फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद पुलिस के मानवीय पहलू के चलते तीन बचों को अपहराकर्ता के चंगुल से बचा लिया। खबर मिलते ही पुलिस टीम बचों की खोजबीन में ऐसे जुटी कि चार घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बचा लिया गया । पुलिस की इस कार्रवाई की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। यह मामला है सैक्टर 8 की पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सीही गांव का। दरअसल सिही गांव में किराए पर रहने वाले एक परिवार के तीन बचों को एक युवक टॉफी दिलवाने के बहाने अपने साथ ले गया। इनमें दो लड़कियां व एक लडक़ा था। तीनों बचे अपहराकर्ता के पीछे-पीछे चलने लगे। बचों की उम्र 5 और 8 से 10 साल के बीच थी। लेकिन इस दौरान दोनों बचियां अचानक से युवक के पीछे जाने की बजाए मुडकर वापिस अपने ार चली गई। दोनों बचियों ने अपनी मां को बताया कि उनके भाई को चोर ले गया है। यह सुनते ही बचे के चाचा धीरेंद्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को पूरी जानकारी दी। कंट्रोल रूम से यह केस तुरंत सेक्टर 8 पुलिस चौकी के पास भेजा गया। चौकी इंचार्ज हुक्मसिंह ने केस ट्रांसर्फर होते ही एक टीम गठित की और बच्चे की खोजबीन में जुट गए। यह तीनों बच्चे बिरेश कुमार के हैं, जोकि मूलरूप से संभल यूपी के रहने वाले हैं और फिलहाल मोदी मोहल्ल्ला सिही सेक्टर 8 में रह रहे हैं। इस घटना के तत्काल बाद चौकी इंचार्ज हुक्मसिंह ने सबसे पहले अपहरणकर्ता की लोकेशन टे्रस की। लोकेशन पता चलते ही उन्होंने पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें एक युवक तीन बचों को अपनी पीछे पीछे ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उन सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी। पुलिस की सक्रियता तेज होते देखकर अपहराकर्ता युवक को शक हो गया। बताया गया है कि उसने अपनी जान बचाने में भलाई समझी और 5 वर्षीय बच्चे अयूस को गुरूग्राम नहर सैक्टर 4/8 के पास छोडकऱ भाग गया। चौकी इंचार्ज हुक्मसिंह ने अपनी टीम के साथ नहर के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इस तरह से पुलिस की सक्रियता से एक बच्चे का अपहरण होने से बच गया। इलाके के लोगों ने पुलिस के इस मानवीय पहलू की जमकर प्रशंसा की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस
फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...
Popular Posts
-
बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा का जनसंपर्क अभियान बल्लभगढ़, 22-09-2024 - बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा ने ...
No comments:
Post a Comment