Wednesday, July 29, 2020

पलवल जिले में भाजपा कार्यालय का भव्य उद्घाटन मंत्री मूलचंद शर्मा जी द्वारा किया गया

पलवल,29 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
पलवल जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन मंत्री श्री मोहित शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें समस्त भाजपा कार्यकर्ता पलवल जिले की समाजसेवी मौजूद थे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, पलवल जिला भाजपा विधायक दीपक मंगला के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हवन करकर की। जिला भाजपा कार्यालय के आज गृह प्रवेश के बादभविष्य की भाजपा की होने वाली बैठकों का किया जाता रहेगा आयोजन,कार्यकर्ताओं को अब एक छत के नीचे बैठ विचार-विमर्श अथवा अन्य आयोजन करने के लिए मिलेगी बेहतर सुविधाएं, पलवल के सेक्टर 2 में बनाया गया है बहुमंजिला सुंदर भवन पलवल के भाजपा जिला कार्यकर्ताओं में भी जिला भाजपा कार्यालय के उद्घाटन को लेकर उत्साह दिखा।
पलवल जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर हरियाणा  के परिवहन एवं  खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा  जोरदार  स्वागत किया गया। इस मौके पर पलवल से  विधायक दीपक मंगला , होडल से विधायक जगदीश नायर , पूर्व विधायक सुभाष चौधरी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

फरीदाबाद की विनस कंपनी के श्रमिक सागर की कटी उंगलियां, श्रम विभाग पर भड़के विधायक नीरज शर्मा

फरीदाबाद,29 जुलाई,नितिन बंसल, आरव नेगी। फरीदाबाद की वीनस कंपनी में हुए हादसे पर निंदा जताते हुए विधायक नीरज शर्मा ने श्रम विभाग के अधिकारियों खरी खोटी सुनाई और उन्हें कहां की ऐसी कंपनी जो श्रमिकों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते हैं उनके लाइसेंस रद्द होने चाहिए वीनस कंपनी में पहले भी कट चुके हैं दर्जनों मजदूरों के हाथ।घटना प्लॉट नंबर 91/सेक्टर 25 की है इस हादसे को देखतेे हुए श्री शर्मा जी ने कहां की एक महीने तक जेसीबी के गेट पर बैठ कर श्रमिकों कि समस्याओं को बता रहा हूं। पूरे देश ने सुना, दुनिया ने देखा पर फरीदाबाद के श्रम विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी। यह कहना था एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा का। श्री शर्मा बुधवार को वीनस कंपनी में हुए हादसे पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर श्रम विभाग ने रामायण पाठ सुना होता तो आज सागर की उंगलियां सलामत होती। गौरतलब है कि वीनस कंपनी में बुधवार को फिर हादसा हुआ। 10 जुलाई को भर्ती किए गए श्रमिक सागर की आज कंपनी में काम करते हुए तीन उंगलियां कट गईं।  नीरज शर्मा का आरोप है कि इस मामले में जब श्रम विभाग के आयुक्त पंकज अग्रवाल और फरीदाबाद की उप श्रमायुक्त सुधा चौधरी से की गई तो उन्होंने मामले के प्रति अनभिज्ञ ता जताई है।श्री शर्मा मौके पर पहुंचे और श्रमिकों के साथ इस मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिना प्रशिक्षण बिना ठेकेदार की अनुमति लिए कंपनी ने सागर को खतरनाक मशीन पर काम करने के लिए बैठाया। यह श्रम कानूनों का उलंघन किया है । कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और कंपनी का लाइसेंस रद्द हो। पहले भी इस कंपनी में 23 मजदूरों के अंग भांग हो चुके है। ऐसा क्या कारण है कि इस कंपनी में कर्मचारियों के अंग भांग हो जाते है और जिस कर्मचारी का हाथ कटा क्या वह मशीन पर काम कर सकता था। मेरी सरकार से मांग है कि इस पूर्ण मामले की जाँच की क्या कर्मचारी मशीन पर काम कर सकता था अगर नही तो   ठेकेदार एवं कंपनी का लाइसेंस रदद किया जाए।

जिले को हरा-भरा करने के लिए पेड़ लगाने की ड्रौन तकनीक का शुभारम्भ डा. श्रीमति अमरिन्द्र कौर प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा किया गया।

फरीदाबाद 29 जुलाई, नितिन बंसल, सुरभि बंसल। 
फरीदाबाद क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए जिले के वन विभाग द्वारा बुधवार को ड्रौन तकनीक का प्रयोग करते हुये फरीदाबाद वन मण्डल के अधीन बडखल क्षेत्र में 5 हेक्टेयर एरियल सीडिंग के द्वारा पौधारोपण करने का नया प्रयोग किया गया, जिसका शुभारम्भ डा. श्रीमति अमरिन्द्र कौर भा व से, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, (एचओएफएफ) हरियाणा पंचकूला  द्वारा किया गया। अरावली पहाड़ी क्षेत्र में ऐसे बहुत से दुर्गम क्षेत्र हैं, जहां पर आसानी से पहुंच पाना सम्भव नहीं है । इन स्थानों पर मिट्टी तथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। इस कार्य हेतु विशेष रूप से डिजाईन किए गए ड्रोन का प्रयोग करते हुए अरावली की पहाडि़यों के अनुकूल स्थानीय प्रजातियों का पौधारोपण करने की योजना को अंजाम दिया गया। यह पूर्णतया ईको-फ्रेंडली तकनीक है, जिसमें न्यूनतम मशीनरी का प्रयोग करके अधिक से अधिक क्षेत्र को हरा-भरा किया जा सकता है । एरियल सीडिंग के माध्यम से पौधारोपण करने के लिए स्थानीय प्रजातियों जैसे खैरी, रोंज, बेरी, जंगल जलेबी, इन्द्रजो आदि प्रजातियों के बीजों तथा मिट्टी, खाद, जले हुए कोयले की राख आदि के मिश्रण से सीड बॉल्स तैयार की गई । ड्रोन तकनीक का प्रयोग करके इन सीड बॉल्स का अरावली की पहाडि़यों पर ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया गया।  इन सीड बॉल्स की खासियत है कि इनका छिड़काव करने के पश्चात् इन्हें अन्य किसी प्रकार की देखभाल की आवश्यकता नहीं है। इनमें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिश्रित किए गए हैं तथा इन बॉल्स में मौजूद अन्य तत्वों के कारण इन्हें दीमक, चूहों आदि द्वारा नष्ट किए जाने की सम्भावना नहीं ह । बरसात आने पर इन सीड बॉल्स में मौजूद बीजों में फुटाव आएगा तथा बॉल्स में मौजूद पोषक तत्व इन पौधों की प्रारम्भिक वृद्धि में सहायक होंगे।
इसके अतिरिक्त पानी की कमी वाले क्षेत्र में पौधारेपण की सरवाईवल के लिये हाईड्रोजेल तकनीक के इस्तेमाल के प्रयोग का शुभारम्भ भी डा. श्रीमति अमरिन्द्र कौर भा व से, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, (एचओएफएफ) हरियाणा, पंचकूला  किया गया। हाईड्रोजेल एक प्राकृतिक बहुलक है जो अपने भार से  लगभग 400 गुणा तक पानी सोख लेता है। पौधा पानी की कमी को एक लम्बे समय तक सहन कर सकता है। जिसके कारण पौधां में बार-बार सिंचाई की जरूरत नहीं रहती है। इस प्रयोग के अन्तर्गत 540 पौधे लगाये गये। एक प्लाट में 270 गढढों मे रोंज के स्पीसीज के पौधे लगाये गये तथा दूसरे प्लाट के गढढो में कचनार स्पीसीज के पौधे लगाये गये। इसके पश्चात 15 दिन के अन्तराल पर सरवाईल तथा ग्रोथ के डाटा इकठठा लिया जायेगा जिससे प्रयोग के लिये वांछित डाटा इकटठा किया जा सके। डा दिनेश कुमार एफ0आर0आई, देहरादून तथा श्रीमति सुनीता जैन, वन भवन, आईसीएफ आरएफ, नई दिल्ली द्वारा तकनीकी  सहायता दी गई। इस ड्रौन सीडलिंग तथा हाईड्रौजेल तकनीक के प्रयोग के दौरान श्रीमति वास्वी त्यागी, भा व से, मुख्य वन संरक्षक,  गुरूग्राम तथा श्री राजकुमार भा0व0से0 उप वन संरक्षक, फरीदाबाद की उपस्थित रहें। ड्रौन सीडलिंग तथा हाईड्रौजेल तकनीक के प्रयोग से बडखल क्षेत्र में  हरियाली को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा ।

जिले में बढ़ते हुए करोना रिकवरी रेट को देखते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही जिले में कोरोना संक्रमण कम हो जाएगा

फरीदाबाद, 29 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
फरीदाबाद में बढ़ते हुए कोरोना के रिकवरी रेट को देखते हुए फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल जी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना की रिकवरी दर काफी बढ़ी है और अब मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं। पाॅजीटिविटी दर भी कम हुआ है तथा गंभीर मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। मरीज डबल होने के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस हिसाब से आगामी दो सप्ताह के बाद इसके संक्रमण में काफी तेजी से गिरावट आने की उम्मीद है।
उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रंेस में यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना के खिलाफ पिछले चार महीने से निरंतर लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई में समाज के अनेक लोग मदद को आगे आए और सहयोग किया। जिला प्रशासन की तैयारियों व प्रबंधों की बदौलत जिला की परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना के खिलाफ अब तक की लड़ाई काफी कारगर रही है और इसके संक्रमण को रोकने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस जिला में स्लम एरिया, दिल्ली राज्य से काफी आबादी सटी होना तथा अधिक जनसंख्या होने के बावजूद संक्रमण को बड़े स्तर पर फैलने से रोका है। संक्रमण को रोकने का बड़ा कारण यह भी रहा कि जिला प्रशासन ने बार-बार डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया। इस दौरान चार बार सर्वे किया गया, जिसमें स्क्रीनिंग कर मरीजों की पहचान की गई और समय पर उनका इलाज किया गया या फिर उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया। कांट्रैक्ट ट्रैसिंग कर अन्य लोगों को भी क्वारेंटाइन किया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें निरंतर लोगों के बीच रही और सराहनीय कार्य किया। जिला प्रशासन की ओर से आईईसी गतिविधियां चलाई गई तथा मीडिया ने भी बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। निरंतर सही सूचनाओं सेे जनता का भी आत्मविश्वास बढ़ा। जिला प्रशासन ने अपने सोशल एकांडट्स के माध्यम से भी निरंतर जनता को सही व समय पर जानकारी पहुंचाई। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति स्वेच्छा से इस समय भी जिला प्रशासन की मदद को आगे आना चाहता है तो वह अपने एरिया में लोकल कमेटियों से जुड़ सकता है और अपना नंबर शेयर कर सकता है।उपायुक्त ने कहा कि अभी कोरोना के लिए कोई दवा नहीं आई है, लेकिन प्लाज्मा थैरेपी से इलाज के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में ईएसआई अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। इस अस्पताल के अलावा अन्य किसी भी अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट नहीं किया जा सकता है। प्लाज्मा डोनेट करने के कार्य में जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से प्लाज्मा बैंक टीम का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाला मरीज नेगेटिव रिपोर्ट आने के 14 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। अब कोरोना से ठीक होने के बाद उन लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। अब तक करीब 80 से अधिक लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है। सरकारी अस्पतालों में दाखिल मरीजों को प्लाज्मा निशुल्क दिया जाता है तथा प्राइवेट में दाखिल मरीजों के लिए सरकार ने रेट निर्धारित किए हुए हैं। इसके अलावा जिला में सेरोप्रवलेंस सर्वे किया गया, जिसमें 249 लोगों पर किए सर्वें में 41 लोग पाॅजीटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अब आगामी दिनों में बड़े स्तर पर सेरोप्रवलेंस सर्वे यानी एंटी बाॅडी सर्वे किया जाएगा। शहर की बड़ी कालोनियों में पहले तथा बाद में सभी एरिया में लोगों को स्क्रीन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध पूरे कर लिए है। इसके तहत 10 हजार बेड की क्षमता की पूरी तैयारी है। इसके साथ ही आक्सीजन सिलेंडर व आक्सी मीटर की भी खरीद की गई है तथा खाने-पीने संबंधी इंतजाम पूरे किए गए हैं। जिला में विभिन्न स्थानों पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें उन लोगों को शिफ्ट किया जाता है, जिनके पास होम क्वारेंटाइन की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना इस जंग में जिला प्रशासन सही दिशा के कारण स्थिति बेहतर के साथ और बेहतर हो रही है। उपायुक्त ने पत्रकारों के सवाल पर बताया कि पहले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने में समय लगता था, लेकिन अब एंटीजन टेस्ट के माध्मय से 15 मिनट के दौरान परिणाम का पता चल जाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी अस्पताल या व्यक्ति सीधे रूप से प्लाज्मा डोनर को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए संपर्क नहीं कर सकता, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मास्क न पहनने पर चालान किया जा रहा है तथा साथ ही पांच मास्क भी उसे दिए जा रहे हैं।

Tuesday, July 28, 2020

हरियाणा के विधायकों की गाड़ियों पर अब ऐसी झंडी नजर आएंगी

 चंडीगढ़,28 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में अब विधायक भी अपनी गाड़ियों पर झंडी लगा सकेंगे। प्रदेश के डीसी, एसपी, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों की

तरह विधायक भी गाड़ी पर फ्लैग लगा सकेंगे। इस फ्लैग पर MLA लिखा होगा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मंजूरी दे दी है। संभव है की मानसून सत्र से पहले-पहले ये फ्लैग सभी विधायकों को दे दिया जाएगा दरअसल, जब से केंद्र सरकार ने लाल और नीली बत्ती को गाड़ियों से हटाया है, तभी से विधायक काफी परेशान हैं। हालांकि सचिवालय की तरफ से विधायकों के निजी वाहनों के लिए एमएलए लिखा स्टीकर दिया जाता है, लेकिन हर कोई इसे देख नहीं पाता। इसी वजह से पुलिस के साथ विधायकों के उलझने के भी मामले देखे गए।वहीं, जिले में भी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी पर डीसी और एसपी लिखा होता है। चंडीगढ़ मुख्यालय में भी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को गाड़ियों के लिए फ्लैग मिलता है। अब इसी के चलते विधायकों के लिए भी फ्लैग बनवाए जा रहे हैं। बता दें कि हरियाणा लोकसेवा आयोग, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, सूचना आयोग सहित विभिन्न आयोगों के चेयरमैन और सदस्यों की गाड़ियों पर भी फ्लैग होता है। 



नगर निगम सभागार में शराब पीने के मामले में हरियाणा सरकार द्वारा चीफ अकाउंटेंट विशाल कौशल को सस्पेंड किया गया

फरीदाबाद, 28 जुलाई, नितिन बंसल। फरीदाबाद में गत दिवस पूर्व नगर निगम सभागार की पार्किंग परिसर में शराब पीने के मामले में हरियाणा सरकार ने नगर निगम फरीदाबाद में तैनात चीफ अकाउंट ऑफीसर
विशाल कौशिक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। विशाल कौशिक के खिलाफ इससे भी कई सीएम विंडो और शिकायतें विचाराधीन है। जिनकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। शराब वाले मामले में नगर निगम के अधिकारियों ने उस दिन विशाल के साथ मौजूद अन्य किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।
बता दें कि करीब 5 दिन पहले शाम के समय नगर निगम के सभागार की पार्किंग में गाड़ी के अंदर बैठकर विशाल कौशिक और उसके कुछ साथी अधिकारी व कर्मचारी शराब पी रहे थे। मीडिया कर्मी जब वहां पहुंचे तो सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए। यह मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में पहुंचा तो सरकार ने कार्रवाई करते हुए तुरंत विशाल कौशिक को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए जबकि बाकी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Monday, July 27, 2020

हरियाणा सरकार ने स्कूल संचालकों को दी फीस लेने की बड़ी आजादी

चंडीगढ़ ब्रेकिंग। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
हरियाणा में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों को वार्षिक शुल्क और ट्यूशन फीस लेने की इजाजत दे दी है। लॉकडाउन के दौरान चाहे किसी स्कूल ने ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी है या नहीं सभी स्कूल इस दौरान की ट्यूशन फीस अभिभावकों से वसूल सकते हैं। हाई कोर्ट के जस्टिस रामेंद्र जैन ने पंजाब के एक मामले में हाई कोर्ट की एकल बेंच द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर निजी स्कूलों को यह राहत दी है।
बता दें, इससे पूर्व हाई कोर्ट की एकल बैंच ने पंजाब के निजी स्कूलों को राहत देते हुए ट्यूशन फीस के साथ एडमिशन फीस लेने की भी मंजूरी दी थी। कोर्ट ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि के लिए स्कूल अपने एनुअल चार्ज भी वसूल सकते हैं, लेकिन इस साल फीस नहीं बढ़ा सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऑनलाइन न पढ़ाने वाले निजी स्कूल भी ट्यूशन फीस व एडमिशन फीस ले सकते हैं।
पंजाब से जुड़े केस में जस्टिस निर्मलजीत कौर ने सभी याचिकाओं का निपटारा करते हुए स्पष्ट किया था कि एनुअल चार्ज के तौर पर स्कूल वास्तविक खर्च ही वसूलें। लॉकडाउन की अवधि के लिए स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस या बिल्डिंग चार्ज के तौर पर सिर्फ वही फीस वसूलें जितने खर्च वास्तविक तौर पर वहन करने पड़ते हों। स्कूल खुलने के बाद की अवधि के लिए वे पूर्व निर्धारित दरों के हिसाब से एनुअल चार्ज ले सकते हैं। हाई कोर्ट के इन आदेशों से सरकार व अभिभावकों को झटका लगा है जो इस बात का इंतजार कर रहे थे कि लॉकडाउन के अवधि की स्कूल फीस उन्हें नहीं देनी पड़ेगी।
हाई कोर्ट ने कोविड-19 के कारण उन अभिभावकों को जरूर राहत दी है जो फीस देने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे अभिभावक अपनी वित्तीय स्थिति की जानकारी देकर स्कूलों को फीस में कटौती या फीस माफी के आवेदन दे सकते हैं। हाई कोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि लोग इस रियायत का गलत लाभ न उठाएं। स्कूलों से रियायत न मिलने पर अभिभावक अपनी शिकायत रेगुलेटरी बॉडी को करें।
 

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दौरान अपनी पसंद की जगह पर रहने की आजादी दी गई

चंडीगढ़ ब्रेकिंग। नितिन बंसल, प्रदीप बंसल। 
हरियाणा पुलिस की तरफ से अपने कर्मचारी और अधिकारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। विभाग की तरफ से ऐलान किया गया है कि अब रिटायर्मेंट से 6 महीने पहले इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिस अधिकारी अपने गृह जिले सहित पसंदीदा स्थान पर तैनात हो सकेगें। इससे पूर्व, रिटायरमेंट से पहले होम रेंज में तैनाती का प्रावधान था।हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में समर्पित सेवा के वर्षों के बाद किसी व्यक्ति को अपनी पसंद के किसी विशेष स्थान पर सेवानिवृत्त होने में सक्षम बनाने के लिए इस नई सुविधा की शुरूआत की गई है। पुलिसकर्मियों के वेलफेयर में लिया गया यह निर्णय जरूरत के समय में उन्हें अधिक सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। हालांकि, पुलिस निरीक्षकों को स्टेशन हाउस ऑफिसर या प्रभारी पुलिस पोस्ट के रूप में तैनात नहीं किया जाएगा।डीजीपी ने बताया कि यह भी तय किया गया है कि इंस्पेक्टर रैंक तक की महिला पुलिस अधिकारियों को उनकी गर्भावस्था के दौरान एक वर्ष के लिए उनके गृह जिले सहित उनकी पसंद के स्थान पर तैनात किया जा सकेगा। इस उद्देश्य के लिए मातृत्व अवकाश नहीं गिना जाएगा। यह लाभ केवल पहले दो बच्चों के लिए प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस को दिन-प्रतिदिन कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए विभाग द्वारा समय-समय पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाती है।

Friday, July 24, 2020

हरियाणा प्रदेश में फरीदाबाद को खेलों में अव्वल बनाने के लिए खेल मंत्री द्वारा फरीदाबाद का दौरा किया गया

फरीदाबाद। 24 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से ही आते हैं खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिसके चलते हरियाणा के खेल एवं युवा  मामले मंत्री एवं भारत की हॉकी टीम के पूर्व कप्तान  श्री सन्दीप सिंह ने फरीदाबाद व पलवल के  खेल स्टेडियमों का दौरा किया  । फरीदाबाद पहुंचने पर खेल मंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर स्वागत किया। खेल स्टेडियम का दौरा करने के बाद  खेल मंत्री  फरीदाबाद के सेक्टर 16  स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने सर्किट हाउस पहुंचकर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ,पृथला से विधायक नयनपाल रावत ,बड़खल से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ,हरियाणा के परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा के साथ बैठक कर  युवाओं को खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिए किस तरीके की बेहतर सुविधाएं खेल स्टेडियम में दी जाएं जैसे विषय पर चर्चा की। खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देना है । आज का युवा खेल में अपना भविष्य देख रहा है । युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए सरकार द्वारा बेहतर स्टेडियम बनाने की योजना पर भी विचार कर रहे हैं ।ताकि खेल स्टेडियम में सभी सुविधाएं मौजूद रहे और प्रदेश का युवा खेल में अपना भविष्य बनाकर देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि वह स्वयं खिलाड़ी रहे हैं और एक खिलाड़ी के लिए क्या सुविधाएं स्टेडियम में होनी चाहिए वह भली भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि वे फरीदाबाद और पलवल के स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं और वहां पर जो भी कमियां हैं उनको जल्द पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी सख्त लहजे में हिदायत दी है कि वे यदि खेल स्टेडियमों में कोई भी अनियमितताएं बरतेंगे तो उनके ऊपर ठोस कार्रवाई भी की जाएगी, क्योंकि खेल और खिलाड़ी ही उनके विभाग की प्राथमिकता है।इस मौके पर  फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा, सरदार बलबीर सिंह ,नीरज गोड़ , लखन बेनीवाल,वासुदेव शर्मा, हरकीरत  रूप से मौजूद रहे | 

"सालो बाद जागा प्रशासन चला पीला पंजा" किया अवैध निर्माण को खाली

फरीदाबाद, 24 जुलाई। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। 
फरीदाबाद जिले में  नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद द्वारा शुक्रवार को गांव सरूरपुर की राजस्व सम्पदा में 3 अवैध कालोनियां जोकि लगभग 10 एकड भूमि पर विकसित की जा रही थीं, में जिला प्रशासन की मदद से तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियेां में बनाये गये रोड नेटवर्क के अलावा एक डीलर आफिस, 9रिहायशी निर्माण, 4 दुकानें, एक नर्सरी स्कूल व 40 डीपीसी बाउंड्रीवाल में तोडफोड की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोडफोड की कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार - कम - ड्यूटि मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, रामबीर, चैकी इंचार्ज संजय कालोनी व पुलिस बल मौजूद थे। तोड़फोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद नरेश कुमार ने बताया गया कि इस पूरे हफ्ते तेाडफोड की र्कार्यवाही की गई है व आगे भी की जायेगी। जिससे अवैध कालेानी काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों के हौंसले पस्त हो चुके हैं। जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद द्वारा सभी सिफारिशो को दरकिनार करते हुए भारी तोड़फोड़ की जा रही है। उन्होंने  बताया  कि सभी अवैघ कालेानियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं व तहसील कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय व पटवारघर में अवैध कालोनी के खसरा नम्बर वाले बोर्ड भी लगाये जा चुके है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अवैध काॅलोनियेां में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाॅट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद न होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनीध्निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।

Thursday, July 23, 2020

बल्लबगढ़ में पीने के पानी के नए ट्यूबल को लगाने के कार्य का उद्घाटन मंत्री जी द्वारा किया गया।


मंत्री मूलचंद शर्मा ट्यूबेलो का शिलान्यास करते हुए। साथ में है अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति ।

बल्लभगढ,23 जुलाई , नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अंतर्गत ढाई करोड़ की लागत से बल्लभगढ़ विधानसभा में लगाए जाने वाले पीने के पानी के 4 नए  ट्यूबेल लगाने और 20 पुराने ट्यूबेलों को ठीक करने के कार्य का हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिलान्यास  किया ।  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने  वाले 10 सालों तक बल्लभगढ़ विधानसभा  में  पीने के पानी की कोई समस्या नहीं होगी।  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में हालांकि भरपूर पानी रेनिवेल योजना के तहत आता है लेकिन कई बार बिजली के कट लगने अथवा यमुना नदी के किनारे लगे ट्यूबेलो में कोई खराबी आ जाने के कारण शहरवासियों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है।  इसी समस्या से निपटने के लिए अब बल्लभगढ़ विधानसभा में यह ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं ताकि बल्लभगढ़ में बने हुए पानी के बुस्टरों में हर समय पानी रहे और शहरवासियों को कोई परेशानी ना आए
परिवहन मंत्री ने कहा अवैध भूजल दोहन करने वालों पर भी लगाम लगाई जाएगी वहीं अवैध रूप से सरकारी पानी को बोतलों में बंद कर बेचने वालों से भी सरकार को  कोई लाभ नहीं है  । इसलिए प्रसासन ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने का काम करेगा । मंत्री ने कहा  बल्लभगढ़ और एनआईटी विधानसभा तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा इस योजना में करीब 55 लाख की लागत से पाइप लाइन भी डाली जाएगी जिसे शहर के बुस्टरों से जोड़ा जाएगा।
हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा मूलभूत जन सुविधाओं के विकास कार्यों के  लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, बिजली आपूर्ति तथा लाइनें व लाइटें और सङको,इटंरलाकिगं , कंकरीट सीमेंटिड गलियां, गन्दे पानी की निकासी के लिए नालियों सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया गया है।इस अवसर पर  पार्षद कपिल डागर, पार्षद हरप्रशाद गोड़, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा,अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव ,मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग नगर निगम के एक्सईन वी के कर्दम, के अलावा शहरवासी महेश मित्तल, पारस जैन, बृजलाल शर्मा,मुकेश डागर, विनोद गोस्वामी, लखन बेनीवाल सहित एमसीएफ के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही लोगों को जागरूक

फरीदाबाद, 23  जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान-
फरीदाबाद के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 53745  यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जि नमें से 14935 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 37336
लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 52391 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 50925 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 43359 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 389 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 7177 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 659 लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 863 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 5535 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 120 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें  57 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 14 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । आज जिले में  218 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें।उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि नागरिक कही पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटायज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों  की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

Wednesday, July 22, 2020

बल्लभगढ़ में बरसात से हुआ बुरा हाल, आवागमन में लोगों को हुई दिक्कत

बल्लभगढ़ में हुई बरसात के बाद सड़कों पर जमा पानी


बल्लभगढ़, नितिन बंसल।
पिछले दो दिनों से बल्लभगढ़ शहर में हो रही बरसात ने नगर निगम प्रशासन के विकास के सभी दावों की पूरी तरह से पोल खोलकर रखी दी। बुधवार सुबह से जारी बरसात के चलते नेशनल हाईवे सहित पॉश सेक्टरों व कालोनियों में कई-कई फुट जलभराव हो गया। बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं जलभराव व कीचड़ ने उनकी समस्याओं को भी बढ़ा दिया। बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक सहित कई जगहों पर हालात बद से बदत्तर देखे गए और मार्किटों के साथ-साथ लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बरसात का सिलसिला यहां जारी रहेगा। गौरतलब है कि फरीदाबाद देश की चुनिंदा स्मार्ट सिटी शहरों में शुमार है, यहां केंद्र सरकार द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए मोटी रकम नगर निगम प्रशासन को दी गई है, लेकिन अभी तक यहां विकास की कोई तस्वीर देखने को नहीं मिली है। समाजसेवी  महेश मित्तल ने कई बार जिला प्रशासन विधायक मूलचंद शर्मा को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन 5 से 7 साल हो चुके हैं इस समस्या का कभी भी समाधान नहीं हुआ है बारिश आते ही हल्की सी बारिश में ही यहां पर पानी जलमग्न हो जाता है। मंत्रियों विधायकों पार्षदों प्रशासन उन सभी से इस समस्या के बारे में अवगत करवाया जा सकता है लेकिन यह समस्या दूर नहीं है सभी लोग अपना पल्ला झाड़ देते हैं। हर वर्ष मानसून से पूर्व नगर निगम प्रशासन विकास के बड़े-बड़े दावे करता है और हर बार मानसून में उसके दावे पूरी तरह से झूठे साबित होते है। फरीदाबाद में पहली बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया।शहर में जलभराव ने प्रशासन के मानसून से निपटने के सभी दांवों की पोल खोल दी। इतना ही नहीं मानसून की पहली बारिश के बाद नेशनल हाई वे भी जलमग्न हो गया। वाहनों की रतार धीमी हो गई। सड़कों पर पानी भरने के कारण गांडिय़ां भी रेंग रेंग कर चल रही है। बता दें कि मानसून से पहले शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कई बैठकें होती है, लेकिन इन बैठकों का कोई भी फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। 

तीज के उपलक्ष्य में जरूरतमंद महिलाओं को बांटी साडिय़ां

तीज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय प्रभारी मीना द्विवेदी गरीब महिलाओं को साडिय़ां वितरित करते हुए।

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय प्रभारी मीना द्विवेदी ने कानपुर में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में जरूरतमंद महिलाओं को 35 साडिय़ां, हरी चूडिय़ां व ाृंगार का सामान भेंट किया। संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी मीना द्विवेदी ने गांव में जाकर गरीब लोगों के बीच में हरियाली तीज का प्रोग्राम पार्टिसिपेट किया व 35 साड़ी साड़ी मिठाई, हरी चूडिय़ां, कंगन देकर गरीब बेसहारा असहाय लोगों के साथ हरियाली तीज का  योहार मनाया। मीना जी का कहना है कि आज गरीब और बेसहारा सुहागन सियों के साथ  साड़ी, चूडिय़ां भेंट कर सावन कजरी तीज मनाने का सौभाय मिला व बहुत खुशी मिली। मीना जी ने सभी बहनों को हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं ढेर सारा यार दिया।



आईएमटी के समीप 8 माह से टूटी है पाइप लाईन, प्रशासन मौन- जे. सी. शर्मा

पाइप लाईट टूटी होने के कारा खेतों में भरा पानी। 

बल्लबगढ़,नितिन बंसल, आरव नेगी। फरीदाबाद जिला प्रशासन समस्याओं का केंद्र बना हुआ है, जहां देखो जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही, केवल वाहवाही लूटी जा रही है। सेक्टर-2 के निकट बाईपास रोड से आगे आईएमटी के पास बीते 8 महीने से पानी की सप्लाई की पाइप लाइन टूटी पड़ी हुई है, जिसमें से पीने का पानी हजारों लीटर बर्बाद हो रहा है जिसकी शिकायत शहर  रेफरेंस ऑफ एनिमल संस्था के प्रधान जे सी शर्मा ने बल्लबगढ़ के विधायक एवं मंत्री मूलचंद शर्मा को व स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन उनकी ओर से केवल आश्वासन ही दिया गया इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा लेकिन आज तक समस्या को दूर करना तो दूर कोई भी कार्रवाई नहीं। एक तरफ मंत्री महोदय बभगढ़ में पानी की संर्पूा आपूर्ति की बात करते है, जबकि दूसरी तरफ पुरानी पाइप लाईनों की मरमत तक नहीं की जा रही है, जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जे.सी. शर्मा ने बताया कि अगर यह पानी पूरी तरह से शहर पर सप्लाई किया जाए तो शहर की आधी पानी की समस्या दूर हो सकती है लेकिन मंत्री विधायक नेताओं द्वारा इस समस्या को दूर करने का कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि यह पानी वहां उपलब्ध खेतों की उपजाऊ शक्ति को भी नष्ट कर देगा, लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेगती। उहोंने कहा कि एक तरफ मनोहर सरकार लोगों को बेहतर सुविााएं देने की बात करती नही थकती, जबकि दूसरी तरफ लोगों को बुनियादी सुविााओं के लिए ााहि-ााहि होना पड़ रहा है। 



बल्लभगढ़ के सिटी थाने व आदर्श नगर थाने के दोनों एस एच ओ के ट्रानफर कर दिए गए हैं

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।बल्लमगढ़ थाना सिटी प्रभारी राजीव कुंडू का तबादला कर फरीदाबाद पुलिस लाइन में भेज दिया गया साथ ही साथ आदर्श नगर चौकी थाना प्रभारी का भी तबादला मुजेशर में कर दिया गया है ये आदेश 22 जुलाई से लागू करने के निर्देश है बल्लमगढ़ क्षेत्र के दोनों थानों के एसएचओ को तबादला कर दिया गया जिनकी जगह मुजेशार के एसएचओ सुदीप सिंह को बल्लभगढ़ सिटी थाने का एस एच ओ नियुक्त किया गया व बिजेंद्र सिंह को आदर्श नगर थाने के जगह मुजेसर में नियुक्त कर दिया गया है।

Monday, July 20, 2020

4 घंटे में पुलिस ने अपहराकर्ता के चंगुल से बच्चो को बचाया

 युवक के पीछे जाते हुए बच्चों का सीसीटीवी फुटेज।

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद पुलिस के मानवीय पहलू के चलते तीन बचों को अपहराकर्ता के चंगुल से बचा लिया। खबर मिलते ही पुलिस टीम बचों की खोजबीन में ऐसे जुटी कि  चार घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बचा लिया गया । पुलिस की इस कार्रवाई की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। यह मामला है सैक्टर 8 की पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सीही गांव का। दरअसल सिही गांव में किराए पर रहने वाले एक परिवार के तीन बचों को एक युवक टॉफी दिलवाने के बहाने अपने साथ ले गया। इनमें दो लड़कियां व एक लडक़ा था। तीनों बचे अपहराकर्ता के पीछे-पीछे चलने लगे। बचों की उम्र 5 और 8 से 10 साल के बीच थी। लेकिन इस दौरान दोनों बचियां अचानक से युवक के पीछे जाने की बजाए मुडकर वापिस अपने ार चली गई। दोनों बचियों ने अपनी मां को बताया कि उनके भाई को चोर ले गया है। यह सुनते ही बचे के चाचा धीरेंद्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को पूरी जानकारी दी। कंट्रोल रूम से यह केस तुरंत सेक्टर 8 पुलिस चौकी के पास भेजा गया। चौकी इंचार्ज हुक्मसिंह ने केस ट्रांसर्फर होते ही एक टीम गठित की और बच्चे की खोजबीन में जुट गए। यह तीनों बच्चे बिरेश कुमार के हैं, जोकि मूलरूप से संभल यूपी के रहने वाले हैं और फिलहाल मोदी मोहल्ल्ला सिही सेक्टर 8 में रह रहे हैं। इस घटना के तत्काल बाद चौकी इंचार्ज हुक्मसिंह ने सबसे पहले अपहरणकर्ता की लोकेशन टे्रस की। लोकेशन पता चलते ही उन्होंने पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें एक युवक तीन बचों को अपनी पीछे पीछे ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उन सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी। पुलिस की सक्रियता तेज होते देखकर अपहराकर्ता युवक को शक हो गया। बताया गया है कि उसने अपनी जान बचाने में भलाई समझी और 5 वर्षीय बच्चे अयूस को गुरूग्राम नहर सैक्टर 4/8 के पास छोडकऱ भाग गया। चौकी इंचार्ज हुक्मसिंह ने अपनी टीम के साथ नहर के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इस तरह से पुलिस की सक्रियता से एक बच्चे का अपहरण होने से बच गया। इलाके के लोगों ने पुलिस के इस मानवीय पहलू की जमकर प्रशंसा की है।



महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली फरीदाबाद पुलिस किस तरह के कारनामे कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थाने में एक महिला अपने चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए आई, तो वहां पर महिला का नंबर लेकर एएसआई अशोक कुमार ने ले लिया और फिर उसके नंबर पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजेने शुरू कर दिए। फरीदाबाद पुलिस की खाकी ऐसे पुलिस कर्मचारियों के चलते कई बार दागदार हो चुकी है। इससे पहले भी कई इस तरह की वारदातें हुई हैं, जिसमें पुलिसकर्मी के द्वारा पीडि़त पर गलत नजर डाली गई है। दरअसल संजय कॉलोनी की रहने वाली एक महिला के घर में कुछ समय पहले चोरी हुई थी, जिसमें वो शिकायत देने के लिए मुजेसर थाने में पहुंची। महिला की शिकायत तो ले ली गई, लेकिन उसकी शिकायत पर 15 दिनों तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच आरोपी एएसआई अशोक कुमार ने महिला का नंबर ले लिया और उस पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि चोरी की शिकायत में समझौता कराने के लिए एसआई अशोक कुमार महिला पर दबाव बना रहा था और महिला को बार-बार होटल में बुलाने की बात कह रहा था। महिला ने इसकी शिकायत की तो पुलिस की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई ना होते देख होते ना देख महिला ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से गुहार लगाई और मंत्री के दखल के बाद आरोपी एएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, पुलिस ने उसे गिरतार कर लिया, साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया। आम जनता को पुलिस से सुरक्षा की उमीद रहती है, लेकिन पुलिस की ओर से इस प्रकार की हरकते होंगी तो आम जनता किससे सुरक्षा की उमीद करेगी। 

Sunday, July 19, 2020

फरीदाबाद में आज 110 नए कोरोना मरीज़ और एक की मौत, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

करोना हेल्थ ब्रेकिंग न्यूज़
फरीदाबाद में आज 110 नए कोरोना मरीज़ पाए गए। कुल संख्या 6572 हो गई है। बीते 24 घंटो में 1 मरीज़ों की मृत्यु भी हुई है।  आज 85 मरीज़ों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है।
फरीदाबाद, 19  जुलाई,
नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 51822 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जि नमें से 14195 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 36165
लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 50360 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 42635 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 35743 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 320 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 6572 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 574 लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 742 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 5143 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें  42 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 18  मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । आज जिले में  110 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें।उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि नागरिक कही पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटायज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों  की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टन्सिंग में रहने के लिए कहा।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटायज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों  की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

करोना महामारी से बचने के लिए उपायुक्त द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया व पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पौधे भी लगाए

फरीदाबाद 19 जुलाई,
 नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान 
महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय व जरूरी सावधानी समय रहते अपनाएं। इस संबंध में आवश्यक जानकारी को अपने क्षेत्र में अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं।  फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल रविवार को सेक्टर-29 स्थित सामुदायिक भवन में उपस्थित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व अन्य सेक्टरवासियों को संबोधित कर रहे थे। साथ ही साथ उपायुक्त द्वारा सावन मास के महीने में पौधे लगाना बहुत महत्व है उन्होंने यह भी कहा कि पौधे हमें जीवन जीने की शक्ति देते है हम इस महामारी से पौधों के सहारे ही बचे हुए हैं हमें ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पेड़ पौधे लगाना चाहिए इसके अलावा उपायुक्त यशपाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की कोरोना के मद्देनजर इस समय जिला प्रशासन द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी के संबंध में सर्वे किया जा रहा है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य संबंधी डाटा प्राप्त किया जा रहा है। स्वास्थ्य सर्वे के अलावा दूसरा फैमिली आईडी से संबंधित सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने इस सम्बंध में सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह इन सर्वे में कार्यरत कर्मचारियों का पूरा सहयोग करें तथा अपने परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य तथा  फैमिली आईडी संबंधी सही जानकारी भी देंं। यह जानकारी पूर्णतयः गोपनीय रखी जायेगी। इस जानकारी के अंतर्गत परिवार के मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर तथा उम्र की जानकारी देना सुनिश्चित करें। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना संभव हो पाए। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी एहतियात बरती जाए तथा लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सतर्कता और जागरूकता के साथ कॉविड-19 के प्रभाव को मिलकर रोकना है और साथ ही सरकार और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालना करना व करवाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच करवाने के लिए जाएं और इस संबंध में संदिग्ध किसी भी प्रकार की सूचना को आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी को समय रहते प्रदान करें। इस अवसर पर प्रेसिडेंट राजीव गोयल, वाइस प्रेसिडेंट नारायण सिंह ,जनरल सेक्रेट्री सुबोध नागपाल, सुनील कुमार गुगलानी,  राजेंद्र पार्षद, ज्वाइंट सेक्रेट्री आजाद कपिल, दीपक यादव, सुरेश कुमार यादव, एसएस बगला, टीसी सागर सहित संबंधित आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने उपायुक्त का बैठक में पहुंचने पर स्वागत किया और उनके साथ मिलकर सामुदायिक भवन प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने सामुदायिक भवन में बने 50 बेडिड कोविड सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित सभी प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान भी उपस्थित थे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्रीओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है

चंडीगढ़,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। हरियाणा बीजेपी में एक नया फैसला सामने आया जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्रीओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है जिनके बनते ही भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने व सभी मंत्री व केंद्रीय मंत्रियों ने धनखड़ जी को  बधाई दी जिनमें फरीदाबाद के केंद्रीय मंत्री मूलचंद शर्मा जी ने वीडियो कन्वर्शन के माध्यम से बधाई दी।

सावन मास के महीने में मंत्री जी के बड़े भाई टीपरचंद शर्मा द्वारा सेक्टर 2 में पौधारोपण किया गया

बल्लभगढ,19 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।  
सावन मास का महीना व  बरसात का मौसम चल रहा है जिसमे लगातार बल्लभगढ़ शहर में पौधे लगाने का कार्य जारी है ,इसी क्रम में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने सेक्टर 2 और सेक्टर 3 में पौधारोपण किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने सभी सेक्टर वासियों को शिवरात्रि पर्व की बधाई भी दी । इस मौके पर सेक्टर 2 वासियों ने भी अलग-अलग पौधे लगाए इसी क्रम में हिम जन कल्याण समिति सेक्टर 3 ने भी पौधे लगाए और इस मौके पर भाजपा नेता एवं परिवहन मंत्री के बड़े भाई का जोरदार स्वागत किया।
भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहां की वृक्ष रहेंगे तो धरती पर जीवन रहेगा ।वृक्ष ऑक्सीजन देते हैं जिसकी वजह से मनुष्य एवं पशु पक्षी अपना जीवन जीते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लखन बेनीवाल ने कहां की हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से जुज रहा है इस महामारी से बचने के लिए वृक्ष एक महत्पूर्ण विकल्प है उन्होंने कहा कि यदि वृक्ष नहीं होंगे तो आने वाली पीढ़ी को जीने के लिए ऑक्सीजन कहां से मिलेगी? इसीलिए उन्होंने सभी सेक्टर वासियों से अपील की है कि वे पौधे लगाएं और एक एक पौधे की रखवाली एक नन्हे बच्चे की तरह करें। श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा लगातार प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधा लगाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में आने वाले समय में पेड़ पौधों से पूरा शहर सुंदर दिखेगा ।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे होंगे तो पक्षियों को भी रहने का सहारा मिलेगा।।इस मौके पर  आरडब्लूए सेक्टर 2 आरडब्लूए सेक्टर 3 के पदाधिकारी मौजूद रहे।  वहीं पार्षद कपिल डागर एडवोकेट पार्षद दीपक यादव, पार्षद बुद्धा सैनी, लखन बेनीवाल,राकेश सिंह भी पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी ने टिपर  चंद शर्मा  जी का जोरदार स्वागत किया।

Saturday, July 18, 2020

बल्लभगढ़ में 60 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य मंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया गया।

बल्लभगढ़ में इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का उद्घाटन करते हुए मंत्री जी व भाजपा नेता लखन बेनीवाल

बल्लभगढ, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। भाजपा सरकार द्वारा विकास की मानो तो झड़ी सी लगी हुई है उसी कदम में हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने  आज मेन बाजार बल्लभगढ़ में 60 लाख की लागत से किए जा रहे इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य का  शुभारंभ किया। यह  इंटरलॉकिंग टाइल्स बाजार के  पुराने गेट  इमली के पेड़ से लेकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिल्क प्लांट रोड तक लगाई जानी है यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस मौके पर मंत्री जी ने बताया कि मेन बाजार की मुख्य सड़कों को सीमेंटेड करा दिया गया है । अब टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि बाजार खुला और चौड़ा नजर आएगा यही नहीं दुकानदार और ग्राहकों को रोज लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।
व्यापारी भाइयों के लिए बाजार में काफी सुविधा होगी।इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यह भी कहा कि बल्लभगढ़ शहर में आने वाले 6 महीने के अंदर किसी प्रकार की पीने के पानी की समस्या नहीं आएगी। सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। जिला प्रशासन पुराने ट्यूबेलो को सही कर रहा है ,वहीं नए ट्यूबवेल भी लगाए जा रहे हैं , जिससे बल्लभगढ़ विधानसभा को भरपूर पानी मिलेगा।। भाजपा सरकार द्वारा जीरो समस्या का टारगेट रखा गया है ।इस मौके पर मौजूद ठेकेदार विष्णु अग्रवाल ने भी बताया कि काम को जल्द पूरा करा दिया जाएगा।  इंटरलॉकिंग टाइल्स के शुभारंभ के मौके पर पार्षद फ़ादीपक यादव,पार्षद हरप्रशाद गोड, पूर्व पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,मुकेश यादव,महेश गोयल,कैलास वशिष्ट,सुनील पंडित, लखन बेनीवाल,श्याम सुंदर , राहुल गुप्ता मौजूद रहे। मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यह भी कहा कि पूरे विधानसभा में साफ-सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर कराया जाएगा ताकि एक स्वच्छ वातावरण शहरवासियों को मिल सके।

बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा

फरीदाबाद, आरव नेगी। फरीदाबाद के शनिवार को बदमाशों ने हत्या के उद्देश्य से एक युवक पर फायरिंग कर दी परंतु गनीमत यह रही की युवक बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज सुनते ही लोग एकत्रित हो गए और हमलावर फरार हो गए।  यह मामला है अति व्यस्त कहे जाने वाले सैक्टर 9-10 के चौक का। सैक्टर की डिवाईडिंग रोड जहां हर समय सैंकड़ों लोग मौजूद रहते हैं, वहां एक युवक पर हवाई फायर कर उसे मारने का प्रयास किया गया। हालांकि इस हमले में युवक बच गया, मगर बदमाशों ने अपनी तरफ से उसकी हत्या का पूरा प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार गांव नवादा निवासी प्रदीप सुबह उपरोक्त सेक्टर की डिवाईडिंग रोड से बाईक पर जा रहा था। तभी ब्रेजा गाड़ी में आए कुछ लोगों ने प्रदीप पर फायर कर दिया। यह घटना ठीक ब्रहमकुमारीज सेंटर के सामने घटित हुई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। हमले के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली का खोल भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरतार कर लिया जाएगा। यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखने के बाद आरोपियों का पता चल सकता है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ कर दी है। 




अवैध कब्जों को हटा निगम ने लगाया नो पार्किंग का बोर्ड

नगर निगम के अधिकारी अवैध कब्जा हटाने के बाद वहां नो पार्किंग का बोर्ड लगाते हुए।


बल्लभगढ़़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। जिस जगह पर अवैध कब्जों को गत दिवस पहले नगर निगम द्वारा हटाया गया था आज वहां पर निगम निगम द्वारा नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया जाए, जिसके तहत अगर कोई भी वाहन कहां पर अपना वाहन पार करता है तो उसे भारी जुर्माना देना पड़ेगा। यह आदेश उपमुयमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशों से इस कार्य को जजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने अपने सामने ही करवाया। गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्रीवेंस कमेटी में इस अवैध निर्माण की शिकायत उपमुयमंत्री से जजपा नेता द्वारा की गई थी, जिसके बाद नगर निगम ने यहां मौका मुआवजा किया और इस अवैध कब्जे को हटा दिया। अवैध कब्जा हटाने के बाद अब यहां नगर निगम ने नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया। 


Thursday, July 16, 2020

जिले में बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी


फरीदाबाद, 16 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 50111 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जि नमें से 13642 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 35049
लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 48691 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 38235 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 31697 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 6213 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 575 लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 689 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4843 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें  78 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 25 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । आज जिले में  165 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें।उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि नागरिक कही पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटायज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों  की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।
000

Wednesday, July 15, 2020

सी बी एस ई 10 वीं कक्षा में डी ए वी बल्लभगढ़ का शानदार प्रदर्शन


बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
हर साल की तरह इस साल भी डी ए वी बल्लभगढ़ के 10 क्लास के छात्रों ने  बाजी मारी है  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में पूर्व वर्षों की ही तरह इस बार भी डी ए वी पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।  गर्वित गोयल ने सर्वाध्कि 97.8 और जीत कपूर ने 97.6, कीर्ति सिंह ने 97.2 तथा तुषार अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 30 छात्रों ने 90 » से अध्कि अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विषय अनुसार अध्कितम अंक अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 100, संस्कृत में 100, गणित में 100, विज्ञान में 98 और सामाजिक विज्ञान में 100 प्रतिशत रहे। 
  वर्तमान में कक्षा दसवीं और इससे पूर्व कक्षा 12 वीं में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रधनाचार्या श्रीमती रीना वशिष्ठ काचरू ने छात्रों, अभिभावकों व समस्त शिक्षक वर्ग को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 वीं के छात्रों के कठोर परिश्रम व लगन ने उन्हें सुन्दर परिणाम दिलाया है। उन्होंने छात्रों को उनके भावी उज्ज्वल भविष्य के लिए भी बधई दी। ज्ञातव्य हो कि शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक सभी गतिविध्यिों में डी ए वी संस्थान उत्कृष्टता के मापदण्डों का पालन करता है और पुरातन नैतिक मूल्यों के साथ आध्ुनिकता का सुन्दर समन्वय रखते हुए छात्रों को विषय सम्बन्ध्ी सम्पूर्ण ज्ञान के साथ उत्तम शैक्षिक वातावरण प्रदान करता है।

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts