विशेष सम्पादकीय,
फरीदाबाद, 12 फरवरी। फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल
सूरजकुंड मेला जो एक और देशी विदेशी हस्तशिल्पियों की हस्तकला व उनके हुनर प्रदर्शन का एक अंतर्राष्ट्रीय मंच बन चुका है वहीं दूसरी और देशी विदेशी कलाकारों द्वारा उनकी कला और संस्कृति के प्रदर्शन महामंच भी है। छोटी व बड़ी चौपालों पर हर दिन होने वाले हरियाणवी व हिमाचली लोक नृत्यों व विदेशी मेहमान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वालें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला आगंतुकों व का मन मोहनें में सफल हो रहें हैं। इसी कड़ी में आज मेले में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर आमंत्रित रतन कान्वेंट स्कूल की छात्राओ ने हरियाणवी फोक डांस की दमदार प्रस्तुति देकर छोटी चौपाल में बैठे सेकड़ो दर्शकों में धूम मचा दी इस शानदार हरियाणवी फ़ोक डांस से प्रभावित दर्शक खुद को नाचने से रोक नहीं पाए।
गत वर्ष 2019 में भी बल्लभगढ़ के सीकरी स्तिथ रतन कान्वेंट स्कूल की छात्राओ ने अपने हरियाणवी फोक डांस की प्रस्तुति से मंच पर अपनी छाप छोड़ी और आज सुबह इस स्कूल की छात्राओ जिसमे, मुख्य रूप से भाग लेने वाली आठवी कक्षा की ट्विंकल, , शिखा, , दिव्या व सातवी कक्षा के जसिका, , हिमांशी,, वंशिका, , प्राची तथा छठी की गीतिका,, नेहा व लक्ष्मी थी। जिन्होने अपने दमदार प्रदर्शन से आज के दिन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर वहा पर भिन्न- भिन्न स्थानों से आए आगंतुक व पर्यटकों का मन मोहा। इन नन्हीं कलाकारों के प्रदर्शन से छोटी चौपाल इस कार्यक्रम में चाँद लगा दिये विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने उपस्थित होकर सभी छात्राओ व इस डांस की कोर्योग्रफार व स्कूल की डांस टीचर कीर्ति चौहान के उत्साह को बढ़ाते हुए उनकी इस जीत पर उन्हे बधाई दे उनकी सराहना की और कहा कि हम भविष्य में भी इसी तरह गतिविधियो मे भाग लेकर विद्यार्थियो के मनोबल को बढ़ाते हुए जीवन की हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए तैयार करते रहेंगे।

![]() |
सूरजकुंड मेले के बारवें दिन रतन के कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने मेले में मचाई धूम। |
गत वर्ष 2019 में भी बल्लभगढ़ के सीकरी स्तिथ रतन कान्वेंट स्कूल की छात्राओ ने अपने हरियाणवी फोक डांस की प्रस्तुति से मंच पर अपनी छाप छोड़ी और आज सुबह इस स्कूल की छात्राओ जिसमे, मुख्य रूप से भाग लेने वाली आठवी कक्षा की ट्विंकल, , शिखा, , दिव्या व सातवी कक्षा के जसिका, , हिमांशी,, वंशिका, , प्राची तथा छठी की गीतिका,, नेहा व लक्ष्मी थी। जिन्होने अपने दमदार प्रदर्शन से आज के दिन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर वहा पर भिन्न- भिन्न स्थानों से आए आगंतुक व पर्यटकों का मन मोहा। इन नन्हीं कलाकारों के प्रदर्शन से छोटी चौपाल इस कार्यक्रम में चाँद लगा दिये विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने उपस्थित होकर सभी छात्राओ व इस डांस की कोर्योग्रफार व स्कूल की डांस टीचर कीर्ति चौहान के उत्साह को बढ़ाते हुए उनकी इस जीत पर उन्हे बधाई दे उनकी सराहना की और कहा कि हम भविष्य में भी इसी तरह गतिविधियो मे भाग लेकर विद्यार्थियो के मनोबल को बढ़ाते हुए जीवन की हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए तैयार करते रहेंगे।

No comments:
Post a Comment