Monday, June 29, 2020

फरीदाबाद में अनलॉक 2.0 के दिशा निर्देश जारी किए गए और जरूरी सर्तो के साथ मॉल्स खोलने के निर्णय लिए गए

फरीदाबाद, 29 जून, सुरभि बंसल/नितिन बंसल। फरीदाबाद में अनलॉक 2.0 के दिशा निर्देश जारी किए गए फरीदाबाद के जिलाधीश यशपाल ने आदेश जारी किये है कि जिला में एक जुलाई से प्रातः 9 बजे से सायं 8 बजे तक शॉपिंग मॉल्स खोले जा सकेंगे, लेकिन इस कोके लिए सरकार की ओर से जारी एसओपी को लागू करना आवश्यक होगा। नगर निगम की ओर से नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा।
जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि सायं 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू जारी रहेगा। सरकार के आदेशानुसार नगर निगम फरीदाबाद द्वारा नियमित रूप से शाॅपिंग माल्स की निगरानी कर सभी एसओपी लागू करवाना सुनिश्चित किया जायेगा। शाॅपिंग माल्स में स्वच्छता संबंधी निरीक्षण किया जाएगा। मॉल्स में आने वाले व्यक्ति या कर्मचारी अगर मास्क पहने नहीं मिलते तो उन पर 500 रूपये प्रति व्यक्ति चालान किया जायेगा। किसी भी प्रकार की कोताही मिलने पर आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 व महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट है कि शॉपिंग मॉल मालिक द्वारा मॉल में आने वाले व्यक्तियों व कर्मचारियों को दो गज की दूरी की सोशल डिसटेंसिंग, फेस मास्क पहनने संबंधी हिदायतों की अनुपालना करवानी होंगी। इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे,  गर्भवती महिलाएं व बीमार व्यक्ति को शॉपिंग मॉल में जाने की अनुमति न दें। प्रवेश द्वार पर प्रत्येक आगंतुक की थर्मल स्कैनिंग व हाथों की सफाई अवश्य करवायें। एक जगह पर ज्यादा लोग इक्कठे न होने दें। मॉल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। शॉपिंग मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग एरिया बंद रहेगा तथा मॉल के अन्दर स्थित रेस्तरां व फूड कोर्ट में एक समय में 50 प्रतिशत से अधिक लोग नहीं बैठ सकेंगे। जरूरी शर्तों के साथ माल को खोलने की योजना बनाई गई

अनलॉक 2 (Unlock 2.0) में क्या-क्या मिलेगी छूट? 

  • अनलॉक 2.0 में देश में जारी प्रतिबंध में और भी कमी लाई जा सकती है। आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए सभी  निर्माण-संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती हैं।
  • अनलॉक-2 में सरकार का फोकस कुटीर उद्योगों और स्थानीय मजदूरों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने पर है।
  • अनलॉक-2 में मजदूरों के फैक्ट्रियों में लौटने पर फोकस रहेगा। मजदूरों के फैक्ट्रियों में लौटने से उद्योग रफ्तार बढ़ेगी।
  • 15 जुलाई के बाद सीमित इंटरनेशनल उड़ान संभव है।
  • स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
  • मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने में अभी समय लग सकता है।
  • स्कूल-कॉलेज खोले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। अनलॉक 2 में स्कूलों को फिर से खोलने का फिलहाल कोई विचार नहीं है।  सरकारें स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर 31जुलाई 2020 में फैसला ले सकती है।
  • सामाजिक आयोजनों पर भी पाबंदी जारी रहेगी।
  • कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए COVID-19 संक्रमितों से संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने और उनके आईसोलेशन पर जोर दिया जा सकता है। ताकि, महामारी को कंट्रोल किया जा सके।
  • यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसे संकट में समय पर लोगों की सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर असहाय नहीं बल्कि सहायक” हों।
  • अनलॉक 2.0 के दौरान भी और इसके बाद भी लोगों को अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए वर्तमान में जारी मास्क पहनने, सेनेटाइजेशन और अन्य स्वच्छता संबंधी बातों का ध्यान रखना होगा। इसके लिए सरकार को वर्तमान में जारी सूचना सेवाओं को आगे भी जारी रखना चाहिए।
  • जिन जगहों पर कोरोना के रिकवरी आंकड़े अच्छे हैं, उन्हें दूसरे जगहों भी इसके बारे में जानकारी शेयर करना चाहिए। ताकि, अन्य कॉलोनी, सेक्टरों में भी मरीजों के इलाज के दौरान इनका ध्यान रख सकें।

Sunday, June 28, 2020

5 दर्जन मकानों में निकले लाखों अजीत तरह के कीड़े, लोग हुए परेशान

घरों मेें आए कीड़ृों का दृश्य। 

फरीदाबाद, पंकज चौधरी, आरव नेगी।
सेक्टर-8 में रहने वाले करीब 5 दर्जन मकानों में रहने वाले लोग अजीब प्रकार के कीड़ों के निकलने से खासे परेशान है। हजारों-लाखों की तादाद में इन कीड़ों को भगाने के लिए सेक्टरवासी हर प्रकार के नुस्खे आजमा चुके है परंतु इन कीड़ों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही है, लिहाजा सेक्टरवासियों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो यहां इन कीड़ों से बीमारियां भी फैल सकती है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-8 में रहने वाले रामशरण जुनेजा ने बताया कि सेक्टर-8 ग्रीन बेल्ट पर बने मकान नंबर 1227 से 1290 तक के घरों में अजीबों गरीब कीड़े निकल रहे है, यह कीड़े न तो टिड्डी है और न ही दीमक है, बल्कि अलग ही तरह के कीड़े है। उन्होंने बताया कि इन कीड़ों को हटाने के लिए उन्होंने कई तरह से कैमिकल स्प्रे, चूना आदि का छिड़काव किया है, परंतु इनकी तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही है।  वहीं बताया जाता है कि यह कीड़े गिजाई है, जो कि जिले के समीपवर्ती गांव ददसियों मेें भी कई घरों में दिखाई दिए थे, लेकिन नगर निगम ने वहां दवाई का छिड़कांव किया, तब तक यह खत्म हुए।  उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि वह इस मामले में जल्द कार्यवाही करते हुए इन कीड़ों को भगाने के लिए कोई कारगर कदम उठाए।

जजपा का बढ़ा कुनबा, वैश्य समाज के अनेकों लोग जजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल के नेतृत्व में शामिल हुए

जजपा नेता मनोज गोयल के नेतृव में जजपा में शामिल हुए लोग का स्वागत करते जजपा संरक्षा अजय चौटाला


बल्लभगढ़, नितिन बंसल,रेखा चौहान।
 बल्लभगढ़ से जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल के नेतृव में बल्लभगढ़ से सैकड़ों वैश्य समाज के लोगों ने अपनी आस्था उप मुयमंाी दुष्यंत चौटाला में जताते हुए पार्टी में शामिल हुई। वैश्य समाज के जजपा के जाने से यहां बभगढ़ में पार्टी को बडी मजबूती मिलेगी। आज दिल्ली फार्म पर फरीदाबाद से जेजेपी वरिष्ठ नेता मनोज गोयल के नेतृत्व में जजपा के संरक्षण अजय चौटाला ने अग्रवाल वैश्य समाज बल्लभगढ़ के अध्यक्ष दीपक मित्तल , उपाध्यक्ष आकाश गोयल, कार्यकारिणी के सदस्यों रमेश गोयल, अंकित मित्तल, राजकुमार, सतीश शर्मा व कांग्रेसी नेता राम बहादुर को जजपा संरक्षक डा. प्तअजयसिंहचौटाला_जी ने पार्टी का झंडा देकर जननायक जनता पार्टी में शामिल किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान समान दिया जाएगा। 




बल्लबगढ़ को मिलेगी पीने के पानी की सप्लाई प्रॉब्लम से मिलेगी मुक्ति - मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद से नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने   बल्लभगढ़ में बढ़ती पानी की किल्लत को लेकर बल्लभगढ़ विधानसभा में  खुद संभाली पीने के पानी की समस्या को दूर करने की कमान व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक में पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्लान तैयार किया साथ ही ट्यूबेलों का मौके पर मुआयना करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा  पुराने 26 ट्यूबेल और 21 नए ट्यूबेल शीघ्र देगे बल्लबगढ़ को  पीने के पानी की सप्लाई इसके लिए  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा नगर निगम के अधिकारियों के साथ पहले सेक्टर 8 कार्यालय पर बैठक की और उसके बाद अपनी विधानसभा में  पीने के पानी की आपूर्ति दुरुस्त करने व पानी की सप्लाई को बढ़ाने के लिए मिर्जापुर में लगे हुए ट्यूबेलों का मौका मुआयना करने पहुंचे गए।  श्री मूलचन्द शर्मा  ने एक्सईएन  रवि शर्मा सहित सभी एसडीओ  को मिर्जापुर गांव में लगे 6 ट्यूबेलों को दुरुस्त कर बल्लभगढ़ शहर में पानी की सप्लाई को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आने वाली पीने के पानी की समस्या को दूर करें। श्री शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में रेनीवेल  पानी की सप्लाई आ रही है लेकिन फिर भी लोगों को पानी की दिक्कत ना आए, इसके लिए नगर निगम के कुछ पुराने  ट्यूबलो को दुरुस्त कराया जा रहा है । इसके अलावा 10 नए ट्यूबेल नए भी निगम द्वारा  लगाए जाएंगे ताकि अपनी विधानसभा बल्लभगढ़ में लोगों को कोई पीने के पानी की समस्या न आये।कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने मिर्जापुर में मौके पर  जाकर ट्यूबेल चलवा कर स्वयं पानी को पीकर के चेक किया ।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इन ट्यूबेलो के लगने के बाद भी बल्लभगढ़ विधानसभा में पीने के पानी की समस्या आने वाले कई वर्षो तक नहीं आएगी। ज्ञात हो कि जैसा कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में लोगों के लिए कंक्रीट की सड़कें बनाकर गड्ढों से मुक्ति दिलवाई है उसी प्रकार पीने के पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा ।कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि निर्माण केंद्र एडीसी विभाग की तरफ से भी 11 नए ट्यूबेल बल्लभगढ़ विधानसभा में पानी की सप्लाई के लिए विभिन्न जगहों पर लगवाए जाएंगे। ट्यूबेलों  के लगने से ऊंचा गांव सेक्टर 64- 65 - 62 इलाके में पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी। जबकि नगर निगम द्वारा  मिर्जापुर गांव सहित विभिन्न स्थानों पर लगे हुए पुराने  26 ट्यूबलो को ठीक कराया जाएगा  और उनकी सप्लाई भी बल्लभगढ़ विधानसभा में की जाएगी ताकि सेक्टर 3 बूस्टर से सप्लाई को बढ़ाया जा सके । इसके अलावा सेक्टर 25 बूस्टर की सप्लाई बढ़ने से भी लोगो को मिलेगा भरपूर पीने का पानी 
इसके लिए नगर निगम अलग से पाइपलाइन भी डालेगा।श्री शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में रेनीवेल  पानी की सप्लाई आ रही है लेकिन फिर भी लोगों को पानी की दिक्कत ना आए
 इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने मिर्जापुर में मौके पर  जाकर ट्यूबेल चलवा कर स्वयं पानी को पीकर के चेक किया ।अधिकारियोंं को आदेश दिए है कि जल्द ही मिर्जापुर गांव में निगम की जमीन पर लगे ट्यूबेलों  को शुरू कर दे। इस मौके पर नगर निगम के एक्सईएन रवि शर्मा एसडीओ विनोद मित्तल ,राजकुमार ,जगबीर बैंसला ,विनोद सिंह, नवल सिंह ,मनोज जेई सहित पारस जैन भी मौजूद रहे।

Thursday, June 25, 2020

जिला उपायुक्त द्वारा आइसोलेशन सेंटर को वर्किंग स्थिति में सुधार करने के आदेश दिए गए

फरीदाबाद 25 जून 2020, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
फरीदाबाद जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने बहुत चिंता जताई और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इंसिडेंट कमांडर अपने एरिया में चिन्हित आइसोलेशन सेंटर को वर्किंग स्थिति में रखें तथा उसमें हर प्रकार की सुविधाएं पूरा करवाना सुनिश्चित करे। इस संकट की स्थिति में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।उपायुक्त वीरवार को आनलाइन माध्यम से सभी इंसिडेंट कमांडर को अपने एरिया में कोविड-19 से संबंधित आवश्यक तैयारियां व प्रबंध करने के संबंध में उन्हें दिशा निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी एरिया में आईएलआई के मरीजों  की पहचान के लिए सर्वे का कार्य जारी रखें तथा आईएलआई मरीजों का नाम व टेलीफोन नंबर संबंधी डाटा जरूर कंपाइल किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान की जा सके और उन्हें मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि सभी इंसीडेंट कमांडर इस तरह प्लानिंग तैयार करें कि पॉजिटिव मरीज तक जल्द से जल्द पहुंचना संभव हो सके, इस तरह की तैयारी से अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना भी संभव हो पाएगा। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी के संबंध में भी सर्वे किया जा रहा है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सरकारी योजनाओं व उनकी मूलभूत जरूरतों का पता लगाया जा सके।
 उन्होंने बताया कि सरकार को कोई भी योजना तैयार करने से पहले उसके पास प्रत्येक हाउसहोल्ड के संबंध में पूर्ण विवरण उपलब्ध होना जरूरी है, ताकि लोगों की जरूरत व उनकी सुविधा अनुसार सरकारी योजनाएं बनाई जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने एरिया में सर्वे के लिए जो टीमें भेज रहे हैं, उन्हें पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाए ताकि वह प्रत्येक हाउसहोल्ड से संबंधित पूर्ण व पारदर्शी रिपोर्ट प्राप्त कर सकें। इसके अलावा सभी इंसिडेंट कमांडर को (डीआरटी) डिस्ट्रेस राशन कूपन के संबंध में सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, इसे भी जल्द से जल्द पूरा करें। अपने एरिया में मिलने वाले कोरोना  पॉजिटिव मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने व उनके संबंध में सही सूचना रखने तथा प्रतिदिन उनसे संपर्क करने के लिए टीमों को सतर्क व सजग रखें तथा इसी हिसाब से अपने एरिया में कंटेनमेंट जोन भी बनाते रहें।
उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर आगामी दिनों में एक पंपलेट तैयार कर ले जिस पर सभी जरूरी हिदायतें व टेलीफोन नंबर दर्ज हो। यह पंपलेट सभी घरों तक पहुंचने चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज या उसका परिवार स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकें।  पंपलेट में इस प्रकार की सूचनाएं दर्ज होनी चाहिए जिससे मरीजों को या अन्य लोगों को पता हो कि उन्हें किस सुविधा या मदद के लिए कहां पर संपर्क करना है।सभी लोकल कमेटियों के सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़े रहें तथा अपने एरिया का अपडेट निरंतर देते रहें। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में वॉलिंटियर महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, उन्हें अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए ताकि सूचनाएं जल्द मिले तथा लोगों तक मदद भी जल्द से जल्द पहुंचना संभव हो पाए।  प्रत्येक मरीज के संबंध में फॉलोअप भी लेते रहे तथा इसकी सूचना जिला प्रशासन के पास पहुंचाते रहें। इस मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बड़खल पंकज कुमार, बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद, विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, बीडीपीओ पूजा शर्मा, नवनीत कौर, व प्रदीप कुमार, रवि कुमार भी बैठक में शामिल थे।

Wednesday, June 24, 2020

कोरोना काल में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय व हरियाणा कौशल विकास मिशन ने अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाया : मूलचंद शर्मा

हरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, श्री मूलचंद शर्मा 24 जून, 2020 को चंडीगढ़ से श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधोला के छात्रों और संकाय के साथ डिजिटल रूप से बातचीत करते हुए।

चण्डीगढ, 24 जून- फूलसिंह चौहान। हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं को डिजिटल माध्यमों से शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से इस मुश्किल दौर में अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाया है। मंत्रीजी आज यहां विश्वविद्यालय और एचएसडीएम के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित कौशल प्रशिक्षण उम्मीदवारों के साथ ‘वर्चुअल इंट्रेक्शन’ के दौरान बोल रहे थे। कौशल विश्वविद्यालय और कौशल विकास मिशन के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित प्रदेश के 1000 से अधिक उम्मीदवारों ने इस आभासी बातचीत में भाग लिया। इसके अलावा, मंत्री ने विश्वविद्यालय और कौशल विकास मिशन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री ने कहा कि इन दोनों संस्थाओं ने कोविड-19 जैसी वैश्विक आपदा के दौरान भी अपनी गतिविधियां जारी रखकर मुश्किल समय को नए अवसरों में बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार एक कुशल और प्रगतिशील हरियाणा की दिशा में आगे बढ़ रही है और इस लक्ष्य को हासिल करने में इन दोनों का अहम योगदान है। यहां से कौशल प्राप्त करने के पश्चात हमारे युवा न केवल देश में बल्कि विदशों में भी कुशल मानव संसाधन की मांग को पूरा करेंगे। मंत्रीजी ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को 4 लाख के करीब खाने के पैकेट और आयुर्वेदिक दवाइयां बांटने का काम किया है। इसी तरह, सुरक्षा कवच अभियान के तहत कौशल विकास मिशन के साथ मिलकर प्रशिक्षण और उद्योग जगत के भागीदारों के सहयोग से प्रदेश में लगभग साढ़े 11 लाख फेस मास्क वितरित किए हैं। एचएसडीएम ने 242 प्रशिक्षित युवाओं को राज्य सरकार द्वारा अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सहायता के लिए बनाई जन सहायक एप पर पंजीकृत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि एचएसडीएम द्वारा 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रदान की गई। इससे पूर्व कौशल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एवं हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री राज नेहरू, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर आर. एस. राठौर, मुख्य कौशल अधिकारी श्री दीपक शर्मा, मिशन की संयुक्त निदेशक सुश्री अंबिका पटियाल ने मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा लॉकडाउन की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय और एचएसडीएम द्वारा की गई पहलों की संक्षिप्त जानकारी दी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो.  राठौर ने अपनी प्रस्तुति में विश्वविद्यालय के उम्मीदवारों को ऑनलाइन कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तैयार किए गए कौशल सेतु की विशेषताओं का उल्लेख किया। इस दौरान कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कार्यक्रम में जुड़े युवाओं और प्रशिक्षकों से लॉकडाउन के दौरान उनके अनुभव सांझा किए और इस मुश्किल दौर में भी उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

कोरोना काल में "एनटीपीसी" बिना रुके बिना थके कर रहा है जरूरतमंदों की मदद

एनटीपीसी के बल्लभगढ़ के मुजेरी गाँव
एनटीपीसी फरीदाबाद का बल्लभगढ़ के मुजेरी गाँव में सितिथ गैस पॉवर संयंत्र का विहंगम द्रश्य 

कोरोना महामारी के दौर में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए एनटीपीसी एक बार फिर आया सामने। जहां एक ओर अन्य सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की मदद में अब थकने लगें हैं वहीं दूसरी और एनटीपीसी आज भी गरीबों की मदद के लिए बिना रूके उन्हें राहत देने में जुटा है। आज भी एनटीपीसी के अधिकारियों ने बल्लभगढ़ में 50 से अधिक सब्जी और फल विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने , साबुन और गमछा आदि वितरित किए और साथ ही एनटीपीसी की अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रेमलता ने  इस बीमारी से बचाव संबंधी सभी जरूरी प्रशासन द्वारा जारी नियमों व निर्देशों को पालन करने के लिए प्रेरित भी किया।एनटीपीसी की प्रबंधक प्राची छाबड़ा ने बताया कि एनटीपीसी फरीदाबाद आसपास के गांवों में रहने वाले मजदूरों का कठिन समय में पूरा ध्यान रख रहा है। यह अभियान अभी भी जारी है। कोरोना के इस दौर में उन्होंने जहां हजारों परिवारों को राशन मास के सैनिटाइजर जैसी जरूरतमंद चीजें वितरित की है। प्राची ने बताया कि आज तिगांव रोड पर स्थित 50 से भी अधिक सब्जी और फल विक्रेताओं को एनटीपीसी की तरफ से एक किट प्रदान की गई जिसमें मास्क सैनिटाइजर गमछा साबुन और प्लास्टिक के दस्ताने शामिल है को वितरित किया गया।  प्राची ने बताया कि अपर महाप्रबंधक प्रेमलता ने सभी को कोरोना से बचने के लिए नियम बताए हैं और उन नियमों का पालन करने की भी अपील की है। इस तरह मौके पर सेविंद्र खटाना, रजनीश खेतान सहित कई एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद रहे। 

Friday, June 19, 2020

बल्लभगढ़ में नकली सेनिटाईजर का भंडाफोड़, भारी खेप पकड़ी

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, पंकज चौधरी। लॉकडाउन खम हो गया और अनलॉक वन भी खम होने को है। लेकिन पिछले 3 महीने में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं रही, जो सैनिटाइजर जैसा सामान नकली बनाने से चूके हो। पुलिस ने ऐसे ही गाड़ी में सवार एक युवक को गिरतार किया, जो नकली सैनिटाइजर को मेडिकल स्टोर पर बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर बरामद किया है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। बस अड्डा चौकी में काम कर रहे ड्रग विभाग के अधिकारी ने पुलिस की मदद से नकली सैनिटाइजर बरामद किया है। काले रंग की गाड़ी में एक युवक इस नकली सैनिटाइजर को बल्लभगढ़ के मेडिकल स्टोर्स पर बेचने के लिए जा रहा था। विभाग के अधिकारियों ने पकड़ तो सैनिटाइजर दोपहर को ही लिया था, उस पर कार्यवाही की जा रही है। ड्रग विभाग के कंट्रोलर संदीप दहलान ने बताया कि सीनियर ड्रग कंट्रोलर करा सिंह गोदारा और पलवल के ड्रग कंट्रोलर के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आरोपी के कब्जे से उन्होंने नकली सैनिटाइजर की भारी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि जहां पर इसकी मैन्युफैक्चरिंग की जाती है, उसके खिलाफ भी पिछले महीने अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। लेकिन फिर भी कुछ नहीं है काम बंद नहीं किया है। अब फिर से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बस अड्डा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव की माने तो ड्रग विभाग के अधिकारियों ने बाजार में बिकने जा रहा नकली सैनिटाइजर पुलिस की मदद से बरामद किया है। उनकी माने तो लगभग 250 बोतल नकली सैनिटाइजर की है जो पुलिस ने बरामद की है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tuesday, June 16, 2020

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बल्लभगढ़ एसडीएम व नगर निगम अधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण किया

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह सिंह चौहान। फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल के आदेश अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर आज प्रशासन आज बल्लभगढ़ के एसडीएम तिलोकचंद ने बल्लभगढ़ बाजार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में ऑड इवन से खुलने वाली दुकानों का निरीक्षण किया व इसके साथ-साथ बाजार में अतिक्रमण करने वालों के चालान काटने के आदेश भी दिए। एसडीएम त्रिलोक चंद्र ने अंबेडकर चौक से  मेन मार्केट घूमते हुए अग्रसेन चौक
तक पूरे बाजार का निरीक्षण किया उन्होंने जो गाड़ियां बाजार में खड़ी थी उनके चालान काटने के आदेश दिए जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे उनके भी चालान काटे गए ।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में हम सभी को मास्क लगाकर रहना चाहिए तथा बार-बार  अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए व सैनिटाइजर का उपयोग भी करना चाहिए। उन्होंने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि वह इस महामारी के वक्त सरकार व प्रशासन का सहयोग करें व अपनी दुकानों  पर काम करने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाएं व  उचित दूरी भी बनाकर रखें ।उन्होंने कहा कि दुकानों पर जो ग्राहक आते हैं उन्हें उचित दूरी बनाकर सामान दे। इसी के साथ उन्होंने  आम जनता से भी आवाहन किया कि  वह बाजारों में  इकट्ठा होकर  ना आए जिससे कि  भीड़ ना बढ़े,  उन्होंने कहा कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी है  तो ही बाजार में  आए  इसके साथ  मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें। जिससे हम इस महामारी की कड़ी को तोड़ सकें। इस अवसर पर पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे।  व्यापारी नेता प्रेम खट्टर ने कहा कि दुकानदारों को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए और प्रशासन का यह कदम सराहनीय है साथ ही साथ उन्होंने यह सलाहा भी प्रशासन को दी कि  1 दिन बाय 1 दिन दाए  को छोड़कर लगातार चार दिन सभी दुकानें खोलें और बाकी दिन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए और शहर में पूर्णतया कर्फ्यू लगा दिया जाए तो इस बीमारी से निजात मिल सकती हैं व बीमारी के संक्रमण को भी कम किया जा सकता है

Monday, June 15, 2020

कर्मचारियों की छटनी के विरोध में विधायक ने शुरू किया रामचरितमानस का पाठ

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद में की जा रही कर्मचारियों की छटनी के विरोध में एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा ने जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 58 के गेट पर रामचरितमानस का पाठ शुरू कर दिया है। प्रथम मास परायण के प्रारंभ में श्री शर्मा ने भगवान श्रीराम और एक कुत्ते की कथा का वाचन किया। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी असज्जन अर्थात् दुष्टों को नमन किया इसभाव से ये ज्ञानप्राप्त होता है कि श्री रामचरित मानस में एकरूपता है ऊंचनीच का भेदभाव भी इससे समाप्त होता है । 
दानव देव ऊँच अरू नीचू ।
अमिअ सुजीवनु माहुर मीचू।। 
ऊँच नीच सज्जन असज्जन सुख दु:ख दानव दैत्य देव साधु असाधु सभी को एकभाव से नमन करते हुए ाी तुलसीदास जी ने ाीराम चरित को लिखा।। अर्थात् ाी रामजी के चरिा में भी शाु को क्षमा करने की सामर्य, निषाद जैसे प्रााियों को मिा अमबनाने का स्नेह एवं कैकयी ओर मंथरा को क्षमा करने का दया भाव पिता की आज्ञापालन की संकल्प शक्ति एवं मर्यादित जीवन ही श्री राम के चरित्र को महान बनाता है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जे0सी0बी0 इंडिया प्राइवेट लिमिटिड एवं अन्य कंपनी प्रबंधकों द्वारा कर्मचारियों की छटनी के विरोध में किया जा रहा ताकि प्रभु श्री राम जे0सी0बी0 के एच0आर0 हेड जावेद अशरफ व अय कंपनी प्रबंधकों को सद्बुद्धि दे ताकि यहां काम करने वाले कर्मचारियों के भविष्य के बारे में सोच कर यह कंपनी कोई गलत फैसला ना करें -
अगर कंपनी प्रबंधकों को किसी प्रकार की परेशानी है तो वह अपनी बात रखे ताकि उनकी बात को केंद्र व हरियााा सरकार तक पहुँचया जा सके। इस मौके पर संदीप भारद्वाज पार्षद वार्ड नंबर 17, अनीश पाल, गौरव चौधरी, सतीश चोपड़ा, राजकुमार कौशिक प्रधान आर0डब्लू0ए0 सेक्टर 55, रवि दत्त, दीपक अदलखा आदि भी मौजूद थे।

दुकानदार कर रहे लॉक डाउन 5.0 के नियमों की अवहेलना

आधा शटर खोलकर सामान बेचता दुकानदार, जो नियमों की अवहेलना कर रहा है। 


बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर भीड़ का दृश्य, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही है अवहेलना। 



बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाऊन से आई मंदी से उभरने के लिए सरकार ने लॉक डाउन 5.0 के तहत लोगों को काफी रियायतें दी, लेकिन बल्लभगढ़ के दुकानदार सरकार की इन रियायतों की जमकर अवहेलना कर रहे है और कोरोना महामारी के दौर में मामूली लालच में अपनी और दूसरे की जिंदगियों से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे। इनमें से कुछ दुकानदार तो प्रशासन के नियमों की धजियां उड़ा रहे हैं

जिन पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की है। यह दुकान घटाघर चौक, अंबेडकर चौक बस अड्डा मार्केट पर हैं, जहां दुकानदार अपनी दुकान का आधा खोलकर धड़ल्ले से बिक्री करते  नजर आते है, जिनका ना तो नगर निगम द्वारा कोई भी  चालान काटा गया है। इनमें से एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक है, जो हर दिन अपना शोरूम बिना किसी डर के धड़ल्ले से खोल रहा है। इस शोरूम पर सोशल डिस्टेसिंग की भी जमकर अवहेलना की जा रही है।
इसी के साथ घटाघरचौक के नजदीक भारी भरकम वाहनों का आवागमन भी पुलिस प्रशासन द्वारा न रोका गया जिसके कारण  यहां पर काफी घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है जो संक्रमण को फैलने का कारण बन सकता है। यह इलेक्ट्रोनिक शॉप अंबेडकर चौक के प्रसिद्ध दुकानदार की है, जिसका राजनीतिक संपर्क होने की वजह से प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। इतना ही नहीं इस बाबत प्रशासन को लिखित में कई शिकायतें भी मिल चुकी है लेकिन बल्लभगढ़ में अगर कोई अन्य दुकानदार दुकान खोलकर

नियमों की अवहेलना करे तो उसके तुरंत चालान काट दिएजाते है, जबकि ऐसे बड़े लोगों पर प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं करता। राजकुमार तेवतिया का कहना है कि कोरोना महमारी के दौर में भी प्रशासन दुकानों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है प्रशासन की यही लापरवाही इस संक्रमण को बढ़ने का मुख्य कारण बन सकती है इसके अलावा लोगों को राहत देने में पूरी तरह से असफल साबित हुए है। उनका कहना है कि लोगों के समक्ष काफी समस्याएं है परंतु सरकार व प्रशासन इन समस्याओं को दूर करने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहे है। समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि इस महामारी से निपटने के लिए एक ही उपाय है संपूर्ण कर्फ्यू लगाया जाए।

Saturday, June 13, 2020

अभी नहीं है कम्युनिटी स्प्रैड, लॉकडाउन आगे बढ़ने की नहीं है संभावना, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्ती : उपायुक्त यशपाल

फरीदाबाद, 13 जून। फूलसिंह चौहान/नितिन बंसल ।  
जिले में कोविड-19 के पोजिटिव केसों में वृद्धि तो हुई है, लेकिन कम्युनिटी स्प्रैड नहीं। अभीतक कोरोना के लगभग सभी पाॅजीटिव केस पूर्व कोरोना मरीजों के प्रथम व द्वितीय संपर्क वाले व्यक्ति ही हैं। जिससे पता चलता  है कि अभी कुम्युनिटी स्प्रैड जैसी स्थिति नहीं है। लोगों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए, गर्म पानी पीएं तथा विटामिन सी अधिक से अधिक मात्रा में लेना चाहिए। ये बाते उपायुक्त फरीदाबाद ने शनिवार को ऑनलाइन वेब लिंक के माध्यम से पत्रकारों से मुखातिब होने के दौरान कहीं । उपायुक्त ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि फरीदाबाद में ईएसआई अस्पताल में स्थित लैब आज से फिर वर्किंग में आ जाएगी तथा यहां पर कोरोना के सैंपल की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले कई दिन तक बायो-टैक्नोलाॅजी लैब फरीदाबाद तथा नल्हड़ मेडिकल कालेज व खानपुर मेडिकल कालेज, गोहाना में सैंपल भेजे जा रहे थे। नागरिक अस्पताल बीके में भी कोविड-19 की टेस्टिंग करवाई जा सकती है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइकिल रिक्शा व ई-रिक्शा के माध्यम से एनाउंसमेंट कर पूरे शहर में कोविड से बचने व जरूरी एहतियात बरतने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक अलग-अलग एरिया में करवाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 को एक्टिव किया हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद की ओर से शहरी क्षेत्र व खासकर कंटेनमेंट जोन में तथा डीआरडीए द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सघन सेनेटाइज अभियान चलाया जा रहा है।
पत्रकारों के बाजार व दुकान खोलने के संबंध पूँछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की हुई हैं, फिर भी कोई दुकानदार या व्यक्ति इन हिदायतों की पालना नहीं करता तो उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी तथा उनके चालान काटे जाएंगे। सभी को रात्रि कर्फ्यू की पालना करनी होगी तथा माॅस्क भी लगाना अनिवार्य होगा। जिला में कोविड-19 के मद्देनजर नियमों की पालना के लिए आठ इंसिडेंट कमांडर लगाए हैं, इनमें तीन एसडीएम, एस्टेट आफिसर, एचएसवीपी, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ तथा तीन बीडीपीओ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। 
जिला बुलेटिन से संबंधित डाटा अधिक स्टीक होता है, क्योंकि स्टेट का डाटा अपडेट होने में कुछ गेप आ जाता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना को छुपाया नहीं जा रहा। डाटा रिलीज करते समय कुछ औपचारिकताएं जरूर पूरी करनी होती हैं, जिसमें कुछ समय लग जाता है। सभी सूचनाएं पारदर्शी तरीके से जारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन संबंधी हिदायतों के अनुसार आखरी मरीज के पाॅजीटिव पाने पर 28 दिनों की अवधि होती है। जिला में कोरोना मरीज की मृत्यु संबंधी डाटा जो जारी किया गया है, वह ठीक है। एमसीएफ द्वारा दूसरे राज्यों से संबंधित पाॅजीटिव मामलों में मौत होने वाले मरीज का भी दाहसंस्कार किया गया है।  

Friday, June 12, 2020

अतरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिए कोरोना से लोगो को बचाने के दिशा निर्देश ।


फरीदाबाद, सुरभि बंसल, रेखा चौहान। हरियाणा के अतरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं कल्याण विभाग हरियाणा संजीव कौशल ने कहा कि फरीदाबाद में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण व अनलाॅकडाउन घोषित होने के बाद अब और अधिक संसाधन जुटाने होंगे। सरकार की ओर से जनता को भी निरंतर जागरूक किया जा रहा है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। सरकार ने इस संबंध में विस्तार से गाइडलाइन भी जारी की हैं। जिला प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां व प्रबंध किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीरवार को मंडल आयुक्त संजय जून, नगर निगम आयुक्त यश गर्ग व उपायुक्त यशपाल के साथ मीटिंग की तथा जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोरोना से बचाव के लिए फरीदाबाद में की गई तैयारियों व प्रबंधों का जायजा लिया तथा कुछ फैसले लिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए और जरूरी संसाधन तैयार किए जाएं। प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अधिकतम इंतजाम तैयार किए जाए। जिला में टैस्टिंग की क्षमता का विस्तार किया जाए तथा इसके लिए जरूरी उपकरण व तकनीशियन की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जिला में मरीजों की संख्या तो बढ़ रही हैं, लेकिन ठीक भी जल्दी हो रहे हैं। भविष्य के लिए और सभी आवश्यक प्रबंध तैयार किए जाएं।  उन्होंने बताया कि जिला में 145 कंटेनमेंट जोन बने हैं। इनमें सरकार की सभी हिदायतें लागू हों। इससे पहले उन्होंने जिला में बनाए गए कुछ कंटेनमेंट जोन का दौरा भी किया तथा वहां पर सभी इंतजाम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के पहले बैरियर पर एक सूचनात्मक पोस्टर अवश्य चस्पा किया जाए, जिस पर सभी जरूरी हिदायतें व सावधानियां प्रकाशित हों तथा जो व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में जाए तो वह सभी सावधानियों की पालना करें तथा वहां पर किसी भी सामान आदि को न छुए। कंटेनमेंट जोन में डूज व डोंट के बारे में सभी को पता होना चाहिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त यश गर्ग को सलाह दी कि वे शहरी क्षेत्र में खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सब्जी मंडियों व कंटेनमेंट जोन में सघन सेनेटाइज अभियान चलाएं। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने व जरूरी एहतियात बरतने के प्रति जागरूक करने के लिए सघन सामाजिक अभियान चलाया जाए। अभियान के तहत कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जिसमें कम से कम दो गज की दूरी तथा माॅस्क का हर समय प्रयोग करने संबंधी सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी व माॅस्क ही दो हथियार हैं, जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं। इन सभी सावधानियों के बारे में जन-जन तक संदेश पहुंचाया जाए। लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं करने के प्रति भी जागरूक किया जाए तथा इसके लिए पूरी कम्युनिटी को जुटना होगा। हर व्यक्ति कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानी बरतने के प्रति जागरूक बने। उन्होंने बताया कि मंडल आयुक्त, नगर निगम आयुक्त व जिला उपायुक्त मिलकर आगामी दिनों में निरंतर मींिटंग करेंगे तथा ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे कि क्षेत्रीय काउंसलर, रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा वालिंटियर्स को कोरोना संक्रमण से बचने संबंधी सभी हिदायतों व सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि ये व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्रों में अन्य लोगों को जागरूक करें तथा प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों में भी सभी सावधानियों का ध्यान रखना होगा।  उन्होंने कहा कि जनता को भी अब पूरी तरह सजग व सतर्क रहना होगा। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या से किसी को घबराना नहीं है, अपितु हर व्यक्ति को सजग रहकर सभी सावधानियां बरतनी हैं। जो व्यक्ति सभी सावधानियों के साथ काम करेगा, निसंदेह उसके लिए कोरोना से बचना उतना ही संभव हो पाएगा तथा इस कोरोना की इस लड़ाई को आसानी से जीता जा सकता है।

औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया गया ताकि मॉस्क व हैंडसेनेटाइजर की कालाबाजारी ना हो।

खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी दुकानों का निरीक्षण करते हुए।
फरीदाबाद, 12 जून नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने शहर की विभिन्न दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण कर माॅस्क व सेनेटाइजर के निर्धारित रेट की जांच की गई, ताकि इन वस्तुओं की कालाबाजारी न की जा सके। वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी करण गोदारा ने बताया कि विभाग के आयुक्त अशोक कुमार मीणा तथा प्रदेश औषधि नियंत्रक नरेन्द्र आहुजा के दिशा-निर्देश अनुसार फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर संचालकों से मॉस्क व हैंडसेनेटाइजर की कालाबाजारी न हो, इसके लिए यह चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया कि अधिकांश दुकानदार सरकार द्वारा तय रेटों के अनुसार व सस्ती दर पर लोगों को मास्क व हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं। यही कारण है कि स्थानीय अधिकारियों ने भी भारत सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि हरियाणा में बढ़ते मॉस्क व हैंड सेनेटाईजर के उत्पादन को देखते हुए इनकी तय दरों को और कम कर दिया जाए, ताकि लोगों को इसका फायदा मिले। उन्होंने बताया कि उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में जिला औषधि निरीक्षक पूजा चैधरी व संदीप गहलान ने जिला में अलग-अलग स्थानों पर जाकर मेडिकल स्टोरों पर इन उत्पादों के बेचे जाने वाले रेटों की जांच की। इन टीमों ने एनआईटी नंबर एक, दो, तीन, पांच, डबुआ कालोनी तथा नहर पार गे्रटरफरीदाबाद में कार्यरत विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर यह जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी जगहों पर भारत सरकार द्वारा तय कीमतों से भी कम कीमत पर यह उत्पाद मार्केट में बेचे जा रहे हैं। उन्होंन बताया कि इस समय फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में मॉस्क तथा हैंड सेनेटाइजर का उत्पादन खपत से अधिक है। इस कारण कालाबाजारी की संभावना भी नहीं है, बल्कि जिस मॉस्क का रेट सरकार ने आठ रुपए तय किया हुआ है, वह दो व तीन रुपए में मार्केट में उपलब्ध है, इसी प्रकार से तीन प्लाई का मॉस्क भी बाजार में पांच से छह रुपए की कीमत में आसानी से उपलब्ध है। वर्तमान बाजार के हालातों को देखते हुए भारत सरकार को इन मॉस्क तथा हैंड सेनेटाईजरों की कीमतों को और कम तय कर देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यालय की ओर से स्पष्ट आदेश हैं कि यदि कोई दवा विक्रेता तय कीमत से अधिक या फिर मानकों को पूरा न करने वाले उत्पाद बेचता पाया जाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने देश में कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायक मॉस्क तथा हैंड सेनेटाईजरों को लेकर 21 मार्च तथा 24 मार्च 2020 को दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी कर इनकी कीमतें तय की थीं, जिनके अनुसार दो प्लाई के मॉस्क बाजार में आठ रुपए तथा तीन प्लाई के मॉस्क दस रुपए की कीमत से अधिक में नहीं बेचे जाएंगें। इसी प्रकार से हैंड सेनेटाईजरों की कीमत दो सौ एमएल का हैंड सेनेटाईजर सौ रुपए की दर से अधिक में नहीं बेचा जा सकेगा तथा इसी अनुपात में बड़ी पैकिंग की कीमत तय की जाएंगी। भारत सरकार द्वारा जारी इन नोटिफिकेशनों में यह भी साफ किया गया था कि एन 95 मॉस्क की कीमत उनके उत्पादकों से हिसाब से अलग-अलग तय की गई थी। भारत सरकार के इन नोटिफिकेशनो के बाद भी कहीं बाजार में यह उत्पाद अधिक कीमत पर तो नहीं बेचे जा रहे हैं, इसकी जांच के उद्देश्य से मुख्यालय की ओर से आदेश दिए गए थे। बता दें कि इससे पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने हैंड सेनेटाईजर की गुणवत्ता को लेकर जांच अभियान भी चलाया था, जिसके तहत विभिन्न मैडीकल स्टोरों पर बेचे जा रहे हैंड सेनेटाईजरों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। ताकि यह सुनिश्चित हो सकें कि कहीं पर मानकों के विपरित तो हैंड सेनेटाईजर नहीं बेचे जा रहे हैं।

Wednesday, June 10, 2020

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बल्लभगढ़ में कर्यू लगाने की मांग


बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ़ शहर की कालोनियों में कोरोना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इस बढ़ोतरी का प्रमुख कारण जहां सब्जी मंडियों व बाजारों में लोगों की भीड़ व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से पालना न होना है। इसी को लेकर बुधवार को जजपा नेता मनोज गोयल ने एसडीएम बल्लभगढ़ को प्रदेश के उपमुयमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौंप बल्लभगढ़ शहर में कर्यू लगाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि फरीदाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले बल्लभगढ़ शहर में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बहुत ही तेजी से फैल रहा है। शहर की कोई भी कालोनी, मोहा जैसे कि जैन कालोनी, मुकेश कालोनी, महावीर कालोनी, गर्ग कालोनी, राधा नगर, भाटिया कालोनी, गुर्जर चौक इन कालोनियों में कोरोना के मरीज निरंतर मिल रहे है, इस माहमारी से कोई भी अछूता नहीं बचा है। जिला प्रशासन ने शहर के काफी एरियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, मगर जागरूकता के अभाव के कारा शहर की जनता प्रशासन की ओर से तय किए नियमों का खुले तौर पर उलंघन कर रहीं है, जिस वजह से यह महामारी बभगढ़ में तेजी से पैर पसार रही है। जजपा नेता ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि मानव कल्याण के लिए बल्लभगढ़ में करीब एक सप्ताह के लिए पूर्ण बंद किया जाए, जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके और लोग इस महामारी की चपेट में आने से बच जाए।

Monday, June 8, 2020

फरीदाबाद की जिला सांगठनिक कमेटी का किया गया चुनाव

फरीदाबाद, नितिन बंसल।
 फरीदाबाद जिला सांगठनिक कमेटी का  चुनाव किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद थे यह चुनाव कार्यक्रम प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा के नेतृत्व में हुआ उन्होंने कहा कि हम कर्मचारियों पर किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे इस अवसर पर स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा की जिला सांगठनिक कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें सोनू सोया, शीशपाल, सुनील कुमार, राजबीर सिंह,रिंकू,मोनू, किरण,नीरज, मुकेश, सतबीर कौशिक,नजर खान व सुनील को सदस्य चुना गया। इन चुने गए सदस्यों के नेतृत्व में छंटनी के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

"समय रहते होगा उपचार तो मिलेगी कोरोना वायरस से मुक्ति"

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।

कोरोना एक महामारी का रूप लेती जा रही है लेकिन इसका बचाव समय रहते इसका इलाज है। फरीदाबाद के सिविल सर्जन का कहना है कि लोगों को अगर कोरोना के लक्षण दिखाई देते उसका तुरंत ही उपचार करें तभी इस वायरस से बचा जा सकता है  कोरोना एक साध्य रोग है , अगर इस बीमारी का समय पर उपचार लिया जाये तो, इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। ये जानकारी द अलमोनर बायोटेक के डायरेक्टर व डॉ रामभगत व के. सी.गोयल ने  एक सेमिनार में बताया कि कोविड-19 जो कि सार्स कोव2 के कारण पैदा होता है । ऐसे में एम -16जस, काफी कारगर है।

इसका कोई दुष्परिणाम भी नहीं है। यह दवा एक क्षारीय  प्रोटीन एम-16जस, आर्युवेदिक , कोरोना महामारी के रोकथाम व बचाव के लिये विकसित किया गया है। डाँ जसवाल व रामभगत का कहना है, कि कोरोना एक साध्य रोग है।जो लोग कैंसर, हार्टरोग, किडनी रोग, मधुमेह, रक्तचाच जैसी रोग प्रतिरोधक कमी से ग्रस्त है । उनके लिये एम जस-16काफी कारगर है और अन्य दवाइयों के साथ सेवन करने से भी इसका कोई साइट इफेक्ट तक नहीं होता है। डॉ रामभक्त ने बताया कि कोरोना के मामले ऐसे भी आ रहे है जो बिना लक्षणों के पनप रहे है। और जो लक्षणों के पहचाने जा रहे है, उसमें भी ये दवा रामबाण है। एम-16जस आर्युवेदिक क्षार प्रोटीन मिनिरल , प्रोटीन , इनजाइम , विटामिन जैसे जरूरी आठ अमिनों एसिड व एन्टी आक्सीडेन्ट का एक असरदार महत्वपूर्ण मिशण है। जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखता है। डॉ रामभगत का कहना है कि तमाम मरीजों को उन्होंने इसी चिकित्सा तकनीक से सही किया है, और वे रोगी अब आसानी से अपने घर में स्वस्थ्य जीवन यापन कर रहे है। कोरोना में आर्युवेदिक चिकित्सा प्रणाली काफी कारगर है।


Sunday, June 7, 2020

फरीदाबाद में रविवार को रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 106 मरीजों से जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार हुए सचेत

जिला समाचार
फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
फरीदाबाद क्षेत्र से रविवार को  रिकॉर्ड तोड़ 106 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई जिसको देखते हुए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार चिंता का विषय बनता जा रहा है फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए जजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने जजपा सुप्रीमो व राजनीतिक गुरु डॉक्टर अजय सिंह चौटाला से फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर चिंता व्यक्त की। अजय सिंह चौटाला जी संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरते और बाहर निकलने से पहले मास्क लगाएं अन्यथा लॉकडाउन के नियमो का पालन करें। व्यापारियों से निवेदन किया अपने दुकानों पर भीड़ ना लगने दे सोशल डिस्टेंस का पालन करें।फरीदाबाद के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 13500 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4975 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 8511 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12729 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 14732 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 13001 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 960 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 771 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 231 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 231 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 287 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।

मास्क नहीं लगा होगा तो होगा चालन -आदेश पुलिस कमिश्नर

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लमगढ़ व फरीदाबाद जिले में पढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर व बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है इसके लिए पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक एंड हाईवे द्वारा दिनांक 7 तारीख से 22 तारीख तक लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियों को व प्रशासनिक अधिकारियों को यह आदेश है कि कोई भी व्यक्ति अगर शहर में बिना मास्क के दिखाई देता है तो ऐसे लोगों के अधिक से अधिक से चालान काटे जाएंगे साथ ही साथ पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश जी ने यह भी कहा कि इन जवानों की रिपोर्ट को 23 तारीख तक उनके कार्यालय में जमा करवाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी शकती  में फरीदाबाद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कम कर सकती है और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकती है इसमें हर व्यक्ति हर नागरिक  को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।  

शुरू हुआ सेक्टर-2 महिला कॉलेज का रुका हुआ काम


बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-2 में राजकीय महिला कॉलेज की बिल्डिंग का रुका हुआ काम फिर से शुरू हो गया है। लॉकडाउन के कारण कॉलेज की बिल्डिंग का काम रुका हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में निर्माण कार्य को रतार दी जाएगी। गौरतलब है कि जिले में 3 नए कॉलेजों की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें नचौली, मोहना व बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में बन रहा कॉलेज शामिल हैं। मोहना व नचौली में कॉलेज की बिल्डिंग का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बल्लभगढ़ सेक्टर-2 के कॉलेज का काम चालू है। यहां पर लगभग 5 एकड़ जमीन पर 11 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से कॉलेज महिला कॉलेज बनाने का काम किया जा रहा है। कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा होना था, लेकिन अब लगभग तीन महीने से काम रुका रहा और अब कम लेबर हैं। ऐसे में प्रॉजेक्ट पूरा होने में देरी हो सकती है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राहुल सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में बनने वाले महिला कॉलेज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में काम को रतार दी जाएगी। हमारा प्रयास है कि हम समय पर प्रॉजेक्ट को पूरा करें।



Friday, June 5, 2020

फरीदाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने लोकडाउन का पालन करते हुए पेड़ लगाए

फरीदाबाद, रेखा चौहान, सुरभि बंसल।
स्वच्छ हवा पाने के लिए व बीमारियों से बचने की एक ऐसा साधन है जो हमें शक्ति प्रदान करता है उन सभी बीमारियों से बचने के लिए हमें अपने घरों के आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए व एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि पेड़ लगाने से जायदा ज़रूरी है उनकी देखभाल करना चाहिए 5 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने लोकडाउन का पालन करते हुए सेक्टर -12 हुड्डा सेंट्रल प्लाज़ा पार्क  फरीदाबाद में जामून व आम के पोधे लगाए पिछले वर्ष भी जामून के पोधे लगाए गए थे ओर पूरे साल उनकी देखभाल करी गई ओर वे  सभी पोधे आज भी सही सलामत हैं पर्यावरण है हम सबकी जान इसलिए करो इसका सम्मान एक पेड़ 100 पुत्र समान यह पोधे बिजेंद्र सैनी की अध्यक्षता में लगाए गए बिजेंद्र सैनी ने कहा कि आप अपना ध्यान रखें अपनों का ध्यान रखें अपने आसपास का ध्यान रखें सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें हाथ पैर धोते रहें और लोगों को जागरुक करते रहें क्योंकि हम सभी का जीवन बहुत अनमोल है इसलिए इस महामारी में घर से कम से कम निकले घर पर ही रहे सुरक्षित रहें  आप सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं पेड़ लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करें क्योंकि गर्मी में पेड़ ही हमें भरपूर छाया देता है इसलिए ज्यादा ज्यादा पेड़ लगाएं और अपना जीवन बचाएं सभी को ज़िला उपायुक्त के आदेशों का पालन करना चाहिए ज़रूरी काम से ही पूरी तरह सुरक्षित होकर घर से निकले इस अभियान में हिमांशु सैनी , व छोटे बच्चों ने भी सहयोग करा है। हम सभी लोगों को इस अहम कदम में आना चाहिए।

अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ न डालें निजी स्कूल : सुमित गौड़


लॉकडाउन की मार झेल रहे अभिभावकों को राहत दे सरकार 
निजी स्कूलों की लूट में शामिल है भाजपा सरकार : सुमित गौड

फरीदाबाद, फूलसिंह चौहान, नितिन बंसल। निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर लॉकडाउन पीरियड की फीस मांगने का दबाव बनाने लग गए है, जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने इन स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरूवार को सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला कांग्र्रेस की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ व युवा समाजसेवी अमित कक्कड़ ने एकजुट होकर रणनीति बनाई और तय किया कि निजी स्कूलों की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधकों से दो महीने के लॉक डाउन पीरीयड की फीस अभिभावकों से न वसूलने की मांग करेगी। यहां जारी प्रेस बयान में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, नवनिर्वाचित महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ व युवा समाजसेवी अमित कक्कड़ आदि कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी करने के बावजूद भी प्रदेश की भाजपा सरकार अभिभावकों को राहत देने में नाकाम रही है। लॉकडाउन पीरियड में बेरोजगारी की मार झेल रहे अभिभावकों पर बार-बार नए कानून लागू कर निजी स्कूलों की लूट को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि ढाई महीने से लोग अपने घरों में कैद हैं, खाने के लाले पड़े हुए हैं, मगर प्रदेश की मनोहर सरकार अभिभावकों की फीस माफ करने में एक निर्णय नहीं ले पा रही है। असल में सरकार दोनों हाथों में लड्डू लेकर चलना चाह रही है, जोकि संभव नहीं। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों से भी मानवता के नाते आग्रह किया कि इस कोरोना महामारी में जहां लोगों के पास काम-धंधे न रहे हैं, अभिभावकों का ध्यान रखें और उनका सहयोग करें। वह मानते है कि स्कूलों के भी अपने खर्चे होते हैं, लेकिन इस लॉकडाउन पीरियड में स्कूलों के ट्रंासपोर्ट, स्टाफ, बिजली बिल एवं अन्य कई खर्चे कम हुए हैं इसलिए वह अभिभावकों के साथ समन्वय बनाएं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जब पिछले ढाई महीने से स्कूल ही बंद है, तो फीस देने का कोई मतलब ही नहीं बनता। सरकार ने ऑनलाइन का सुझाव देकर स्कूलों को लूट का तरीका बताया है। मगर, उन गरीब अभिभावकों के बारे में भी सोचे, जो अपने घरों में फसे हुए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की, कि कोई भी स्कूल उनके साथ अन्याय करता है, तो वह उनसे संपर्क करें ताकि ऐसे स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ मिलकर निजी स्कूलों को खुली लूट नहीं करने दी जाएगी। अभी देखने में आ रही है कि कुछ प्राईवेट स्कूल सरकारी आदेशों की धज्जियां भी खुलकर उड़ा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। फीस बढ़ाकर ली जा रही है और प्राईवेट पब्लिशर्स की किताबें जबरन छात्रों पर थोपी जा रही है। जबकि सरकार द्वारा सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्कूलों के इस तानाशाही फैसले का विरोध करती है और अभिभावकों के हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

Wednesday, June 3, 2020

हरियाणा के सभी जिलों में कल से शुरू होगी रोडवेज की बस सेवा

फरीदाबाद से नितिन बंसल,सुरभी बंसल।
बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में रोडवेज बस सेवाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चालू की जाएगी।हरियाणा सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लोगों के आवागमन के लिए रोडवेज सेवाओं को चालू किया जा रहा है यह सेवाएं सुबह 6:30 बजे से स्टेट और इंटर स्टेट बस सेवा पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद के जीएम राजीव नागपाल ने बताया कि अंतर्राज्यीय रूट पर बल्लबगढ़ से अलीगढ़-पलवल के लिए बस सुबह 6.30 बजे व 11 बजे, बल्लबगढ़ से आगरा-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 7 बजे व 10 बजे बल्लबगढ़ से अलीगढ़-बल्लबगढ़ के लिए 12 बजे, बल्लबगढ़ से जयपुर-बल्लबगढ़ सुबह 5.40 बजे, बल्लबगढ़ से बुलंदशहर-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 8 बजे चलेंगी। उन्होंने बताया कि राज्यीय रूट पर बल्लबगढ़ से चंडीगढ़-बल्लबगढ़ के लिए 5.30 बजे, बल्लबगढ़ से हिसार-गुरूग्राम-रोहतक-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 6 बजे, बल्लबगढ़ से भिवानी वाया झज्जर-बल्लबगढ़ दोपहर बाद एक बजे, बल्लबगढ़ से गुरूग्राम दोपहर बाद 3.30 बजे, बल्लबगढ़ से हथीन वाया सोहना सायं 5 बजे, बल्लबगढ़-सोहना-नारनौल-बल्लबगढ़ सुबह 6 बजे, बल्लबगढ़-गुरूग्राम सुबह 7 बजे व सायं 5.30 बजे, बल्लबगढ़-होडल सायं 5 बजे, बल्लबगढ़-हथीन सायं 4.30 बजे, बल्लबगढ़-सोहना वाया धौज सायं 5 बजे चलेंगी। इसी प्रकार जिला में बल्लबगढ़-बदरपुर बोर्डर-बल्लबगढ़ सुबह 7 बजे व 8 बजे, बल्लबगढ़-मोहना वाया छायसा-बल्लबगढ़ सुबह 8 बजे, बल्लबगढ़-मोटूका-दूल्हपुर-बल्लबगढ़ सुबह 7.50 बजे, बल्लबगढ़-तिगांव-कबूलपुर-मंझावली सुबह 8.30 बजे, बल्लबगढ़-ददसिया-बल्लबगढ़ सुबह 8.30 बजे, बल्लबगढ़-राजपुरा-बल्लबगढ़ सुबह 7 बजे, बल्लबगढ़-सूरजकुंड-बल्लबगढ़ 8 बजे, बल्लबगढ़-बागपुर सोलडा-बल्लबगढ़ 10 बजे, बल्लबगढ़-शाहबाद-बल्लबगढ़ 9.30 बजे चलेंगी। उन्होंने बताया कि बल्लबगढ़ से गुरूग्राम, होडल, हथीन तथा सोहना वाया धौज के लिए रात्रि सेवा आरंभ कर दी गई है।

Tuesday, June 2, 2020

हरियाणा के किसानों के लिए जिला उपायुक्त ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वृद्धि की

फरीदाबाद, 2 जून, नितिन बंसल, पंकज चौधरी। 
उपायुक्त यशपाल ने बताया की केंद्र सरकार की ओर से किसानो की खुशहाली के लिए खरीफ की फसलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृधि की है ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।उन्होंने बताया की सरकार ने खरीफ सीजन के 2020-21 के लिए धान सामान्य का समर्थन मूल्य 1868 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है जो की गत सीजन के दौरान 1815 रूपये प्रति क्विंटल था। इसी प्रकार धान ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 1888 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जोकि गत सीजन में 1835 रूपये प्रति क्विंटल था। बाजरा फसल का समर्थन मूल्य 2150 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है जोकि गत सीजन में 2000 रूपये प्रति क्विंटल था। ज्वार फसल का समर्थन मूल्य 2620 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जोकि गत सीजन में 2550 रूपये प्रति क्विंटल था।
उन्होंने बताया की मक्का का समर्थन मूल्य इस सीजन में 1850 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जोकि गत सीजन में 1760 रूपये प्रति क्विंटल था। तथा अरहर का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 6000 रूपये तय किया गया है जोकि गत सीजन में 5800 रूपये प्रति क्विंटल था। इसी प्रकार उडद फसल का समर्थन मूल्य 6000 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जोकि गत सीजन में 5700 रूपये प्रति क्विंटल था। मूंग फसल का समर्थन मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विंटल है जोकि गत सीजन में 7050 रूपये प्रति क्विंटल था। कपास माध्यम रेशे का समर्थन मूल्य 5515 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जोकि गत सीजन में 5255 रूपये प्रति क्विंटल था। तथा कपास लम्बा रेशा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5825 रूपये तय किया गया है जोकि गत सीजन के दौरान 5550 रूपये प्रति क्विंटल था।उन्होंने बताया की मूंगफली का इस सीजन में प्रति क्विंटल 5275 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जोकि गत सीजन के दौरान 5090 प्रति क्विंटल था। सोयाबीन का इस सीजन में 3880 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जोकि गत सीजन के दौरान 3710 रूपये प्रति क्विंटल था। इसी प्रकार बाघ के बीज का इस सीजन में 6695 रूपये प्रति क्विंटल था जोकि गत सीजन में 5940 रूपये प्रति क्विंटल था।

कर्मचारियों ने बिजली निजीकरण के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर काला दिवस मनाया

फरीदाबाद। नितिन बंसल।
 नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलैक्ट्रीसिटी इंप्लाईज एंड इंजीनियर्स के  आहृवान पर सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने बिजली निजीकरण के संशोधन बिल 2020 के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर काला दिवस मनाया। सर्व कर्मचारी संघ
हरियाणा एवं ईईएफआई से संबंधित आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के बेनर तले काला दिवस पर  सभी सब डिवीजनों पर काले बिल्ले लगाकर प्रर्दशन किए। इंजीनियरों ने लंच टाइम में सर्कल पर एकत्रित हो कर काला दिवस मनाया और बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों द्वारा किए गए इन प्रदर्शनों का नेतृत्व बल्लभगढ़ यूनिट में प्रधान रमेश चंद्र तेवतिया व सचिव कृष्ण कुमार,एनआईटी में प्रधान भूपसिंह कौशिक व सचिव गिरीश राजपूत,ओल्ड में प्रधान सतीश छाबड़ी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतबीर सिंह और ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट में प्रधान दिनेश शर्मा व सचिव असरफ खांन आदि कर रहे थे। प्रर्दशनों को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष व एएचपीसी वर्कर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष लांबा,आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सतपाल नरवत,सर्कल सचिव अशोक कुमार व नेशनल राम चरण पुष्कर आदि नेताओं ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित किया।
सर्कल कार्यालय व औधोगिक क्षेत्र सब डिवीजन पर आयोजित प्रदर्शनों को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने आरोप लगाया कि कोरोना की आड़ में सरकार बिजली जैसे अति महत्वपूर्ण क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिजली संशोधन बिल 2020 कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरोध के बावजूद संख्या बल पर संसद में पारित किया गया गया तो सब्सिडी व क्रास सब्सिडी खत्म हो जाएगी। जिसके चलते बिजली किसानों व घरेलू गरीब उपभोक्ताओं की पहुंच से बाहर हो जाएगी। जिससे किसान व कृषि बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि निजीकरण का यह  बिल पारित होने पर बिजली के रेट तय करने का अधिकार राज्य पावर रेगुलेटरी कमीशन से निकलकर केन्द्रीय स्तर पर बनने वाले रेगुलेटरी कमीशन के पास पहुंच जाऐगा। उन्होंने कहा कि वितरण प्रणाली में डीएचबिविएन के बराबर में प्राइवेट लोगों को लाइसेंस दिए जाएंगे और वह आगे सब लाइसेंस व फ्रैंचाइजी की जाएगी। निजी कंपनियों को लागत व 16 प्रतिशत मुनाफा और उपभोक्ता चुनने का अधिकार प्राप्त होगा। इसलिए सरकारी वितरण निगमों का हाल बीएसएनएल की तरह ही होगा। कर्मचारियों एवं अधिकारियों की छंटनी होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने सोमवार को देशभर में किए प्रदर्शनों के बावजूद बिजली निजीकरण बिल 2020 को आगामी सत्र में पारित कराने का प्रयास किया तो 15 लाख बिजली कर्मचारी एवं अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।

Monday, June 1, 2020

कोरोना महामारी के चलते बाबा हृदय राम सेवा समिति मुजेसर की तरफ से 1 लाख की राशि का चेक मंत्री जी को दिया

फरीदाबाद। नितिन बंसल फूलसिंह सिंह चौहान।
कोरोना महामारी को देखते हुए लोक डाउन 5.0 को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है जिसके चलते गरीबों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना आए इसके लिए फरीदाबाद शहर की सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं और कदम उठाकर लोगो की मदद भी कर रही है ।दुनिया को दहलाने वाली वैश्विक कोविड-19 महामारी ने जहां देश की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है । वहीं देश प्रदेश की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं लगातार सरकार के हाथ मजबूत कर रही है। आज इसी महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार को बाबा हृदय राम सेवा समिति मुजेसर की तरफ से ₹100000 (एक लाख)की राशि का चेक हरियाणा के  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के माध्यम से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सौंपा है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के प्राचीन मंदिर बाबा हृदय मंदिर  की  समिति का अपने कार्यालय पर आने और हरियाणा कोरोना फण्ड में चैक सौपने पर धन्यवाद भी जताया है।परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह कोविड-19 जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें तभी वे स्वयं सुरक्षित रह कर के प्रदेश और देश को सुरक्षित रख सकते  है।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर प्रयास किए गए हैं ।लोगों को जागरूक किया गया है कि वे जहां सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें वही घर पर रहकर बार बार साबुन से हाथ साफ करें, ताकि इस विषैला वायरस का चक्र टूट सके ।उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोगों ने सरकार की बढ़ चढ़ कर आर्थिक मदद की है । सरकार ऐसी समाजसेवी संस्थाओं और लोगों का सम्मान करती है। परिवहन मंत्री ने गांव मुजेसर की बाबा हृदय राम सेवा समिति की तरफ से दिए गए एक लाख की राशि पर समस्त मुजेसर ग्राम वासियों और समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया है। इस मौके पर समिति के तरफ से रतन सिंह लांबा ,रणवीर पहलवान ,सुभाष लांबा ,अखिलेश परसवाल , राजेंद्र गोदारा शेर सिंह लांबा भी मौजूद रहे।

लॉक डाउन 5.0 में फरीदाबाद को सख्त नियमो के आधार पर मिली है छूट, अनलॉक 1.0 होगा और भी सख्त

फरीदाबाद, 01 जून,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अनलॉक 1.0 में सभी फरीदाबाद जिले की दुकानों को सुबह 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। और उनके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं साथ ही साथ  जिलाधीश यशपाल जी ने कहा है कि अगर कोई भी दुकानदार व्यापारी इन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जिला में सभी तरह की दुकानें सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुल सकेंगी। दवाइयों की दुकानों को इससे छुट होगी और वे 24 घंटे खुली रह सकती हैं। रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर आने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि जिन बाजारों में सड़क के दोनों तरफ दुकानें हैं उनमे दायें तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा बाएं तरफ की दुकाने मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुली रहेंगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं अन्य बाजार जिसमें दुकानों को नंबर दिए गए हैं, उनमें सम नंबर वाली दुकानें सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा विषम नंबर की दुकानें मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुली रहेंगी। दायें व बाएं का निर्धारण उत्तर एवं पूर्व दिशा में देखते हुए किया जायेगा। रविवार को सभी बाज़ार बंद रहेंगे। जिलाधीश ने आदेशों में बताया है कि शॉपिंग मॉल व होटल खोलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि जिन होटलों को कोरोना के उद्देश्य से प्रयोग किया जा रहा है, वह खुले रहेंगे। रेस्टोरेंट अपने यहाँ लोगो को खाने की इजाजत नहीं देंगे, परन्तु वह घरों में खाना पहुंचाने के लिए रसोई चला सकते हैं। यह सभी हिदायतें फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र एवं तिगांव पंचायत क्षेत्र में लागू होंगी। बाकी गाँवों में किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी। हालांकि वहां पर किसी भी तरह के मॉल नहीं खुल सकते। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि करने की इजाजत नहीं होगी। सभी दुकानदारों को जो नियम भेजे गये हैं उनकी अनुपालना करनी होगी। जिलाधीश ने बताया कि कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना के तहत बाजारों में भीड़ को कम करने के लिए यह आदेश पारित किए गए हैं।

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts