वीटा मिल्क प्लांट करेगा दूध व अन्य उत्पात की होम डिलीवरी
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान ।
![]() |
मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगराधीश बलिना |
बल्लमगढ़ व फरीदाबाद के मिल्क प्लांट में सभी सुरक्षा व्यवस्था के साथ दूध की सप्लाई का काम किया जा रहा है और यहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को सेफ्टी डिवाइस मास्क सैनिटाइजर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। वीटा मिल्क प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगराधीश बलिना ने बताया कि प्लांट में सभी सुरक्षा इंतजामों व एहतियात के साथ कार्य किया जा रहा है। वीटा के सभी बूथों पर दूध व अन्य उत्पाद की सप्लाई निरंतर जारी है तथा इसे निरंतर बनाए रखा जाएगा और ये निरंतर खुली रहेंगी और अगर किसी को बड़ी मात्रा में दूध की आवश्यकता है तो उनकी मांग के अनुसार उसे उपलब्ध करवाया जायेगा। अभी दो गाडिय़ाँ फरीदाबाद के लिए चलाई जा रहीं है आवश्यकता पडऩे पर इनकी संख्या बढाई जा सकती हैं कई जगहों पर दूध व अन्य उत्पाद की होम डिलीवरी कि जा रही है। उन्होंने बताया कि वीटा दूध व अन्य उत्पादों की बाजार में कमी नही होने दी जाएगी। वीटा प्लांट बल्लबगढ़ से फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूंह जिला में दूध व अन्य उत्पादों की सप्लाई निरंतर जारी है। अगर किसी व्यक्ति को दूध की सप्लाई में दिक्कत आ रही है तो वह प्लांट के हेल्पलाइन नंबर 0129-2247820 पर प्रात: 8 बजे से सायं 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। और किसी को भी दूध की कालाबाजारी नहीं करने दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment