Tuesday, July 28, 2020

नगर निगम सभागार में शराब पीने के मामले में हरियाणा सरकार द्वारा चीफ अकाउंटेंट विशाल कौशल को सस्पेंड किया गया

फरीदाबाद, 28 जुलाई, नितिन बंसल। फरीदाबाद में गत दिवस पूर्व नगर निगम सभागार की पार्किंग परिसर में शराब पीने के मामले में हरियाणा सरकार ने नगर निगम फरीदाबाद में तैनात चीफ अकाउंट ऑफीसर
विशाल कौशिक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। विशाल कौशिक के खिलाफ इससे भी कई सीएम विंडो और शिकायतें विचाराधीन है। जिनकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। शराब वाले मामले में नगर निगम के अधिकारियों ने उस दिन विशाल के साथ मौजूद अन्य किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।
बता दें कि करीब 5 दिन पहले शाम के समय नगर निगम के सभागार की पार्किंग में गाड़ी के अंदर बैठकर विशाल कौशिक और उसके कुछ साथी अधिकारी व कर्मचारी शराब पी रहे थे। मीडिया कर्मी जब वहां पहुंचे तो सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए। यह मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में पहुंचा तो सरकार ने कार्रवाई करते हुए तुरंत विशाल कौशिक को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए जबकि बाकी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बड़ौली में घर तोडऩे का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक.. डॉ॰ ऋषिपाल मास्टर

कल फरीदाबाद के गुजर बाहुल्य गाँव बड़ौली में हुई महापंचायत में जिसे चौधरी बीरपाल गुर्जर बढ़ौली के संयोजन में आयोजित किया गया। पंचायत की अध्यक...

Popular Posts