Thursday, April 16, 2020

सर्वे में 121 लोगों में मिले सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण, सभी का होगा कोरोना टेस्ट

सर्वे में 121 लोगों में मिले सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण, सभी का होगा कोरोना टेस्ट 

बल्लबगढ़, नितिन बंसल (ब्यूरो)।
फूलसिंह चौहान।
 फरीदाबाद में रेड जोन के 1602 घरों का सर्वे किया। इस सर्वे में करीब 121 सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस से पीडि़त लोगों की पहचान की गई। स्वास्य विभाग की टीम ने इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। इसके साथ ही इनके घरों के बाहर होम क्वारंटाइन के नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं। इन 121 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना का टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें से दोपहर एक बजे तक करीब 54 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। देर शाम तक अन्य लोगों के सैंपल लिए जा सकते हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंदर का कहना है कि जिनके सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है तब तक होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने खेड़ीकला, भीम बस्ती, शिव दुर्गा विहार, नगला इंक्लेव, सारन, एसजीएम नगर, सेक्टर सात सहित जिले के करीब 43 जगहों का निरीक्षण किया था। इससे पहले इन जगहों का नौ और 10 अप्रैल को सर्वे किया गया था। इस दौरान जो भी सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीडि़त लोग मिले थे, उन्हीं लोगों का दोबारा सर्वे किया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। फरीदाबाद जिले में तेजी से बढ़ रहे मामलों ने अब गुरुग्राम को भी पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार को फरीदाबाद से 2 और ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ-19 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संया अब 184 तक पहुंच गई है, जिसमें 143 एक्टिव मामले, 39 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts