Wednesday, June 10, 2020

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बल्लभगढ़ में कर्यू लगाने की मांग


बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ़ शहर की कालोनियों में कोरोना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इस बढ़ोतरी का प्रमुख कारण जहां सब्जी मंडियों व बाजारों में लोगों की भीड़ व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से पालना न होना है। इसी को लेकर बुधवार को जजपा नेता मनोज गोयल ने एसडीएम बल्लभगढ़ को प्रदेश के उपमुयमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौंप बल्लभगढ़ शहर में कर्यू लगाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि फरीदाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले बल्लभगढ़ शहर में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बहुत ही तेजी से फैल रहा है। शहर की कोई भी कालोनी, मोहा जैसे कि जैन कालोनी, मुकेश कालोनी, महावीर कालोनी, गर्ग कालोनी, राधा नगर, भाटिया कालोनी, गुर्जर चौक इन कालोनियों में कोरोना के मरीज निरंतर मिल रहे है, इस माहमारी से कोई भी अछूता नहीं बचा है। जिला प्रशासन ने शहर के काफी एरियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, मगर जागरूकता के अभाव के कारा शहर की जनता प्रशासन की ओर से तय किए नियमों का खुले तौर पर उलंघन कर रहीं है, जिस वजह से यह महामारी बभगढ़ में तेजी से पैर पसार रही है। जजपा नेता ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि मानव कल्याण के लिए बल्लभगढ़ में करीब एक सप्ताह के लिए पूर्ण बंद किया जाए, जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके और लोग इस महामारी की चपेट में आने से बच जाए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts