Monday, June 15, 2020

कर्मचारियों की छटनी के विरोध में विधायक ने शुरू किया रामचरितमानस का पाठ

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद में की जा रही कर्मचारियों की छटनी के विरोध में एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा ने जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 58 के गेट पर रामचरितमानस का पाठ शुरू कर दिया है। प्रथम मास परायण के प्रारंभ में श्री शर्मा ने भगवान श्रीराम और एक कुत्ते की कथा का वाचन किया। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी असज्जन अर्थात् दुष्टों को नमन किया इसभाव से ये ज्ञानप्राप्त होता है कि श्री रामचरित मानस में एकरूपता है ऊंचनीच का भेदभाव भी इससे समाप्त होता है । 
दानव देव ऊँच अरू नीचू ।
अमिअ सुजीवनु माहुर मीचू।। 
ऊँच नीच सज्जन असज्जन सुख दु:ख दानव दैत्य देव साधु असाधु सभी को एकभाव से नमन करते हुए ाी तुलसीदास जी ने ाीराम चरित को लिखा।। अर्थात् ाी रामजी के चरिा में भी शाु को क्षमा करने की सामर्य, निषाद जैसे प्रााियों को मिा अमबनाने का स्नेह एवं कैकयी ओर मंथरा को क्षमा करने का दया भाव पिता की आज्ञापालन की संकल्प शक्ति एवं मर्यादित जीवन ही श्री राम के चरित्र को महान बनाता है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जे0सी0बी0 इंडिया प्राइवेट लिमिटिड एवं अन्य कंपनी प्रबंधकों द्वारा कर्मचारियों की छटनी के विरोध में किया जा रहा ताकि प्रभु श्री राम जे0सी0बी0 के एच0आर0 हेड जावेद अशरफ व अय कंपनी प्रबंधकों को सद्बुद्धि दे ताकि यहां काम करने वाले कर्मचारियों के भविष्य के बारे में सोच कर यह कंपनी कोई गलत फैसला ना करें -
अगर कंपनी प्रबंधकों को किसी प्रकार की परेशानी है तो वह अपनी बात रखे ताकि उनकी बात को केंद्र व हरियााा सरकार तक पहुँचया जा सके। इस मौके पर संदीप भारद्वाज पार्षद वार्ड नंबर 17, अनीश पाल, गौरव चौधरी, सतीश चोपड़ा, राजकुमार कौशिक प्रधान आर0डब्लू0ए0 सेक्टर 55, रवि दत्त, दीपक अदलखा आदि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts