Sunday, March 22, 2020

बल्लबगढ़ दिखा जनता कर्फ्यू का कारगर असर


जनता कर्फ्यू के दौरान बल्लबगढ़
के सूने बाजारों 
 का दृश्य।

जनता कर्फ्यू के दिन घंटाघर चौकी के इंचार्ज
व्यवस्था की पूरी तरह से निगरानी 
करते हुए

बल्लबगढ़ दिखा जनता कर्फ्यू का कारगर असर 
बल्लबगढ़, नितिन बंसल । बल्लबगढ़ में जनता कर्फ्यू का असर काफी अछा दिखा और लोगों ने भी घरों में रहकर कर्फ्यू को सफल बनाया। रोड के ऊपर केवल इक्का-दुक्का लोग ही नजर आई। शहर की मार्किट व बाजार पूरी तरह से बंद आए और सडकों पर केवल पुलिस के कर्मचारी ही देखने को मिले। लोगों का कहना है कि कुछ मेडिकल स्टोर वालों ने मास्क और सही डाइजर को लेकर काफी कालाबाजारी की है। इस मुश्किल दौर में जहां पर पूरा भारत वर्ष इस महामारी की चपेट में आया हुआ है वही इन मेडिकल स्टोर वालों को अपनी केवल कमाई ही दिखाई दे रही है। यह लोग 8 रुपए का मास्क 20 से 25 रूपए में देख रहे हैं तथा जो 20 रूपए का होता है उसे भी वह100 में बेच रहे हैं। स्वास्य विभाग द्वारा इन मेडिकल स्टोरों पर कोई भी लगाम नहीं लग पाई है। यह मेडिकल स्टोर बबगढ़ में मोहन मार्ग पर स्थित है। कई सामाजिक संस्थाओं ने मास्क और सैनिटाइजर फ्री बाटी है लेकिन यह मास्क कॉलोनियों के लोगों को नहीं मिल पाए हैं। समाजसेवी महेश मित्तल, मनीष मित्तल जूते वाले, महेश गोयल, मनोज अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, अनिल गर्ग, डालचंद हलवाई का कहना है कि इस मुश्किल दौर में हम सब नागरिकों को इस महामारी से लडऩे के लिए एकजुट होना पड़ेगा, तभी इस महामारी को बढऩे से रोका जा सकता है। इन मेडिकल स्टोर वालों को अपने प्रॉफिट नहीं देखना चाहिए और सस्ते से सस्ते दामों में बांस और सेंड हजार लोगों को उपलब्ध करवाना चाहिए। हरियाणा के कैबिनेट मंाी मूलचंद शर्मा व केंद्रीय रायमंाी कृषपाल गुर्जर पहले ही कह चुके है कि अगर कोई भी मेडिकल चोर मास्क सेनेटाईजर की कालाबाजारी करते पकडा गया तो उसके खिलाफ सत कार्यवाही की जाएगी और उसका लाईसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा। बल्लबगढ़ व  फरीदाबाद की जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया है पूरे देश व जिले में सन्नता है

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts