फरीदाबाद के उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े दिशा निर्देश दिए
फरीदाबाद,फूलसिंह चौहान,नितिन बंसल।
उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में आज फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (ऍफ़आईए) के बैठक हाल में क्रमशः दो बैठको का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े डीएचबीवीएन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, डिस्ट्रिक्ट फ़ूड एंड सप्लाई कंट्रोलर, लेबर डिपार्टमेंट (लेबर विंग), माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट की एक्सटेंशन / रिडक्शन ऑफ़ लोड - डिमांड नोटिस इशू, इलेक्ट्रिसिटी डिमांड नोटिस इशू, एलओआई फॉर सीएलयू, न्यू लाइसेंस डीलर वेट एंड मेसर, लाइसेंस फॉर कॉन्ट्रैक्ट अंडर प्रोविज़न ऑफ कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट, रजिस्ट्रेशन ऑफ प्रिंसिपल एम्प्लायर, रिनेव्ल ऑफ़ स्टोन क्रेशर / ग्राइंडिंग यूनिट जैसे विषयों से जुडी शिकायतों पर विचार विमर्श कर इस बारे आवशयक दिशा निर्देश दिए इसके उपरांत डिस्ट्रिक्ट लेवल ग्रीवांस कमेटी (डीएलजीसी) में बतौर चेयरपर्सन उपायुक्त यशपाल ने एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी, एमसीएफ, लेबर डिपार्टमेंट, पोस्टल, इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ, डीएचबीवीएन, फायर ऑफिसर, अडानी गैस लिमिटेड, हरियाणा स्टेट पोलयुशन कण्ट्रोल बोर्ड फरीदाबाद एंड बल्लभगढ़, डिपार्टमेंट ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, डीईटीसी, पुलिस से जुड़े ट्रैफिक एंड लॉ एंड आर्डर, सिटी बस सर्विस, वाटर सप्लाई, सेनीटेशन, फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन, पोजेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल प्लाट, सीवरेज ड्रेनिंग एंड स्ट्रीट लाइट, फीडर ब्रेक डाउन, पॉवर ट्रैफिक चार्जेज, रिपेयर ऑफ रोड्स, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवर ब्लॉकेज, एनक्रोचमेंट, रिमूवल ऑफ गार्बेज, क्लीनिंग ऑफ स्ट्रोंम वाटर ड्रेन, कंस्ट्रक्शन ऑफ आरएमसी रोड, रिनेव्ल ऑफ फायर एनओसी, एनवायरमेंट, डैमेज फीडर, लॉ एंड आर्डर, स्किल्ड ट्रेनिंग, जीएसटी जैसे विषयों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारीयों से विचार विमर्श कर सम्बन्धित विभागीय समस्याओं बारे आवश्यक निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा की जिले के विकास में उद्योग जगत की महत्वपूर्ण भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता अतः सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी उपरोक्त समस्याओं का समय रहते समाधान करना सुनिश्चित करे ताकि इस बारे किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपरोक्त समस्याओं में से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटान कर दिया जबकि बाकी समस्याओं का सरकार की हिदायतों अनुसार जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग शहर की साफ सफाई व सुंदरता में भी अपना अहम योगदान दे सकते हैं। इसके लिए अपने आसपास के क्षेत्र या फिर किसी रोड को अच्छी प्रकार से विकसित कर सकते हैं या साफ सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पहला प्रयास है कि बाईपास रोड को गार्बेज से मुक्त किया जाए तथा इसे मॉडल रोड के रूप में भी विकसित किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को बाहर पैसा लगाने की बजाय अपने आसपास के एरिया का चुनाव करना चाहिए। सरकार से अगर उन्हें इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता रहेगी तो जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लोगों की जिस विभाग से संबंधित समस्याएं हैं। उनका समाधान करवाया जाएगा इसके लिए आगामी 5 दिनों में लिखित रूप में सभी शिकायतें जीएम डीआईसी को भिजवा दें। इसके बाद इन शिकायतों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा तथा वहां से आगामी 20 दिनों में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी जाएगी। इस अवसर पर जीएम रोडवेज, जॉइंट कमिश्नर एमसीएफ, डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्री, एसई डीएचबीवीएन, एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर, एईई पोलयुशन कण्ट्रोल बोर्ड, डीटीपी एन्फोर्समेंट, फायर ऑफिसर, एफआईए, स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन, मैनेजर अडानी गैस लिमिटेड, मैनेजर एचएसआईआईडीसी (आईए विंग), डीएलसी फरीदाबाद सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment