिए हरियाणा में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान पूरे देश को लॉक डाउन की घोषणा के बाद देश की राजधानी दिल्ली के साथ फरीदाबाद, यूपी, बिहार, राजस्थान में हड़कंप मच गया है देश के कोने कोने से रोजगार करने के लिए दिल्ली व फरीदाबाद में रह रहे लोग अब पैदल ही वापस अपने अपने गांव के लिए निकल लिए हैं उनको किसी तरह का ट्रांसपोर्ट भी नहीं मिल पा रहा है दिल्ली से पैदल चलते हुए करीब 100 किलोमीटर दूरदूरफरीदाबाद पहुंचे लोगों ने बताया कि वह दिल्ली से मजदूरी करते थे अब सब कुछ बंद हो गया है तो उनके पास अपनी रहने और खाने कमाने के लिए पैसे नहीं है इससे पहले कि वह भूख से मर जाए वह अपने बीवी बच्चे परिवार को लेकर पैदल ही अपने गांव प्रदेश की ओर रवाना हो चले हैं किसी का गांव के 200 किलोमीटर है किसी का गांव 700 किलोमीटर है वह लंबे सफर के बिना किसी भोजन किए हुए पैदल ही चलते जा रहे हैं ना तो किसी सामाजिक संस्था ने उनके लिए सहायता मुहैया करवाई नहीं सरकार द्वारा उनको सहायता हो रही है इन लोगों में महिलाएं और बुजुर्ग, छोटे बच्चे भी हैं इन लोगों को ना चाहते हुए भी अपने गांव पैदल जाना पड़ रहा है क्योंकि 14 अप्रैल तक पूरा देश में लॉकडाउन है जिसके चलते
बस,रेल,ऑटो सभी परिवहन सेवा सरकार द्वारा बंद कर दी गई है । सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चल सकता है अब सवाल यह है कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों को भूखा न  रखने का वादा किया है नाइट सेटअप आदि में रहने और मुफ्त में गरीबों को दोपहर और रात का खाना मिलेगा यह सब वादे कोई भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है यही नहीं हरियाणा सरकार द्वारा भी इनको भोजन खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं दी गई है ऐसे में इन लोगों का पालन जरूरी है दिल्ली से फरीदाबाद, यूपी,मध्य प्रदेश व यूपी झांसी तक की यात्रा यह लोग ना जाने कितने लोगों के संपर्क में आएंगे इस दौरान वायरस कितने लोगों को संक्रमित करेगा और दूसरों को संक्रमित करने का भी भारी खतरा इनको लगा हुआ है और पूरे देश घबराया हुआ है ऐसे में सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे लोग अपने स्थान पर पहुंच जा सकें और यह बीमारी ना फैले इसके लिए भी कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए और यह लोग भुखमरी से भी ना मरे हमने जब परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी से बात की तो उन्होंने केवल सांत्वना देकर हमें बस को चालू करने की सत्वाना दी लेकिन यह बस सेवा कब तक चलेगी इसका को कोई निश्चित समय नहीं है सरकार द्वारा की जा रही है अगर यह लोग संक्रमित हो गए और चार और लोगों को संक्रमित कर दिया तो कोरोना जैसी महामारी काफी हद तक फैल जाएगी इसलिए सरकार को चाहिए लोगों को उनके स्थान पर पहुंचाएं और सोशल डिस्टेंस में रखकर ही इनके स्थान पर पहुंचाएं प्रशासन ने इस महामारी मामले का संज्ञान लिया है परंतु पोषण ऐसे लोग हैं जो प्रशासन के ज्ञान से पूर्वी पैदल चल पड़े बल्लभगढ़ फरीदाबाद में बहुत सी ऐसी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ से जो इनकी सहायता कर सकती हैं लेकिन कोई भी समझ में नहीं आ पा रही हैं जब यह जाएगी क्या इसके लिए सरकार को और ऐसे सामाजिक संस्था को आगे आना पड़ेगा और  महामारी को पहले से रुकना पड़ेगा
सरकार को चाहिए इन लोगों के लिए धर्मशाला उपलब्ध करवाया जाए जहां पर ही रह सकी और कोरो नाबीमारी से ही इन को बचाया जा सके साथ ही साथ यह बचेंगे तो हमारा पूरा देश इस बीमारी की चपेट में आने से बचें।


संस्था के प्रधान प्रेम कट्टर ने कहा ऐसी मुश्किल घड़ी में तन मन धन से गरीब जनता का सेवा करेंगे और बीमारी से लोग को बचाएंगे

बल्लबगढ़ की सामाजिक संस्था द्वारा corona-19  के रिलीफ फंड में ₹100000 का दान किया गया
संस्था के प्रधान प्रेम कट्टर ने कहा ऐसी मुश्किल घड़ी में तन मन धन से गरीब जनता का सेवा करेंगे और बीमारी से लोग को बचाएंगे

बल्लभगढ़,फूलसिंह चौहान,नितिन बंसल।
विश्व की महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए मुख्यमंत्री  मनोहर लाल द्वारा बनाए रिलीफ फण्ड कोष में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मंत्री,  सांसद, विधायकों सहित सभी वर्गों के जनप्रतिनिधि बढ चढ कर सहयोग राशि दे रहे हैं । 
व पंजाबी समिति द्वारा गरीबों को  नेशनल हाइवे पर से जा रहे सैकड़ों गरीब राहगीरों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
 महामारी को देखते हुए पंजाबी सेवा समिति (रजिo)
बल्लबगढ़ ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में वीरवार को एक लाख एक हजार रुपये -/ 101000/- केवल धनराशि  का सहयोग दिया है । समिति के प्रधान प्रेम खट्टर और महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बल्लबगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद को कोरोना रिलीफ फंड के लिये एक लाख एक हजार का चेक भेट किया है। साथ ही  समिति के सदस्यों द्वारा  कोरोना वायरस विश्व महामारी आपदा में जरुरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था भी किया जाएगा।  समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने आम जन से भी अपील की है कि वे इस महामारी में आर्थिक  सहयोग दें। ताकि भविष्य में हम इस सेवा में और आगे सहयोग कर सकें।
 हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने इस तरीके से समाज हित में अपना सहयोग देने वाली संस्थाओं का आभार जताया और कहा कि देशभर में इस तरीके की संस्थाएं आगे आकर कोरोना महामारी से बचाव में अपना योगदान देना सराहनीय कदम है । विश्व महामारी के संकट की घङी में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सरकार को भरपूर सहयोग दे रही है।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यदि जनता सरकार के नियमों का इसी प्रकार पूर्ण रूप से  पालन करेगी तो निश्चित तौर पर इस बीमारी को हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश से दूर करने में सफल होंगे। उन्होंने आम जन का सरकार द्वारा घोषित लाक डाऊन पूर्णतया सहयोग मिलने पर भी आभार व्यक्त किया । सरकार द्वारा गरीब जनता को राशन और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही साथ पंजाबी समिति द्वारा गरीब जनता को भोजन और पानी वितरित किए गए।पंजाबी 

Wednesday, March 25, 2020

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरीदाबाद के अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए

हरियाणा सरकार व जिला अधिकारीयो ने corona 19 से लड़ने के लिए कमर कस ली।

फरीदाबाद,नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट।
हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं और मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने बुधवार को चण्डीगढ़ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकारी लॉकडाउन में आने वाली समस्याओं का उचित समय पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चक्र को तोडऩे के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।  यदि किसी भी जिला में किसी भी उपायुक्त को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत बता दें ताकि समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा सके। वीडियो कांफ्रेंस में मंडलायुक्त संजय जून ने मुख्य सचिव को बताया कि जरूरी चीजों की दुकानें खुली हुई हैं और जरूरी सामान की सप्लाई भी नियमित रूप से जारी है। सप्लाई करने वाले वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि किसी को भी परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा प्रशासन व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए है, लोगों को समझाने और जागरूक करने का अभियान भी पूरे जोरों पर है। इस मौके पर उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सब्जी मंडी, मेडिकल व किरयाना इत्यादि की सप्लाई निर्धारित समय और मापदंड के तहत की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वे घरों से बाहर न निकलें, जो बेवजह घरों से बाहर निकल जाते हैं, वे स्वयं को जहां जोखिम में डाल रहे हैं वहीं दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहें है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0129-2221000 है जोकि 24 घंटे कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते व्यक्ति का लाईफ स्टाईल भी बदल गया है। लोगों को घरों पर ही रहने की हिदायत बार-बार दी जा रही है जिसकी हमें अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लोग अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखें। योग, प्राणायाम व व्यायाम अपने घरों पर ही करके शरीर को स्वस्थ रखें। कांफ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कण्ट्रोल रूम में जो भी शिकायत आती है उस शिकायत से सबंधित अधिकारी शिकायत को तुरंत प्रभाव से निपटाए। उन्होंने अधिकारीयों को कालाबाजारी व जमाखोरी की रिपोर्ट रोजाना देने के निर्देश भी दिए ताकि इस पर पूर्णतया रोक लगाई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रशासन द्वारा एनजीओ, आरडब्लूए, स्वयसेवकों के साथ मिलकर सब्जी, खाने व दवाइयों को घर घर पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम फरीदाबाद, अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़, त्रिलोक चंद, एसडीएम बडखल, पंकज सेतिया, सीटीएम बलिना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

भारत लॉक डाउन फरीदाबाद पुलिस द्वारा आज जारी नई गाईडलाइन


*फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी गाईडलाइन दिनांक 25 मार्च 2020।* 

*लॉक डाउन के दौरान आमजन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक चीजों की कर सकता है खरीदारी।*

*11:00 से 5:00 के बीच मे ही आमजन को सामान लाने के लिए अपने नजदीकी दुकान पर जाने की छूट होगी।*

 *सब्जी एवं फलों के थोक विक्रेता (होलसेलर) को सुबह 6:00 से 11:00 तक, दुकानदारों को माल बांटने का समय दिया गया है।* 

*दुकानदार को दिए गए निर्देश की अपनी दुकान के बाहर लाइन खींच कर रखें। जो भी ग्राहक आता है वह 1 मीटर की दूरी पर रहे। दुकान के काउंटर पर ना लगाएं भीड़।*

*आवश्यक चीजों की खरीददारी के लिए सिर्फ एक आदमी ही निकले घर से।*

 *पोल्ट्री फॉर्म के मुर्गी दाना,पशु चारा ले जाने की भी है छूट।* 

 *दूध, ब्रेड एवं अन्य जरूरी खाद्य पदार्थ की गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा:-पुलिस आयुक्त।* 

 *घरों में खाना सप्लाई करने वाले रेस्टोरेंट के डिलीवरी ब्वॉय के लिए भी होगी छूट।* 

*महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी।  पुलिस आयुक्त* 

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री के के राव ने आज सभी पुलिस कर्मचारियों को दोबारा से निर्देश दिए हैं कि *आम जनता को खाने-पीने एवं मेडिकल फैसिलिटी से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए परचून, सब्जी, फल, दूध के  दुकानदार को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दुकान खोलने का समय दिया है।*

आमजन अपनी नजदीकी मार्केट में जाकर खाने पीने से संबंधित जरूरी सामान को 11:00 से 5:00 के बीच में खरीद सकते हैं

*सुबह-शाम घरों में दूध सप्लाई करने वाले दूध विक्रेता पर भी छूट दी गई है।*

*दूध एवं ब्रेड और अन्य खाद्य पदार्थो से संबंधित गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।*

श्रीमान पुलिस आयुक्त ने कहा कि क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर इत्यादि पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है।

*श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय ने  जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्वास्थ संबंधी, खाने पीने से संबंधित खाद्य पदार्थ एवं पशुओं के चारा इत्यादि से संबंधित सामान को ना रोके।*

*पशुओं के लिए चारा एवं पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के दाना इत्यादि पर लाने ले जाने की छूट  रहेगी।*

पुलिस आयुक्त ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान निम्नलिखित उद्योगो / प्रतिष्ठानों / को खुले रहने की अनुमति है:-

1. एसेंशियल सर्विसेज के तहत सभी प्रकार की परिवहन सेवाएं जारी रहेगी। 

2. रेल (माल) और वायु।

3. बिजली, पानी, सीवरेज और नगर निगम की सेवाएं।

4. बैंक / एटीएम / वित्तीय सेवाएँ जिसमें इनसुरेंस भी शामिल है।

5. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया।

6. आवश्यक सेवाओं का समर्थन करने के लिए आईटी सक्षम सेवाओं सहित दूरसंचार और इंटरनेट सेवाएं।

7. पोस्टल / कूरियर सेवा।

8. आपूर्ति श्रृंखला और संबंधित परिवहन।

9. आवश्यक वस्तुओं, कृषि वस्तुओं और कृषि आदानों, खाद्य पदार्थों और थोक विक्रेताओं, ऐसी वस्तुओं के खुदरा विक्रेताओं के उत्पादन में लगी विनिर्माण इकाइयाँ।

10. ई-कॉमर्स, खाद्य, दवा और चिकित्सा eqipment सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण।

11. भोजन, किराने का सामान, दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, मांस, मछली, अटा आदि और उनके परिवहन संबंधी गतिविधियां जारी रहेंगी।

*प्रसासनिक सहायता एवं कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए जिला उपायुक्त  (DC Office)  ऑफिस हेल्पलाइन नंबर 0129 - 2221000 से 0129 - 2221007 , 2221011, 2221014  की सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

इसके अलावा बीके हॉस्पिटल स्थित कंट्रोल रूम के नंबर 0129-2415623 पर काल करे, एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर-108 पर संपर्क किया जा सकता है।

राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर काल करे

राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 85588-93911 पर भी सूचना दी जा सकती है। 

पुलिस सहायता के लिए फरीदाबाद पुलिस कन्ट्रोल रुम  हेल्पलाइन  0129-2267201 नंबर 100, व 9999150000 पर संपर्क किया जा सकता है।*

उन्होंने कहा कि अगर कोई लॉक डाउन के एसेंशियल सर्विसेज के अलावा कोई व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

Tuesday, March 24, 2020

अब संपूर्ण भारत 21 दिन लॉकडाउन, हर हाल में जीतनी होगी कोरोना के खिलाफ जंग : PM मोदी


फूल सिंह चौहान व नितिन बंसल।

कोरोना महामारी के गंभीर होते जा रहे हालातों को लेकर मंगलवार रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को 21 दिन तक लॉक डाऊन रखने की घोषणा की। अपने संबोधन में मोदी बोले कि यदि 21 दिन तक लॉक डाऊन का पालन नहीं किया तो फिर यह देश 21 साल पीछे चला जाएगा। पूरे देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है जिसका अनुमान लगाना अत्यंत कठिन है। इसलिए वह पूरे देश से हाथ जोडक़र अपील करते हैं कि 21 दिनों तक घरों से निकलना भूल जाएं। और इस लॉक डाऊन को एक तरह से सरकारी कफ्र्यू ही समझा जाए। और हमें हर हाल में इसका पालन करना है यदि इसका पालन नहीं किया तो समझो कई परिवार हमेशा के लिए बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका नुक्सान पूरे देश को आर्थिक तौर पर भुगतना पड़ रहा है। मगर जान है तो जहाँ है हमें सबसे पहले देश के एक एक नागरिक के प्राणों को बचना है। इसलिए सभी लोग 21 दिनों तक इस नियम का पालन करें, कोरोना के वायरस चक्र को तोडऩा बेहद जरूरी है। इसलिए सरकार ने यह कठोर कदम उठाते हुए 21 दिन तक लॉक डाऊन घोषित करने का निर्णय लिया है। उनकी देशवासियों से अपील है कि इस विकट हालात में जो भी जहां है, वह वहीं रहे, उसे इधर उधर निकलने की कोई जरूरत नहीं है। यदि आज हम नहीं संभले तो फिर बर्बादी कगार पर पहुंचने में देर नहीं लगेगी। इसलिए सभी अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हुए अपने घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच लें। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व एक बड़े संकट के मुहाने पर खड़ा है। अब तक कोई भी देश की दवा नहीं बना पाया है। इस वक्त केवल हमें एक ही चीज बचा सकती है, वह है सामाजिक दूरी। यह बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती है। इसलिए आगामी 21 दिन का समय हमारे लिए बेहद ही विकट और समझदारी भरे साबित हो सकते हैं। हमें देश को बचाने के लिए केंद्र सरकार व स्थानीय प्रसाशन के नियमों का पालन करते हुए हमें हर हाल में इस महामारी के खिलाफ युद्ध में विजयी होना होगा।

प्रशासन की नरमी लॉकडाउन पर पड़ी भारी, आज से होगा सख्ती से पालन



बल्लभगढ़, 23, मार्च फूलसिंह व नितिन बंसल सम्पादकीय।

बल्लभगढ़ शहर में जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाह्न पर जनता कर्फ्यू पूरे भारत में पूरी तरह कामयाब रहा लेकिन इसके विपरीत आज का दिन उतना ही निराशाजनक रहा शहर में आज सारा दिन लोगों ने जमकर किया लॉकडाउन का उल्लंघन जहां एक और सरकार और प्रशासन लोगों को घर पर रहने की बार-बार हिदायतें दे रहा है वहीं दूसरी और लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं है कुछ लोग दूध और जरूरी राशन, दवाईयां व फल सब्जियां आदि लेने के लिए घरों से निकले, लेकिन उससे ज्यादा तमाशबीन शहर की सड़कों पर अपने दुपहिया वाहनों पर मस्ती करते हुए भी दिखे, तो कुछ लोग लॉकडाउन की परवाह किए बिना पार्को में समूहों में मीटिंग करते, क्रिकेट खेलते नज़र आए इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहंचकर वहां से इनको समझाबुझा कर वापिस अपने घरों में भेजा व आगे से सख्ती के लिए भी आगाह किया। यही नहीं की शहर के घंटाघर चौराहे पर और सब्जी मंडी पर भारी भीड़ और जाम दिखा जिस को हटाने में पुलिस प्रशासन असफल दिखा जिस तरह पुलिस प्रशासन जनता कर्फ्यू के दिन मुस्तैद दिखे वहीं आज उनने सुस्ती का आलम नजर आया यही सुस्ती उस बीमारी को बढ़ने का कारण बन सकती है। बस अड्डा फल मार्केट, व सब्जी मंडी में भी काफी भीड़ दिखी, पुलिस वहां मौजूद थीं लेकिन जब तक बल्लभगढ़ सिटी थाना प्रभारी राजीव कुंडू जब तक स्वयं मौके पर नहीं पहुंचे तब तक वहाँ सेकड़ों लोगों का जमघट लगा था। वहाँ पुलिस सिर्फ ग्रुप में खड़ी दिखाई दी। उन्होंने वहाँ से गैर जरूरी दुकानों को तत्काल बंद कराने के आदेश दिए और मौके से भीड़ को भी तितर वितर कराया बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से लेकर अनाज मंडी तक तमाम ऑटो बन्दी के बाबजूद अपने मुंह मांगे दामों पर लोगों को ले जाते दिखे । इनमें से कई लोग ट्रकों में सैकड़ों की तादाद में भेड़ बकरियों की तरह के होकर अपने घरों को जाते दिखे जिनसे ये चालक मुंह मांगे दाम वसूलते दिखे। यहां पुलिस नदारद दिखी। शहर में मूलभूत सेवाएं जैसे दूध की दुकान, किराने की दुकान, फल एवं सब्जी की दुकान राशन की दुकानों, के साथ साथ, कई सैलून, इलेक्ट्रीकल, बना बांस बल्ली, हार्डवेयर, गुटका बीड़ी सिगरेट व कोल्ड ड्रिंक आदि की गैर जरूरी दुकानें भी खुली रही, जिन्हें बंद करने की पुलिस की ओर से कोई विशेष कोशिश दिखाई। शहर में खुले शराब के ठेके को लेके लोग काफी हैरान दिखे लोगों में सारा दिन यह चर्चा रही कि क्या ये ये पुलिस की मिलीभगत से खुले है या की सरकार शराब को जीने के लिए अत्यंत जरूरी खाद्य पदार्थ मान रही है ? दोपहर बाद पुलिस आयुक्त ने के के राव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के एक


सवाल के जवाब में बताया कि शराब की दुकानों का आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है। हम इसमें कुछ नहीं कह सकते हलाकिं शराब पीने के आहाते 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा की लोगों ने पूरी जानकारी ने होने की बात कह आज जो पुलिस की नरमी का फायदा उठाया है आगे ये नहीं चलेगा पुलिस प्रशासन कल से कोई नरमी नहीं बरतेगा व कल से लॉकडॉउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। आज भी पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 121 चालान काटे गए हैं 48 ऑटो को बंद किया गया और 10 लाख से अधिक का जुर्माना लोगों पर किया गया है इसके अलावा व्हीकल एक्ट अंतर्गत 137 चालान भी काटे गए साथ ही साथ दो दुकानदारों पर भी 
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है वे दो मामलों में धारा 144 का उल्लंघन करने पर दो गुटों पर मुकदमा दर्ज किया गया है l

Monday, March 23, 2020

कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए फरीदाबाद का स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य अधिकारी एक्शन में दिखे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 479 लोगों को होम इंसुलेशन पर रखा गया और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए भी कहा
फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट।
कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए फरीदाबाद का स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य अधिकारी एक्शन में दिखे फरीदाबाद के सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ० रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 480 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 40 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 440 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 479 होम आइसोलेशन पर है तथा एक संदिग्ध पॉजिटिव महिला को अस्पताल में दाखिल किया गया है, जिसकी एनआईवी पुणे से रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक 26 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 8 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 17 की रिपोर्ट आनी शेष है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में 12 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 194 बेड की क्षमता की गई है। उन्होंने बताया कि COVID-19 के संदिग्ध व कंफर्म मामलों के परिवहन के लिए सभी सुविधाओं से युक्त दो एम्बुलेंस तैयार की गई हैं। जिला स्तर पर सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को COVID-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों। साथ के साथ सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि व लॉकडन के आदेशों का पालन करें जितना हो सके घर से बाहर काम निकले केवल जरूरी सामन के लिए ही निकले।

Sunday, March 22, 2020

बल्लबगढ़ दिखा जनता कर्फ्यू का कारगर असर


जनता कर्फ्यू के दौरान बल्लबगढ़
के सूने बाजारों 
 का दृश्य।

जनता कर्फ्यू के दिन घंटाघर चौकी के इंचार्ज
व्यवस्था की पूरी तरह से निगरानी 
करते हुए

बल्लबगढ़ दिखा जनता कर्फ्यू का कारगर असर 
बल्लबगढ़, नितिन बंसल । बल्लबगढ़ में जनता कर्फ्यू का असर काफी अछा दिखा और लोगों ने भी घरों में रहकर कर्फ्यू को सफल बनाया। रोड के ऊपर केवल इक्का-दुक्का लोग ही नजर आई। शहर की मार्किट व बाजार पूरी तरह से बंद आए और सडकों पर केवल पुलिस के कर्मचारी ही देखने को मिले। लोगों का कहना है कि कुछ मेडिकल स्टोर वालों ने मास्क और सही डाइजर को लेकर काफी कालाबाजारी की है। इस मुश्किल दौर में जहां पर पूरा भारत वर्ष इस महामारी की चपेट में आया हुआ है वही इन मेडिकल स्टोर वालों को अपनी केवल कमाई ही दिखाई दे रही है। यह लोग 8 रुपए का मास्क 20 से 25 रूपए में देख रहे हैं तथा जो 20 रूपए का होता है उसे भी वह100 में बेच रहे हैं। स्वास्य विभाग द्वारा इन मेडिकल स्टोरों पर कोई भी लगाम नहीं लग पाई है। यह मेडिकल स्टोर बबगढ़ में मोहन मार्ग पर स्थित है। कई सामाजिक संस्थाओं ने मास्क और सैनिटाइजर फ्री बाटी है लेकिन यह मास्क कॉलोनियों के लोगों को नहीं मिल पाए हैं। समाजसेवी महेश मित्तल, मनीष मित्तल जूते वाले, महेश गोयल, मनोज अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, अनिल गर्ग, डालचंद हलवाई का कहना है कि इस मुश्किल दौर में हम सब नागरिकों को इस महामारी से लडऩे के लिए एकजुट होना पड़ेगा, तभी इस महामारी को बढऩे से रोका जा सकता है। इन मेडिकल स्टोर वालों को अपने प्रॉफिट नहीं देखना चाहिए और सस्ते से सस्ते दामों में बांस और सेंड हजार लोगों को उपलब्ध करवाना चाहिए। हरियाणा के कैबिनेट मंाी मूलचंद शर्मा व केंद्रीय रायमंाी कृषपाल गुर्जर पहले ही कह चुके है कि अगर कोई भी मेडिकल चोर मास्क सेनेटाईजर की कालाबाजारी करते पकडा गया तो उसके खिलाफ सत कार्यवाही की जाएगी और उसका लाईसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा। बल्लबगढ़ व  फरीदाबाद की जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया है पूरे देश व जिले में सन्नता है

हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद सहित 7 जिलों को 31 मार्च 2020 तक किया लॉक डाउन।

फूलसिंह चौहान की विशेष रिपोर्ट:
फरीदाबाद 22 मार्च 2020

 *हरियाणा सरकार ने हरियाणा के 7 जिलों को किया लॉक डाउन।*

*लॉक डाउन में फरीदाबाद जिला भी शामिल।*

*दिनांक 31 मार्च 2020 तक फरीदाबाद जिला रहेगा लॉक डाउन।*

*लॉक डाउन में अनावश्यक रूप से घूमने वाले के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई।*

 *फरीदाबाद जिले की सीमा पर रहेगी नाका बन्दी।*

आज दिनांक 22 मार्च 2020 को हरियाणा सरकार ने हरियाणा के 7 जिलों को लोक डाउन किया है जिसमें फरीदाबाद जिला भी शामिल है यह सभी जिले 31 मार्च 2020 तक लॉक डाउन किए गए हैं।

श्रीमान पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज को लॉक डाउन से संबंधित हरियाणा सरकार द्वारा पारित किए गए आदेशों का पालन कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा सरकारी कार्यालय जैसे कि स्वास्थ्य विभाग, बिजली बोर्ड, नगर निगम, इत्यादि लोगो को मूलभूत सेवाएं उपलब्ध करवाने एवं कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस तैनात रहेगी।

श्रीमान पुलिस आयुक्त ने कहा कि हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, बैंक, एवं अन्य मूलभूत सेवाएं जैसे दूध की दुकान,  किराने की दुकान, फल एवं सब्जी की दुकान। बीमार को हॉस्पिटल लाना ले जाना के अलावा इन मूलभूत सुविधाओं से संबंधित  सर्विस में लगे हुए लोग स्वास्थ विभाग के कर्मी, पुलिसकर्मी, पत्रकार बिजली विभाग के कर्मी, फायर ब्रिगेड के कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी। मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने वाले लॉजिस्टिक वाहन इत्यादि पर रोक नहीं रहेगी।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिन लोगों के पास बाहर निकलने से संबंधित कोई ठोस वजह नहीं होगी तो ऐसे लोगों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी जरूरी विभाग आप सभी की सेवाओं में तैनात रहेंगे।
पुलिस आयुक्त ने कहा है कि सरकार ने यह आदेश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जारी किए है ताकि आप सभी स्वस्थ रहें।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि आज 22 मार्च को जनता द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब लॉक डाउन किया जा चुका है जिसमें उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए फैसले का पालन करें।

फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहयोग में तैनात है।

Saturday, March 21, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू व कोरोना वायरस से सतर्क रहने की दृश्या निदेश दिए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से फरीदाबाद के सभी उपायुक्त वे अफसरों को वे नागरिकों को 22 मार्च को होने जा रहे हैं जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कहां



फरीदाबाद, नितिन बंसल की रिपोर्ट।
फरीदाबाद में आज वीडियो conferencing  के माध्यम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  सभी उपायुक्तों व सरकारी अफसरों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि कोरोना वायरस भारत में दूसरी स्टेज में है, जिसे हर कीमत पर तीसरी स्टेज में पहुंचने से रोकना है। जनता के सहयोग से इस संकट से उभरने के सभी प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल शनिवार  सांयकाल विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला मंडलायुक्तों व उपायुक्तों के  साथ व्यापार मंडलोंं, थोक विके्रताओं, दवा निर्माता-विक्रेताओं की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन का उदाहरण सामने है, जिसने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों पर काबू पा लिया है। वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां स्थिति बिगड़ती चली गई। इसलिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस रूपी चुनौती से निपटने के लिए जागरूकता जरूरी है। हर हालत में संक्रमित लोगों की संख्या को बढऩे से रोकना है। इसके लिए हर वर्ग को इस ओर ध्यान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए कोई वैक्सिन नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जाए। इसके लिए जरूरी है कि परस्पर संपर्क न के बराबर हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिसे पूर्ण रूप से सफल बनाना है। जनता कर्फ्यू की सफलता में ही कोरोना से बचाव छुपा हुआ है। यदि निर्धारित समयावधि तक लोग अपने घरों में ही रहेंगे तो वायरस फैलेगा नहीं। यदि कोई संक्रमण है तो वह स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थिति का किसी को भी अनावश्यक लाभ उठाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। मुनाफाखोरी और जमाखोरी से दूर रहते हुए आपसी सहयोग व जनसेवा की भावना से स्थिति का सामना करना होगा। रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से होनी चाहिए। किसी भी सूरत में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने थोक विक्रेताओं व व्यापार मंडलों का आह्वान किया कि वे इस ओर विशेष ध्यान दें। व्यापारी वर्ग हमारी प्रथम श्रेणी की लड़ाई लडेंग़े। मुख्यमंत्री ने दवा निर्माताओं व विक्रेताओं का भी आह्वान किया कि वे मास्क और सैनेटाईजर भारत सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों पर ही उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि निर्माताओं को सैनेटाईजर के लिए जरूरी रॉ मैटिरियल सरकार  उपलब्ध करायेगी। इसलिए अवैध रूप से इनकी कीमतें नहीं बढऩी चाहिए। यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मानवसेवा राष्ट्रहित में संकल्प  लेने का समय है। उन्होंने व्यापारी वर्ग का आह्वान किया कि वे अपने मजदूरों का भी इस दौरान पूरा ध्यान रखें। मजदूरी वर्ग को भी अपना परिवार मानें और इस स्थिति में उनकी रोजी-रोटी का संकट पैदा न होने दें।
इस मौके पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला उपायुक्तों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि वे संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हर संभव कदम उठायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2400 आईसोलेशन वार्ड हैं तथा सैंपल जांचने के लिए दो लैब हैं। लैबों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। इस दौरान सभी जिलों के व्यापारियों तथा दवा निर्माताओं व विक्रेताओं से भी बातचीत कर सुझाव मांगे गए। साथ ही साथ बल्लभगढ़ फरीदाबाद की सभी विधायक और पार्षद जी यहां पर उपलब्ध है मंत्री जी ने वह पार्षद दीपक यादव जी सभी नागरिकों को 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिए कहा जिससे कि यह महामारी फैलने से रोका जा सके व्यापारियों और दवा विक्रेताओं व निर्माताओं ने आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से सरकार व प्रशासन के साथ हैं। वे सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मंडल आयुक्त संजय जून व उपायुक्त यशपाल ने बताया कि लोगों की सुरक्षा व सुविधाओं के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

कॉरोना वायरस से बचने के लिए हम सब को एक जुट होना पड़ेगा साथ ही साथ 22 तारीख को जनता कर्फ्यू को पूरा सपोर्ट देना होगा

कॉरोना वायरस से बचने के लिए हम सब को एक जुट होना पड़ेगा साथ ही साथ 22 तारीख को जनता कर्फ्यू को पूरा सपोर्ट देना होगा

बल्लमगढ़ नितिन बंसल, की रिपोर्ट
बल्लमगढ़ की सामाजिक संस्था श्री राधे मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा बस अड्डे पर सभी लोगों को मास्क वह सैनिटाइजर बाटे । हम सब भारत वासियों को कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट होना पड़ेगा और सभी लोगों को पूरा सुरक्षा बरतने पढ़ेंगे।कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील के संबंध में लोगों को अवगत कराने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज ने पहल की है। अग्रवाल वैश्य समाज के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रवीन गर्ग ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को फ्री मास्क बांटे तथा हाथों को सेनेटाइज कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील भी की। कोरोना वायरस के चलते एक ओर जहां कुछ लोग मास्क की कालाबाजारी कर लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं,  वहीं अग्रवाल वैश्य समाज ने बल्लबगढ़ में 1000 मास्क लोगों में वितरित किए गए। मास्क बांटने की शुरुआत बल्लभगढ़ की चावला कालोनी से की गई। यहां से अग्रसेन चौक होते हुए बस अड्डे पर बस के ड्राइवरों व कंडेक्टरो, रेहडी और पटरी वाले को और सभी ऑटो वालो को कोरोना वायरस से बचाव के लिये फ़्री मास्क लगाये। सभी के हाथों को सेनेटाइज करवाया गया और इस बीमारी से बचने के उपाये व सावधानियों के बारे में बताया। अग्रवाल वैश्य समाज के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रवीन गर्ग ने बताया कि सभी 10 विधानसभाओं में 10000 माक बांटने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी शुरुआत बल्लभगढ विधानसभा से शुक्रवार को कर दी गई है। इस दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों से भी अपील करी कि किसी भी खाने पीने के सामान की कालाबाजारी नहीं करें ये समय पैसा कमाने का नहीं, बल्कि देश सेवा का समय है। ये कोरोना एक महामारी है इसमें हमे सभी का साथ देना है। इस मौके पर मुख्य रूप से बिशन बंसल, कैलाश गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, योगेश गुप्ता, मोहित कुमार गुप्ता, पारस अग्रवाल, रामकिशन बिंदल, रोहित जिंदल, राजू गुप्ता, सुनील मंगला,  नरेश अग्रवाल व नरेंद्र मंगला आदि मौजूद रहे।

Friday, March 20, 2020

लघु सचिवालय फरीदाबाद को किया गया सेनेटाएज, रहा साफ़ सफाई पर जोर ।

फरीदाबाद, 20 मार्च। फूलसिंह चौहान, नितिन बंसल 

जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के संभावित संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर आज डी सी  कम्पाउन्ड लघु सचिवालय फरीदाबाद में सेनिटाइजर स्प्रे व साफ-सफाई का कार्य किया गया। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचने के लिए सावधानी व एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। लोग जितने सावधान व सचेत रहेंगे, यह वायरस उतना ही निष्क्रिय रहेगा। व उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग के कार्यों को स्थगित किया गया है। फरीदाबाद मुख्यालय पर स्थित सरल केंद्र व अंत्योदय केंद्र तथा उपमंडल, तहसील एवं उप-तहसील स्तर पर स्थित अंत्योदय सरल केंद्रों में सार्वजनिक व्यवहार (पब्लिक डीलिंग) से संबंधित कार्य 31 मार्च तक स्थगित रहेंगे। इस अवधि में केवल अति आवश्यक व समयबद्ध कार्यों का ही निर्वहन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है की इन दिनों कुछ शरारती तत्वों द्वारा लोगों में कम जानकारी का फायदा उठा सोशल मीडिया के माध्यम से अफ़वाह फ़ैला रहें हैं आप कृपया इन पर ध्यान न दें। लोगों में डर व कोरोना वायरस आपदा के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में सभी सरकारी कार्यालयों के लिए सुझाव व निर्देश जारी किए हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। कार्यालय के शौचालयों में हाथ धोने के लिए हैंडवाश या साबुन अवश्य रखें और हाथों को अच्छी तरह करीब एक मिनट तक साफ करें। खांसते व छींकते समय टिशू व रूमाल आदि का इस्तेमाल करें। मुंह पर मास्क अथवा साफ कपड़ा ढककर रखें। बुखार या खांसी होने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें। पब्लिक डीलिंग करने वाले कर्मचारी अपने स्थान से उचित दूरी पर बैठकर प्रतिदिन के जनता के कार्यों का निपटान करें। यदि कोरोना वायरस से प्रभावित किसी व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो तुरंत सिविल सर्जन कार्यालय में अथवा जिला फरीदाबाद की हैल्पलाइन नंबर 108 व 0129-2415623 तथा हरियाणा राज्य स्तरीय हैल्पलाइन नंबर 85588-93911 व राष्ट्र स्तरीय हैल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर सूचना दें।






Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts