Saturday, March 21, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू व कोरोना वायरस से सतर्क रहने की दृश्या निदेश दिए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से फरीदाबाद के सभी उपायुक्त वे अफसरों को वे नागरिकों को 22 मार्च को होने जा रहे हैं जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कहां



फरीदाबाद, नितिन बंसल की रिपोर्ट।
फरीदाबाद में आज वीडियो conferencing  के माध्यम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  सभी उपायुक्तों व सरकारी अफसरों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि कोरोना वायरस भारत में दूसरी स्टेज में है, जिसे हर कीमत पर तीसरी स्टेज में पहुंचने से रोकना है। जनता के सहयोग से इस संकट से उभरने के सभी प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल शनिवार  सांयकाल विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला मंडलायुक्तों व उपायुक्तों के  साथ व्यापार मंडलोंं, थोक विके्रताओं, दवा निर्माता-विक्रेताओं की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन का उदाहरण सामने है, जिसने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों पर काबू पा लिया है। वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां स्थिति बिगड़ती चली गई। इसलिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस रूपी चुनौती से निपटने के लिए जागरूकता जरूरी है। हर हालत में संक्रमित लोगों की संख्या को बढऩे से रोकना है। इसके लिए हर वर्ग को इस ओर ध्यान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए कोई वैक्सिन नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जाए। इसके लिए जरूरी है कि परस्पर संपर्क न के बराबर हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिसे पूर्ण रूप से सफल बनाना है। जनता कर्फ्यू की सफलता में ही कोरोना से बचाव छुपा हुआ है। यदि निर्धारित समयावधि तक लोग अपने घरों में ही रहेंगे तो वायरस फैलेगा नहीं। यदि कोई संक्रमण है तो वह स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थिति का किसी को भी अनावश्यक लाभ उठाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। मुनाफाखोरी और जमाखोरी से दूर रहते हुए आपसी सहयोग व जनसेवा की भावना से स्थिति का सामना करना होगा। रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से होनी चाहिए। किसी भी सूरत में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने थोक विक्रेताओं व व्यापार मंडलों का आह्वान किया कि वे इस ओर विशेष ध्यान दें। व्यापारी वर्ग हमारी प्रथम श्रेणी की लड़ाई लडेंग़े। मुख्यमंत्री ने दवा निर्माताओं व विक्रेताओं का भी आह्वान किया कि वे मास्क और सैनेटाईजर भारत सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों पर ही उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि निर्माताओं को सैनेटाईजर के लिए जरूरी रॉ मैटिरियल सरकार  उपलब्ध करायेगी। इसलिए अवैध रूप से इनकी कीमतें नहीं बढऩी चाहिए। यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मानवसेवा राष्ट्रहित में संकल्प  लेने का समय है। उन्होंने व्यापारी वर्ग का आह्वान किया कि वे अपने मजदूरों का भी इस दौरान पूरा ध्यान रखें। मजदूरी वर्ग को भी अपना परिवार मानें और इस स्थिति में उनकी रोजी-रोटी का संकट पैदा न होने दें।
इस मौके पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला उपायुक्तों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि वे संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हर संभव कदम उठायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2400 आईसोलेशन वार्ड हैं तथा सैंपल जांचने के लिए दो लैब हैं। लैबों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। इस दौरान सभी जिलों के व्यापारियों तथा दवा निर्माताओं व विक्रेताओं से भी बातचीत कर सुझाव मांगे गए। साथ ही साथ बल्लभगढ़ फरीदाबाद की सभी विधायक और पार्षद जी यहां पर उपलब्ध है मंत्री जी ने वह पार्षद दीपक यादव जी सभी नागरिकों को 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिए कहा जिससे कि यह महामारी फैलने से रोका जा सके व्यापारियों और दवा विक्रेताओं व निर्माताओं ने आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से सरकार व प्रशासन के साथ हैं। वे सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मंडल आयुक्त संजय जून व उपायुक्त यशपाल ने बताया कि लोगों की सुरक्षा व सुविधाओं के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts