Saturday, July 18, 2020

बल्लभगढ़ में 60 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य मंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया गया।

बल्लभगढ़ में इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का उद्घाटन करते हुए मंत्री जी व भाजपा नेता लखन बेनीवाल

बल्लभगढ, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। भाजपा सरकार द्वारा विकास की मानो तो झड़ी सी लगी हुई है उसी कदम में हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने  आज मेन बाजार बल्लभगढ़ में 60 लाख की लागत से किए जा रहे इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य का  शुभारंभ किया। यह  इंटरलॉकिंग टाइल्स बाजार के  पुराने गेट  इमली के पेड़ से लेकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिल्क प्लांट रोड तक लगाई जानी है यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस मौके पर मंत्री जी ने बताया कि मेन बाजार की मुख्य सड़कों को सीमेंटेड करा दिया गया है । अब टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि बाजार खुला और चौड़ा नजर आएगा यही नहीं दुकानदार और ग्राहकों को रोज लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।
व्यापारी भाइयों के लिए बाजार में काफी सुविधा होगी।इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यह भी कहा कि बल्लभगढ़ शहर में आने वाले 6 महीने के अंदर किसी प्रकार की पीने के पानी की समस्या नहीं आएगी। सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। जिला प्रशासन पुराने ट्यूबेलो को सही कर रहा है ,वहीं नए ट्यूबवेल भी लगाए जा रहे हैं , जिससे बल्लभगढ़ विधानसभा को भरपूर पानी मिलेगा।। भाजपा सरकार द्वारा जीरो समस्या का टारगेट रखा गया है ।इस मौके पर मौजूद ठेकेदार विष्णु अग्रवाल ने भी बताया कि काम को जल्द पूरा करा दिया जाएगा।  इंटरलॉकिंग टाइल्स के शुभारंभ के मौके पर पार्षद फ़ादीपक यादव,पार्षद हरप्रशाद गोड, पूर्व पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,मुकेश यादव,महेश गोयल,कैलास वशिष्ट,सुनील पंडित, लखन बेनीवाल,श्याम सुंदर , राहुल गुप्ता मौजूद रहे। मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यह भी कहा कि पूरे विधानसभा में साफ-सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर कराया जाएगा ताकि एक स्वच्छ वातावरण शहरवासियों को मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts