Sunday, April 19, 2020

लॉकडाउन में फास्ट फूड बंद होने से पत्ता गोभी की नहीं रही डिमांड

सब्जी मंडी में फास्ट फूड बंद होने से पत्ता गोभी व टमाटर की नहीं रही डिमांड

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (ब्यूरो)।
फूलसिंह चौहान।  लॉकडाउन से उत्तर भारत में पत्ता गोभी का सबसे अधिक उत्पादन करने वाले बहादरपुर गांव के किसानों को भारी झटका लगा है। इस गांव में करीब 800 से लेकर 1000 एकड़ में पत्ता गोभी उगाई जाती है। इन दिनों फास्ट फूड की दुकानें बंद होने से पत्ता गोभी की डिमांड न के बराबर रह गई है। पत्ता गोभी सब्जी के अलावा फास्ट फूड में सबसे अधिक प्रयोग होती है। डिमांड देखकर बहादपुर गांव के किसान गेहूं की फसल न उगाकर पत्ता गोभी की खेती करते हैं। अभी भी गांव में करीब 800 एकड़ पत्ता गोभी खड़ी है। डिमांड न होने से मंडियों में इसका उचित दाम नहीं मिल रहा है। अभी यह केवल सब्जी के लिए ही खरीदी जा रही है। फास्ट फूड बनाने वाली दुकान बंद होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।  बहादरपुर गांव के किसान बल्लभगढ़, डबुआ, ओखला, पलवल व गुडग़ांव मंडी में जाकर पत्ता गोभी बेचते हैं। सामान्य दिनों में यहां से 50 से 60 पिकअप सब्जियां से सप्लाई रोजाना होती थी, लेकिन हालत यह है कि 4-5 गाडिय़ां भी नहीं जा रही हैं। लॉकडाउन

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts