श्री बाबा लाल दास मंदिर अटाली धाम में वार्षिकोत्सव मेले का आयोजन...भक्तों का उमड़ा हुजूम
विशेष सम्पादकीय,
फरीदाबाद नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ के अटाली गांव में बाबा लाल दास जी के मंदिर प्रागण में श्री बाबा लाल दास मंदिर अटाली धाम विकास सेवा समिति द्वारा बाबा श्री श्री 108 लाल दास महाराज जी की असीम कृपा से वार्षिकोत्सव विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में अखंड हरिकीर्तन किया गया और भक्तों के लिए अखंड ज्योति भव्य दरबार और अलौकिक श्रृंगार का आयोजन किया गया साथ ही उत्सव में श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी किया गया श्री 108 बाबा लाल दास महाराज जी का अलौकिक भव्य फूल बंगला सजाया गया जो मंदिर में आये भगतो के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा इस आयोजन में हरि नाम व बाबा के भजनो को जपने के लिए अंतरराष्ट्रीय भजन कलाकार श्री नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी ने अपना सहयोग दिया उन्होंने बाबा के भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भक्तों ने इस आयोजन का जमकर लाभ उठाया ट्रस्ट द्वारा बाबा के भक्तों के लिए हरि भजन कीर्तन के बाद प्रसाद व भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे बाबा के भगतो का हजूम
उमड़ पड़ाइस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम अग्रवाल जी दिनेश अग्रवाल जी रवि कपूर जी अशोक गोयल जी और सुरेश शाह जी द्वारा की गई इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास महाराज धर्म प्रचार अलवर श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति शेरपुर धाम श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति सॉन्ग धाम श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति पुनहाना धाम श्री श्री 108 श्री बाबा लाल दास मंदिर सेवा समिति हथीन धाम ने अपना सहयोग देकर इस प्रोग्राम को और भी ज्यादा अच्छा बनाया मुख्य अतिथि के रूप में परम श्रद्धेय परम आदरणीय श्री रमेश भगत जी एवं भगत जी परिवार मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में मौजूद रहा
No comments:
Post a Comment