![]() |
जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनम कंवर नीमका जेल में निरीक्षण के दौरान कैदियों की समस्याएं सुनते हुए। |
फरीदाबाद, 23 फरवरी। फूलसिंह चौहान। जिला व सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता वह माननीय पूनम कंवर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास महोदया द्वारा नीमका जेल का निरीक्षण किया गया जिसमें नीमका जेल में मौजूद महिला वार्ड में वह पुरुष वार्ड में कैदियों ने अपनी-अपनी समस्याएं जज साहिबान को बताई और श्री दीपक गुप्ता जिला जज श्रीमति पूनम कंवर ने मौके पर ही सभी कैदियों की परेशानियों को सुना उनकी दरखास्त का मौके पर उनका निराकरण किया जिन कैदियों को मेडिकल सुविधाओं का अभाव था इसके लिए जेल अधीक्षक को जिला जज ने हिदायत दी कि जल्द से जल्द कैदियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और जिन कैदियों को सरकारी वकील की जरूरत है उन्हें जल्द से जल्द सरकारी वकील दिया जाए ताकि उन्हें समय पर न्याय मिल सके
No comments:
Post a Comment