संत रवि दास के जन्म उत्सव पर मूर्ति स्थापना के अवसर पर मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने सिरकत की
विशेष सम्पादकीय नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान
गुरु रविदास ने हमेशा कर्म को ही बड़वा दिया है फरीदाबाद के पूर्व उद्योग मन्त्री विपुल गोयल द्वारा आज संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के 643वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज भीम बस्ती ओल्ड फरीदाबाद के रविदास मन्दिर में गुरू रविदास की मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस अवसर पर गोयल ने कहा कि निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि ओर महान संत रविदास जी उन महान पुरूषों में से एक हैं जिन्होने अपने विचारों ओर व्यव्हार प्रणाली से समाज की धारा का रूख मोड़ दिया । संत रविदास जी ने हमेशा कर्म को ही महत्ता दी ओर सर्वधर्म एकता का परिचय देकर सभी को सीख दी ताकि समाज के हर वर्ग का भविष्य बेहतर बनाया जा सके । इससे पहले लोगों ने अपने प्रिय पूर्व मन्त्री का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया ओर उनके निमन्त्राण पर आने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया, जिस पर गोयल ने सभी का साधुवाद धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह पहले भी मन्त्री बनकर नही एक बेटा ओर भाई बनकर समाज की सेवा करते रहे हैं ओर आगे भी इसी प्रकार वो अपनी सेवाएं इस समाज के नेक कार्यों के लिए देते रहेंगें । जन सेवा ही उनका परम~ धर्म है ओर भारतीय जनता पार्टी की नींव को मजबूती प्रदान करते हुए मान~नीय प्रधानमन्त्राी श्री नरेन्दz मोदी जी ओर प्रदेश के मुखिया श्री मनोहर लाल जी के देश ओर प्रदेशहित की नीतियों को जन-जन में प्रचार-प्रसार करते रहेंगें । आज प्रदेश का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के कामों से खुश है ओर चहुWओर विकास अगzसर है । इस शुभ अवसर पर उनके साथ मुकेश शास्त्री चेयरमैन मार्केंटिंग कमेटी विजय शर्मा सदस्य खादी गामोद्योग हरियाणा नरेश नम्बरदार पार्षद वार्ड नं0 28 विनोद भाटी राज कुमार राज पूर्व महामन्त्री हर्षमणी गोयल प्रवीण चौधरी मनीष राघव महेन्दz सागर सुमेर सिंह अशोक मन्नु राजू सागर लोकेश सागर सुरेन्दz बबली पण्डित जवाहर ठाकुर पूर्व मण्ड़ल महामन्त्री अजय सोनी त्रिाखा सैनी जगबीर पहलवान सुगमचन्द जैन आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment