लॉकडाउन में शादियों का बजा बैंड, कारोबार चौपट
बल्लभगढ़, रेखा चौहान, सुरभि बंसल ।
लॉकडाउन के कारा अक्षय तृतीया सहित अय शुभ मुहूर्तों पर होने वाले वैवाहिक व अय कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। एक अनुमान के मुताबिक आज जिले में 100 से यादा शादियां होनी थीं। सामाजिक संस्थाएं भी सामूहिक विवाह का आयोजन करती हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर की मानें तो अक्षय तृतीया पर जिले में करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होना था। उन्होंने बताया कि एक शादी से करीब 200 लोगों को रोजगार मिलता है। अबूझ मुहूर्त के चलते अक्षय तृतीया पर सैकड़ों जोड़े परिाय सूा में बंधते है। पिछले साल अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले में करीब 1000 से जोड़े परिाय सूा में बंधे थे। मैरिज पैलेस, वाटिकाएं, बैंक्विट हॉल, छोटी-बड़ी सभी धर्मशालाएं बुक थीं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते सभी पूरी तरह से खाली हैं। कुछ लोगों ने लॉकडाउन से पहले ही अक्षय तृतीया व अय शुभ मुहूर्त के अनुसार मैरिज पैलेस, वाटिका, धर्मशाला आदि की एडवांस बुकिग कर ली थी। अब इन कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लग गई। लॉकडाउन होने से लोगों ने मजबूरी वश टेंट, गार्डन, हलवाई आदि की बुकिंग भी रद्द कर दी है। योतिषाचार्य डॉ़ बांके बिहारी ने बताया कि जिन लोगों ने विवाह की तारीख निकलवाई थी, वे उसे रद्द कर रहे हैं। एक जुलाई से चातुर्मास लगने के कारा 4 माह तक विवाह नहीं होंगे। चावला कॉलोनी निवासी हरिशंकर ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी 26 अप्रैल को होनी थी। बरात पलवल से आनी थी, लेकिन लॉकडाउन में सारे इंतजाम कैंसल करने पड़े। रिश्तेदारों को निमंाा जा चुके थे, लेकिन सभी को फोन कर आने के लिए मना किया। जब माहौल ठीक हो जाएगा, तब शादी की जाएगी। वहीं, आदर्श नगर निवासी रामप्रकाश का कहना था कि उहोंने अपनी बेटी की शादी 4 मई को तय की थी। बेटी की बरात दिी से आनी थी। लॉकडाउन की वजह से शादी स्थगित कर दी गई है। सेलिब्रेशन गार्डन के संचालक नीरज छाबड़ा ने बताया कि हमारे पास मई तक करीब 7 शादियों की बुकिंग है। इसके से कुछ शादियां कैंसल करवा रहे हैं तो कुछ लोग तारीख में बदलाव करवा रहे हैं। सूरजकुंड-बडख़ल लेक फार्म असोसिएशन के सचिव संजीव मल्होत्रा ने बताया कि विभिन्न बेंक्विट हॉल, होटल, फार्महाउस को करीब 800 बुकिंग मिल चुकी थी, लेकिन अब लोग बुकिंग कैंसल करवा रहे हैं। कुछ लोग तारीख बदलवा कर गर्मी की बजाए सर्दी की बुकिंग बदलवा रहे हैं। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि आज जिले में करीब एक हजार से अधिक शादियां होनी थी। जिले में करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होना था, मगर लॉकडाउन के कारण यह नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment