विभिन्न संस्थाओं ने कोरोना रिलीफ फंड हेतु परिवहन मंत्री को सौंपी राशि
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,
फूलसिंह चौहान। वैश्विक महामारी कोविड -19 से निपटने के लिए समाजसेवी संस्थाए लगातार सरकार की मदद के लिए आगे आ रही है। रविवार को भगवान परशुराम की जयंती पर संस्थाओ द्वारा हरियााा सरकार को दिए गए 4 लाख 13 हजार 111 रुपए दान के लिए परिवहन मंाी मूलचंद शर्मा ने उनका आभार जताया है । आज ब्राह्मा सभा पलवल द्वारा भी आज हरियााा सरकार के राहत कोष में 2 लाख 51 हजार रुपए का चैक सरकार की मदद के लिए सौंपा है। इस मौके पर परिवहन मंाी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी धैर्य रखें और बाजार जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का यान रखें ताकि बीमारी की चेन बढऩे से रुक सके। मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। परिवहन मंत्री ने मुयमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी जताया है। उन्होंने कहा कि इस विकट समस्या से निपटने में सफलता लगातार देश व प्रदेश के डॉक्टरों को मिल रही है। साथ ही मंत्री ने प्रदेश की जनता का भी धयवाद किया है कि उहोंने सरकार के आदेशों का पालन किया है। ब्राह्मा सभा पलवल के अयक्ष पंडित रामप्रसाद ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार अछा प्रयास कर रही है। आज भगवान परशुराम जयंती के मौके पर उहोंने यह दान सरकार को कोरोना से बचाव के लिया दिया है । उनका मानना है कि भगवान परशुराम जी के आशिर्वाद से जल्द ही प्रदेश से कोरोना की महामारी दूर हो जाएगी। जबकि वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,सेक्टर 31 की तरफ से भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक भगवान परशुराम जयंती के मौके पर परिवहन मंाी मूलचद शर्मा के कार्यालय पर जाकर उहें सौंपा । इसी कड़ी मे जिला कोटद्वार (प्रस्तावित) प्रवासी जन संगठन फरीदाबाद द्वारा भी 51 हजार रुपए की राशि का चैक हरियााा कोरोना रिलीफ फड में दान दिया। परिवहन मंाी मूलचद शर्मा ने कहा कि कोविड 19 जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंाी नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुयमंाी मनोहरलाल की अपील पर जनता ने लॉक डाउन मान कर सरकार का साथ दिया है। ताकि इस बीमारी की चेन टूट सके, यही कारा है आज भारत देश मे अय देशों की अपेक्षा बीमारी का असर कम नजर आ रहा है। परिवहन मंाी ने सभी को भगवान परशुराम जयंती पर बधाई दी और सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले लोगों का धयवाद जताया है। इस मौके पर डॉ जेपी पारासर, बृजमोहन शर्मा,शभू पहलवान,बीरपाल दीक्षित, महेंद्र शर्मा,वैश्य समाज के प्रधान डीके महेश्वर ,महासचिव बी आर सिंगला, सुनील अग्रवाल, प्रधान सयसिंह,विनय शर्मा और भारत नेगी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment