बल्लबगढ़ की सामाजिक संस्था द्वारा corona-19 के रिलीफ फंड में ₹100000 का दान किया गया
संस्था के प्रधान प्रेम कट्टर ने कहा ऐसी मुश्किल घड़ी में तन मन धन से गरीब जनता का सेवा करेंगे और बीमारी से लोग को बचाएंगे
बल्लभगढ़,फूलसिंह चौहान,नितिन बंसल।
विश्व की महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बनाए रिलीफ फण्ड कोष में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मंत्री, सांसद, विधायकों सहित सभी वर्गों के जनप्रतिनिधि बढ चढ कर सहयोग राशि दे रहे हैं ।
व पंजाबी समिति द्वारा गरीबों को नेशनल हाइवे पर से जा रहे सैकड़ों गरीब राहगीरों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
महामारी को देखते हुए पंजाबी सेवा समिति (रजिo)
बल्लबगढ़ ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में वीरवार को एक लाख एक हजार रुपये -/ 101000/- केवल धनराशि का सहयोग दिया है । समिति के प्रधान प्रेम खट्टर और महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बल्लबगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद को कोरोना रिलीफ फंड के लिये एक लाख एक हजार का चेक भेट किया है। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस विश्व महामारी आपदा में जरुरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था भी किया जाएगा। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने आम जन से भी अपील की है कि वे इस महामारी में आर्थिक सहयोग दें। ताकि भविष्य में हम इस सेवा में और आगे सहयोग कर सकें।
बल्लबगढ़ ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में वीरवार को एक लाख एक हजार रुपये -/ 101000/- केवल धनराशि का सहयोग दिया है । समिति के प्रधान प्रेम खट्टर और महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बल्लबगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद को कोरोना रिलीफ फंड के लिये एक लाख एक हजार का चेक भेट किया है। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस विश्व महामारी आपदा में जरुरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था भी किया जाएगा। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने आम जन से भी अपील की है कि वे इस महामारी में आर्थिक सहयोग दें। ताकि भविष्य में हम इस सेवा में और आगे सहयोग कर सकें।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने इस तरीके से समाज हित में अपना सहयोग देने वाली संस्थाओं का आभार जताया और कहा कि देशभर में इस तरीके की संस्थाएं आगे आकर कोरोना महामारी से बचाव में अपना योगदान देना सराहनीय कदम है । विश्व महामारी के संकट की घङी में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सरकार को भरपूर सहयोग दे रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यदि जनता सरकार के नियमों का इसी प्रकार पूर्ण रूप से पालन करेगी तो निश्चित तौर पर इस बीमारी को हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश से दूर करने में सफल होंगे। उन्होंने आम जन का सरकार द्वारा घोषित लाक डाऊन पूर्णतया सहयोग मिलने पर भी आभार व्यक्त किया । सरकार द्वारा गरीब जनता को राशन और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही साथ पंजाबी समिति द्वारा गरीब जनता को भोजन और पानी वितरित किए गए।पंजाबी
No comments:
Post a Comment