Friday, July 24, 2020

हरियाणा प्रदेश में फरीदाबाद को खेलों में अव्वल बनाने के लिए खेल मंत्री द्वारा फरीदाबाद का दौरा किया गया

फरीदाबाद। 24 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से ही आते हैं खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिसके चलते हरियाणा के खेल एवं युवा  मामले मंत्री एवं भारत की हॉकी टीम के पूर्व कप्तान  श्री सन्दीप सिंह ने फरीदाबाद व पलवल के  खेल स्टेडियमों का दौरा किया  । फरीदाबाद पहुंचने पर खेल मंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर स्वागत किया। खेल स्टेडियम का दौरा करने के बाद  खेल मंत्री  फरीदाबाद के सेक्टर 16  स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने सर्किट हाउस पहुंचकर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ,पृथला से विधायक नयनपाल रावत ,बड़खल से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ,हरियाणा के परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा के साथ बैठक कर  युवाओं को खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिए किस तरीके की बेहतर सुविधाएं खेल स्टेडियम में दी जाएं जैसे विषय पर चर्चा की। खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देना है । आज का युवा खेल में अपना भविष्य देख रहा है । युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए सरकार द्वारा बेहतर स्टेडियम बनाने की योजना पर भी विचार कर रहे हैं ।ताकि खेल स्टेडियम में सभी सुविधाएं मौजूद रहे और प्रदेश का युवा खेल में अपना भविष्य बनाकर देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि वह स्वयं खिलाड़ी रहे हैं और एक खिलाड़ी के लिए क्या सुविधाएं स्टेडियम में होनी चाहिए वह भली भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि वे फरीदाबाद और पलवल के स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं और वहां पर जो भी कमियां हैं उनको जल्द पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी सख्त लहजे में हिदायत दी है कि वे यदि खेल स्टेडियमों में कोई भी अनियमितताएं बरतेंगे तो उनके ऊपर ठोस कार्रवाई भी की जाएगी, क्योंकि खेल और खिलाड़ी ही उनके विभाग की प्राथमिकता है।इस मौके पर  फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा, सरदार बलबीर सिंह ,नीरज गोड़ , लखन बेनीवाल,वासुदेव शर्मा, हरकीरत  रूप से मौजूद रहे | 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts