Monday, July 20, 2020

महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली फरीदाबाद पुलिस किस तरह के कारनामे कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थाने में एक महिला अपने चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए आई, तो वहां पर महिला का नंबर लेकर एएसआई अशोक कुमार ने ले लिया और फिर उसके नंबर पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजेने शुरू कर दिए। फरीदाबाद पुलिस की खाकी ऐसे पुलिस कर्मचारियों के चलते कई बार दागदार हो चुकी है। इससे पहले भी कई इस तरह की वारदातें हुई हैं, जिसमें पुलिसकर्मी के द्वारा पीडि़त पर गलत नजर डाली गई है। दरअसल संजय कॉलोनी की रहने वाली एक महिला के घर में कुछ समय पहले चोरी हुई थी, जिसमें वो शिकायत देने के लिए मुजेसर थाने में पहुंची। महिला की शिकायत तो ले ली गई, लेकिन उसकी शिकायत पर 15 दिनों तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच आरोपी एएसआई अशोक कुमार ने महिला का नंबर ले लिया और उस पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि चोरी की शिकायत में समझौता कराने के लिए एसआई अशोक कुमार महिला पर दबाव बना रहा था और महिला को बार-बार होटल में बुलाने की बात कह रहा था। महिला ने इसकी शिकायत की तो पुलिस की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई ना होते देख होते ना देख महिला ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से गुहार लगाई और मंत्री के दखल के बाद आरोपी एएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, पुलिस ने उसे गिरतार कर लिया, साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया। आम जनता को पुलिस से सुरक्षा की उमीद रहती है, लेकिन पुलिस की ओर से इस प्रकार की हरकते होंगी तो आम जनता किससे सुरक्षा की उमीद करेगी। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts