Friday, April 17, 2020

कोरोना वायरस की इस जंग में लॉक डाउन २ के दौरान प्रत्येक कर्मचारी एक योद्धा के रूप में कार्य करता रहेगा- सुभाष लांबा

सर्व हरियाणा कर्मचारी संघ ने कहा की कोरोना की इस लड़ाई में मिलकर देश का साथ देगे और काम रोकने नहीं देगे।



बल्लबगढ़,नितिन बंसल (ब्यूरो)
फूलसिंह चौहान। 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने जनता से यह भी वादा किया है कि एक तरफ स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर कोविड 19 के संक्रमण को रोकने काम करेगा और दुसरी तरफ अन्य विभागों का कर्मचारी किसी भी कीमत पर आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं होने देंगे। इसके लिए कर्मचारियों को दिन-रात काम करना पड़ा तो वह इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। संघ ने आम जनता से लाकडाऊन का पालन करते हुए घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारियों, आईसीडीएस सुपरवाइजरों, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अनुबंधित वीएलडीए, रोड़वेज के ठेका कर्मचारियों,जन स्वास्थ्य विभाग के पंचायती पंप आपरेटर, हुड्डा विभाग के सीवर मैन व अन्य ठेके पर लगे कर्मचारियों के बकाया तीन महीने के बकाया वेतन का भुगतान करने की भी मांग की।

सुभाष लम्बा 
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष
सुभाष लांबा ने बताया कि 21 दिन के संपन्न हुए प्रथम चरण के लाकडाऊन में कोरोना के खिलाफ जंग में सरकारी विभाग व इन विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी व अधिकारी प्रर्याप्त सुरक्षा उपकरणों न होने के बावजूद निडरता के साथ मैदान में डटे रहे हैं। जबकि उनके पास इससे पहले ऐसी महामारी में कार्य करने का कोई अनुभव भी नहीं था। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों के पास 21 दिन का अनुभव है, इसलिए अब इस अनुभव का लाभ उठाकर 3 मई तक बढाए गए दुसरे चरण के लाकडाऊन में कर्मचारी ओर बेहतर तरीके से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दुसरे चरण के लाकडाऊन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सरकार को अप्रवासी मजदूरों, रोजाना कमा कर खाने वाले मजदूरों ओर जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब तक ज्यादातर यह काम समाज सेवी संस्थाएं ही कर रही थी, अब उनके संसाधन सिकुड़ते जा रहे हैं और राशन की मांग बढ़ती जा रही है। अगर सरकार ने इस तरह गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो भुख के कारण हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी , जिससे हमारी सब की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार द्वारा घोषित योजनाएं धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts