Wednesday, July 15, 2020

सी बी एस ई 10 वीं कक्षा में डी ए वी बल्लभगढ़ का शानदार प्रदर्शन


बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
हर साल की तरह इस साल भी डी ए वी बल्लभगढ़ के 10 क्लास के छात्रों ने  बाजी मारी है  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में पूर्व वर्षों की ही तरह इस बार भी डी ए वी पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।  गर्वित गोयल ने सर्वाध्कि 97.8 और जीत कपूर ने 97.6, कीर्ति सिंह ने 97.2 तथा तुषार अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 30 छात्रों ने 90 » से अध्कि अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विषय अनुसार अध्कितम अंक अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 100, संस्कृत में 100, गणित में 100, विज्ञान में 98 और सामाजिक विज्ञान में 100 प्रतिशत रहे। 
  वर्तमान में कक्षा दसवीं और इससे पूर्व कक्षा 12 वीं में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रधनाचार्या श्रीमती रीना वशिष्ठ काचरू ने छात्रों, अभिभावकों व समस्त शिक्षक वर्ग को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 वीं के छात्रों के कठोर परिश्रम व लगन ने उन्हें सुन्दर परिणाम दिलाया है। उन्होंने छात्रों को उनके भावी उज्ज्वल भविष्य के लिए भी बधई दी। ज्ञातव्य हो कि शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक सभी गतिविध्यिों में डी ए वी संस्थान उत्कृष्टता के मापदण्डों का पालन करता है और पुरातन नैतिक मूल्यों के साथ आध्ुनिकता का सुन्दर समन्वय रखते हुए छात्रों को विषय सम्बन्ध्ी सम्पूर्ण ज्ञान के साथ उत्तम शैक्षिक वातावरण प्रदान करता है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts