फरीदाबाद,नितिन बंसल(ब्यूरो) ।
हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा को कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में सोमवार को 7 लाख 31 हजार रुपए की धनराशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने दी है।
कैबिनेट मंत्री को हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड कोष में 31 हजार रुपये आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल बल्लबगढ़ , 2 लाख 51 हजार रुपये मिलन स्वीट्स,1 लाख रुपये फरीदाबाद स्टील मोंगर्स ,51सौ रुपये महेंद्र शर्मा खेड़ी गांव,सबीसी लॉजिस्टिक द्वारा 51 हजार,अहमदाबाद रोड लाइन द्वारा 51 हजार रुपये ,एसआरसी लॉजिस्टिक्स द्वारा 51हजार,मौर्या ट्रांसपोर्ट कॉपरेशन द्वारा 51हजार,एलटीसी लॉजिस्टिक्स द्वारा 51 हजार रुपये , न्यू सेनी वर्गों कंपनी द्वारा21हजार,जितेंद्र ट्रांसपोर्ट द्वारा 11 हजार और आर जी ट्रेडर्स द्वारा 11 हजार रुपये की धनराशि के चैक दिए गए है। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियो का मंत्री ने धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि कोरोना रिलीफ फण्ड कोष के लिए चैक भेंट करते हुए। छाया नितिन बंसल
No comments:
Post a Comment