बल्लभगढ़, 23, मार्च फूलसिंह व नितिन बंसल सम्पादकीय।






बल्लभगढ़ शहर में जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाह्न पर जनता कर्फ्यू पूरे भारत में पूरी तरह कामयाब रहा लेकिन इसके विपरीत आज का दिन उतना ही निराशाजनक रहा शहर में आज सारा दिन लोगों ने जमकर किया लॉकडाउन का उल्लंघन जहां एक और सरकार और प्रशासन लोगों को घर पर रहने की बार-बार हिदायतें दे रहा है वहीं दूसरी और लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं है कुछ लोग दूध और जरूरी राशन, दवाईयां व फल सब्जियां आदि लेने के लिए घरों से निकले, लेकिन उससे ज्यादा तमाशबीन शहर की सड़कों पर अपने दुपहिया वाहनों पर मस्ती करते हुए भी दिखे, तो कुछ लोग लॉकडाउन की परवाह किए बिना पार्को में समूहों में मीटिंग करते, क्रिकेट खेलते नज़र आए इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहंचकर वहां से इनको समझाबुझा कर वापिस अपने घरों में भेजा व आगे से सख्ती के लिए भी आगाह किया। यही नहीं की शहर के घंटाघर चौराहे पर और सब्जी मंडी पर भारी भीड़ और जाम दिखा जिस को हटाने में पुलिस प्रशासन असफल दिखा जिस तरह पुलिस प्रशासन जनता कर्फ्यू के दिन मुस्तैद दिखे वहीं आज उनने सुस्ती का आलम नजर आया यही सुस्ती उस बीमारी को बढ़ने का कारण बन सकती है। बस अड्डा फल मार्केट, व सब्जी मंडी में भी काफी भीड़ दिखी, पुलिस वहां मौजूद थीं लेकिन जब तक बल्लभगढ़ सिटी थाना प्रभारी राजीव कुंडू जब तक स्वयं मौके पर नहीं पहुंचे तब तक वहाँ सेकड़ों लोगों का जमघट लगा था। वहाँ पुलिस सिर्फ ग्रुप में खड़ी दिखाई दी। उन्होंने वहाँ से गैर जरूरी दुकानों को तत्काल बंद कराने के आदेश दिए और मौके से भीड़ को भी तितर वितर कराया बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से लेकर अनाज मंडी तक तमाम ऑटो बन्दी के बाबजूद अपने मुंह मांगे दामों पर लोगों को ले जाते दिखे । इनमें से कई लोग ट्रकों में सैकड़ों की तादाद में भेड़ बकरियों की तरह के होकर अपने घरों को जाते दिखे जिनसे ये चालक मुंह मांगे दाम वसूलते दिखे। यहां पुलिस नदारद दिखी। शहर में मूलभूत सेवाएं जैसे दूध की दुकान, किराने की दुकान, फल एवं सब्जी की दुकान राशन की दुकानों, के साथ साथ, कई सैलून, इलेक्ट्रीकल, बना बांस बल्ली, हार्डवेयर, गुटका बीड़ी सिगरेट व कोल्ड ड्रिंक आदि की गैर जरूरी दुकानें भी खुली रही, जिन्हें बंद करने की पुलिस की ओर से कोई विशेष कोशिश दिखाई। शहर में खुले शराब के ठेके को लेके लोग काफी हैरान दिखे लोगों में सारा दिन यह चर्चा रही कि क्या ये ये पुलिस की मिलीभगत से खुले है या की सरकार शराब को जीने के लिए अत्यंत जरूरी खाद्य पदार्थ मान रही है ? दोपहर बाद पुलिस आयुक्त ने के के राव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के एक

सवाल के जवाब में बताया कि शराब की दुकानों का आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है। हम इसमें कुछ नहीं कह सकते हलाकिं शराब पीने के आहाते 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा की लोगों ने पूरी जानकारी ने होने की बात कह आज जो पुलिस की नरमी का फायदा उठाया है आगे ये नहीं चलेगा पुलिस प्रशासन कल से कोई नरमी नहीं बरतेगा व कल से लॉकडॉउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। आज भी पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 121 चालान काटे गए हैं 48 ऑटो को बंद किया गया और 10 लाख से अधिक का जुर्माना लोगों पर किया गया है इसके अलावा व्हीकल एक्ट अंतर्गत 137 चालान भी काटे गए साथ ही साथ दो दुकानदारों पर भी
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है वे दो मामलों में धारा 144 का उल्लंघन करने पर दो गुटों पर मुकदमा दर्ज किया गया है l
No comments:
Post a Comment