Sunday, April 26, 2020

कोरोना वायरस के चलते शादियों की रौनक व व्यवसाय चौपट होता हुआ नजर आया

लॉकडाउन में शादियों का बजा बैंड, कारोबार चौपट

बल्लभगढ़, रेखा चौहान, सुरभि बंसल । 
लॉकडाउन के कारा अक्षय तृतीया सहित अय शुभ मुहूर्तों पर होने वाले वैवाहिक व अय कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। एक अनुमान के मुताबिक आज जिले में 100 से यादा शादियां होनी थीं। सामाजिक संस्थाएं भी सामूहिक विवाह का आयोजन करती हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट‌्टर की मानें तो अक्षय तृतीया पर जिले में करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होना था। उन्होंने बताया कि एक शादी से करीब 200 लोगों को रोजगार मिलता है। अबूझ मुहूर्त के चलते अक्षय तृतीया पर सैकड़ों जोड़े परिाय सूा में बंधते है। पिछले साल अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले में करीब 1000 से जोड़े परिाय सूा में बंधे थे। मैरिज पैलेस, वाटिकाएं, बैंक्विट हॉल, छोटी-बड़ी सभी धर्मशालाएं बुक थीं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते सभी पूरी तरह से खाली हैं। कुछ लोगों ने लॉकडाउन से पहले ही अक्षय तृतीया व अय शुभ मुहूर्त के अनुसार मैरिज पैलेस, वाटिका, धर्मशाला आदि की एडवांस बुकिग कर ली थी। अब इन कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लग गई। लॉकडाउन होने से लोगों ने मजबूरी वश टेंट, गार्डन, हलवाई आदि की बुकिंग भी रद्द कर दी है। योतिषाचार्य डॉ़ बांके बिहारी ने बताया कि जिन लोगों ने विवाह की तारीख निकलवाई थी, वे उसे रद्द कर रहे हैं। एक जुलाई से चातुर्मास लगने के कारा 4 माह तक विवाह नहीं होंगे।  चावला कॉलोनी निवासी हरिशंकर ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी 26 अप्रैल को होनी थी। बरात पलवल से आनी थी, लेकिन लॉकडाउन में सारे इंतजाम कैंसल करने पड़े। रिश्तेदारों को निमंाा जा चुके थे, लेकिन सभी को फोन कर आने के लिए मना किया। जब माहौल ठीक हो जाएगा, तब शादी की जाएगी। वहीं, आदर्श नगर निवासी रामप्रकाश का कहना था कि उहोंने अपनी बेटी की शादी 4 मई को तय की थी। बेटी की बरात दिी से आनी थी। लॉकडाउन की वजह से शादी स्थगित कर दी गई है। सेलिब्रेशन गार्डन के संचालक नीरज छाबड़ा ने बताया कि हमारे पास मई तक करीब 7 शादियों की बुकिंग है। इसके से कुछ शादियां कैंसल करवा रहे हैं तो कुछ लोग तारीख में बदलाव करवा रहे हैं। सूरजकुंड-बडख़ल लेक फार्म असोसिएशन के सचिव संजीव मल्होत्रा ने बताया कि विभिन्न बेंक्विट हॉल, होटल, फार्महाउस को करीब 800 बुकिंग मिल चुकी थी, लेकिन अब लोग बुकिंग कैंसल करवा रहे हैं। कुछ लोग तारीख बदलवा कर गर्मी की बजाए सर्दी की बुकिंग बदलवा रहे हैं। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट‌्टर ने बताया कि आज जिले में करीब एक हजार से अधिक शादियां होनी थी। जिले में करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होना था, मगर लॉकडाउन के कारण यह नहीं हो सका।

व्यापारियों ने किया एसीपी जगबीर सिंह राठी का स्वागत

बल्लभगढ़ में एसीपी जगबीर सिंह राठी का स्वागत करते व्यापारी वर्ग के लोग।  

बल्लभगढ़, नितिन बंसल,
फूलसिंह चौहान। 
बल्लभगढ़ मेन बाजार में रविवार को एसीपी जगबीर सिंह का स्थानीय व्यापारी वर्ग ने अग्रवाल सेवा समिति के तवााान में समान किया गया। इस दौरान उहें फूल माला पहनाकर उन पर फूल भी बरसए गए। इस मौके पर बभगढ़ चौकी इंचार्ज विनोद गौतम, सिटी एसएचओ राजीव कूंडू सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर एसीपी जगबीर सिंह राठी ने कहा कि कोरोना से पार पाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और सभी का दायिव बनता है कि इस लॉकडाउन की पालना करके कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अपना योगदान दें। उहोंने व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऐसे संकट के दौर में भी अपने व्यापार चलाकर लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे है। उहोंने कहा कि इस कोरोना की लड़ाई में हम सबको मिलकर ही साथ चलना हैं। उन्होंने व्यापारियों की असमंजता पर कहा कि फिलहाल सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की है कि किरयाना की दुकानें,दूध की दुकान,एसेंचर सर्विसेज व पंखा, कूलर पियरिंग की दुकानें खुलेगी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कम कर्मचारी रहेंगे। इसके अलावा और कोई भी दुकानें सब पूर्ण रूप  से बंद रहेंगे जो दुकानें खुलेंगे उनका समय सीमा 11 से 5 होगी। इस मौके पर व्यापारियों ने एसीपी साहब को विश्वास दिलाया कि वह लॉकडाउन की पालना पूर्ण करेंगे।अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के प्रधान जितेंद्र सिंगला ललित गोयल पंकज सिंगला डॉ विजेंद्र सिंगला ने भी कोरोना वारियर्स का स्वागत किया।
अग्रसेन परिवार के स्वागत समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमो को तोड़ा गया जबकि यहां पर पुलिस अफसर भी मौजूद थे। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
दिखाई देेे रहा नजारा व्यापारी वर्ग द्वारा सोशल डिस्टेंस केे नियमों को टूटने का नजारा

लॉकडाउन से टूट रही है कोरोना संक्रमा की चेन : मूलचंद शर्मा


विभिन्न संस्थाओं ने कोरोना रिलीफ फंड हेतु परिवहन मंत्री को सौंपी राशि 

हरियाणा के परिवहन मंत्री को सीएम रिलीफ फंड के राशि                  सौंपते सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि। 

बल्लभगढ़, नितिन बंसल,
फूलसिंह चौहान। वैश्विक महामारी कोविड -19 से निपटने  के लिए समाजसेवी संस्थाए लगातार सरकार की मदद के लिए आगे आ रही है। रविवार को भगवान परशुराम  की जयंती पर संस्थाओ द्वारा हरियााा सरकार को दिए गए 4 लाख 13 हजार 111 रुपए दान के लिए परिवहन मंाी मूलचंद शर्मा ने उनका आभार जताया है । आज ब्राह्मा सभा पलवल द्वारा भी आज हरियााा सरकार के राहत कोष में 2 लाख 51 हजार रुपए का चैक सरकार की  मदद के लिए सौंपा है। इस मौके पर परिवहन मंाी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी धैर्य रखें और बाजार जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का यान रखें ताकि बीमारी की चेन बढऩे से रुक सके। मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।  परिवहन मंत्री ने मुयमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी जताया है। उन्होंने कहा कि  इस विकट समस्या से निपटने में सफलता लगातार देश  व प्रदेश के डॉक्टरों को मिल रही है। साथ ही मंत्री ने  प्रदेश की जनता का भी धयवाद किया है कि उहोंने सरकार के आदेशों  का पालन किया है। ब्राह्मा सभा पलवल के अयक्ष पंडित रामप्रसाद ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार अछा प्रयास कर रही है। आज भगवान परशुराम जयंती के मौके पर उहोंने  यह दान सरकार को कोरोना से बचाव के लिया दिया है । उनका मानना है कि भगवान परशुराम जी के आशिर्वाद से  जल्द ही प्रदेश से कोरोना की महामारी दूर हो जाएगी।  जबकि वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,सेक्टर 31 की तरफ से भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक भगवान परशुराम जयंती के मौके पर परिवहन मंाी मूलचद शर्मा के  कार्यालय पर जाकर उहें सौंपा । इसी कड़ी मे जिला कोटद्वार (प्रस्तावित) प्रवासी जन संगठन फरीदाबाद द्वारा भी 51 हजार रुपए की राशि का चैक हरियााा कोरोना रिलीफ फड में दान दिया।   परिवहन मंाी मूलचद शर्मा ने कहा कि कोविड 19 जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंाी नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुयमंाी मनोहरलाल  की अपील पर जनता ने लॉक डाउन मान कर सरकार का साथ दिया है। ताकि इस बीमारी की चेन टूट सके, यही कारा है आज भारत देश मे अय देशों की अपेक्षा बीमारी का असर कम नजर आ रहा  है। परिवहन मंाी ने सभी को भगवान परशुराम जयंती पर बधाई दी और  सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले लोगों का धयवाद जताया है। इस मौके पर डॉ जेपी पारासर, बृजमोहन शर्मा,शभू पहलवान,बीरपाल दीक्षित, महेंद्र शर्मा,वैश्य समाज के प्रधान डीके महेश्वर ,महासचिव बी आर सिंगला, सुनील अग्रवाल, प्रधान सयसिंह,विनय शर्मा और भारत नेगी मौजूद रहे।

Saturday, April 25, 2020

लॉकडाउन में अनलाइन होकर अपना कर्म और धर्म निभा रहे शिक्षक

                                          
बल्लभगढ़, सुरभि बंसल व रेखा चौहान की रिपोर्ट ,

लॉकडाउन के इस समय में जब स्कूल-कॉलेज बंद हैं तो शिक्षक घरों पर आराम नहीं कर रहे हैं। बल्कि वे 
लॉकडाउन में अध्यापक व बच्चे।
वर्किंग, प्लानिंग, क्रिएटिंग और केयरिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इन शिक्षकों के सम्मान में  कुंवर संदीप रावत (समाजसेवी) ने कहा कि किस तरह शिक्षक पर घर की जिम्मेदारी और घर से ही बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी को एक साथ निभा रहे हैं।पुलिस,प्रशासन, हेल्थ वर्कर्स आदि बाहर रहकर कोरोना से लड़ रहे हैं। वहीं शिक्षक भी अपनी महत्सपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यदि लॉकडाउन की इस अवधि में बच्चों को किसी तरह की लर्निंग एक्टिविटी में इंगेज नहीं किया तो मानसिकतौर पर परेशानी आने लगेगी। यह चीज उनके लिए आगे चलकर बहुत घातक साबित होगी। इसलिए शिक्षकों का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है।शिक्षक प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और शिक्षा की नींव रखते हैं। वे न केवल हमें शिक्षित करते हैं बल्कि हमें जीवन का सबक भी सिखाते हैं।सभी शिक्षकों जो घर के अंदर से कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं दिल से आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद। शिक्षक इस समाज की अमूल्य धरोहर हैं और मैं चाहता हूं कि हर एक आदरणीय शिक्षक और उसका परिवार स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रहे मैं आपके सकुशल होने की भगवान से मंगल कामना करता हूं

Friday, April 24, 2020

बल्लभगढ़ में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मिस्त्री  द्वारा आत्महत्या के बाद शव को ले जाते पुलिस कर्मचारी।
पंकज चौधरी की विशेष रिपोर्ट : 
बल्लभगढ़, 24 अप्रैल। शहर की त्रिखा कालोनी में रहने वाले एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने गुरूवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अपने पीछे पत्नी, छोटे भाई एक डेढ़ वर्ष की बच्ची छोड़गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ की त्रिखा कालोनी में रहने वाला 33 वर्षीय बिशराज पुत्र किशोरी मूलरूप से बिहार का रहने वाला था और यहां त्रिखा कालोनी में किराए पर रहता था। बिशराज मार्बल पत्थर व टाईल लगाने का काम करता था। आज सुबह वह अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला, इस बात की जानकारी उसके भाई श्याम ने पुलिस को दी। श्याम ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उसके पास काम नहीं था, जिसके चलते घर की माली हालत बहुत दयनीय थी और रोजी रोटी के लाले पड़े थे, जिसके चलते वह तनाव में रहता था और इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। मृतक अपने पीछे पत्नी व डेढ वर्ष की बच्ची छोड गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Thursday, April 23, 2020

कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए राजीव दीक्षित संघ ने किया यज्ञ अनुष्ठान


यज्ञ अनुष्ठान करते हुए राजीव दीक्षित संघ के  लोग 

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान। 23 अप्रैल  राजीव दीक्षित संघ द्वारा ग्राम किरा में यज्ञ अनुष्ठान किया गया जिसमें कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के उपाय बताएं उन्होंने कहा यज्ञ के द्वारा प्राणी मात्र के शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।इम्यूनिटी पावर बढ़ती है शरीर स्वस्थ रहता है शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है ,और कार्यक्षमता बढ़ती है।रोगों से लड़ने के लिए रोग प्रतिकारक शक्ति सबसे अधिक हवन के द्वारा है प्राप्त होती है कोरोनावायरस बीमारव्यक्ति को यदि 3 दिन हवन चिकित्सा दी जाए तो कोरोनावायरस से ठीक किया जा सकता है हवन एक ऐसा अचूक उपाय है जो हमारे ऋषि-मुनियों ने तथा वेदों में गहनता से वर्णन किया गया है हवन को वर्तमान समय में चिकित्सा की पद्धति में रखा गया है। यज्ञ करने से व्यक्ति अपना तथा समाज का भला करता है कोरोनावायरस के चलते समय सावधानियां में हमें किसी व्यक्ति हाथ नहीं मिलाना चाहिए दूर से ही अभिवादन करना चाहिए ।मुंह पर कपड़े रखना चाहिए ।समय-समय पर साबुन या सेनीटाइजर से हाथ धोते रहना चाहिए। जब तक कोरोनावायरस की महामारी है तब तक हमें अपने घर में हवन करते रहना चाहिए हवन करने से वातावरण शुद्ध रहता है छुआछूत के रोग कम होते हैं यज्ञ में जो सामग्री डाली जाती है उसमें विशेष रूप से गिलोय तुलसी हरड़ बहेड़ा आंवला चंदन गूगल जायफल जावित्री लॉन्ग लोहा मान दालचीनी इंद्रजौ जटामांसी गाय का शुद्ध घी का प्रयोग किया जाता है जिससे हमारा भूमंडल पवित्र और वातावरण शुद्ध रहता है हमें वात पित्त कफ तीनों को बराबर करने में लाभ देता है आदि भौतिक आदिदेविक और अध्यात्मिक रोगों में लाभ पहुंचाता है संघ के संयोजक आचार्य राजेश ने कहा मनुष्य को हमेशा पंच महायज्ञ करते रहना चाहिए जिसमें ब्रह्म महायज्ञ देव यज्ञ पितृ यज्ञ अतिथि यज्ञ और बलि वैश्वदेव यज्ञ प्रत्येक गृहस्थी को स्वर्ग की प्राप्ति होती है और नींबू ले अदरक तुलसी आधी वनस्पतियों का काढ़ा बनाकर पीते रहना चाहिए। श्री नरेंद्र स्वदेशी, संचालक सेंट स्टीफन इंटरनैशनल स्कूल ,ज्योति साहित्य संघ के संयोजक आचार्य राजेश कुमार उपस्थित रहे

सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को दी लाखों की मदद


फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान। कोरोना वायरस बढ़ने के लिए समाजसेवी संस्था लगातार सरकार की मदद के लिए आ गया रहे है परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा  को आज भी सर्व अनुबंध अनुदेश संघ (आईटीआई ) औऱ अनंत सद्भावना ट्रस्ट सेक्टर 65 द्वारा 5 लाख 32 हजार रुपए का  चैक कोरोना रिलीफ फण्ड में सरकार की मदद के लिए सौंपा है। कर्मचारी यूनियन  ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार अच्छा
सर्व अनुबंध अनुदेश संघ द्वारा ₹511000 का चेक मंत्री जी को देते हुए
अनंत सद्भावना ट्रस्ट द्वारा ₹21000 का चेक मंत्री जी को देते हुए
प्रयास कर रही है औऱ जल्द ही प्रदेश से कोरोना की महामारी दूर हो जाएगी। विश्व कोविड 19 जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कोविड 19 से निपटने के लिए एकता का परिचय देते हुए लॉक डाउन को देश भर में लागू कराया ताकि इस बीमारी की चेन टूट सके। परिवहन मंत्री ने सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले लोगों का धन्यवाद जताया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 की बीमारी से जूझ रहा है ।हरियाणा में भी इस बीमारी का असर है लेकिन आत्मविश्वास लोगों की एकता के कारण  कोरोना की चैन टूट रही है ,और हरियाणा में जल्द ही इस बीमारी पर काबू पा लिया जाएगा । कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है और जल्द ही यह बीमारी दूर होगी । उन्होंने कहा कि आज अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की यूनियन की तरफ से हरियाणा सरकार राहत कोष में ₹511000 राशि दी गई है। वही अनंत सद्भावना ट्रस्ट सेक्टर 65 द्वारा ₹21000 की राशि हरियाणा कोरोना फण्ड में दी गई है।इस मौके पर इस मौके पर यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान अमित ढिल्लों ,रोहतक जिला प्रधान जितेंद्र बड़क, कर्मवीर सिंह और बलवान सिंह भी मौजूद रहे । जबकि सद्भावना ट्रस्ट की तरफ से प्रधान उदयवीर सिंह और अनिल प्रताप सिंह परिवहन मंत्री के कार्यालय पर मौजूद रहे।

Wednesday, April 22, 2020

कांग्रेस सेवा दल द्वारा पुलिस वालों को जूस और फल भेंट किए

कोरोना योद्धाओं को आज कांग्रेस सेवा दल के नेता संजय त्यागी द्वारा दूध और फल वितरित किए गए

बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान/ नितिन बंसल 
कांग्रेस सेवा दल द्वारा पुलिस वालों को जूस और फल भेंट करते हुए 
कोरोना वायरस इस जंग में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी एक योद्धा की तरह इस बीमारी से हमें बचाने के लिए लड़ रहे हैं हम लोगों को चाहिए कि हम उनको सम्मान करना चाहिए इसी तर्ज पर आज कांग्रेस सेवा दल फरीदाबाद  के तत्वाधान में संजय त्यागी द्वारा जनता की सुरक्षा के लिए तपती धूप में में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मान सहित खाद्य सामग्री वितरित की गई।
पुलिसकर्मी आज हमारे लिए एक बहादुर कोरोना योद्धा की तरह हर मोर्चे पर तैनात हैं। आज जरूरत है हमें उन्हें उचित सम्मान देने की ताकि इस मुश्किल वक़्त में वह एक नई ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इस महामारी से पर विजय पाने का एक ही सूत्र है और वो है "सावधानी, सतर्कता और जागरूकता"। हमें सोशल डिस्टैनसिंग का सख्ती से पालन करना होगा, इसके साथ ही सरकार को संवेदनशील हो कर कई कदम उठाने चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं की यह तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए की राशन और जरूरी सामानों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। इसके साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं की पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु PPE किट प्रदान किए जाएं ताकि उन्हें संक्रमण का कोई खतरा ना रहे और समाज के यह सुरक्षा प्रहरी पूरी सजकता से राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देते रहें।

Monday, April 20, 2020

जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान पुस्तक विक्रेताओं को किताबों को होम डिलीवरी करने की छूट प्रदान की

जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को घर में ही पढ़ाई करने के लिए किताबों को घर बैठे ही मंगा सकेंगे 
जिला प्रशासन द्वारा 43 पुस्तक विक्रेताओं को होम डिलीवरी करने के लिए आदेश प्रदान किए


फरीदाबाद , नितिन बंसल (ब्यूरो)।
पंकज चौधरी।  
फरीदाबाद के  प्रशासन ने विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवाने के लिए की पुख्ता व्यवस्था की व विद्यार्थी घर पर ही मंगवा सकेंगे किताबें, जिला प्रशासन ने दी 43 बुक डिपो को अनुमति प्रदान की गई और उन्हें पास भी प्रोवाइड किए गए।  उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सके, इसके लिए घर बैठे पढ़ाओ अभियान शुरू हो चुका है। विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए किताबों की समस्या आड़े न आये। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिलाभर में 43 बुक डिपों की सूची तैयार दी है। यह बुक डिपो विद्यार्थियों की मांग पर घर ही किताबें पहुंचाने का कार्य करेंगे। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को किताबें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगीं। उपायुक्त  ने बताया कि इन बुक डिपो के संचालकों के नाम व मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक कर दिये गये है। कोई भी विद्यार्थी इन बुक डिपों संचालकों के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर किताबें मंगवाने के लिए ऑर्डर कर सकते है। बुक डिपो के संचालक भी घरों पर किताबें पहुंचाने के लिए सहमत है, उनकी सहमति के बाद ही जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के घर किताबें पहुंचाने का कदम उठाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इन बुक डिपो के संचालकों के नाम व मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि जिला में किताबों की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में किताबें उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जो बुक डिपो मालिक बच्चों को किताबें उपलब्ध करवाएंगे उनके फोन नंबर नाम व ईमेल एड्रेस लिस्ट में दिए गए हैं कोई भी इच्छुक विद्यार्थी इन फोन नंबर पर फोन कर अपनी किताबें घर पर बैठे ही मंगवा सकते हैं पुस्तक विक्रेता सीटीएम सेक्टर 12 के कार्यालय से अपने पास ले सकते है व सभी को  निर्देश जारी हैं कि वह किताब डिलीवरी करते समय मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें ,बुक डिपो मालिकों  को आदेश दिए गए हैं कि जो भी डिलीवरी देने के लिए जाए वह मास्क के अलावा अपने साथ सैनेटाइजर जरूर रखें। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर ने बताया की यह सभी बुक डिपो घरों पर ही डिलीवरी देंगे।
जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक विक्रेताओं की लिस्ट।
1.बंसल बुक डिपो, दिनेश, बल्लभगढ़, मो-                9811288798
 bansalbookdepotblb@gmail. com
2 बंसल स्टेशनर्स, सुरेंद्र कुमार, बल्लभगढ़, मो - 9873455170, 
kkaggarwal1987@gmail.com,
3 गुलाटी पुस्तक भंडार, वीरेंद्र कुमार, एनआईटी, मो-9810031755, 
gulatipustakbhandar@gmail. com,
4 इंडिया ट्रेडर्स, आकाश, बल्लभगढ़, मो-9717165060, 
gauravku86@gmail.com
5 दीपक डावरा, मो-9313131929, deepakbookdepot11@gmail. com
6 अग्रवाल बुक एंड स्टेशनरी, मुकेश, सेक्टर 19, मो-9818453 672, 
aggarwalbookhouse@gmail. com
7 गुलाटी बुक सेंटर, सतपाल, सेक्टर 21 सी, मो-9582829501, 
gulatibookcentre@gmail.co m
8 फ्रेंड़स बुक सर्विस, एनआईटी, मो- 9811136950, friendsbookservicefbd@gma il.com
9 आनंद पुस्तक भंडार, जवाहर कॉलोनी, मो- 8860063853, deepakdudeja42@gmail.com
10 विश्वजीत दुबे, सेक्टर 19, मो- 9313323301, vishwajeetdubey123@rediff mail.com
11 मुरारी लाल बुक डिपो, सराय ख्वाजा, साहिल, मो- 92106 91124, sahilg006@gmail.cm
12 अशोक बुक डिपो, देवेंद्र, बल्लभगढ़, मो-9711110 825, yashrocks121@gmail.com
13 कौशिक बुक डिपो एंड स्टेशनर्स, राजेश, बल्लभगढ़, मो- 9911279716 kaushikbookdepotballabgarh@gmail.com
14 श्याम पुस्तक भंडार, हरीश, एनआईटी, मो- 9971795791, shampustakbhandar@gmail.com
15 वशिष्ठ बुक शॉप, मुकेश, सक्टर 8, मो- 9811484203, mukeshvasishta992@gmail.com
16 अनुज बख्शी, सेक्टर 29, मो- 9820122305, bakshibooks@yahoo.com
17 पूनम, बल्लभगढ़ मो- 9953097627, gaurav.poonam89@gmail.com
18 विनायक इंटरप्राइजेज, पारुल, एनआईटी, मो- 9599966399, nonihalsahil151@gmail.com
19 बुक पॉइंट, विनोद, सेक्टर 15, मो - 9810741920, thebookpoint2000@gmail.com
20 बालाजी स्टेशनरी, सेक्टर 37, मो- 8527792135 balajistat1641@gmail.com
21 केबीडी स्टेशनर्स, रवि, बल्लभगढ़, मो- 9871457143 ravikumar9871457143@gmail .com
22 चंदन, एनआईटी, मो- 9811061301 channi450@gmail.com
23 सिटी बुक्स एंड स्टेशनर्स, अजय, सेक्टर 16, मो- 9891205595 ajaymittal5595@gmail.com
24 राजा बुक डिपो, राजेंद्र, ओल्ड फरीदाबाद, मो- 9773516630 nagendergarg@yahoo.co.in
25 गर्ग पुस्तक भंडार, महेंद्र, मो- 9953815867, mohendergarg045@gmail.com
26 भरत शर्मा, डबुआ कॉलोनी, मो-9717179900 sbharat38@gmail.com
27 बुक कॉलर, सेक्टर 16, मो- 9899775640
28 राधे बुक शॉप, पूनम, तिगांव, मो- 9625461930, kassvigupta2019@gmail.com
29 स्टेशनरी एंड बुक सैलर, दीपेश बंसल, मो - 9999317558, deepeshbansal5384@gmail. com,
30 संजीव, बड़खल, मो- 7982757377 bharti_bhartisharma@rediff mail.com
31 महादेव एंटरप्राइजेज, सेक्टर 30, मो- 9990704787 enterprises.mahadev2210@g mail.com
32 सांई स्टेशनरी, रंजीत, मो- 8882915902 rktimandal@gmail.com
33 गोयल बुक सैलर्स, हितेश, मलेरना रोड, मो- 9211534929 goyalh617@gmail.com
34 गुंजन, सेक्टर 37, मो- 9818866881 papersncolours@gmail.com
35 मल्होत्रा बुक सेंटर, अमन, सेक्टर 9, मो- 9312263795 aman6251@rediffmail.com
36 भारत बुक शॉप, भवनेश, सेक्टर 3, मो- 9911549310 bharatbookshop179@gmail. com
37 गोयल स्टेशनर्स एंड बुक सैलर्स, दिनेश, बल्लभगढ़, मो- 9716052062 
38 गौरव, सेक्टर 3, मो- 9899199303 purchase@hindhydraulicspvtltd.com
39 मंगला पुस्तक भंडार, गौरव, मो- 9650393156 aggarwalgaurav18@gmail.com
40 सरस्वती पुस्तक भंडार, मुकेश, बल्लभगढ़, मो- 9990598245 astrum@gmail.com
41 राजा बुक डिपो एंड स्टेशनर्स, नगेंद्र, सेक्टर 81, मो-9818440444
42 गोपाल स्टेशनर्स, सेक्टर 15, मो- 9811166733
43 राजा बुक डिपो, कपिल, सीकरी, मो- 9555544003 rajubooksikri@gmail.com


Sunday, April 19, 2020

लॉकडाउन में फास्ट फूड बंद होने से पत्ता गोभी की नहीं रही डिमांड

सब्जी मंडी में फास्ट फूड बंद होने से पत्ता गोभी व टमाटर की नहीं रही डिमांड

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (ब्यूरो)।
फूलसिंह चौहान।  लॉकडाउन से उत्तर भारत में पत्ता गोभी का सबसे अधिक उत्पादन करने वाले बहादरपुर गांव के किसानों को भारी झटका लगा है। इस गांव में करीब 800 से लेकर 1000 एकड़ में पत्ता गोभी उगाई जाती है। इन दिनों फास्ट फूड की दुकानें बंद होने से पत्ता गोभी की डिमांड न के बराबर रह गई है। पत्ता गोभी सब्जी के अलावा फास्ट फूड में सबसे अधिक प्रयोग होती है। डिमांड देखकर बहादपुर गांव के किसान गेहूं की फसल न उगाकर पत्ता गोभी की खेती करते हैं। अभी भी गांव में करीब 800 एकड़ पत्ता गोभी खड़ी है। डिमांड न होने से मंडियों में इसका उचित दाम नहीं मिल रहा है। अभी यह केवल सब्जी के लिए ही खरीदी जा रही है। फास्ट फूड बनाने वाली दुकान बंद होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।  बहादरपुर गांव के किसान बल्लभगढ़, डबुआ, ओखला, पलवल व गुडग़ांव मंडी में जाकर पत्ता गोभी बेचते हैं। सामान्य दिनों में यहां से 50 से 60 पिकअप सब्जियां से सप्लाई रोजाना होती थी, लेकिन हालत यह है कि 4-5 गाडिय़ां भी नहीं जा रही हैं। लॉकडाउन

परिवहन मंत्री ने दुकानदारों व फल विक्रेताओं को वितरित की फेस किट

कोरोना को मात देने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन : मूलचंद शर्मा


हरियाणा के परिहवन मंत्री मूलचंद शर्मा दुकानदारों व फल विक्रेताओं को कोरोना से बचाव हेतु फेस किट वितरित करते हुए।                                                 छाया : नितिन बंसल



बल्लबगढ़, नितिन बंसल (ब्यूरो)
फूलसिंह चौहान। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी को सोशल डिस्टेसिंग के जरिए ही खत्म किया जा सकता है इसलिए लॉकडाउन की पालना करते हुए हमें अपने घरों में स्वस्थ्य व सुरक्षित रहना चाहिए और ऐसा करके ही हम अपने जिले, प्रदेश व देश को सुरक्षित रख पाएंगे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को सेक्टर-8 और 10 मार्किट में फल विक्रेताओं और राहगीरों को चेहरे पर लगाने के फेस किट वितरित करने के उपरांत उपस्थितनों को संबोाित कर रहे थे। इस दौरान उहोंने करीब 100 से यादा फेस किट वितरित की। परिवहन मंाी ने कहा कि  कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश में सभी संस्थाएं आगे आ रही है वही देशभक्ति की भावना के साथ हर व्यक्ति की जान सुरक्षित रह सके। इसी उद्देश्य से काफी संया में समाज सेवी संस्थाएं और समाजसेवी लोग देशवासियों की सेवा में लगे हैं। कोविड-19  में संार्ष कर रहे  डॉक्टर्स ,पुलिस  वह आम जनता  को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने वाले लोगों का हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने धन्यवाद जताया।  इस मौके पर मंत्री ने कहा कि चेहरे पर सुरक्षा कवच को लगाने के बाद कोविड-19 का वायरस सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आता है । जिससे कि बीमारी फैलने का खतरा काफी कम हो जाता है।  मंाी मूलचंद शर्मा ने दुकानदारों को कहा कि वह इस मास्क को हर समय लगाकर रखें ताकि उनके सामान खरीदने वाले ग्राहकों से उनका चेहरे से संपर्क ना आये और वे सुरक्षित रह सके। परिवहन मंाी ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि वे ग्राहकों से लेनदेन करने के बाद अपने हाथों को अछे तरीके से साफ करें । ग्राहकों को उचित दूरी बना कर सामान खरीदने की बात कही ,ताकि कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाया जा सके। संजय यादव ने बताया कि वह ओखला में नेचर पैकेजिंग नामक कंपनी से यह किट लेकर आए हैं और दिी के अलावा फरीदाबाद की पुलिस के अलावा ग्रामीा क्षेा में चल रहे प्राथमिक स्वास्य केंद्रों पर जा कर यह किट मुत में दे रहे हैं ताकि देश मैं फैले कोविड-19 से संार्ष कर रहे लोग सुरक्षित रह सके और दूसरों को भी सुरक्षा दे सके। परिवहन मंाी ने कहा कि आज देश पर आई  इस आफत की ाड़ी में जो भी व्यक्ति देश हित में कार्य कर रहा है वह भी कोविड-19  से संार्ष का एक सचा योद्धा है। नेचर पैकेजिंग ओखला के मायम से संजय यादव ,अभिनव कौशिक ,दीपक भारद्वाज ,रमेश भारद्वाज ने दिी पुलिस के अलावा फरीदाबाद पुलिस को कोविड-19 से बचाव के लिए फेस शिल्ड  आज परिवहन मंाी मूलचंद शर्मा को सौंपी।




Saturday, April 18, 2020

कोरोना महामारी से निपटने के लिए उद्गीथ प्राणायाम जरूरी - आचार्य प्रेमलता चिकारा

उद्गीत प्राणायाम करके दिखाती हूं योग आचार्य प्रेमलता चिकारा।                                       


फरीदाबाद नितिन बंसल,(ब्यूरो)
फूलसिंह चौहान।
आज पूरा दिन कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आया हुआ है और सभी लोग लॉक डाउन के चलते घरों में ही बंद है हमें अपनी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योगासन जरूरी है तभी हम इस महामारी से विजय प्राप्त कर सकते है बल्लमगढ़ की योग महिला प्रेमलता चिकारा का कहना है कि योग करके ही हम अपने मन को और अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं उन्होंने यह भी कहा प्राणायाम,अलोम विलोम,उदित प्राणायाम,सूर्य नमस्कार जैसे आसन करने से हमारे मन को और हमारे शरीर को ताकत मिलती है विभिन्न  संस्थाओं ने कहा कि कोरोना पर विजय के लिए हमें  योगासन और प्राणायाम का अभ्यास करने से हमें कोरो ना पर विजय प्राप्त होगी उद्गीथ प्राणायाम करता है तनाव मुक्त  3 से  5 सेकंड में श्वास को एक लय के साथ अंदर भरना एवं पवित्र ओउम शब्द का विधिवत उच्चारण करते हुए लगभग 15-20 सेकंड में श्वास को बाहर छोड़ना। 3 मिनट की एक आवृत्ति में लगभग 7 बार  प्रत्येक व्यक्ति  इस प्राणयाम का अभ्यास करें।प्रेमलता चिकारा  महिला पतंजलि योग समिति, जिला प्रभारी का कहना है कि उद्गीथ  प्राणायाम से नाड़ियों की स्पन्दन गति ,  श्वास गति, ऑक्सीजन की खपत, तथा निरंतर उत्पन्न हुए पसीने में कमी आती है ।तनाव ग्रस्त, निराश, हताश  व विक्षिप्त व्यक्ति को इस अभ्यास से लाभ मिलता है। कोरोना महामारी के चलते पांच प्राणायाम इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाते है । रोज भस्त्रिका, कपालभाति ,अनलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीत  जरूर करें ।योगासन और प्राणायाम महा मारी से लड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं।

Friday, April 17, 2020

कांग्रेसी नेता प्रतिदिन 100 गरीब परिवारों को वितरित कर रहे है राशन

सामाजिक दूरी से ही कोरोना पर पाई जा सकती है विजय 

बल्लबगढ,नितिन बंसल(ब्यूरो)।
फूलसिंह चौहान।    देशभर में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए जिले के कांग्रेसी नेताओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेसी नेताओं का प्रयास है कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोए।

                      वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल गरीब व जरूरतमं लोगों को राशन वितरित करते हुए।                                                                                             
इसी कड़ी में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रसी नेता मनोज अग्रवाल प्रतिदिन क्षेत्र के 100 गरीब परिवारों को राशन वितरित कर रहे है। वह पिछले कई दिनों से इस मुहिम पर काम कर रहे है और गरीब, दिहाड़ीदार मजदूर व जरूरतमंद लोगों को 15-15 दिन का राशन दे रहे है ताकि वह इस संकट के दौर में भरपेट भोजन खा सके। मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज हमारा देश कोरोना वायरस रूपी एक वैश्विक महामारी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। विपदा की इस घड़ी में हमें एकजुटता से एक- दूसरे की मदद करनी होगी, तभी हम इस कोरोना पर विजय हासिल कर पाएंगे। मनोज अग्रवाल ने कहा की जब से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हुई है तभी से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देशानुसार उनकी टीम गरीबों एवं जरूरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया की इसी कड़ी में हमने प्रतिदिन 100 गरीब परिवारों को 15 दिनों का राशन देने की अपनी मुहिम को जारी रखा है और उनका यह लक्ष्य है की बल्लभगढ़ में कोई भी अभावग्रस्त व्यक्ति भूखा ना सोए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर जनता के पास दो वक्त की रोटी तक का प्रबंध नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए हमारी टीम ने अपने संसाधनों के माध्यम से हर जरूरतमंद तक अन्न पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार ने इन गरीबों के लिए जितनी भी घोषणाएं की हैं, वो सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हैं। जमीनी स्तर पर हालात बेहद खराब हैं। कुछ अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते गरीब व जरूरतमंदों तक खाने का सामान नहीं पहुंच पा रहा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस महामारी से पर विजय पाने का एक ही सूत्र है और वो है सावधानी, सतर्कता और जागरूकता। हमें सोशल डिस्टैनसिंग का सख्ती से पालन करना होगा, इसके साथ ही सरकार को संवेदनशील हो कर कई कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए की राशन और जरूरी सामानों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। प्रदेश के हर गली- मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाए ताकि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके।

कोरोना वायरस की इस जंग में लॉक डाउन २ के दौरान प्रत्येक कर्मचारी एक योद्धा के रूप में कार्य करता रहेगा- सुभाष लांबा

सर्व हरियाणा कर्मचारी संघ ने कहा की कोरोना की इस लड़ाई में मिलकर देश का साथ देगे और काम रोकने नहीं देगे।



बल्लबगढ़,नितिन बंसल (ब्यूरो)
फूलसिंह चौहान। 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने जनता से यह भी वादा किया है कि एक तरफ स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर कोविड 19 के संक्रमण को रोकने काम करेगा और दुसरी तरफ अन्य विभागों का कर्मचारी किसी भी कीमत पर आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं होने देंगे। इसके लिए कर्मचारियों को दिन-रात काम करना पड़ा तो वह इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। संघ ने आम जनता से लाकडाऊन का पालन करते हुए घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारियों, आईसीडीएस सुपरवाइजरों, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अनुबंधित वीएलडीए, रोड़वेज के ठेका कर्मचारियों,जन स्वास्थ्य विभाग के पंचायती पंप आपरेटर, हुड्डा विभाग के सीवर मैन व अन्य ठेके पर लगे कर्मचारियों के बकाया तीन महीने के बकाया वेतन का भुगतान करने की भी मांग की।

सुभाष लम्बा 
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष
सुभाष लांबा ने बताया कि 21 दिन के संपन्न हुए प्रथम चरण के लाकडाऊन में कोरोना के खिलाफ जंग में सरकारी विभाग व इन विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी व अधिकारी प्रर्याप्त सुरक्षा उपकरणों न होने के बावजूद निडरता के साथ मैदान में डटे रहे हैं। जबकि उनके पास इससे पहले ऐसी महामारी में कार्य करने का कोई अनुभव भी नहीं था। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों के पास 21 दिन का अनुभव है, इसलिए अब इस अनुभव का लाभ उठाकर 3 मई तक बढाए गए दुसरे चरण के लाकडाऊन में कर्मचारी ओर बेहतर तरीके से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दुसरे चरण के लाकडाऊन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सरकार को अप्रवासी मजदूरों, रोजाना कमा कर खाने वाले मजदूरों ओर जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब तक ज्यादातर यह काम समाज सेवी संस्थाएं ही कर रही थी, अब उनके संसाधन सिकुड़ते जा रहे हैं और राशन की मांग बढ़ती जा रही है। अगर सरकार ने इस तरह गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो भुख के कारण हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी , जिससे हमारी सब की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार द्वारा घोषित योजनाएं धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है।

फरीदाबाद जिले में चालू किया हाउसहोल्ड सर्वे जिसके तहत जरूरतमंदों को मिल सके मदद-उपायुक्त



फरीदाबाद जिले में चालू किया हाउसहोल्ड सर्वे जिसके तहत जरूरतमंदों को मिल सके मदद-उपायुक्त

फरीदाबाद,  नितिन बंसल (ब्यूरो)।
फूलसिंह चौहान।
फरीदाबाद में कोरोना महामारी फैलने का स्तर काफी तेज है और यहां के लोगों को जरूरत के समान मिल जाए इसके लिए सरकार ने  हाउसहोल्ड का सर्वे चालू किया हुआ है उपायुक्त ने कहा कि जिला में  प्रत्येक हाउसहोल्ड का सर्वे किया जाए  तथा इसके लिए यूनिट कमेटी प्रत्येक घर में जाकर उस परिवार की इनकम, राशन कार्ड की स्थिति, वित्तीय सहायता की आवश्यकता है या नहीं, परिवार मनरेगा के तहत पंजीकृत है या नहीं तथा कोविड-19 में दान देने का इच्छुक है या नहीं, से संबंधित डाटा एकत्रित किया जाए। उपायुक्त शुक्रवार को जिला संकट निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी जोनल कमेटी के अध्यक्ष सुपरवाइजर को ट्रेनिंग अच्छी प्रकार से करवाएं तथा सुपरवाइजर आगे यूनिट कमेटियों को इस कार्य का भली-भांति प्रशिक्षण दें तथा गूगल फार्म पर यह डाटा एकत्रित किया जाए।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग व विश्व स्वास्थ्य संगठन की हिदायतों अनुसार आइसोलेशन बेड व क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार रखें। इसी प्रकार आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंच, सरपंच, नंबरदार, आरडब्लूए व अन्य संभावित स्रोतों से इनफ्लुएंजा के पेशेंट की निगरानी रखें। इसके अलावा निजी अस्पतालों की ओपीडी व सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में इनफ्लुएंजा के इफेक्टिट पेशेंट की जानकारी भी निरंतर प्राप्त करते रहें। इसी प्रकार दवाइयों की दुकानों से भी जुखाम, खांसी, बुखार से संबंधित व्यक्तियों की सूचना प्रतिदिन के आधार पर प्राप्त करते रहें और इन लोगों पर कड़ी निगरानी बनाए रखें। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध मिलता है तो उसे तुरंत क्वॉरेंटाइन की ओर ले जाएं तथा उसका कोविड-19 टेस्ट अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने लाकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों को के लिए पका भोजन व सुखा राशन वितरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खाने की कमी नहीं होनी चाहिए। जो इक्छुक व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना चाहता है वह भी आगे आकर उनकी मदद कर सकता है व अपनी जानकारी प्रशासन को दे सकता है जिससे उनका एक बायोडाटा तैयार किया जा सके बाकी काफी दिन से इस पर लगातार काम हो रहा है इसलिए सभी अधिकारियों के पास एक डांटा भी तैयार हो गया होगा कि किस परिवार को खाने की आवश्यकता है और किस परिवार के पास कितने दिन का राशन है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन प्लान व कंटेनमेंट जॉन प्लान के तहत सभी अधिकारी निरंतर कार्य करते रहें। इस अवसर पर एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी परमजीत चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशासन द्वारा जिले को रेड जोन घोषित किया गया साथ ही साथ स्वस्थ नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन हुआ सचेत हर व्यक्ति को स्वस्थ संबंधी हिदायतें पालन करने के लिए कहा
.                                 डा. रामभगत 
फरीदाबाद, 17 अप्रैल नितिन बंसल,(ब्यूरो)
 फूलसिंह चौहान।
प्रशासन द्वारा जिले को रेड जोन घोषित किया गया इसके तहत जगह-जगह लोगों को स्वास्थ्य संबंधी हिदायतें पालन करने के लिए कहा गया है और जो व्यक्ति पालन नहीं करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई साथ ही साथ हर व्यक्ति को मास्क लगाने की सलाह दी गई मास्क ना होने पर धारा 188 लगाने के लिए भी कहा गया है जिले के सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 1298 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 687 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 611 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1265 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 1145 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 899 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 213 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 33 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 18 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 15 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।

Thursday, April 16, 2020

सर्वे में 121 लोगों में मिले सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण, सभी का होगा कोरोना टेस्ट

सर्वे में 121 लोगों में मिले सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण, सभी का होगा कोरोना टेस्ट 

बल्लबगढ़, नितिन बंसल (ब्यूरो)।
फूलसिंह चौहान।
 फरीदाबाद में रेड जोन के 1602 घरों का सर्वे किया। इस सर्वे में करीब 121 सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस से पीडि़त लोगों की पहचान की गई। स्वास्य विभाग की टीम ने इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। इसके साथ ही इनके घरों के बाहर होम क्वारंटाइन के नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं। इन 121 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना का टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें से दोपहर एक बजे तक करीब 54 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। देर शाम तक अन्य लोगों के सैंपल लिए जा सकते हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंदर का कहना है कि जिनके सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है तब तक होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने खेड़ीकला, भीम बस्ती, शिव दुर्गा विहार, नगला इंक्लेव, सारन, एसजीएम नगर, सेक्टर सात सहित जिले के करीब 43 जगहों का निरीक्षण किया था। इससे पहले इन जगहों का नौ और 10 अप्रैल को सर्वे किया गया था। इस दौरान जो भी सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीडि़त लोग मिले थे, उन्हीं लोगों का दोबारा सर्वे किया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। फरीदाबाद जिले में तेजी से बढ़ रहे मामलों ने अब गुरुग्राम को भी पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार को फरीदाबाद से 2 और ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ-19 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संया अब 184 तक पहुंच गई है, जिसमें 143 एक्टिव मामले, 39 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है

जन्मदिन पर कोरोना पीडि़तों के लिए दी 51 हजार की राशि

अपने जन्मदिन पर घी विक्रेता समाजसेवी महेश मित्तल 51 हजार की राशि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को देते हुए। 
                                                  छाया : नितिन बंसल


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (ब्यूरो)। 
फूलसिंह चौहान
देश पर आई इस विपत्ति की घड़ी में हरियाणा प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां प्रदेश सरकार गरीबों को भोजन और इमरजेंसी ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को सुविधाएं देने का काम कर रही है। वहीं बल्लभगढ़ के लोग भी सरकार के राहत कोष में बढ़चढ़ कर भूमिका निभा रहे है। खास बात तो यह कि बल्लभगढ शहर के घी विक्रेता महेश मित्तल ने भी अपने 55 वें जन्मदिन के मौके पर हरियाणा राहत कोष में 51 हजार रुपए की राशि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के माध्यम से भेंट की। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 4 आर निवासी महेश मित्तल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि जब देश का हर नागरिक अपने अंदर  देशभक्ति की भावना को रख कर सरकार के आदेशों को मानेगा, तभी देश जीतेगा। मूलचंद शर्मा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में रहे आपस मे दूरी बना कर रहे।सरकार और देश के डॉक्टर बीमारी से निपटने के लिए अपने पूरे प्रयास कर रहे है। इस मौके पर भाजपा नेता महेश गोयल , राजीव गोयल, राजेश गर्ग भी मौजूद रहे।



Wednesday, April 15, 2020

कोरमा बारिश के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए समाज सेवी संस्थाएं मूलचंद जी को 1 लाख 67 हजार रुपए का चेक दिया।

मंत्री मूलचंद शर्मा जी को 1 लाख 67 हजार का चेक देती समाजसेवी सस्था 



फरीदाबाद, 15 अप्रैल नितिन बंसल
फूलसिंह चौहान।

सरकार की ओर से कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने व अपने घरों में ही रहने की लगातार विभिनन माध्यमों से अपील की जा रही है। मुश्किल की इस घड़ी में अनेक समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आकर जरूरतमंद व्यक्तियों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही हैं। शहर के अनेक समाजसेवी भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में निरंतर दान कर रहे हैं। 
इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवी लोगों ने 1 लाख 67 हजार की राशि का चैक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए सौंपा। इसमें उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा द्वारा एक लाख 11 हजार, रुद्राक्ष फाउंडेशन द्वारा पांच हजार सौ रूपए की राशि दी गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी समाजसेवी लोग बढ़-चढ़कर सरकार का इस  आफत की घड़ी में मदद कर रहे हैं। खेड़ी कलां निवासी महेंद्र कुमार शर्मा ने 51 हजार की राशि का चेक परिवहन मंत्री को सौंपा है। उन्होंने कहा कि किसान वर्ग हमेशा से ही सरकार की मदद को तत्पर रहा है। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने समाजसेवी संस्थाओं का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि आज एक किसान प्रदेश को अन्न के साथ-साथ धनराशि भी सरकार को दे रहे हैं। निश्चित ही जब हर वर्ग हरियाणा सरकार और देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है तो यह बीमारी जल्द ही हमारे प्रदेश और देश से भाग जाएगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार इस महामारी से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियों के साथ प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है तथा प्रदेश में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि हर उस घर तक राशन व खाने की व्यवस्था हो जाए, जिनके पास खाने का इंतजाम करने का सामथ्र्य नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों को मोबाइल चिकित्सा वैन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस मौके पर उत्तराखंड समाज सभा के प्रधान योगेश बुडाकोटी, कैसियर नंद जियाल, ओमप्रकाश गॉड, दिगपाल रावत, विनोद पांडे, टीटू डंगवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं।

 दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार / शिवराज मंत्रिमंडल का गठन इसी हफ्ते, 6 से 10 मंत्री बनेंगे सिंधिया खेमे से पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को दिलाई जा सकती है शपथ

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द  ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं।

  • मुख्यमंत्री चौहान ने इस संबंध में मप्र के सीनियर नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा कर ली है, कुछ मसलों पर केंद्रीय संगठन से बात करनी है
  • भाजपा से: गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, विजय शाह

विशेष संपादकीय।

सुमित नेगी ।

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं। कोविड-19 को देखते हुए यह मंत्रिमंडल छोटा रखने पर विचार चल रहा है, जिसमें 6 से 10 सीनियर नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। केंद्रीय भाजपा से इस पर एक-दो दिन में ही चर्चा होने की संभावना है। निर्णय होने के तुरंत बाद ही शपथ का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने इस संबंध में मप्र के सीनियर नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा कर ली है। कुछ मसलों पर केंद्रीय संगठन से बात करनी है। दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के बीच कुछ गतिविधियां समानांतर रूप से शुरू हो गई हैं, मसलन गेहूं की खरीदी आदि। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि एवं सहकारिता, पंचायत के साथ वित्त व वाणिज्यिक कर विभाग में गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसी को देखते हुए मंत्रिमंडल में सीनियर मंत्री रहेंगे, जिन्हें पूर्व का अनुभव है। इसी के मद्देनजर छोटा मंत्रिमंडल बनाए जाने पर सहमति बन रही है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शामिल किया जा सकता है। दूसरी तरफ भाजपा के सीनियर नेताओं में गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन और मीना सिंह के नाम की चर्चा है। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल काे भी मौका मिल सकता है। छोटे मंत्रिमंडल में दलित कोटे से तुलसी सिलावट होंगे तो आदिवासी कोटे से बिसाहूलाल, मीना सिंह और विजय शाह को मौका मिलेगा।

जिला प्रशासन द्वारा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मोबाइल क्लिनिक की सेवाएं चालू की

कोरोना पर विशेष रिपोर्ट 
नितिन बंसल / फूल सिंह  चौहान 


स्वास्थ कर्मी लोगों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए 
फरीदाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मोबाईल क्लिनिक की सुविधा चालू की जिससे कोरोना के मरीजों की उनके घरों में ही जांच हो सके जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उनके नजदीक के क्षेत्र में देने के लिए मोबाइल क्लिनिक की सेवाएं शुरू की गई हैं। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि बुधवार को 13 बसों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची तथा मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से एक हजार 803 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 268 मरीज खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त मिले तथा 263 मरीजों में माइल्ड लक्षण मिले। उन्होंने बताया कि गत दिवस मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से करीब एक हजार 255 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल क्लिनिक की सेवाएं दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तथा जो क्षेत्र सीएचसी व पीएचसी से दूर हैं, में शुरू की गई है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपने क्षेत्र से दूर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि एक बस में करीब चार व्यक्तियों का स्टॉफ होता है जिनमें एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम व एक अन्य सहायक मौजूद रहता है साथ ही साथ सोशल डिस्टन्स का भी पालन किया जाता है

लॉक डाउन -2 में भी प्रशासन का रहेगा प्रयास जिले मे न रहे कोई भी जरुरतमन्द भूखा : उपायुक्त यशपाल


प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण ....
. . . साथ मे रखा जा रहा है सोशल  डिस्टनसिंग का भी खयाल 
खाद्य पैकेट तैयार करते कर्मचारी 
फरीदाबाद, 15अप्रैल। फूलसिंह चौहान , नितिन बंसल । 

जिला उपायुक्त यशपाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन सुबह व सायं के समय फूड पैकेट्स व खाद्य सामग्री से मदद पहुंचाई जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि जिले में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे। उपायुक्त ने बताया कि जिला में रैड क्रॉस सोसायटी विभिन्न सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संस्थाओं से तालमेल कर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 11 लाख 04 हजार 900 लोगों को फूड पैकेट्स तथा 12 हजार 140 लोगों को साप्ताहिक सूखा राशन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख 69 हजार 400 फूड पैकेट्स विभिन्न एनजीओ तथा 35 हजार 500 पैकेट्स सरकार द्वारा तैयार करवाए गए हैं, जिनका वितरण गत दिनों शहर के सभी वार्डों में जरूरतमंद लोगों तक किया गया। इस समय जिला में बनाए गए रिलीफ सेंटर में करीब 225 लोग ठहरे हुए हैं, जिन्हें खाना व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जन वितरण प्रणाली के तहत जिला के सभी डिपो के माध्यम से भी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जा रहा है।

फरीदाबाद में कोरोना 1298 लोगो को सर्विलेंस में लिया गया

फरीदाबाद में कोरोना 1298 लोगो को सर्विलेंस में लिया गया

फरीदाबाद, नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान।
फरीदाबाद के  सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 1298 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 522 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 776 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1265 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 884 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 696 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 155 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 33 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 25 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 8 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।

लॉक डाऊन में मजदूरों व व्यापारी उठा रहे है नुकसान

लॉक डाऊन में मजदूरों व व्यापारी उठा रहे है नुकसान 

बल्लबगढ़,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। 
देश में लॉक डाऊन-2 की ाोषाा होने के साथ ही व्यापारी व मजदूर वर्ग पर इसका सीाा असर देखा जा रहा है। हालांकि सरकार ने इस दौरान इस वर्ग को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी यह वर्ग इस लॉक डाऊन से सबसे यादा प्रभावित हो रहा है। कोरोना की महामारी के दौर में देश को लॉक डाउन के चलते मजदूरों को जहां काम नहीं मिल पा रहा वहीं व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसको यान में रखते हुए सरकार ने आम आदमी पर बोझ ना पड़ी इसलिए हरियााा सरकार द्वारा बिजली के बिलों को वह स्कूल इसको माफ करने की बात कही गई थी लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद ही सरकार के वादे फीके दिखाई दे रहे है। स्कूल वाले अपने एसएमएस के द्वारा पैरेंट्स से फीस मंगवा रहे हैं। दूसरा बिजली विभाग बिना रीडिंग लिए हुए एवरेज के आधार पर ग्राहकों के मोबाइल पर बिजली का बिल भेज रहे है जिनकी अंतिम तिथि 17 अप्रैल दी गई समय पर ना भुगतान किए जाने पर जुर्माना लगाए जाने को कहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो लॉक डाउन के चलते उसके खाने-पीने की प्रॉब्लम है वहीं दूसरे और  सरकार लोगों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। ऐसा लगता है कि नागरिक बीमारी को कम इस तंगी से जरुर मर जाएगा । सरकार को चाहिए इन प्राइवेट स्कूलों  व बिजली विभाग पर लगाम कसने  और निर्देश जारी करें कि इस मुश्किल घड़ी में फीस और बिल को माफ करने की घोषणा करने चाहिए। 

Tuesday, April 14, 2020

कोविड़-19 के मद्देनजर लॉक डाउन 2.0 के लिए पूर्ण तय तैयार है

कोविड़-19 के मद्देनजर लॉक डाउन 2.0 के लिए पूर्ण तय तैयार है व कन्टेनमैन्ट जोन पर आवाजाही पर पाबंदी -जिला प्रशासन 

फरीदाबाद,14 अप्रैल नितिन बंसल (ब्यूरो),
 फूलसिंह चौहान।
हरियाणा सरकार के जिला उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला में कोविड-19 के मद्देनजर कन्टेनमैन्ट जोन में लोगों की किसी भी तरह की मूवमेंट ना हो। इसके लिए जोन से संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लाकडाउन की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जो लोग लाकडाउन की हिदायतों की पालना नहीं कर रहे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उपायुक्त यशपाल मंगलवार को दोपहर बाद लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला संकट निगरानी सीमिती के बैठक में उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के मद्देनजर ला एण्ड ऑर्डर की पूरी पालना होनी चाहिए। जरूरतमंद व्यक्तियों को दिए जाने वाले भोजन के पैकेट तथा राशन वितरण के दौरान भीड़ इकट्ठी नही होनी चाहिए। उस जगह पर हर हालत में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों और व्यक्तियो का डाटा अवश्य इक्कठा करें।
उपायुक्त यशपाल बैठक को संबोधित करते हुए तथा बैठक में उपस्थित अधिकारी गण ।             
                                                 छाया नितिन बंसल

लोगों के सरकारी कर्मचारियों तथा वार्डो की यूनिट कमेटियों  के माध्यम से डोर टू डोर फ़ार्म अवश्य भरवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि कन्टमैटं जोन में अलग-अलग कल्टसटर बनाकर वहां पर दूध, सब्जियों, राशन  तथा अन्य डेली उपयोग वाली वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी करवाएं। इन इलाकों को नियमित रूप से सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। इन जोन में हर रोज सर्वे अवश्य करें।
 उन्होंने कहा कि लोगों को लाक डाउन के नियमों की पालना के प्रति जागरूक करें और उन्हें ट्रेनिंग, टेस्टिंग तथा आईसोलेशन के लिए प्रेरित करें। बैठक में डीसीपी हैडक्वाटर राजेश दुग्गल, एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़  त्रिलोक चंद, डीडीपीओ राकेश कुमार मोर, सिविल सर्जन,  डीआरओ व एचसीएस ट्रेनिंग अधिकारी जय प्रकाश, देवेन्द्र शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम सम्बोधन, लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया ।

Monday, April 13, 2020

बल्लभगढ़, फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाओं ने कोरोना वायरस की फंड के लिए मंत्री जी को दान दिया

बल्लभगढ़, फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाओं ने  वायरस की फंड के लिए मंत्री जी को दान दिया

फरीदाबाद,नितिन बंसल(ब्यूरो) ।
हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा को कोविड-19  मुख्यमंत्री राहत कोष में  सोमवार को 7 लाख 31 हजार रुपए की धनराशि  हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियो  ने दी है।
कैबिनेट मंत्री को हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड कोष में  31 हजार रुपये आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल बल्लबगढ़ , 2 लाख 51 हजार रुपये  मिलन स्वीट्स,1 लाख रुपये फरीदाबाद स्टील मोंगर्स ,51सौ रुपये महेंद्र शर्मा खेड़ी गांव,सबीसी लॉजिस्टिक द्वारा 51 हजार,अहमदाबाद रोड लाइन द्वारा 51 हजार रुपये ,एसआरसी लॉजिस्टिक्स द्वारा 51हजार,मौर्या ट्रांसपोर्ट कॉपरेशन द्वारा 51हजार,एलटीसी लॉजिस्टिक्स द्वारा 51 हजार रुपये , न्यू सेनी वर्गों कंपनी द्वारा21हजार,जितेंद्र ट्रांसपोर्ट द्वारा 11 हजार और आर जी ट्रेडर्स द्वारा 11 हजार रुपये की धनराशि के चैक दिए गए है। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियो का मंत्री ने धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।

    कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को विभिन्न संस्थाओं के     प्रतिनिधि कोरोना रिलीफ फण्ड कोष के लिए चैक भेंट   करते हुए।                                    छाया नितिन बंसल           

बल्लभगढ़ की चावला कालोनी पुलिस चौकी सील किए जाने की बात अफवाह : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह

       

बल्लभगढ़ की चावला कालोनी पुलिस चौकी को सेनेटाईज करता कर्मचारी
  


कोई पुलिस कर्मी नहीं कोरोना संक्रमित, आए दिनों की तरह चल रहा है चौकी में कामकाज

नितिन  बंसल, फूलसिंह चौहान । 

जिला पुलिस प्रशासन ने बल्लभगढ़ की चावला कालोनी पुलिस चौकी के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि जिस लावारिस हालत में घूमते हुए व्यक्ति को पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ा था, वह कोरोना पॉजिटिव नहीं है और चौकी के सभी कर्मचारी स्वस्य है और पुलिस चौकी को सील किए जाने की अफवाहों का भी पुलिस ने पूरी तरह से आधारहीन करार दिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने यहां जारी प्रेस बयान में बताया कि अफवाह फैलाना जुर्म है और चावला कालोनी को सील किए जाने की बात पूरी तरह से आधारहीन है और चौकी में आए दिनों की भांति कार्य चल रहा है। उहोंने बताया कि 9 अप्रैल को चावला कॉलोनी चौकी एरिया में एक कोलकाता निवासी व्यक्ति लावारिस हालत में घूमता मिला था, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ था। सूचना मिलने पर चावला कॉलोनी पुलिस ने हॉस्पिटल की टीम को सूचना भेजी। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को डॉक्टर राजेश की टीम के हवाले कर दिया जिसको एंबुलेंस में बीके हॉस्पिटल ले गए। 11 अप्रैल को बीके हॉस्पिटल से चौकी में फोन आया कि उस व्यक्ति की रिर्पोट नेगेटिव है, इसको इसी शेल्टर होम में क्वारंटाईन कर दिया जाए । चावला चौकी की तीन पुलिस कर्मचारी पूरी सुरक्षा इंतजाम करके मास्क लगाकर, लब पहनकर, खुद को सैनिटाइज करके बीके हॉस्पिटल गए और उस व्यक्ति को बीके हॉस्पिटल से ले जाकर शेल्टर होम में क्वारंटाइंन कर दिया गया। कल 12 अप्रैल को शाम के समय बीके हॉस्पिटल से चौकी में फिर फोन आया कि उस व्याक्ति की दोबारा चेक करना है।  एहतियात के तौर पर  उस व्यक्ति को फिर से हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और वह डॉक्टरों की टीम की देखरेख में है । चौकी के तीन कर्मचारी जो, 11 अप्रैल को , उस व्यक्ति को बीके हॉस्पिटल से शेल्टर होम छोडऩे गए थे, वो सभी ठीक है किसी तरह के प्रथम दृष्टा कोई लक्षा नहीं है जैसे खांसी, छींकना व बुखार इयादि और चौकी में सुचारू रूप से कार्य चल रहा है, चौकी को सील नहीं किया गया है। 




Sunday, April 12, 2020

बल्लमगढ़ की संस्था फ्रेंड्स ऑफ एनिमल के सदस्य गरीबों को भोजन वितरित करते हैं

बल्लमगढ़ की संस्था फ्रेंड्स ऑफ एनिमल के सदस्य गरीबों को भोजन वितरित करते हुए। छाया नितिन बंसल


बल्लबगढ़,नितिन बंसल
जहां पूरा विश्व कोरो ना  महामारी की चपेट में आया हुआ है वही भारत में भी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है सभी फैक्ट्रियां सभी दुकाने सब बंद है और यहां पर काम करने वाले मजदूरों को भूखा प्यासा ना रहना पड़े इसी कड़ी में सरकार द्वारा भी गरीब मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था भी जा रही है साथ के साथ जहां पर सरकार गरीबों को मदद पहुंचाने में दूर रहती है वहा  पर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों की सहायता करने के लिए आगे आ रही इन्हीं संस्थाओं में फ्रेंड्स ऑफ एनिमल बल्लमगढ़ की एक संस्था है जो गरीबों को रोजाना 200 पैकेट खाना वितरित करती है संस्था के अध्यक्ष जेसी शर्मा ने बताया कि उनकी यह संस्था मजदूरों के साथ साथ जानवरों को भी भोजन मुहैया करवाती हैं इस मुश्किल दौर में सामाजिक संस्थाएं हैं जो मजदूरों को भरण पोषण करने में कारगर हो रही हैं साथ ही शर्मा जी ने यह भी कहा हमें अपने घर के अंदर ही रहना है और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना तभी हम कोरोना महामारी से जंग जीत सकते हैं।

Saturday, April 11, 2020

शैक्षणिक संस्था के स्टाफ व चेयरमैन द्वारा कोरो ना रिलीफ फंड में 1 लाख की राशि दी गई।

शैक्षणिक संस्था के स्टाफ व चेयरमैन द्वारा कोरो ना रिलीफ फंड में 1 लाख की राशि दी गई।

बल्लबगढ़ से नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान।
पूरे देश में फैली कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए गरीबों को विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सहयोग कर रही है उनमें से ही एक शैक्षणिक संस्था के स्टाफ व  चेयरमैन द्वारा कोरो ना रिलीफ फंड के लिए ₹100000 की राशि दी गई
उन्होंने यह कहा कि यह राशि जरूरतमंदों के लिए काम में आएगी हम सबको कोरोना जैसी महामारी के लिए मिलजुल कर लड़ना चाहिए और चार बातों का ध्यान रखना चाहिए हमें भीड़ बड़े इलाके में नहीं जाना चाहिए साथ के साथ उस सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए हर 20 मिनट में हाथ साबुन से धोने चाहिए और योगासन करना चाहिए  व मुंह पर हमेशा मास्क लगाना चाहिए तभी  हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सके।

सरकार द्वारा किसानों की फसल को खरीदने के लिए लिए "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल चालू किया



     सरकार द्वारा किसानों की फसल को खरीदने के लिए           लिए  "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल चालू किया



बल्लबगढ़ से नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान। 
सरकार द्वारा किसानों की फसलों को डायरेक्ट खरीदने का प्रोसेस दोबारा से चालू कर दिया गया है। किसानों को फसल का रजिस्ट्रेशन करने के लिए "मेरी फसल मेरा ब्योरा" नामक पोर्टल रजिस्टर्ड करवाना है।
बल्लबगढ़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी ने बताया की केवल उन्हें किसानों की फसलों को सरकार खरीदेगी जिनका रजिस्ट्रेशन "मेरी फसल मेरा ब्योरा"पोर्टल में हो रखा होगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा ले । उनने ये भी बताया कि सरसो की खरीद 15 अप्रैल व अनाज की खरीद 20 अप्रैल से शुरू होना संभावित मानी जा रही है साथ ही साथ उन्होंने बताया की भारत देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है इसके लिए सभी लोगों से  अपील है की व भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मुंह पर फेस मार्क्स लगाएं जिससे हमें इस महामारी  से आज़ादी मिल  सकती है।

कोरोना आपदा में सफाई कर्मचारी, पुलिस व जिला प्रशासन की सैलरी भी डबल होनी चाहिए

 कोरोना आपदा में सफाई कर्मचारी, पुलिस व जिला प्रशासन की सैलरी भी डबल होनी चाहिए व मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस व जिला प्रशासन को सम्मानित करना चाहिए
    समाजसेवी सुमित गौड़ ने किया सफाई कर्मचािरयों 
             को सम्मानित करते हुए। छाया नितिन बंसल


फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। पूरे देश में कोरो ना  वायरस महामारी के दौरान समाज के प्रति अपने फर्ज को निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-16ए मैगपाई के समीप सफाई सैनिकों शॉल, फूल माला व मिठाई के डिब्बे देकर सम्मानित किया और समाज के प्रति उनके कत्र्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हरियाणा नगर पालिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री व जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह बालगुहेर, कृपाल सिंह वाल्मीकि पूर्व ग्रीवेंस कमेटी मेम्बर, सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रमोद शर्मा, नन्द डकोलिया, जितेंद्र , दानसिंह, विजय चावला, रविन्द्र टाक, प्रेमपाल चाचा, गुरचरण रवाडिया, विनोद प्रधान, अमन बाबा व सभी अन्य कर्मचारी मौजूद थे। सुमित गौड़ ने कहा कि इस महामारी के दौरान सफाई कर्मचारी घर-घर, गली-गली जाकर कूड़ा उठा रहे है और नालियों व नाले साफ करके शहर को स्वच्छ बनाने का अपना दायित्व निभा रहे है। इस अवसर पर  प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सफाई कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री व बलवीर सिंह द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष यह मुख्य मांग रखी की कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के सभी श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन कोरोना-19 महामारी के कारण डबल किया है उसी प्रकार से हरियाणा प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों व पुलिस कर्मचारियों का भी वेतन डबल किया जाये। इन कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य विभाग की तरह ही इस महामारी में अहम हिस्सा है। सुमित गौड़ ने कहा कि इस समय मेडिकल स्टाफ, सफार्ठ कर्मचारी, पुलिस, जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं, सभी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है, इन सभी की बदौलत आज कोरोना जैसी बीमारी से हम लड़ाई लड़ रहे है।

शराब की कालाबाजारी चरम पर, तीन गुणे दामों पर हो रही है होम डिलीवरी


शराब की कालाबाजारी चरम पर, तीन गुणे दामों पर हो रही है होम डिलीवरी


बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान । 
Add caption
जिले में ठेकों के बंद होने के बाद से शराब की कालाबाजारी चरम पर है। इस दौरान शराब की बोतलें लगभग 3 से 4 गुणे दामों पर बेची जा रही हैं। शराब की होम डिलीवरी बेखौफ जारी है। यूं तो शहरों में भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है लेकिन शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में शराब की कालाबाजारी काफी अधिक है। कोरोना के कारण किए गए लॉक डाउन के दौरान भी हरियाणा में शराब के ठेके खुले हुए थे जबकि साथ लगते अन्य प्रदेशों में शराब के ठेके बंद कर दिए गए थे। आमजन व मीडिया का विरोध देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी ठेके बंद करने का निर्णय ले लिया था। जिसके चलते अब शराब की कालाबाजारी जोर पकड़ चुकी है। पिछले कई दिनों से शराब के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। शुरुआती दौर में शराब की जो बोतलें दुगने दाम पर मिल रही थीं वे अब तीन गुणे और चार गुणे दामों पर भी बिक रही हैं।  शराब की कालाबाजारी करने वाले लोग होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पहुंचा रहे हैं जिस पर पुलिस की नजर नहीं है। हालांकि ठेके बंद होने से खुलेआम बिक रही शराब पर तो रोक लग गई लेकिन शराब की कालाबाजारी अभी भी जारी है। इस संदर्भ में शराब के ठेकेदारों का कहना है कि किसी भी ठेकेदार के पास इतना स्टॉक नहीं है कि वह लंबे समय तक शराब बेच पाए इसलिए कालाबाजारी करने वाले लोग कहां से शराब ला रहे हैं, यह कहना संभव नहीं है।  शराब की कालाबाजारी में लिप्त लोग छोटे-छोट़े नेटवर्क के माध्यम से शराब को खरीदने व बेचने का काम कर रहे हैं। इसके साथ-साथ कालाबाजारी करने वाले लोग शराब थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डिलीवर कर रहे हैं। यही कारण है कि वे पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं। शराब ठेकेदारों का यह भी कहना है कि यदि शराब ठेकेदार चोरी-छिपे अपना स्टॉक ऐसे लोगों को दे भी देंगे तो भी शराब का स्टॉक लॉक डाउन के दौरान 10 दिन से अधिक नहीं था। इसलिए स्टॉक खत्म होने के बाद शराब का मिल पाना लगभग असंभव है क्योंकि शराब की कंपनियों से अब शराब मिल नहीं रही है।



Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts