Saturday, March 21, 2020

कॉरोना वायरस से बचने के लिए हम सब को एक जुट होना पड़ेगा साथ ही साथ 22 तारीख को जनता कर्फ्यू को पूरा सपोर्ट देना होगा

कॉरोना वायरस से बचने के लिए हम सब को एक जुट होना पड़ेगा साथ ही साथ 22 तारीख को जनता कर्फ्यू को पूरा सपोर्ट देना होगा

बल्लमगढ़ नितिन बंसल, की रिपोर्ट
बल्लमगढ़ की सामाजिक संस्था श्री राधे मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा बस अड्डे पर सभी लोगों को मास्क वह सैनिटाइजर बाटे । हम सब भारत वासियों को कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट होना पड़ेगा और सभी लोगों को पूरा सुरक्षा बरतने पढ़ेंगे।कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील के संबंध में लोगों को अवगत कराने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज ने पहल की है। अग्रवाल वैश्य समाज के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रवीन गर्ग ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को फ्री मास्क बांटे तथा हाथों को सेनेटाइज कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील भी की। कोरोना वायरस के चलते एक ओर जहां कुछ लोग मास्क की कालाबाजारी कर लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं,  वहीं अग्रवाल वैश्य समाज ने बल्लबगढ़ में 1000 मास्क लोगों में वितरित किए गए। मास्क बांटने की शुरुआत बल्लभगढ़ की चावला कालोनी से की गई। यहां से अग्रसेन चौक होते हुए बस अड्डे पर बस के ड्राइवरों व कंडेक्टरो, रेहडी और पटरी वाले को और सभी ऑटो वालो को कोरोना वायरस से बचाव के लिये फ़्री मास्क लगाये। सभी के हाथों को सेनेटाइज करवाया गया और इस बीमारी से बचने के उपाये व सावधानियों के बारे में बताया। अग्रवाल वैश्य समाज के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रवीन गर्ग ने बताया कि सभी 10 विधानसभाओं में 10000 माक बांटने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी शुरुआत बल्लभगढ विधानसभा से शुक्रवार को कर दी गई है। इस दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों से भी अपील करी कि किसी भी खाने पीने के सामान की कालाबाजारी नहीं करें ये समय पैसा कमाने का नहीं, बल्कि देश सेवा का समय है। ये कोरोना एक महामारी है इसमें हमे सभी का साथ देना है। इस मौके पर मुख्य रूप से बिशन बंसल, कैलाश गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, योगेश गुप्ता, मोहित कुमार गुप्ता, पारस अग्रवाल, रामकिशन बिंदल, रोहित जिंदल, राजू गुप्ता, सुनील मंगला,  नरेश अग्रवाल व नरेंद्र मंगला आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts