शहर के विभिन्न संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों को खाना व पानी वितरण किया
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान ।
![]() |
शहर के विभिन्न संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों को
खाना व पानी वितरण करते हुए।
|
बल्लमगढ़ के समाजसेवियों की एक अनोखी पहल तीन-चार दिन से चल रहे प्रवासी अपने गांव जा रहे मेन एनएच 2 पर भूखे प्यासे जा रहे राहगीरों को शाम बल्लभगढ़ शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मथुरा रोड पर खड़े होकर कोराना की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण अपने गांव जाते हुए प्रवासी मजदूरों को खाने का सामान एवं पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराया। खाने के सामान में भुने हुए चने, गुड, ग्लूकोस बिस्किट,पूरी सब्जी एवं पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराया गया। यह सारी सामग्री शहर के विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से एकत्र की गई। सामान वितरण के समय विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिनमें भगवान दास गोयल, टेक चंद अग्रवाल, आर डी गुप्ता, डॉ विजेंद्र पाल सिंगला, योगेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, योगेश गोयल, दिनेश गोयल, ललित गोयल, प्रवीण गर्ग, जितेंद्र सिंगला, राजेश गुप्ता, विजय जैन, लोकेश अग्रवाल, प्रवेश कंसल, पवन गुप्ता, विशाल गुप्ता, प्रेम जी, रोहित, दीपक तायल, गोयल एवं अंकुर मंगला का विशेष सहयोग रहा। समाज की ऐसी संस्थाएं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी लोगों जीता सकती है। जितेंद्र सिंगला ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम आगे भी विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री का वितरण कर चलता रहेगा साथ ही उन्होंने अपील की कि सरकार इन प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा हरियाणा की सीमा तक भिजवाने का समुचित प्रबंध करें। उल्लेखनीय है कि इन प्रवासी मजदूरों में विभिन्न महिलाएं एवं उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे वृद्धजन एवं एवं गर्भवती महिलाएं भी साथ चल रही हैं।
No comments:
Post a Comment