Wednesday, July 22, 2020

तीज के उपलक्ष्य में जरूरतमंद महिलाओं को बांटी साडिय़ां

तीज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय प्रभारी मीना द्विवेदी गरीब महिलाओं को साडिय़ां वितरित करते हुए।

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय प्रभारी मीना द्विवेदी ने कानपुर में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में जरूरतमंद महिलाओं को 35 साडिय़ां, हरी चूडिय़ां व ाृंगार का सामान भेंट किया। संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी मीना द्विवेदी ने गांव में जाकर गरीब लोगों के बीच में हरियाली तीज का प्रोग्राम पार्टिसिपेट किया व 35 साड़ी साड़ी मिठाई, हरी चूडिय़ां, कंगन देकर गरीब बेसहारा असहाय लोगों के साथ हरियाली तीज का  योहार मनाया। मीना जी का कहना है कि आज गरीब और बेसहारा सुहागन सियों के साथ  साड़ी, चूडिय़ां भेंट कर सावन कजरी तीज मनाने का सौभाय मिला व बहुत खुशी मिली। मीना जी ने सभी बहनों को हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं ढेर सारा यार दिया।



No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts