
![]() |
मंत्रीजी किसान विधवा को 5 लाख की सहायता राशी का चेक देते हुए |
विशेष सम्पादकीय,
फरीदाबाद, 14 फरवरी। फूलसिंह चौहान, नितिन बंसल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास हो रहा है। उनका प्रयास है कि बल्लभगढ में सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव और रूकावट के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ये कहना है परिवहन मिनिस्टर पंo मूलचंद शर्मा मौका था बल्लभगढ़ के अनाज मंडी स्थित किसान भवन में वार्ड नंबर 40 के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्रीजी द्वारा लगाए गए पहले जनता दरबार का जिसमें बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, एसीपी सिंह राठी सहित बल्लभगढ शहर के तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्रीजी ने लोगों की तमाम की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनसे सम्बंधित आला अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निराकरण के आदेश दिए प्रातः 11:00 बजे से आरंभ इस जनता दरबार में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी लोगों ने अपनी तरह तरह की तमाम समस्याओं को उनके निदान की आशा लेकर मंत्रीजी के पास पहुंचे जिसमें अधिकतरों की समस्या के निराकरण का आदेश मंत्रीजी ने मौके पर अधिकारियों को देने से पीड़ित लोगों के चेहरे प्रसन्न दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य वार्डों में भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा तथा वहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस जनता दरबार में बिजली, पानी, सीवर, ट्यूबवैल कनैक्शन आदि से संबंधित शिकायतें मिली हैं, जिनका बहुत जल्द समाधान किया जाएगा। इस दौरान मंत्री जी ने मंधावाली गाँव की एक किसान विधवा को मार्किट कमेटी की ओर से 5 लाख रूपये की सहायता राशी का चेक भी प्रदान किया। सब कुछ सही चल रहा था लेकिन उस समय गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई जब वार्ड नंबर 40 के पार्षद राकेश गुर्जर के ख़िलाफ़ एक शिकायतकर्ता ने अपने प्लॉट पर कब्जा करने व दबंगई करने के गंभीर आरोप लगाए जिस से उत्तेजित होकर पार्षद महोदय भड़क गए और जनता दरबार में ही माइक लेकर जोर जोर से चिल्लाने लगे। बाद में मंत्रीजी के बार बार शांत करने पर ही कहीं जाकर पार्षद महोदय का गुस्सा शांत हुआ। बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब में मंत्री जी ने पार्षद राकेश गुर्जर को क्लीन चिट देते हुए कहा कि राकेश गुर्जर ईमानदार और अच्छे पार्षदों में से एक हैं। और उन्होंने अपने वार्ड में अभूतपूर्व अनेकों विकास कार्य करें हैं। ये हारने वाले लोगों की साजिश है वे लोग अच्छे काम करने वालों के खिलाफ आए दिन तमाम साजिशें रच उन्हें बदनाम करने की नाकाम कोशिशों में लगे रहते हैं। हमने मामले की जाँच के आदेश दे दिए है जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। किसान वाहन व् खेतिउपकरण ट्रैक्टरों व्यवसायिक दुरपयोग के समाधान के लिए भी जल्द क़ानून भी बनाया जायेगा ऐसा आश्वासन भी मंत्री जी द्वारा पत्रकारों के जवाब में दिया गया। बल्लभगढ़ विधानसभा को 8 वार्ड में![]() |
मंत्रीजी जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए |

No comments:
Post a Comment