Sunday, April 19, 2020

परिवहन मंत्री ने दुकानदारों व फल विक्रेताओं को वितरित की फेस किट

कोरोना को मात देने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन : मूलचंद शर्मा


हरियाणा के परिहवन मंत्री मूलचंद शर्मा दुकानदारों व फल विक्रेताओं को कोरोना से बचाव हेतु फेस किट वितरित करते हुए।                                                 छाया : नितिन बंसल



बल्लबगढ़, नितिन बंसल (ब्यूरो)
फूलसिंह चौहान। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी को सोशल डिस्टेसिंग के जरिए ही खत्म किया जा सकता है इसलिए लॉकडाउन की पालना करते हुए हमें अपने घरों में स्वस्थ्य व सुरक्षित रहना चाहिए और ऐसा करके ही हम अपने जिले, प्रदेश व देश को सुरक्षित रख पाएंगे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को सेक्टर-8 और 10 मार्किट में फल विक्रेताओं और राहगीरों को चेहरे पर लगाने के फेस किट वितरित करने के उपरांत उपस्थितनों को संबोाित कर रहे थे। इस दौरान उहोंने करीब 100 से यादा फेस किट वितरित की। परिवहन मंाी ने कहा कि  कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश में सभी संस्थाएं आगे आ रही है वही देशभक्ति की भावना के साथ हर व्यक्ति की जान सुरक्षित रह सके। इसी उद्देश्य से काफी संया में समाज सेवी संस्थाएं और समाजसेवी लोग देशवासियों की सेवा में लगे हैं। कोविड-19  में संार्ष कर रहे  डॉक्टर्स ,पुलिस  वह आम जनता  को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने वाले लोगों का हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने धन्यवाद जताया।  इस मौके पर मंत्री ने कहा कि चेहरे पर सुरक्षा कवच को लगाने के बाद कोविड-19 का वायरस सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आता है । जिससे कि बीमारी फैलने का खतरा काफी कम हो जाता है।  मंाी मूलचंद शर्मा ने दुकानदारों को कहा कि वह इस मास्क को हर समय लगाकर रखें ताकि उनके सामान खरीदने वाले ग्राहकों से उनका चेहरे से संपर्क ना आये और वे सुरक्षित रह सके। परिवहन मंाी ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि वे ग्राहकों से लेनदेन करने के बाद अपने हाथों को अछे तरीके से साफ करें । ग्राहकों को उचित दूरी बना कर सामान खरीदने की बात कही ,ताकि कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाया जा सके। संजय यादव ने बताया कि वह ओखला में नेचर पैकेजिंग नामक कंपनी से यह किट लेकर आए हैं और दिी के अलावा फरीदाबाद की पुलिस के अलावा ग्रामीा क्षेा में चल रहे प्राथमिक स्वास्य केंद्रों पर जा कर यह किट मुत में दे रहे हैं ताकि देश मैं फैले कोविड-19 से संार्ष कर रहे लोग सुरक्षित रह सके और दूसरों को भी सुरक्षा दे सके। परिवहन मंाी ने कहा कि आज देश पर आई  इस आफत की ाड़ी में जो भी व्यक्ति देश हित में कार्य कर रहा है वह भी कोविड-19  से संार्ष का एक सचा योद्धा है। नेचर पैकेजिंग ओखला के मायम से संजय यादव ,अभिनव कौशिक ,दीपक भारद्वाज ,रमेश भारद्वाज ने दिी पुलिस के अलावा फरीदाबाद पुलिस को कोविड-19 से बचाव के लिए फेस शिल्ड  आज परिवहन मंाी मूलचंद शर्मा को सौंपी।




No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts