कॉपरेटिव सोसायटी की बिल्डिंग जर्जर हाल, हो सकता है हादसा
![]() |
बल्लभगढ़ के कॉपरेटिव सोसायटी की जर्जर हाल बिल्डिंग का दृश्य। |
बल्लभगढ़, नितिन बंसल । बल्लभगढ़ में स्थित कॉपरेटिव सोसायटी की बिल्डिंग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। दसियों वर्ष पुरानी इस बिल्डिंग में कभी भी कोई हादसा हो सकता है परंतु आज तक प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली, जिसके चलते यहां काम करने वाले कर्मचारी भी भय के साए में नौकरी करने केा मजबूर है। मेन मार्किट स्थित इस बिल्डिंग में खस्ताहाल पलस्तर उखाडने लगा है और यहां बिजली के तार भी टूटे फूटे पडे है। सीएम और विधायक के खुले दरबार में इसकी शिकायत के बाद की जाती है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। लगता है जिला प्रशासन और एसडीएम किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगी। स्थानीय नागरिक व दुकानदारों ने प्रशासन को लिखित शिकायत दे रखी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ना इसकी मरम्मत की गई। समाजसेवी सेवाराम वर्मा, राजेंद्र जैन, महेश मित्तल व मनोज अग्रवाल कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी शासन में अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है और पुरानी इमारतों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस कॉपरेटिव बिल्डिंग की हालत जर्जर की जा रही है ना ही कोई मरम्मत की अवस्था किसी भी बड़ी दुर्घटना हो जाने के बाद भी प्रशासन व सरकार जाती है। हमारे संवाददाता ने जब जब से इस विषय में बात की एसडीएम अपना पल्ला झाडते हुए एसडीओ और जेई इस चीज को देखेंगे और से बात की तो ताकि मेरे पास बल्लभगढ़ फरीदाबाद का कार्य है इसलिए उनसे बात की जाए। इस जवाब के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग इस ओर कितना ध्यान दे रहा है।
No comments:
Post a Comment