कोरोना योद्धाओं को आज कांग्रेस सेवा दल के नेता संजय त्यागी द्वारा दूध और फल वितरित किए गए
बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान/ नितिन बंसल ।
![]() |
कांग्रेस सेवा दल द्वारा पुलिस वालों को जूस और फल भेंट करते हुए |
कोरोना वायरस इस जंग में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी एक योद्धा की तरह इस बीमारी से हमें बचाने के लिए लड़ रहे हैं हम लोगों को चाहिए कि हम उनको सम्मान करना चाहिए इसी तर्ज पर आज कांग्रेस सेवा दल फरीदाबाद के तत्वाधान में संजय त्यागी द्वारा जनता की सुरक्षा के लिए तपती धूप में में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मान सहित खाद्य सामग्री वितरित की गई।
पुलिसकर्मी आज हमारे लिए एक बहादुर कोरोना योद्धा की तरह हर मोर्चे पर तैनात हैं। आज जरूरत है हमें उन्हें उचित सम्मान देने की ताकि इस मुश्किल वक़्त में वह एक नई ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इस महामारी से पर विजय पाने का एक ही सूत्र है और वो है "सावधानी, सतर्कता और जागरूकता"। हमें सोशल डिस्टैनसिंग का सख्ती से पालन करना होगा, इसके साथ ही सरकार को संवेदनशील हो कर कई कदम उठाने चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं की यह तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए की राशन और जरूरी सामानों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। इसके साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं की पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु PPE किट प्रदान किए जाएं ताकि उन्हें संक्रमण का कोई खतरा ना रहे और समाज के यह सुरक्षा प्रहरी पूरी सजकता से राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देते रहें।
No comments:
Post a Comment