मशीन को दिखाते हुए।
बल्लबगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान।
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिन के लॉॅक डाऊन के के चलते जहां लोग ारों पर ही रहने के मजबूर है, ऐसे में बभगढ़ के एक युवक ने कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है के उदाहरा को चरितार्थ करते हुए अपने ार में पड़े कबाड़ से पैर से बटन दबाकर हाथों को सेनिटाईज करने की एक मशीन तैयार करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मशीन के मायम से बिना हाथ लगाए आप अपने हाथ साफ कर सकते हैं। मशीन में पानी से हाथ साफ करने का अलग बनाया गया है जबकि सैनिटाइज की बोतल रख कर भी हाथ साफ कर सकते हैं। बभगढ़ के आदर्श नगर में रहने वाले भारत नामक युवा ने ार में पड़े कबाड़ से ऐसी मशीन तैयार कर दी, जिसमें पैर से बटन दबाकर सेनीटाइज और पानी से अपने हाथ साफ किए जा सकते हैं। असल में इस युवा के दिमाग में है आईडिया लॉक डाउन के दौरान अपने ार के अंदर खाली बैठने के दौरान आया। भारत के माता पिता जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं तो वहां पर ग्राहक सामान लेने के लिए पहुंचते हैं जबकि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस और बार बार हाथ साफ करना जरूरी होता है। ार के कबाड़ से भारत ने एक बाल्टी और पुरानी बोतल लेकर इस मशीन को तैयार कर दिया जिसमें पैर से दबाकर बाल्टी की टंकी से पानी निकलने लगता है और पैर से ही बटन दबाकर इसकी बोतल से सैनिटाइज निकल जाता है। इस मशीन की खास बात यह है कि इसमें हाथ से सनराइज की बोतल या पानी की टंकी को नहीं सुना पड़ता है। भारत के माने तो उसके माता-पिता पर चूने की दुकान चलाते हैं जिस पर ग्राहक आते हैं इसलिए उसने यह मशीन तैयार की है ताकि सभी अपने हाथ साफ करके दुकान के अंदर जाएं और सोशल डिस्टेंस बनाकर ही सामान खरीदें।
No comments:
Post a Comment