हरियाणा सरकार व जिला अधिकारीयो ने corona 19 से लड़ने के लिए कमर कस ली।
फरीदाबाद,नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट।
हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं और मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने बुधवार को चण्डीगढ़ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकारी लॉकडाउन में आने वाली समस्याओं का उचित समय पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चक्र को तोडऩे के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यदि किसी भी जिला में किसी भी उपायुक्त को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत बता दें ताकि समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा सके। वीडियो कांफ्रेंस में मंडलायुक्त संजय जून ने मुख्य सचिव को बताया कि जरूरी चीजों की दुकानें खुली हुई हैं और जरूरी सामान की सप्लाई भी नियमित रूप से जारी है। सप्लाई करने वाले वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि किसी को भी परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा प्रशासन व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए है, लोगों को समझाने और जागरूक करने का अभियान भी पूरे जोरों पर है। इस मौके पर उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सब्जी मंडी, मेडिकल व किरयाना इत्यादि की सप्लाई निर्धारित समय और मापदंड के तहत की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वे घरों से बाहर न निकलें, जो बेवजह घरों से बाहर निकल जाते हैं, वे स्वयं को जहां जोखिम में डाल रहे हैं वहीं दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहें है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0129-2221000 है जोकि 24 घंटे कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते व्यक्ति का लाईफ स्टाईल भी बदल गया है। लोगों को घरों पर ही रहने की हिदायत बार-बार दी जा रही है जिसकी हमें अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लोग अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखें। योग, प्राणायाम व व्यायाम अपने घरों पर ही करके शरीर को स्वस्थ रखें। कांफ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कण्ट्रोल रूम में जो भी शिकायत आती है उस शिकायत से सबंधित अधिकारी शिकायत को तुरंत प्रभाव से निपटाए। उन्होंने अधिकारीयों को कालाबाजारी व जमाखोरी की रिपोर्ट रोजाना देने के निर्देश भी दिए ताकि इस पर पूर्णतया रोक लगाई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रशासन द्वारा एनजीओ, आरडब्लूए, स्वयसेवकों के साथ मिलकर सब्जी, खाने व दवाइयों को घर घर पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम फरीदाबाद, अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़, त्रिलोक चंद, एसडीएम बडखल, पंकज सेतिया, सीटीएम बलिना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment