Wednesday, July 22, 2020

बल्लभगढ़ में बरसात से हुआ बुरा हाल, आवागमन में लोगों को हुई दिक्कत

बल्लभगढ़ में हुई बरसात के बाद सड़कों पर जमा पानी


बल्लभगढ़, नितिन बंसल।
पिछले दो दिनों से बल्लभगढ़ शहर में हो रही बरसात ने नगर निगम प्रशासन के विकास के सभी दावों की पूरी तरह से पोल खोलकर रखी दी। बुधवार सुबह से जारी बरसात के चलते नेशनल हाईवे सहित पॉश सेक्टरों व कालोनियों में कई-कई फुट जलभराव हो गया। बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं जलभराव व कीचड़ ने उनकी समस्याओं को भी बढ़ा दिया। बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक सहित कई जगहों पर हालात बद से बदत्तर देखे गए और मार्किटों के साथ-साथ लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बरसात का सिलसिला यहां जारी रहेगा। गौरतलब है कि फरीदाबाद देश की चुनिंदा स्मार्ट सिटी शहरों में शुमार है, यहां केंद्र सरकार द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए मोटी रकम नगर निगम प्रशासन को दी गई है, लेकिन अभी तक यहां विकास की कोई तस्वीर देखने को नहीं मिली है। समाजसेवी  महेश मित्तल ने कई बार जिला प्रशासन विधायक मूलचंद शर्मा को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन 5 से 7 साल हो चुके हैं इस समस्या का कभी भी समाधान नहीं हुआ है बारिश आते ही हल्की सी बारिश में ही यहां पर पानी जलमग्न हो जाता है। मंत्रियों विधायकों पार्षदों प्रशासन उन सभी से इस समस्या के बारे में अवगत करवाया जा सकता है लेकिन यह समस्या दूर नहीं है सभी लोग अपना पल्ला झाड़ देते हैं। हर वर्ष मानसून से पूर्व नगर निगम प्रशासन विकास के बड़े-बड़े दावे करता है और हर बार मानसून में उसके दावे पूरी तरह से झूठे साबित होते है। फरीदाबाद में पहली बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया।शहर में जलभराव ने प्रशासन के मानसून से निपटने के सभी दांवों की पोल खोल दी। इतना ही नहीं मानसून की पहली बारिश के बाद नेशनल हाई वे भी जलमग्न हो गया। वाहनों की रतार धीमी हो गई। सड़कों पर पानी भरने के कारण गांडिय़ां भी रेंग रेंग कर चल रही है। बता दें कि मानसून से पहले शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कई बैठकें होती है, लेकिन इन बैठकों का कोई भी फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts