Tuesday, July 28, 2020

हरियाणा के विधायकों की गाड़ियों पर अब ऐसी झंडी नजर आएंगी

 चंडीगढ़,28 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में अब विधायक भी अपनी गाड़ियों पर झंडी लगा सकेंगे। प्रदेश के डीसी, एसपी, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों की

तरह विधायक भी गाड़ी पर फ्लैग लगा सकेंगे। इस फ्लैग पर MLA लिखा होगा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मंजूरी दे दी है। संभव है की मानसून सत्र से पहले-पहले ये फ्लैग सभी विधायकों को दे दिया जाएगा दरअसल, जब से केंद्र सरकार ने लाल और नीली बत्ती को गाड़ियों से हटाया है, तभी से विधायक काफी परेशान हैं। हालांकि सचिवालय की तरफ से विधायकों के निजी वाहनों के लिए एमएलए लिखा स्टीकर दिया जाता है, लेकिन हर कोई इसे देख नहीं पाता। इसी वजह से पुलिस के साथ विधायकों के उलझने के भी मामले देखे गए।वहीं, जिले में भी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी पर डीसी और एसपी लिखा होता है। चंडीगढ़ मुख्यालय में भी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को गाड़ियों के लिए फ्लैग मिलता है। अब इसी के चलते विधायकों के लिए भी फ्लैग बनवाए जा रहे हैं। बता दें कि हरियाणा लोकसेवा आयोग, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, सूचना आयोग सहित विभिन्न आयोगों के चेयरमैन और सदस्यों की गाड़ियों पर भी फ्लैग होता है। 



No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts