Sunday, February 9, 2020

चंदावली में चंदर बाबू कैरियर सोल्यूशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन

विशेष सम्पादकीय 
फरीदाबाद, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान 


बल्लबगढ़ के गांव चंदावली में चंदर बाबू कैरियर सोल्यूशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप चेरिटेबल कैंप का आयोजन किया गया स्वास्थ ही जीवन है अच्छे स्वस्थ वाला व्यक्ति ही जीवन में आगे बढ़ सकता है   बल्लभगढ़ की राधिका सरोवर नियर पंचायत वाटिका गांव चंदावली में चंदर बाबू कैरियर सोल्यूशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप चेरिटेबल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोगों के साथ साथ शुगर आदि की जांच की गई। ट्रस्ट के संस्थापक से विशेष बात चित में उन्होने  बताया कि ट्रस्ट 2013 में रजिस्टर्ड कराया गया था और ट्रस्ट हर वर्ष इस तरह के फ्री  शिविर का आयोजन करता रहता  है और ट्रस्ट के द्वारा गरीब बच्चों को स्कूल, कालेजों में दाखिला कराने में भी मदद की जाती है। इस प्रकार के नेक कार्यों में शहर की सामाजिक संस्था व लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व दूसरों को भी ऐसे नेक कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक बी एल करदम सचिव रविन्द्र कुमार के साथ गांव के गणमान्य लोग व जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्र QRG अस्पताल के डॉक्टर अनुज शर्मा डॉक्टर बबिता राव डॉक्टर विदित अरोरा मानव रचना से डॉक्टर मनीष डॉक्टर राजेश आई केयर सेंटर के डॉक्टर मनोज द्वारा वहाँ आये लोगो की जॉच की  मौजूद रहे। रविंदर कुमार जी ने बताया की हमारी संस्था के ऐसे  धार्मिक कार्य चलते रहेंगे आज के आयोजन में 350 लोगो ने ट्रस्ट में अपनी जांच कराई

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts