Saturday, March 28, 2020

महामारी में भी निगम अधिकारी किराना सामान होम डिलीवरी ई पास बनाने में दुकानदारों की कर रहें फजीहत

बल्लभगढ़, 2 मार्च। फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल की रिपोर्ट।
नगर निगम कार्यालय (बल्लबगढ़ जोन)

सरकार द्वारा किराना दुकानदारों को किराने का समान होम डिलीवरी कराने के लिए बनाए जा रहे ई पास बनाने में   कर रहा फजीहत अभी दो दिन पहले भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर 12 में  हरियाणा के सभी विधायक और मंत्रियों के साथ एक मीटिंग की जिसमे जिला उपायुक्त भी मौजूद थे उस मीटिंग मैं एक निर्णय यह भी लिया गया कि एक भी व्यक्ति हरियाणा में भूखा ना रहे उसके लिए किराने की दुकानों से होम डिलीवरी कराने की बात को रखा गया जिससे घर घर में किराना समान पहुंच सके ओर कोई भूखा न रहे इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक ई पास की दुकान वालों को उपलब्ध कराने की बात कही गई जिससे वह किराने का सामान लोगो के घरों तक डिलीवरी कर सके ओर बाज़ारो में भीड़ कम होने के साथ साथ लोगों को घर पर ही किराने का सभी जरूरत का सामान उपलब्ध हो सके दुकानदारों को रास्ते में कोई भी फजीहत का सामना ना करना पड़े इसलिए ही ई पास की वयवस्था की गई लेकिन वहीं दूसरी ओर सच्चाई कुछ
और है जब सरकार ने किराने की दुकानों के लिए ईपास की व्यवस्था करने की बात कही तो बल्लभगढ़ नगर निगम ने बल्लभगढ़ में स्थित मेन बाजार की और अन्य बाजारों की किराने की दुकानों की एक लिस्ट बनाई और उनसे डिलीवरी करने के लिए पूछा गया और जब दुकानदार भारत की अर्थव्यवस्था को देखते हुए आगे आए तो उन्होंने अपने नगर निगम में नाम रजिस्टर्ड कराएं और गाड़ी नंबर जिस पर वह होम डिलीवरी करेंगे वह भी रजिस्टर्ड कराएं लेकिन जब बल्लभगढ़ मैन बाजार के दुकानदारों ई पास को लेने के लिए गए तो उन्हें बहुत परेशानियों  का सामना करना पड़ा जबकि नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा था कि जब ईपास बनकर आ जाएंगे तो यह पास उन सबकी दुकानों पर पहुंचाए जाएंगे या फिर उनको फोन पर सूचना दी जाएगी जिससे कि उनको किसी फजीहत का सामना ना करना पड़े और वह आसानी से आकर नगर निगम से अपने पास लेकर जाएं लेकिन जब बल्लभगढ़ के दुकानदारों को कोई सूचना नहीं मिली तो वे स्वयं आगे आकर ई पास के लिए बल्लभगढ़ नगर निगम पहुंचे लेकिन नगर निगम कर्मचारियों ने ई पास देने के लिए उन दुकानदारों का मजाक उड़ाया जहां एक और इस कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है और इस मुसीबत की घड़ी में हर व्यक्ति किसी न किसी तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं वही दूसरी तरफ शायद बल्लभगढ़ नगर निगम के कुछ  कर्मचारियों को इस कोरोना वायरस से कोई भय नहीं है वह ना तो किसी भी सेफ्टी को अपना रहे हैं और ना ही इस मुसीबत की घड़ी में उनको सौंपे गये काम करने के लिए आगे आ रहे उन्हें अब भी मजाक ही सूझ रहा है क्योकि जब कोई वॉलिंटियर ईपास लेने के लिए जाता है तो बहुत ही थुलथुल रवैया अपनाया जाता है और मुसीबतों को और बढ़ाया जा रहा है बल्लभगढ़ के एक दुकानदार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसने 26 तारीख को सबसे पहले आगे आकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया और होम डिलीवरी करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया उसके बाद उसने बल्लभगढ़ नगर निगम में कार्यरत रामकिशन जी का उनके पास फ़ोन आया उन्होंने होम डिलीवरी की इच्छा पर नगर निगम के कमरा नम्बर 20 में आने के लिए कहा और उन्होंने अपना नाम और अपनी फर्म का नाम टेलीफोन नंबर और गाड़ी नंबर सब लिखवाया लेकिन जब उसके पास कोई खबर नहीं आई कि उनका ईपास बन गया है या नही बना है तब उन्होंने यह बात जानने के लिए नगर निगम में संपर्क किया तो वहां बैठे हुए 19 नंबर के कमरे में बैठे अधिकारियों ने उनका मजाक उड़ाया और ईपास देने में बहुत ही फजत की और केवल यह पीड़ा उन्हीं की नहीं है यह पीड़ा वहां पर खड़े हुए बहुत से दुकानदारों की है जो बहुत देर से वहां पर लाइन में खड़े हुए थे लेकिन नगर निगम के वह कर्मचारी ईपास देने में आनाकानी कर रहे थे और कुर्सियों पर बैठे बैठे अपने आप से मजाक में लगे हुए थे अब इन अधिकारियों से यह कौन पूछे कि जहां एक और इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार एनजीओ और आम आदमी से मदद करने के लिए आगे आने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कुछ कर्मचारी ऐसा कर रहे है जो नगर निगम के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य जैसे शहर को सेनेटाइजर करना साफ सुथरा करना जैसी छवि को धूमिल कर रहे है अगर ऐसे ही फाजियतो को झेलना पड़ा तो इस महामारी से लड़ने के लिए कौन आगे आएगा क्योकि ई पास नही तो पुलिस मारती है और ई पास बनवाये तो ये सब झेलना पड़ता है    

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts