Thursday, March 26, 2020

भूख ने बेहाल किया तो परिवार के साथ पैदल ही चल दिए गांव की ओर निकले हजारों की तादाद में लोग


भूख ने बेहाल किया तो परिवार के साथ पैदल ही चल दिए गांव की ओर
फरीदाबाद विशेष रिपोर्ट नितिन बंसल/फूल सिंह चौहान।


कोरोना वायरस थर्ड स्टेज में ना पहुंचे इसके लिए हरियाणा में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान पूरे देश को लॉक डाउन की घोषणा के बाद देश की राजधानी दिल्ली के साथ फरीदाबाद, यूपी, बिहार, राजस्थान में हड़कंप मच गया है देश के कोने कोने से रोजगार करने के लिए दिल्ली व फरीदाबाद में रह रहे लोग अब पैदल ही वापस अपने अपने गांव के लिए निकल लिए हैं उनको किसी तरह का ट्रांसपोर्ट भी नहीं मिल पा रहा है दिल्ली से पैदल चलते हुए करीब 100 किलोमीटर दूरदूरफरीदाबाद पहुंचे लोगों ने बताया कि वह दिल्ली से मजदूरी करते थे अब सब कुछ बंद हो गया है तो उनके पास अपनी रहने और खाने कमाने के लिए पैसे नहीं है इससे पहले कि वह भूख से मर जाए वह अपने बीवी बच्चे परिवार को लेकर पैदल ही अपने गांव प्रदेश की ओर रवाना हो चले हैं किसी का गांव के 200 किलोमीटर है किसी का गांव 700 किलोमीटर है वह लंबे सफर के बिना किसी भोजन किए हुए पैदल ही चलते जा रहे हैं ना तो किसी सामाजिक संस्था ने उनके लिए सहायता मुहैया करवाई नहीं सरकार द्वारा उनको सहायता हो रही है इन लोगों में महिलाएं और बुजुर्ग, छोटे बच्चे भी हैं इन लोगों को ना चाहते हुए भी अपने गांव पैदल जाना पड़ रहा है क्योंकि 14 अप्रैल तक पूरा देश में लॉकडाउन है जिसके चलते
बस,रेल,ऑटो सभी परिवहन सेवा सरकार द्वारा बंद कर दी गई है । सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चल सकता है अब सवाल यह है कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों को भूखा न  रखने का वादा किया है नाइट सेटअप आदि में रहने और मुफ्त में गरीबों को दोपहर और रात का खाना मिलेगा यह सब वादे कोई भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है यही नहीं हरियाणा सरकार द्वारा भी इनको भोजन खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं दी गई है ऐसे में इन लोगों का पालन जरूरी है दिल्ली से फरीदाबाद, यूपी,मध्य प्रदेश व यूपी झांसी तक की यात्रा यह लोग ना जाने कितने लोगों के संपर्क में आएंगे इस दौरान वायरस कितने लोगों को संक्रमित करेगा और दूसरों को संक्रमित करने का भी भारी खतरा इनको लगा हुआ है और पूरे देश घबराया हुआ है ऐसे में सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे लोग अपने स्थान पर पहुंच जा सकें और यह बीमारी ना फैले इसके लिए भी कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए और यह लोग भुखमरी से भी ना मरे हमने जब परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी से बात की तो उन्होंने केवल सांत्वना देकर हमें बस को चालू करने की सत्वाना दी लेकिन यह बस सेवा कब तक चलेगी इसका को कोई निश्चित समय नहीं है सरकार द्वारा की जा रही है अगर यह लोग संक्रमित हो गए और चार और लोगों को संक्रमित कर दिया तो कोरोना जैसी महामारी काफी हद तक फैल जाएगी इसलिए सरकार को चाहिए लोगों को उनके स्थान पर पहुंचाएं और सोशल डिस्टेंस में रखकर ही इनके स्थान पर पहुंचाएं प्रशासन ने इस महामारी मामले का संज्ञान लिया है परंतु पोषण ऐसे लोग हैं जो प्रशासन के ज्ञान से पूर्वी पैदल चल पड़े बल्लभगढ़ फरीदाबाद में बहुत सी ऐसी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ से जो इनकी सहायता कर सकती हैं लेकिन कोई भी समझ में नहीं आ पा रही हैं जब यह जाएगी क्या इसके लिए सरकार को और ऐसे सामाजिक संस्था को आगे आना पड़ेगा और  महामारी को पहले से रुकना पड़ेगा
सरकार को चाहिए इन लोगों के लिए धर्मशाला उपलब्ध करवाया जाए जहां पर ही रह सकी और कोरो नाबीमारी से ही इन को बचाया जा सके साथ ही साथ यह बचेंगे तो हमारा पूरा देश इस बीमारी की चपेट में आने से बचें।


No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts