Saturday, February 29, 2020

कांग्रेस राज में सिर्फ नारियल फोड़े जाते थे, नहीं होता था कोई विकास कार्य : पं० मूलचंद शर्मा


फरीदाबाद, नितिन बंसल फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट 
बल्लबगढ़। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा  ने अपने विधानसभा क्षेत्र बल्लभगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत बनवाई जा रही सड़क का स्थानीय लोगों  व नेताओं के साथ  हाथों से नारियल तुड़वा कर उद्घाटन किया । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा से जमकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं और आज कॉलोनियों में सड़क और सीवर का जाल फैलाया गया है ।  मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जिस सड़क का  उद्घाटन किया है वह  आदर्श नगर, विजयनगर वार्ड 38, 39  व 40 को जोड़ने का काम करती है। इस मौके पर तीनो वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे ।उद्घाटन के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में पूरे देश भर से लोग रहते हैं, उन्होंने कहा कॉलोनियों का विकास होगा तो आम जन के जीवन स्तर में सुधार आएगा । उन्होंने यह भी  कहा कि कांग्रेस राज में नारियल फोड़े जाते थे लेकिन सड़क सीवर का कार्य नहीं कराया गया । उन्होंने लोगों के साथ छलावा किया था। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले और बहन बेटियों के साथ अत्याचार करने वाले नहीं बख्शे से जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ की जनता के वोट की वजह से ही मंत्री बने हैं मंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य बल्लभगढ़ के साथ-साथ पूरे प्रदेश भर में उनको दी गई जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाना है । कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का कॉलोनी वासियों ने जोरदार स्वागत  किया, उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में विकास कार्यों की झड़ी लगी है। इस सड़क पर भी 50 लाख रुपए की लागत आई है उन्होंने कहा कि लगातार का शहर में कार्य चले हुए हैं। इस मौके पर पार्षद उमा सैनी , टिपरचंद
 शर्मा, सविता तंवर, राकेश गुर्जर, बुद्धा सेनी, पार्षद हरप्रशाद, ब्रजलाल शर्मा, पारश जैन, दर्शन ठाकुर, महावीर सैनी, चंद्रसेन, रविन्द्र वैष्णव, निजी सचिव ब्रजमोहन शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कालोनीवासी मौजूद रहे।  

हैफेड के गोदामों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी


फरीदाबाद, नितिन बंसल और फूल सिंह चौहान।
फरीदाबाद व बल्लमगढ़ में हैफेड के गोदामों में  सीसीटीवी कैमरा  से निगरानी की जाएगी तथा हैफैड सेल को सुनिश्चित करने के लिए गोदामों में अच्छा सामान वितरित किया जाएगा यह वक्तव्य चेयरमैन सुभाष कत्याल ने  शुक्रवार को बल्लभगढ़ के  हैफैड कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हैफेड कोऑपरेटिव विभाग का एक महत्वपूर्ण भाग है। हैफेड़ द्वारा सरसों का तेल,गेहू, चावल, चीनी, खादी बोर्ड के सामान, वीटा से बनी चीजें हैफैड स्टोर  पर उपलब्ध करवाई जाती है ।उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिशा निर्देश दिए हैं कि हैफेड से जो भी चीजें वितरित की जाती हैं उन्हें अच्छे ढंग से वितरित करना सुनिश्चित करें जिससे कि हैफेड की सेल को बढ़ाया जा सके। सुभाष कत्याल ने कहा कि किसानों को एमएसटी का पूरा लाभ मिले अगर कोई घाटा होता है तो किसान उसे बहन ना करके हेफेड द्वारा उसे वहन किया जाएगा ।उन्होंने हैफेड  के कर्मचारियों से कहा कि वे पूरी ईमानदारी से कार्य करें उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी की चोरी व भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हैपेड़  गोदाम व कार्यालय में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक हाजिरी लगनी सुनिश्चित हो जाएगी व सभी गोदामों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।  चेयरमैन सुभाष कत्याल ने बताया कि हरियाणा में 2 लाख 80हज़ार टन के 30 गोदाम बने हुए हैं जिन में किसानों के गेहूं, चना ,सरसों आदि को खरीद कर सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने प्राइवेट लोगों को भी शामिल करने का आह्वान किया और कहा कि जिनके पास 5 से 6 एकड़ जमीन है वह उन पर सैड बनाकर उन्हें हैफैड़ को किरया पर दे सकते हैं जिससे कि वहां पर किसानों के अनाज बगैरा को रखकर सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि सभी किसान मेरा फसल मेरा ब्यौरा में भी अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें जिससे कि उनकी फसल का उन्हें सही भाव मिल सके। इस अवसर पर हैफेड के डीएम सुरेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बजट से हरियाणा प्रदेश के विकास को लगेगा गहरा धक्का : मनोज अग्रवाल

बजट से हरियाणा प्रदेश के विकास को लगेगा गहरा धक्का : मनोज अग्रवाल

बल्लभगढ़, नितिन बंसल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश किए गए बजट पर बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश को कर्ज में डुबोने के साथ- साथ युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वाला बजट है। आज भाजपा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  उन्होंने कहा कि 2013-14 में जो कर्ज़ 61 हज़ार करोड़ रुपये था, वो आज 3 गुणा से भी ज़्यादा बढक़र 1 लाख 98 हजार 700 करोड़ हो गया है। यानी हरियाणा का हर बच्चा करीब 80 हज़ार रुपये का कर्ज़ सिर पर लेकर पैदा होता है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा पर तीन गुना कर्ज़ बढऩा समझ से परे है, क्योंकि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में कोई बड़ी परियोजना, कोई बड़ा संस्थान, कोई नई मेट्रो लाइन, रेलवे लाइन, कोई नया पावर प्लांट या बड़ा उद्योग नहीं आया। 2014 में कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाने वाली यह दमनकारी भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी कर हरियाणा की जनता को यह बताए कि यह राशि कहाँ इस्तेमाल हुई? उन्होंने कहा कि इस बजट से उद्योगपतियों को खासी उम्मीद थी परंतु बजट से उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी है। 

कॉपरेटिव सोसायटी की बिल्डिंग जर्जर हाल, हो सकता है हादसा



कॉपरेटिव सोसायटी की बिल्डिंग जर्जर हाल, हो सकता है हादसा
बल्लभगढ़ के कॉपरेटिव सोसायटी
 की जर्जर हाल बिल्डिंग का दृश्य। 

बल्लभगढ़, नितिन बंसल । बल्लभगढ़ में स्थित कॉपरेटिव सोसायटी की बिल्डिंग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। दसियों वर्ष पुरानी इस बिल्डिंग में कभी भी कोई हादसा हो सकता है परंतु आज तक प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली, जिसके चलते यहां काम करने वाले कर्मचारी भी भय के साए में नौकरी करने केा मजबूर है। मेन मार्किट स्थित इस बिल्डिंग में खस्ताहाल पलस्तर उखाडने लगा है और यहां बिजली के तार भी टूटे फूटे पडे है।  सीएम और विधायक के खुले दरबार में इसकी शिकायत के बाद की जाती है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। लगता है जिला प्रशासन और एसडीएम किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगी। स्थानीय नागरिक व दुकानदारों ने प्रशासन को लिखित शिकायत दे रखी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ना इसकी मरम्मत की गई। समाजसेवी सेवाराम वर्मा, राजेंद्र जैन, महेश मित्तल व मनोज अग्रवाल कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी शासन में अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है और पुरानी इमारतों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस कॉपरेटिव बिल्डिंग की हालत जर्जर की जा रही है ना ही कोई मरम्मत की अवस्था किसी भी बड़ी दुर्घटना हो जाने के बाद भी प्रशासन व सरकार जाती है। हमारे संवाददाता ने जब जब से इस विषय में बात की एसडीएम अपना पल्ला झाडते हुए एसडीओ और जेई इस चीज को देखेंगे और से बात की तो ताकि मेरे पास बल्लभगढ़ फरीदाबाद का कार्य है इसलिए उनसे बात की जाए। इस जवाब के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग इस ओर कितना ध्यान दे रहा है। 



Thursday, February 27, 2020

बल्लभगढ़ में फूड सेफ्टी विभाग द्वारा हलवाई और घी के दुकानों पर की गई सेमपलिनग की कार्यवाही की

बल्लभगढ़ में बीके हॉस्पिटल के फूड सेफ्टी विभाग द्वारा हलवाई और घी के विक्रेताओं पर की गई सेमपलिनग की कार्यवाही
बल्लमगढ़ से नितिन बंसल।
बल्लबगढ़ में आज बीके हॉस्पिटल के फूड सेफ्टी विभाग द्वारा बल्लभगढ़ बस अड्डा व मेन बाजार के घी के थोक विक्रेता और हलवाई की दुकान ( पर खोवा पनीर और घी के सैंपल लेकर सैंपलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस सेंपलिंग में बस अड्डा मार्केट से एक घी डेरी से घी के सैंपल उठाए गए और अंबेडकर चौक से भी एक घी के थोक विक्रेता की दुकान से घी का सैंपल उठाया गया। बल्लभगढ़ मेन बाजार डाकखाने के पास से एक हलवाई यहां से खोया और पनीर के सैंपल लिए गए और उनको जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेज दिया गया,  लेकिन सैंपल विभाग के एफ एस ओ संदीप चौधरी के द्वारा डाकखाने के सामने एक हलवाई की दुकान को यह कहकर छोड़ दिया गया कि उसकी दुकान पर रखा हुआ पनीर बेहद ही खराब था जो सैंपल भरने के लायक भी नहीं था इसलिए उसका सैंपल सैंपल डिपार्टमेंट के एफ एस ओ ने नहीं भरा जिसका कारण जानने के लिए जब मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करनी चाही तो वह बगले झांकने लगे और उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि उस दुकान का पनीर खाने योग्य नहीं था जब उन्होंने उसको खा कर देखा तो वह बहुत ही खट्टा पड़ा हुआ था तो इसलिए उसका सैंपल नहीं लिया गया और उसको बिना सैंपल इनके ही छोड़ दिया गया। जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि जब वह पनीर खाने योग्य नहीं था तो उसका सैंपल क्यों नहीं लिया गया क्योंकि जब उसको आम पब्लिक को बेचा जाएगा और उसको आम पब्लिक खाएगी तो कहीं ना कहीं उनको बीमारी लगेगी और उनको जान माल की हानि हो सकती है लेकिन उसके बाद भी एफ एस ओ संदीप कुमार ने कुछ भी कार्यवाही करने से मना कर दिया कारण क्या रहा यह एक राज बनकर रह गया। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद पता लगजायेगा।

Sunday, February 23, 2020

मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहर को दी पहले प्लास्टिक डोनेशन सेंटर की सौगात

बल्लभगढ़ सिटी में प्लास्टिक दान केंद्र का उद्घाटन मंत्री मूलचंद शर्मा जी ने किया

विशेष संपादकीय फरीदाबाद 23 फरवरी नितिन बंसल व फूल सिंह चौहान।
बल्लभगढ़ के सिटी पार्क में प्लास्टिक डोनेशन
का उद्घाटन करते हुए मंत्री मूलचंद शर्मा 
मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी... हर आदमी अपना कचरा उठाने की जिम्मेदारी अगर स्वयं ले तो शहर स्वच्छ हो जाएगा । यह वक्तव्य आज बल्लबगढ़ के सिटी पार्क में प्लास्टिक दान केंद्र का उद्घाटन करते समय हरियाणा के केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। आज रविवार को हरियाणा के पहले प्लास्टिक दान केंद्र का कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ़ के सिटी पार्क में उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम प्लास्टिक प्रदूषण की बात करें तो यह समस्या बहुत विकराल है आलम यह है कि पूरे देश में सड़क से लेकर नाली सीवर व घरों के आसपास प्लास्टिक कचरा हर जगह नजर आता है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में प्रतिदिन लगभग 26 हज़ार टन प्लास्टिक कचरा निकलता है। इसी तरह आज कचरे की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा में पहला प्लास्टिक डोनेशन सेंटर बल्लबगढ़ के सिटी पार्क में फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान से लगाया गया है ।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक डोनेशन सेंटर एक बेहतरीन पहल है जो न केवल प्लास्टिक को रिसाइकल करने में हमारी सहायता करेगा बल्कि रोजगार एवं आय सृजन कार्यक्रम के रूप में भी काम करेगा। प्लास्टिक दान केंद्रों को पूरे देश व प्रदेश में स्थापित किया जाएगा।। जहां लोग अपने प्लास्टिक को दान कर सकते हैं जो कि विभिन्न उत्पादन जैसे कि ईट, टाइल्स, फर्श, फोम, जूते, सड़क निर्माण के लिए उप-उत्पादक आदि बनाने के लिए रिसाइकलन केंद्रों को भेजा जाएगा । इस प्लास्टिक से जो आए होगी उसका उपयोग समाज कल्याण व शहर के सौंदर्यीकरण के लिए किया जाएगा । उन्होने कह की इस्तेमाल में हुई प्लास्टिक को अगर हम सब प्लास्टिक दान में डालेंगे तो उससे ना ही शहर साफ रहेगा बल्कि वह प्लास्टिक दोबारा काम में ली जा सकेगी । उन्होंने सभी शहरवासियों से आह्वान किया कि अगर हम सभी मिलकर अपनी चारों तरफ साफ-सफाई रखेंगे तो हमारा शहर साफ रहेगा उन्होंने कहा कि आजकल हर व्यक्ति पार्क में आकर गंदगी फैलाते है छोटे बच्चे व उनके माता-पिता बच्चों के लिए चॉकलेट ,चिप्स जैसी चीजें खाने के लिए लाते हैं और वह उस प्लास्टिक को पार्क में ही छोड़कर चले जाते हैं जिससे पार्क व शहर में गंदगी फैलती है उन्होने कहा कि अगर हम सभी प्लास्टिक को प्लास्टिक दान में या डस्टबिन में डालेंगे तो उससे शहर की सफाई भी रहेगी, जिससे बीमारियों का खतरा टला रहेगा ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा रखी है इसी कड़ी में बल्लबगढ़ सेक्टर 2 में मार्च 2021 तक लड़कियों का कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगी जो लगभग 11 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जा रहा है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि पूरे शहर में सड़कों का जाल फैला पड़ा है जिससे कि लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है उन्होंने कहा कि अब से 40 वर्ष पूर्व बाहर से आने वाला व्यक्ति यहां आने से घबराता था कि सारी सड़कें व रास्ते टूटे पड़े हैं ।लेकिन आज इतना बदलाव आ चुका है कि चारों तरफ आरएमसी की सड़कें बनी हुई हैं उन्होंने कहा कि मंझावली पुल के बनने तथा दिल्ली से गुजरात तक बनाए जाने वाले हाईवे के बाद फरीदाबाद में का ज्यादा तरक्की होगी । परिवहन मंत्री ने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार मार्च तक लगभग 625 बसो को जनता को समर्पित कर देगी उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी डेढ़ सौ मिनी बसें रोड पर दोडेगी। मूलचंद शर्मा ने सिटी पार्क में जनता द्वारा रखी गई समस्याओं को सुना व उन्हें पूरा करवाने की दिशा निर्देश भी दिए मंत्री ने पार्क में पांच लाइट लगवाने के मौके पर ही निर्देश दिए ।उ कहा कि आगामी बुधवार तक यह लाइट लग जानी चाहिए ।उन्होंने पार्क में पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाने के भी आदेश दिए। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बृजलाल शर्मा, बुधा सैनी ,राकेश गुर्जर, दर्शन ठाकुर, सिटी पार्क के प्रधान सेवाराम वर्मा ,पारस जैन, महावीर सैनी, राजबाला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सिटी पार्क के प्रधान व सेवाराम वर्मा कहां की हर व्यक्ति और बल्लभगढ़ निवासियों को स्वच्छता की ओर विशेष सहयोग दें ।

जजों ने जानी कैदियों की परेशानी, स्वास्थ सुविधाओं को लेकर जेल अधीक्षक को दी हिदायत

जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनम कंवर
नीमका जेल में निरीक्षण के दौरान कैदियों की समस्याएं सुनते हुए।
फरीदाबाद, 23 फरवरी। फूलसिंह चौहान। जिला व सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता वह माननीय पूनम कंवर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास महोदया द्वारा नीमका जेल का निरीक्षण किया गया जिसमें नीमका जेल में मौजूद महिला वार्ड में वह पुरुष वार्ड में कैदियों ने अपनी-अपनी समस्याएं  जज साहिबान को बताई और श्री दीपक गुप्ता जिला जज श्रीमति  पूनम कंवर ने मौके पर ही सभी कैदियों की परेशानियों को सुना उनकी दरखास्त का मौके पर उनका निराकरण किया जिन कैदियों को मेडिकल सुविधाओं का अभाव था इसके लिए जेल अधीक्षक को जिला जज ने हिदायत दी कि जल्द से जल्द कैदियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और जिन कैदियों को सरकारी वकील की जरूरत है उन्हें जल्द से जल्द सरकारी वकील दिया जाए ताकि उन्हें समय पर न्याय मिल सके

Thursday, February 20, 2020

फरीदाबाद के उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े दिशा निर्देश दिए

फरीदाबाद के उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े दिशा निर्देश दिए

फरीदाबाद,फूलसिंह चौहान,नितिन बंसल।
उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में आज फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (ऍफ़आईए) के बैठक हाल में क्रमशः दो बैठको का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े डीएचबीवीएन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, डिस्ट्रिक्ट फ़ूड एंड सप्लाई कंट्रोलर, लेबर डिपार्टमेंट (लेबर विंग), माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट की एक्सटेंशन / रिडक्शन ऑफ़ लोड - डिमांड नोटिस इशू, इलेक्ट्रिसिटी डिमांड नोटिस इशू, एलओआई फॉर सीएलयू, न्यू लाइसेंस डीलर वेट एंड मेसर, लाइसेंस फॉर कॉन्ट्रैक्ट अंडर प्रोविज़न ऑफ कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट, रजिस्ट्रेशन ऑफ प्रिंसिपल एम्प्लायर, रिनेव्ल ऑफ़ स्टोन क्रेशर / ग्राइंडिंग यूनिट जैसे विषयों से जुडी शिकायतों पर विचार विमर्श कर इस बारे आवशयक दिशा निर्देश दिए इसके उपरांत डिस्ट्रिक्ट लेवल ग्रीवांस कमेटी (डीएलजीसी) में बतौर चेयरपर्सन उपायुक्त यशपाल ने एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी, एमसीएफ, लेबर डिपार्टमेंट, पोस्टल, इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ, डीएचबीवीएन, फायर ऑफिसर, अडानी गैस लिमिटेड, हरियाणा स्टेट पोलयुशन कण्ट्रोल बोर्ड फरीदाबाद एंड बल्लभगढ़, डिपार्टमेंट ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, डीईटीसी, पुलिस से जुड़े ट्रैफिक एंड लॉ एंड आर्डर, सिटी बस सर्विस, वाटर सप्लाई, सेनीटेशन, फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन, पोजेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल प्लाट, सीवरेज ड्रेनिंग एंड स्ट्रीट लाइट, फीडर ब्रेक डाउन, पॉवर ट्रैफिक चार्जेज, रिपेयर ऑफ रोड्स, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवर ब्लॉकेज, एनक्रोचमेंट, रिमूवल ऑफ गार्बेज, क्लीनिंग ऑफ स्ट्रोंम वाटर ड्रेन, कंस्ट्रक्शन ऑफ आरएमसी रोड, रिनेव्ल ऑफ फायर एनओसी, एनवायरमेंट, डैमेज फीडर, लॉ एंड आर्डर, स्किल्ड ट्रेनिंग, जीएसटी जैसे विषयों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारीयों से विचार विमर्श कर सम्बन्धित विभागीय समस्याओं बारे आवश्यक निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा की जिले के विकास में उद्योग जगत की महत्वपूर्ण भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता अतः सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी उपरोक्त समस्याओं का समय रहते समाधान करना सुनिश्चित करे ताकि इस बारे किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपरोक्त समस्याओं में से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटान कर दिया जबकि बाकी समस्याओं का सरकार की हिदायतों अनुसार जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग शहर की साफ सफाई व सुंदरता में भी अपना अहम योगदान दे सकते हैं। इसके लिए अपने आसपास के क्षेत्र या फिर किसी रोड को अच्छी प्रकार से विकसित कर सकते हैं या साफ सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पहला प्रयास है कि बाईपास रोड को गार्बेज से मुक्त किया जाए तथा इसे मॉडल रोड के रूप में भी विकसित किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को बाहर पैसा लगाने की बजाय अपने आसपास के एरिया का चुनाव करना चाहिए। सरकार से अगर उन्हें इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता रहेगी तो जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लोगों की जिस विभाग से संबंधित समस्याएं हैं। उनका समाधान करवाया जाएगा इसके लिए आगामी 5 दिनों में लिखित रूप में सभी शिकायतें जीएम डीआईसी को भिजवा दें। इसके बाद इन शिकायतों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा तथा वहां से आगामी 20 दिनों में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी जाएगी। इस अवसर पर जीएम रोडवेज, जॉइंट कमिश्नर एमसीएफ, डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्री, एसई डीएचबीवीएन, एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर, एईई पोलयुशन कण्ट्रोल बोर्ड, डीटीपी एन्फोर्समेंट, फायर ऑफिसर, एफआईए, स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन, मैनेजर अडानी गैस लिमिटेड, मैनेजर एचएसआईआईडीसी (आईए विंग), डीएलसी फरीदाबाद सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे।

फरीदाबाद आरटीओ विभाग की तरफ से ओवरलोडिंग डंपरों के करीब ₹50 लाख के चालान किए गए।

फरीदाबाद, फूल सिंह चौहान,नितिन बंसल।
 खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेश पर आज एसटीएफ और गुड़गांव, फरीदाबाद आरटीओ विभाग की तरफ से ओवरलोडिंग डंपरों के करीब ₹50 लाख के चालान किए गए। इस अभियान से पहले भी खनन मंत्री स्वयं पूरी टीम के साथ रात भर चैकिंग कर चुके हैं उसमें भी काफी संख्या में वाहनों को जप्त किया गया था ,और उनके आदेशों के बाद यह लगातार अभियान जारी है। गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड पर सुबह 9:00 बजे से संयुक्त कार्यवाही के दौरान जगह-जगह डंफरों के चालान के साथ-साथ उन्हें इंपाउंड भी किया गया। इस दौरान सह देने वाले कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। लोगों के बीच झड़प की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस कमिश्नर के के राव ने फोन कर तुरंत फोर्स भेजने को कहा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाउंड्री वॉल के अंदर खड़े मैं अपनी गाड़ी वालों के भी चालान किए गए। गुरुग्राम के असिस्टेंट आरटीओ सुनील कुमार ने बताया कि सुबह से ही लगातार टीम सड़कों पर उतर कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। फरीदाबाद और गुरुग्राम की सीमा में ओवरलोडिंग गाड़ियों को नहीं चलने दिया जाएगा। वहीं माइनिंग डिपार्टमेंट के  इंस्पेक्टर आनंद सागवान ने कहा कि अवैध माइनिंग और ओवरलोडिंग के खिलाफ एसटीएफ की तरफ से अभियान लगातार जारी रहेगा। खनन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा सख्त आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर आरटीओ ऑफिस फरीदाबाद की तरफ से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार इंस्पेक्टर हर्ष कुमार इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार के अलावा गुरुग्राम से असिस्टेंट आरटीए सुनील कुमार और उनका स्टाफ मौजूद रहा। मांगर चौकी के पास जब टीम कार्रवाई कर रही थी तो कुछ लोगों ने टीम की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचे थाना धौज प्रभारी कर्मवीर खटाना और पुलिस बल बल के बाद गाड़ियों के चालान किए गए ।

Monday, February 17, 2020

बल्लबगढ़ के अग्रवाल समाज ने राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का किया स्वागत

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का स्वागत करते अग्रवाल समाज के लोग


बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान ।  अग्रवाल समाज के अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को अग्रवाल समिति बल्लबगढ़, चावला कॉलोनी के  पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं सचिव राजू मित्तल ने बताया कि समिति के  उपाध्यक्ष सूरज सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ललित गोयल, हरेंद्र भाटी, लोकेश अग्रवाल, तरुण जिंदल, दिनेश मंगला एवं अन्य सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं। अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ ने सांसद गुप्ता के दिल्ली स्थित निवास स्थान पर फूलों का गुलदस्ता एवं महाराजा अग्रसेन का चित्र भेंट कर उन्हें बधाई दी एवं उनका मुंह मीठा कराया। सांसद सुशील गुप्ता ने इस सम्मान पर समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया एवं आश्वासन दिया कि अग्रवाल समाज के किसी भी कार्य के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी समिति के पदाधिकारियों को दिया।


Saturday, February 15, 2020

सूरजकुंड मेले में एसबीआई बैंक के सरल सुविधा केंद्र से पर्यटक व स्टाल मालिक काफ़ी प्रसन्न नज़र आये

फरीदाबाद, नितिन बंसल फूल सिंह चौहान 
34वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न गेट तथा लोकेशंन पर पर्यटकों तथा स्टाल लगाने वाले मालिकों
की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम तथा सुविधा काउंटर लगाए गए है। सुविधा काउंटर पर्यटक न केवल नया खाता खुलवा सकते हैं। बल्कि मेले के दौरान आवश्यकता होने पर कार्ड स्वैप के माध्यम से 40 हजार तक नकद राशि भी प्राप्त कर सकते हैं फरीदाबाद लघु सचिवालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर हरीश आहुजा की देखरेख में सूरजकुंड मेले में दो एसबीआई, एक पीएनबी, एक इंडियन बैंक तथा एक सिंडिकेट बैंक के मोबाइल एटीएम की सुविधा प्रदान की जा रही है। हरीश आहुजा ने बताया कि पर्यटकों व मेले में देश विदेश की तरफ से स्टाल लगाने वाले की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले 3 सालों से मेले में यह सुविधा उपलब्ध करववाई जा रही है। एसबीआई के मुख्य महा प्रबंधक विजय रजंन तथा क्षेत्रिय प्रबंधक अजय सक्सेना ने मेले के दौरान मोबाइल एटीएम व काउंटर का अवलोकन करते हुए कहा कि पर्यटकों व स्टाल मालिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हे सरलता से सुविधा मुहैया करवाई जाए।  स्टाल मालिक भी एसबीआई की इस सुविधा से बेहद खुश है। एटीएम पर खड़े स्टाल मालिकों ने बताया कि इस सुविधा से उन्हे अब किसी प्रकार की नकद राशि अपने पास नहीं रखनी पड़ती।  दिनभर हुई ब्रिकी की राशि वे अपने खाते में जमा कर आराम की नींद सोते है, 

सूरजकुंड मेला : शनिवार की शाम, हंसी ठहाकों ने नाम

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद्र गुप्ता ने की शिरकत, पद्मश्री हास्य कवि डा. सुनील जोगी सहित जाने माने हास्य कवियों ने श्रोताओं को हंसी के रंग में रंगा



फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल।


फरीदाबाद, 15 फरवरी। 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में शनिवार की शाम मुख्य चौपाल पर बिखरे हंसी ठहाकों के नाम रही। मेला समापन से पूर्व संध्या पर मुख्य चौपाल पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य कवि सम्मेल




में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान पर्यटन निगम के अतिरिक्त मंडल प्रबंधक हरविंदर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीण मौजूद थे। हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने माने हास्य कवि पद्मश्री डा. सुनील जोगी के अलावा सुरेश आवस्थी, मनजीत, पापुलर मेरठी, आजाद शत्रु तथा युसुफ भारद्वाज ने हास्य काव्य रंग से पर्यटकों को खूब गुदगुदाया। पद्मश्री हास्य कवि डा. सुनील जोगी ने अपनी हास्य व्यंग रचनाओं से पर्यटकों को मंनोरजंन कर माहौल को हंसी ठहाकों से सरोबार कर दिया।
सुनील जोगी ने कार्यक्रम की शुरूआत अपनी हास्त कविता मुफलिस थे अब वजीर हो से किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी कई हंसी के व्यंगात्मक रंगो से पर्यटकों को लोट पोट होने पर मजबूर किया। कवि सुरेश आवस्थी ने अरबो खरबों डकार गए आदि कविता से राजनीति पर कटाक्ष किया तो हरियाणा के मशहूर कवि युसूफ भारद्वाज ने हरियाणवीं में समां बांध दिया इसी प्रकार हास्य कवि पापुलर मेरठी, विभा शुक्ला, मनजीत ने भी श्रोताओं को हंसी के दरिया में डूबकी लगवाई।

Friday, February 14, 2020

मुख्य चौपाल पर जैनेंद्र के मंच संचालन की कला के मुरीद हुए पर्यटक



फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान 

जैनेन्द्र जी कहते हैं कि  कि हुनर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता, वो चाहे गाने का या अभिनय का या फिर किसी भी अन्य क्षेत्र में हो। आमतौर पर हम फिल्मों में परदे के पीछे के कलाकारों तथा लाइव कार्यकर्मों को सफल बनाने वालों की भूमिका निभाने वालों नहीं जानते। मंच कितना भी खूबसूरत हो या बेहतरीन कलाकारों से सजा हो, लेकिन कुशल मंच संचालन के बिना फीका सा लगता है। 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की मुख्य चौपाल पर देश के मशहूर मंच संचालक जैनेंद्र सिंह के कुशल मंच संचालन, शब्दों की अदायगी की जादूगरी का हर पर्यटक मुरीद है। जैनेंद्र मंच पर कलाकारों के परिचय के साथ संबंधित देश विदेश की सभ्यता के बारे में बताते हुए श्रोताओं को इस कदर बांधते है कि किसी श्रोता का मन चौपाल से उठने का नहीं होता।मूलसे उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर के रहने वाले जैनेंद्र सिंह बताते है कि बचपन से उन्हे रेडियो सुनने का बहुत शौक थे। स्कूल व कॉलेज के छोटे छोटे कार्यक्रमों में वे भाग लेते थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उन्हे ऑल इंडिया रेडियो पर स्वर परीक्षा पास होन से हौसला व पोत्साहन मिला। 1988 में जांलधर ऑल इंडिया रेडियों से सफर शुरू करने वाले जैनेंद्र ने फिर पीछु मुडक़र नहीं देखा और पिछले 30 सालों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के कई लाइव कार्यक्रमों की कमंट्री कर चुके है।  3 बार के सूरजकुंड मेले में भी जैनेंद्र सिंह मुख्य चौपाल पर सुबह से रात तक होने वाले कार्यक्रमों का समां बांधे हुए है। एक फरवरी को हुए सूरजकुंड मेले उद्घाटन कार्यक्रम राष्ट्रपति महामहित रामनाथ कोविंद ने शिरकत की,जिसका मंच संचालन जैनेंद्र ने किया। इसके अलावा गत छह सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम पर आधारित श्रंखला पोस्ट बॉक्स 111 की कमंट्री कर रहे हैं। इसके साथ जैनेंद्र सिंह पिछले 28 सालों से दिल्ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस व लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले राष्टï्रीय समारोह में कमंट्री कर रहे हैं। इसके अलावा विदेशों में कार्यक्रमों तथा लंदन में आयोजित राष्टï्रमंडल खेल तथा ऐशियाई खेलों की कवरेज कर चुके हैं।

मनोहर सरकार में जनता को काम कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने होंगें चक्कर : मूलचंद शर्मा


मंत्रीजी किसान विधवा को 5 लाख की सहायता राशी का चेक देते हुए 
विशेष सम्पादकीय, 
फरीदाबाद, 14 फरवरी। फूलसिंह चौहान, नितिन बंसल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास हो रहा है। उनका प्रयास है कि बल्लभगढ में सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव और रूकावट के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ये कहना है परिवहन मिनिस्टर पंo मूलचंद शर्मा मौका था बल्लभगढ़ के अनाज मंडी स्थित किसान भवन में वार्ड नंबर 40 के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्रीजी द्वारा लगाए गए पहले जनता दरबार का जिसमें बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, एसीपी सिंह राठी सहित बल्लभगढ शहर के तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्रीजी ने लोगों की तमाम की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनसे सम्बंधित आला अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निराकरण के आदेश दिए प्रातः 11:00 बजे से आरंभ इस जनता दरबार में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी लोगों ने अपनी तरह तरह की तमाम समस्याओं को उनके निदान की आशा लेकर मंत्रीजी के पास पहुंचे जिसमें अधिकतरों की समस्या के निराकरण का आदेश मंत्रीजी ने मौके पर अधिकारियों को देने से पीड़ित लोगों के चेहरे प्रसन्न दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य वार्डों में भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा तथा वहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस जनता दरबार में बिजली, पानी, सीवर, ट्यूबवैल कनैक्शन आदि से संबंधित शिकायतें मिली हैं, जिनका बहुत जल्द समाधान किया जाएगा। इस दौरान मंत्री जी ने मंधावाली गाँव की एक किसान विधवा को मार्किट कमेटी की ओर से 5 लाख रूपये की सहायता राशी का चेक भी प्रदान किया। सब कुछ सही चल रहा था लेकिन उस समय गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई जब वार्ड नंबर 40 के पार्षद राकेश गुर्जर के ख़िलाफ़ एक शिकायतकर्ता ने अपने प्लॉट पर कब्जा करने व दबंगई करने के गंभीर आरोप लगाए जिस से उत्तेजित होकर पार्षद महोदय भड़क गए और जनता दरबार में ही माइक लेकर जोर जोर से चिल्लाने लगे। बाद में मंत्रीजी के बार बार शांत करने पर ही कहीं जाकर पार्षद महोदय का गुस्सा शांत हुआ। बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब में मंत्री जी ने पार्षद राकेश गुर्जर को क्लीन चिट देते हुए कहा कि राकेश गुर्जर ईमानदार और अच्छे पार्षदों में से एक हैं। और उन्होंने अपने वार्ड में अभूतपूर्व अनेकों विकास कार्य करें हैं। ये हारने वाले लोगों की साजिश है वे लोग अच्छे काम करने वालों के खिलाफ आए दिन तमाम साजिशें रच उन्हें बदनाम करने की नाकाम कोशिशों में लगे रहते हैं। हमने मामले की जाँच के आदेश दे दिए है जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। किसान वाहन  व् खेतिउपकरण ट्रैक्टरों व्यवसायिक दुरपयोग  के समाधान के लिए भी जल्द क़ानून भी बनाया जायेगा ऐसा आश्वासन भी मंत्री जी द्वारा पत्रकारों के जवाब में दिया गया। बल्लभगढ़ विधानसभा को 8 वार्ड में
मंत्रीजी  जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते  हुए
बांटा गया है, और हर वार्ड में भविष्य में भी इस तरह के जनता दरबार यथासंभव महीने या पन्द्रह दिनों में लगाए जाते रहेंगें ताकि जनता को सरकारी कार्यालयों में काम कराने के लिए ज्यादा चक्कर न काटने पड़ें मंत्रीजी ने ऐसा आश्वासन देते हुए कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी तथा एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद सभी शिकायतों के संबंध में फीडबैक लेते रहेंगे। इस जनता दरबार में एसडीएम कार्यालय, जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय, चुनाव विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बिजली तथा अटल सेवा केंद्र आदि से संबंधित स्टॉल लगे हुए थे जहां पर संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों की समस्याएं दर्ज की। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चैयरमैन हुकम सिंह भाटी, नगर निगम बल्लबगढ के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान, तहसीलदार बल्लबगढ सुशील कुमार, वार्ड नंबर-40 से पार्षद सविता तंवर, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, बीडीपीओ प्रदीप कुमार व पूर्जा शर्मा, पारस जैन, बृजलाल शर्मा व महावीर सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Thursday, February 13, 2020

नगर निगम ने लिया एक्शन, अवैध कब्जों को हटाया

निगम ने अवैध कब्जों को हटाया,  डिप्टी सीएम को दी गई थी,  सेक्टर-1 के सामने हो रहे कब्जों की शिकायत

विशेष सम्पादकीय :

बल्लबगढ़ नितिन बंसल , फूल सिंह चौहान 

करीब एक सप्ताह पूर्व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री से अवैध कब्जों की शिकायत का असर बुधवार को देखने को मिला। प्रशासन ने पूरे लाव-लश्कर के साथ अवैध कब्जों को हटाकर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कर दिया। इस कार्यवाही का नेतृत्व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान ने किया, जबकि इस मौके पर जितेंद्र ढिल्लो, जेई मनीष, तोडफोड सेनेटरी इंस्पेक्टर बृजमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि  मुकेश कॉलोनी निवासी जजपा नेता मनोज गोयल के नेतृत्व में 4 फरवरी को स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलकर इन कब्जों की शिकायत की थी। डिप्टी सीएम को बताया गया कि बल्लभगढ़ सेक्टर-1 की ओर से जाने वाले रोड पर हर समय ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। इस रोड से मुकेश कॉलोनी, गर्ग कॉलोनी, राधा नगर, महावीर कॉलोनी, सब्जी मंडी व अनाज मंडी सहित धर्मशाला के लिए जाने का रास्ता है। आरोप है कि इस रोड पर हमेशा ट्रक खड़े रहते हैं। विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर झगड़ा करने लगते हैं। आरोप है कि ये लोग शराब पीकर हुड़दंग भी करते हैं। इसके अलावा रोड के मोड़ पर ही शराब का ठेका खुला हुआ है। ये लोग यहीं से शराब लेकर रोड के पास पीते हैं। इस वजह से महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इस रोड पर हो रहे अवैध कब्जों के कारण अनाज व सब्जी मंडी में आने वाले किसान भी अपनी उपज लेकर कॉलोनी के रास्तों से होकर गुजरते हैं। इससे कॉलोनी
वासियों को दिक्कत हो रही है।  डिप्टी सीएम ने लोगों की शिकायत को डीसी फरीदाबाद के नाम भेज इस मामले को ग्रीवेंस रिड्रेसल कमिटी की मीटिंग में रखे जाने के आदेश दिया है। इस पर मंगलवार को नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर सतवीर मान विभाग के अधिकारियों के साथ अनाज मंडी रोड पहुंचे थे उन्होंने शिकायत कर्ता मनोज गोयल को बुलाकर जांच-पड़ताल कर कब्जों का मुआयना किया और आज अवैध कब्जों को यहंा से हटा दिया। 

Wednesday, February 12, 2020

सूरजकुंड मेले के बारवें दिन रतन के कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने मेले में मचाई धूम।


विशेष सम्पादकीय, 
फरीदाबाद, 12 फरवरी। फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल


सूरजकुंड मेला जो एक और देशी विदेशी हस्तशिल्पियों की हस्तकला व उनके हुनर प्रदर्शन का एक अंतर्राष्ट्रीय मंच बन चुका है वहीं दूसरी और देशी विदेशी कलाकारों द्वारा उनकी कला और संस्कृति के प्रदर्शन महामंच भी है। छोटी व बड़ी चौपालों पर हर दिन होने वाले हरियाणवी व हिमाचली लोक नृत्यों व विदेशी मेहमान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वालें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला आगंतुकों व का मन मोहनें में सफल हो रहें हैं। इसी कड़ी में आज मेले में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर आमंत्रित रतन कान्वेंट स्कूल की छात्राओ ने हरियाणवी फोक डांस की दमदार प्रस्तुति देकर छोटी चौपाल में बैठे सेकड़ो दर्शकों में धूम मचा दी इस शानदार हरियाणवी फ़ोक डांस से प्रभावित दर्शक खुद को नाचने से रोक नहीं पाए।
सूरजकुंड मेले के बारवें दिन रतन के कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने मेले में मचाई धूम।

 गत वर्ष 2019 में भी बल्लभगढ़ के सीकरी स्तिथ रतन कान्वेंट स्कूल की छात्राओ ने अपने हरियाणवी फोक डांस की प्रस्तुति से मंच पर अपनी छाप छोड़ी और आज सुबह इस स्कूल की छात्राओ जिसमे, मुख्य रूप से भाग लेने वाली आठवी कक्षा की ट्विंकल, , शिखा, , दिव्या व सातवी कक्षा के जसिका, , हिमांशी,, वंशिका, , प्राची तथा छठी की गीतिका,, नेहा व लक्ष्मी थी। जिन्होने अपने दमदार प्रदर्शन से आज के दिन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर वहा पर भिन्न- भिन्न स्थानों से आए आगंतुक व पर्यटकों का मन मोहा। इन नन्हीं कलाकारों के प्रदर्शन से छोटी चौपाल इस कार्यक्रम में चाँद लगा दिये विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने उपस्थित होकर सभी छात्राओ व इस डांस की कोर्योग्रफार व स्कूल की डांस टीचर कीर्ति चौहान के उत्साह को बढ़ाते हुए उनकी इस जीत पर उन्हे बधाई दे उनकी सराहना की और कहा कि हम भविष्य में भी इसी तरह गतिविधियो मे भाग लेकर विद्यार्थियो के मनोबल को बढ़ाते हुए जीवन की हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए तैयार करते रहेंगे।

Tuesday, February 11, 2020

किसान भवन बल्लबगढ़ में मंत्री जी द्वारा 14 फरवरी को होगा खुले दरबार का आयोजन

बल्लबगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद अनाज मंडी का दौरा करते हुए


लोगों की समस्याओं का मौके पर ही होगा निपटारा :एसडीएम
14 फरवरी को बल्लबगढ़ में खुले दरबार का आयोजन
बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूल सिंह  चौहान 
 हरियाणा  सरकार में कैबिनेट मंत्री  मूलचंद शर्मा आगामी 14 फरवरी को बल्लभगढ़ में नगर निगम के वार्ड नंबर 40 के लोगों की जन समस्याओं को सुनेंगे। एसडीएम त्रिलोक चंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक अनाज मंडी के साथ किसान भवन में खुला दरबार लगाया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। खुले दरबार लगाने का मकसद आम आदमी की समस्याओं पर सुनवाई करना है और उहें सरकार की जन हितकारी नीतियों के बारे में जानकारी और उनका लाभ दिलाना है। एसडीएम ने आज किसान भवन का दौरा कर निरीक्षा किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उहोंने बताया कि इस प्रकार बारी बारी से सभी वार्डों के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। 


Monday, February 10, 2020

श्री बाबा लाल दास मंदिर अटाली धाम में वार्षिकोत्सव मेले का आयोजन...भक्तों का उमड़ा हुजूम


विशेष सम्पादकीय,  
फरीदाबाद  नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।

 बल्लभगढ़ के अटाली गांव में बाबा लाल दास जी के मंदिर प्रागण में श्री बाबा लाल दास मंदिर अटाली धाम विकास सेवा समिति द्वारा बाबा श्री श्री 108 लाल दास महाराज जी की असीम कृपा से वार्षिकोत्सव विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में अखंड हरिकीर्तन किया गया और भक्तों के लिए अखंड ज्योति भव्य दरबार और अलौकिक श्रृंगार का आयोजन किया गया साथ ही उत्सव में श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी किया गया श्री 108 बाबा लाल दास महाराज जी का अलौकिक भव्य फूल बंगला सजाया गया जो मंदिर में आये भगतो के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा इस आयोजन में हरि नाम व बाबा के भजनो को जपने के लिए अंतरराष्ट्रीय भजन कलाकार श्री नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी ने अपना सहयोग दिया उन्होंने बाबा के भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भक्तों ने इस आयोजन का जमकर लाभ उठाया ट्रस्ट द्वारा बाबा के भक्तों के लिए हरि भजन कीर्तन के बाद प्रसाद व भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे बाबा के भगतो का हजूम 
उमड़ पड़ा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम अग्रवाल जी दिनेश अग्रवाल जी रवि कपूर जी अशोक गोयल जी और सुरेश शाह जी द्वारा की गई इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास महाराज धर्म प्रचार अलवर श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति शेरपुर धाम श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति सॉन्ग धाम श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति पुनहाना धाम श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति हथीन धाम ने अपना सहयोग देकर इस प्रोग्राम को और भी ज्यादा अच्छा बनाया मुख्य अतिथि के रूप में परम श्रद्धेय परम आदरणीय श्री रमेश भगत जी एवं भगत जी परिवार मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में मौजूद रहा

फरीदाबाद के जेपी स्कूल ने वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।

                               फरीदाबाद के जेपी स्कूल ने  वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।

समारोह के  मुख्य अतिथि सहदेव जी  दीप प्रज्ज्वलन  कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए
           
विशेष सम्पादकीय  
नितिन बंसल । 
फरीदाबाद के सेक्टर-91 स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल व सीड फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जगदीश सहदेव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्कूल के चेयरमैन जयप्रकाश चौधरी, विक्रम चौधरी एवं प्रिंसिपल पूजा कुमार ने अतिथियों का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में हरियाणवी, राजस्थानी डांस, लघु नाटिका, अनपढ़ता, सोलो डांस तथा पंजाबी गिद्दा आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने समा बांध दिया।
स्वागत गीत  गाते  और डान्स करते बच्चे 
             
मुख्यातिथि द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मुख्यातिथि जगदीश सहदेव ने बताया कि विद्यार्थी जीवन की शुरुआत इसी प्रकार के कार्यक्रमों से शुरू होती है और सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। स्कूली स्तर पर होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। मुख्यातिथियों ने कहा की प्रतियोगी युग में इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थी के जीवन में अहम योगदान देती हैं, जिनसे विद्यार्थी में कुछ नया करने की भावना पैदा होती है। सहदेव ने इस साल से स्कूल के बारहवीं कक्षा तक होने पर चेयरमैन व प्रिंसिपल को हार्दिक बधाई भी दी। स्कूल के चेयरमैन जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को सीखना चाहिए। नैतिक मूल्यों से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान होती है। बच्चों को स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य पूजा कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम अच्छे अंक लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार,दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डिप्टी सुपरिंटेंडेंट एवं क्यून्स क्लब की प्रधान श्रीमती लक्ष्मी गौतम तथा रॉयलस क्लब के प्रधान देवराज गौतम भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Sunday, February 9, 2020

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने काटे चालान

बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल। बल्लबगढ़ मार्किट में दुकानों के आगे सामान रखकर व अपनी दुकान के आगे रेहड़ी पटरी लगवाकर अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने आज चालान काटे। बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद व एसीपी बल्लबगढ़ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने अंबेडकर चौक से इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर मेन  बाजार होते हुए अग्रसेन चौक, व वहां से गुप्ता होटल व् गुप्ता होटल से वापिस अम्बेडकर  चौक न्यू कॉम्प्लेक्स मार्किट पर जाकर आज के इस अभियान की समाप्ति की। इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही की वहीं कई दुकानदारों को ऐसा न करने की हिदायत देंकर छोड़ दिया गया । इतना ही नहीं बल्कि एसडीएम ने साथ आये तोड़ फोड़ अधिकारीयों को उन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आदेश दिए, जिन्होंने अपनी दुकानों के बाहर बड़े-बड़े चबूतरे बना रखे, जिसमें कूड़ा कर्कट जमा हो रहा है। एसडीएम ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ एनजीटी एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए है । गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के बाजारों में अतिक्रमण का बुरा हाल है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर दुकानदारों का अतिक्रमण न करने की हिदायतें दी जाती है और लेकिन इसके बावजूद दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लेते है। कई बार आगजनी या अन्य प्रकार की घटना होने के चलते यहां एम्बुलेंस या फायर बिग्रेड की गाडिय़ां को घुसने तक की जगह नहीं होती है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व यहां एक दुकान में आग लग गई थी और अतिक्रमण के चलते फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब एक घण्टे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी, जिससे दुकान का सारा माल जल गया था परंतु अगर थोडी देर और हो जाती तो यह आग दूसरी दुकानों तक पहुंच जाती। एसडीएम त्रिलोकचंद ने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें और साफ सफाई रखें। इस दौरान गुप्ता होटल के समीप दूसरे रोड पर रेहडी फडों वालों से माहवार वसूलने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तुरंत कार्यवाही किए जाने की मांग की वहीं अवैध रुप से जनरेटर व अन्य सामान रखने वालों को चेतावनी देकर छोड दिया गया और उन्हें बताया कि अगर वह अपनी कार्यवाही से नहीं जागे तो उनके खिलाफ बड़े चालान काटे जाएंगे।

संत रवि दास के जन्म उत्सव पर मूर्ति स्थापना के अवसर पर मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने सिरकत की

संत रवि दास के जन्म  उत्सव पर मूर्ति स्थापना के अवसर पर  मुख्य अतिथि विपुल गोयल  ने सिरकत की 
विशेष सम्पादकीय नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान 
गुरु रविदास ने हमेशा कर्म को ही बड़वा दिया है फरीदाबाद के पूर्व उद्योग मन्त्री विपुल गोयल द्वारा आज संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के 643वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज भीम बस्ती ओल्ड फरीदाबाद के रविदास मन्दिर में गुरू रविदास की मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस अवसर पर गोयल ने कहा कि निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि ओर महान संत रविदास जी उन महान पुरूषों में से एक हैं जिन्होने अपने विचारों ओर व्यव्हार प्रणाली से समाज की धारा का रूख मोड़ दिया । संत रविदास जी ने हमेशा कर्म को ही महत्ता दी ओर सर्वधर्म एकता का परिचय देकर सभी को सीख दी ताकि समाज के हर वर्ग का भविष्य बेहतर बनाया जा सके । इससे पहले लोगों ने अपने प्रिय पूर्व मन्त्री का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया ओर उनके निमन्त्राण पर आने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट कियाजिस पर गोयल ने सभी का साधुवाद धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह पहले भी मन्त्री बनकर नही एक बेटा ओर भाई बनकर समाज की सेवा करते रहे हैं ओर आगे भी इसी प्रकार वो अपनी सेवाएं इस समाज के नेक कार्यों के लिए देते रहेंगें । जन सेवा ही उनका परमधर्म है ओर भारतीय जनता पार्टी की नींव को मजबूती प्रदान करते हुए मान~नीय प्रधानमन्त्राी श्री नरेन्दमोदी जी ओर प्रदेश के मुखिया श्री मनोहर लाल जी के देश ओर प्रदेशहित की नीतियों को जन-जन में प्रचार-प्रसार करते रहेंगें । आज प्रदेश का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के कामों से खुश है ओर चहुWओर विकास अगzसर है । इस शुभ अवसर पर उनके साथ मुकेश शास्त्री चेयरमैन मार्केंटिंग कमेटी विजय शर्मा सदस्य खादी गामोद्योग हरियाणा नरेश नम्बरदार पार्षद वार्ड नं0 28 विनोद भाटी राज कुमार राज पूर्व महामन्त्री हर्षमणी गोयल प्रवीण चौधरी मनीष राघव महेन्दसागर सुमेर सिंह अशोक मन्नु राजू सागर लोकेश सागर सुरेन्दबबली पण्डित जवाहर ठाकुर पूर्व मण्ड़ल महामन्त्री अजय सोनी त्रिाखा सैनी जगबीर पहलवान सुगमचन्द जैन आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

चंदावली में चंदर बाबू कैरियर सोल्यूशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन

विशेष सम्पादकीय 
फरीदाबाद, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान 


बल्लबगढ़ के गांव चंदावली में चंदर बाबू कैरियर सोल्यूशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप चेरिटेबल कैंप का आयोजन किया गया स्वास्थ ही जीवन है अच्छे स्वस्थ वाला व्यक्ति ही जीवन में आगे बढ़ सकता है   बल्लभगढ़ की राधिका सरोवर नियर पंचायत वाटिका गांव चंदावली में चंदर बाबू कैरियर सोल्यूशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप चेरिटेबल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोगों के साथ साथ शुगर आदि की जांच की गई। ट्रस्ट के संस्थापक से विशेष बात चित में उन्होने  बताया कि ट्रस्ट 2013 में रजिस्टर्ड कराया गया था और ट्रस्ट हर वर्ष इस तरह के फ्री  शिविर का आयोजन करता रहता  है और ट्रस्ट के द्वारा गरीब बच्चों को स्कूल, कालेजों में दाखिला कराने में भी मदद की जाती है। इस प्रकार के नेक कार्यों में शहर की सामाजिक संस्था व लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व दूसरों को भी ऐसे नेक कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक बी एल करदम सचिव रविन्द्र कुमार के साथ गांव के गणमान्य लोग व जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्र QRG अस्पताल के डॉक्टर अनुज शर्मा डॉक्टर बबिता राव डॉक्टर विदित अरोरा मानव रचना से डॉक्टर मनीष डॉक्टर राजेश आई केयर सेंटर के डॉक्टर मनोज द्वारा वहाँ आये लोगो की जॉच की  मौजूद रहे। रविंदर कुमार जी ने बताया की हमारी संस्था के ऐसे  धार्मिक कार्य चलते रहेंगे आज के आयोजन में 350 लोगो ने ट्रस्ट में अपनी जांच कराई

Friday, February 7, 2020

हरियाणा में जल्द दौड़ेंगी सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित 1 हजार नई बसें : पं० मूलचंद शर्मा


बल्लभगढ़, 8 फरवरी। फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल। बीजेपी सरकार द्वारा आज सुबह शहर में विकास कार्यों की एक और कड़ी जोड़ी गई मौका था बल्लभगढ़ के गुरुग्राम कैनाल पर बने  सेक्टर 4 और बल्लबगढ़ की चावला कालोनी को जोड़ने वाले पुल के जनता को देने
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ में चावला कॉलोनी और 4 सेक्टर के बीच नए पुल का उद्घाटन करते हुए साथ हैं फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता
का जिसका विधिवत उद्घाटन  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया। उनके साथ फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि  1 करोड़ 80 लाख की लागत वाले इस पुल के आ जाने से बल्लभगढ़ फरीदाबाद की जनता को अब मथुरा रोड हाइवे पर जाम में फंसने की बजाए बिना किसी रुकावट के सीधे फरीदाबाद जा सकेंगे। यही नहीं उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। रोडवेज बेड़े में आने वाली 1000 नई बसों में भी सीसीटीवी कैमरे होंगे। जिससे हरियाणा रोडवेज की बसें और भी सुरक्षित सफर के लिए गिनी जायेंगी। इसके अलावा बल्लभगढ़ विधानसभा से भी जल्द ही दो वोल्वो बसें चलाई जाएंगी जो चंडीगढ़ तक आने जाने में लोगों का रास्ता आसान बनाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री मोदी में पूरा विश्वास है दिल्ली की जनता के आशीर्वाद से दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में सफल रहेगी। इस अवसर पर बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मूलचंद मित्तल, पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला, ईश्वर गोयल, महेश गोयल, महावीर सेनी, लखन बेनीवाल, बिल्लू पहलवान, पार्षद हरप्रशाद गॉड, योगेश शर्मा, एन के गर्ग, मुनेश नरवाल,  महावीर सिंह ,राजकुमार शर्मा, रविन्द्र बांकुरा, संत सिंह हुड्डा के अलावा अधिकारियों में नहरी विभाग के एससी आर के गोंदवाल, एक्सईन वी एस रावत, एसडीओ अरविंद शर्मा, भी मौजूद रहे।

सूरजकुंड मेले मे फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने नागालैंड की ज्वैलरी व पोशाकों को पहन रैंप पर थिरके मॉडल, कलाकारों ने किया नागालैंड फोक डांस


विशेष सम्पादकीय,  
फरीदाबाद  नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान,  7 फरवरी।

34 वे  सूरजकुंड मेले के सातवें दिन।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने लाल, काला और सफेद रंग का बहुतायत में प्रयोग करते हुए तीन माह की अथक मेहनत से तैयार किया था और उनका परिश्रम मॉडलों के वस्त्रों से चमक रहा था। शाम का शुभारंभ किया भारत सरकार की केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने। उनके साथ मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर एवं उनकी धर्मपत्नी डा. सोनिया खुल्लर, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, एडीजे यशिका, पर्यटन निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक विकास
 यादव, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह इत्यादि की गरिमामयी उपस्थित रही। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जंगलों और सुदूर सीमा प्रांतों में रहने वाले आदिवासियों के उत्थान के लिए असीम प्रयास किए हैं। आदिवासी जनजातीय मंत्रालय निरंतर वनों में रहने वाले दस्तकारों, बुनकरों, कलाकारों एवं कृषकों के हुनर को देश की मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहा है। इनकी कला को जीवित रखने के लिए देश में हर साल आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रेणुका सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि प्रसिद्घ फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने नागालैंड की ज्वैलरी व पोशाकों का गहराई से अध्ययन किया है। वह स्वयं भी कपड़ों को डिजाइन करने में रूचि रखती हैं। जनजातीय मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा ने इस मौके पर कहा कि जनजाति एवं राग-रंग में पूरी तरह बस चुके हैं। पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 
कहा कि आज की शाम इस बात की द्योतक है कि भारत विविधसंस्कृति में रचा-बसा देश है। इस अवसर पर मेला प्रशासक एवं नगराधीश बेलीना, अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी, पुलिस अधिकारी डा. अर्पित जैन, राजेश जून, विवेक भारद्वाज, जैनेंद्र सिंह, अनिल सचदेवा इत्यादि उपस्थित रहे।

Thursday, February 6, 2020

पर्यटकों की कमी से जूझ रहे 34वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला बना अव्यवस्थाओं का गढ़


विशेष संपादकीय


फूल सिंह चौहान और नितिन बंसल।

पर्यटकों की कमी से जूझ रहे 34वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला अव्यवस्थाओं का गढ़ बन कर रह गया है। यहाँ मेला प्रतिदिन कोई न कोई परेशानी, या विरोध प्रदर्शन या अव्यवस्था से मेले में आने वाले पर्यटकों को रूहवरुह होना पद रहा है । मेले का आगाज हुए आज पूरे 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन यहां पर देश के विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्पी अपने स्टॉल अलॉटमेंट को लेकर परेशान दिखे हस्तशिल्पियों का आरोप है कि एक तो उन्हें स्टॉल देर अलॉट किये गये, और दुसरे उन्हें स्टॉल अलॉटमेंट में भी भेदभाव किया गया है। अपने के खिलाफ गत सोमवार को एससी एस्टी वर्ग के हस्तशिल्पियों के विरोध भी मेला अथोर्टी देख चुकी है। हद तो जब हो गई जब काफी प्रयासों के बाद गुजरात 
से आई हुई राधा नाम की शिल्पकार जब अलॉट किये गये अपने ओपन स्टॉल पर अपने हस्तशिल्पी समान को रखने जब पहुंची तो उस पर किसी दूसरे स्टॉल वाले ने कब्जा कर रखा था। जिसकी जानकारी उसने तुरंत ही मेला अधिकारीयों को दी। बाद में मेला कर्मचारीयों बहुत बहस करने के बाद और मीडिया केमरे के दखल के बाद ही उनको वह जगह मिल पाई। शिल्पकार राधा बताया कि उनको स्टॉल 2 तारीख को अलाट की गई व 3 तारीख को इसकी संख्या बताई गई जो कि 31 तारीख से पहले अलॉट करनी थी मेला नोडल अधिकारी राजेश जून ने 31 तारीख को हुई पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार के प्रश्न के जबाब में कहा था कि उन्होंने सभी हस्तशिल्पियों को पूरी तरीके से स्टॉल आवंटित कर दिए हैं पिछले सालों की तरह इस साल स्टॉल आबंटन को लेकर कोई अव्यवस्था नहीं फैलेगी। 
रही है जिस स्टॉल वाले ने इस महिला की स्टॉल को कब्जा रखा था वह विदेशी मूल के हैं। जब उससे मेले के कर्मचारियों ने और राधा जी ने हटने के लिए आग्रह किया तो पास के ही एक अन्य अफ्रीकन विदेशी मूल की महिला को यह लगा की उनके साथ यहाँ कुछ गलत हो रहा है तो वह इस मामले में कूद पड़ी वह उनसे जिद बहस करने लगी और राधा के पडोसी स्टॉल धारक को भडकाने लगी। भाषा का फर्क और किसी ट्रांसलेटर का वहाँ मेला कर्मचारीयों के साथ समय पर न होना इस गलतफहमी को और बढ़ा रहा था। बाद में मीडिया केमरे के दखल के बाद उक्त अफ्रीकन विदेशी मूल की महिला शांत हुई व वहां से चुपचाप चली गई। मेले में स्टॉल आबंटन का यह किस्सा अनोखा ही नहीं
है हर साल इस तरह की दिक्कत परेशानी मेले में होती हैं और मेला अधिकारी हर साल यह विश्वास दिलाते हैं कि उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त कर दिया है लेकिन वे फेल साबित होते हैं यही नहीं की मेले में सुरक्षा व्यवस्था भी सही नहीं है मेले में अगर किसी का सामान चोरी हो जाए तो वह मिलना नामुमकिन होता है यह इसलिए कि गत दिवस पूर्व मेले में स्वांग के रावण के स्वांग में बने एक कलाकार के मुकुट मेले से चोरी हो गए लेकिन मेले में लगे कैमरे में कोई चोरी करने वाले व्यक्ति की फोटो नहीं आई और मेला अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ लिया बेचारे उस कलाकार को अपनी जेब से पैसे खर्च कर कर नया मुकुट मंगवाना पड़ा यह लापरवाही मेला अधिकारियों की सुरक्षा की पोल खोलता है इसी के साथ मेले में मेला अधिकारी ने पूर्ण रूप से 
प्लास्टिक का प्रयोग ना होने की बात कही थी लेकिन मेले में कई जगह और प्लास्टिक का यूज़ होता नजर आया जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है यह सब मेले की लचर कार्य पद्धति को दर्शाता है। कई हस्तशिल्पी मेले में पर्यटकों की कमी से बेहद निराश दिखाई दियें कहतें है की इसबार का मेला अब तक तो काफी निराशा जनक है वे का एक प्रमुख कारण प्रवेश टिकट का मूल्य अत्याधिक होना भी बतातें हैं। अब तो वे वीकैंड से कुछ राहत की उम्मीद लगायें हैं। मेले में पर्यटकों के नाम पर जो कुछ युवा दिखाई दे वे भी कॉलेज के आईडी कार्ड दिखा आधे दाम में टिकटें प्राप्त कर रहें हैं वरना कार्यदिवसों पर पर्यटकों की संख्या आधी ही रह जाने की आशंका है मेले में अब तक सबसे अच्छी बात मेला परिसर में दोनों चौपालों पर देशी विदेशी
कलाकार अपनी कड़ी मेहनत व हुनर के दम पर पर्यटकों के मन को मोह ने में कामयाब रहें हैं, पलवल जिले के ग्राम बनचारी के कलाकार भी अपनी कला के दम पर पर्यटकों को आकर्षितकर भीड़ जुटाने में कामयाब नजर आए साथ ही अपने व्यस्त समय से थोड़ा समय निकल देशी व विदेशी मेहमान हस्तशिल्पियों की कला को परखते हुए बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद नजर आना एक सुखद नजारा था। लेकिन पर्यटकों की कम संख्या कलाकारों के मनोबल को गिरती है साफ़ है की मेला अथोर्टी जब तक अपनी पिछली गलतियों से सवक लेने के स्थान पर गलतियों को पुन: दोहराएगी तो मेले की सफलता पर हमेशा ही प्रश्न रहेगा।

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts