राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का स्वागत करते अग्रवाल समाज के लोग
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान । अग्रवाल समाज के अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को अग्रवाल समिति बल्लबगढ़, चावला कॉलोनी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं सचिव राजू मित्तल ने बताया कि समिति के उपाध्यक्ष सूरज सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ललित गोयल, हरेंद्र भाटी, लोकेश अग्रवाल, तरुण जिंदल, दिनेश मंगला एवं अन्य सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं। अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ ने सांसद गुप्ता के दिल्ली स्थित निवास स्थान पर फूलों का गुलदस्ता एवं महाराजा अग्रसेन का चित्र भेंट कर उन्हें बधाई दी एवं उनका मुंह मीठा कराया। सांसद सुशील गुप्ता ने इस सम्मान पर समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया एवं आश्वासन दिया कि अग्रवाल समाज के किसी भी कार्य के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी समिति के पदाधिकारियों को दिया।
No comments:
Post a Comment