बल्लबगढ़,नितिन बंसल, आरव नेगी। फरीदाबाद जिला प्रशासन समस्याओं का केंद्र बना हुआ है, जहां देखो जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही, केवल वाहवाही लूटी जा रही है। सेक्टर-2 के निकट बाईपास रोड से आगे आईएमटी के पास बीते 8 महीने से पानी की सप्लाई की पाइप लाइन टूटी पड़ी हुई है, जिसमें से पीने का पानी हजारों लीटर बर्बाद हो रहा है जिसकी शिकायत शहर रेफरेंस ऑफ एनिमल संस्था के प्रधान जे सी शर्मा ने बल्लबगढ़ के विधायक एवं मंत्री मूलचंद शर्मा को व स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन उनकी ओर से केवल आश्वासन ही दिया गया इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा लेकिन आज तक समस्या को दूर करना तो दूर कोई भी कार्रवाई नहीं। एक तरफ मंत्री महोदय बभगढ़ में पानी की संर्पूा आपूर्ति की बात करते है, जबकि दूसरी तरफ पुरानी पाइप लाईनों की मरमत तक नहीं की जा रही है, जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जे.सी. शर्मा ने बताया कि अगर यह पानी पूरी तरह से शहर पर सप्लाई किया जाए तो शहर की आधी पानी की समस्या दूर हो सकती है लेकिन मंत्री विधायक नेताओं द्वारा इस समस्या को दूर करने का कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि यह पानी वहां उपलब्ध खेतों की उपजाऊ शक्ति को भी नष्ट कर देगा, लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेगती। उहोंने कहा कि एक तरफ मनोहर सरकार लोगों को बेहतर सुविााएं देने की बात करती नही थकती, जबकि दूसरी तरफ लोगों को बुनियादी सुविााओं के लिए ााहि-ााहि होना पड़ रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
-
1) जिनकी आँखों में डूब जाने से मिलती है जिंदगी, उनको एक पल भी देखना हमारे नसीब में नहीं। 2) जिनके ना होने से हमें होती है बेचैनी...
-
फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक। जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड...
No comments:
Post a Comment