Thursday, March 26, 2020

मजदुर जो रोजाना खाते है जो रोजाना कामते है उनको सरकार द्वारा कोई भी सहायता प्रधान नहीं की जा रही


मजदूर जो रोजाना खाते है जो रोजाना  कामते  है उनको सरकार द्वारा कोई भी सहायता प्रधान नहीं की जा रही

बल्लभगढ़ से फूल सिंह चौहान/नितिन बंसल।

बल्लभगढ़ की लेबर चौक पर जो लेवर मजदूरी करती है और गरीब तबके की है वह लेबर चौक पर लॉक डाउन के  नियमों को ना मांगते हुए चौक पर दिन भर जमघट बनाकर खड़ी रहती है जब पुलिस की जिप्सी आती है तो यह थोड़ी देर के लिए इधर-उधर तो हो जाती हैं लेकिन फिर यह दोबारा यहां पर इकट्ठे हो जाते हमारे संवाददाता ने जब इन मजदूरों से बात की तो उन्होंने बताया कि इनके पास ना तो खाने के लिए राशन है और अपने परिवार को पालने  के लिए धनराशि है उन्हें कमाई की जरूरत होती है वह रोजना खाने कमाने वाले लोग हैं। सरकार द्वारा इन लोगों को राशन की घोषणा कर दी है किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा खाना पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उनको रोड रहने से  महामारी बीमारी से ग्रस्त हो गई तो अपने  साथ लाखों लोगों को भी बीमारी फैला देगे । सरकार को चाहिए कि यह बीमारी ना फैले इसलिए इन लोगों को घर में ही रखे और इनको खाने की व्यवस्था की जाए। सरकार का यह कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए। शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन लोगों को भोजन की वह राशन की व्यवस्था करवाने चाहिए जिससे कि यह बीमारी का शिकार ना बन सकी और ना ही पब्लिक में की बीमारी फैल सके। 






No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts