Thursday, February 13, 2020

नगर निगम ने लिया एक्शन, अवैध कब्जों को हटाया

निगम ने अवैध कब्जों को हटाया,  डिप्टी सीएम को दी गई थी,  सेक्टर-1 के सामने हो रहे कब्जों की शिकायत

विशेष सम्पादकीय :

बल्लबगढ़ नितिन बंसल , फूल सिंह चौहान 

करीब एक सप्ताह पूर्व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री से अवैध कब्जों की शिकायत का असर बुधवार को देखने को मिला। प्रशासन ने पूरे लाव-लश्कर के साथ अवैध कब्जों को हटाकर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कर दिया। इस कार्यवाही का नेतृत्व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान ने किया, जबकि इस मौके पर जितेंद्र ढिल्लो, जेई मनीष, तोडफोड सेनेटरी इंस्पेक्टर बृजमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि  मुकेश कॉलोनी निवासी जजपा नेता मनोज गोयल के नेतृत्व में 4 फरवरी को स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलकर इन कब्जों की शिकायत की थी। डिप्टी सीएम को बताया गया कि बल्लभगढ़ सेक्टर-1 की ओर से जाने वाले रोड पर हर समय ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। इस रोड से मुकेश कॉलोनी, गर्ग कॉलोनी, राधा नगर, महावीर कॉलोनी, सब्जी मंडी व अनाज मंडी सहित धर्मशाला के लिए जाने का रास्ता है। आरोप है कि इस रोड पर हमेशा ट्रक खड़े रहते हैं। विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर झगड़ा करने लगते हैं। आरोप है कि ये लोग शराब पीकर हुड़दंग भी करते हैं। इसके अलावा रोड के मोड़ पर ही शराब का ठेका खुला हुआ है। ये लोग यहीं से शराब लेकर रोड के पास पीते हैं। इस वजह से महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इस रोड पर हो रहे अवैध कब्जों के कारण अनाज व सब्जी मंडी में आने वाले किसान भी अपनी उपज लेकर कॉलोनी के रास्तों से होकर गुजरते हैं। इससे कॉलोनी
वासियों को दिक्कत हो रही है।  डिप्टी सीएम ने लोगों की शिकायत को डीसी फरीदाबाद के नाम भेज इस मामले को ग्रीवेंस रिड्रेसल कमिटी की मीटिंग में रखे जाने के आदेश दिया है। इस पर मंगलवार को नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर सतवीर मान विभाग के अधिकारियों के साथ अनाज मंडी रोड पहुंचे थे उन्होंने शिकायत कर्ता मनोज गोयल को बुलाकर जांच-पड़ताल कर कब्जों का मुआयना किया और आज अवैध कब्जों को यहंा से हटा दिया। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts