Sunday, June 7, 2020

शुरू हुआ सेक्टर-2 महिला कॉलेज का रुका हुआ काम


बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-2 में राजकीय महिला कॉलेज की बिल्डिंग का रुका हुआ काम फिर से शुरू हो गया है। लॉकडाउन के कारण कॉलेज की बिल्डिंग का काम रुका हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में निर्माण कार्य को रतार दी जाएगी। गौरतलब है कि जिले में 3 नए कॉलेजों की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें नचौली, मोहना व बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में बन रहा कॉलेज शामिल हैं। मोहना व नचौली में कॉलेज की बिल्डिंग का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बल्लभगढ़ सेक्टर-2 के कॉलेज का काम चालू है। यहां पर लगभग 5 एकड़ जमीन पर 11 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से कॉलेज महिला कॉलेज बनाने का काम किया जा रहा है। कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा होना था, लेकिन अब लगभग तीन महीने से काम रुका रहा और अब कम लेबर हैं। ऐसे में प्रॉजेक्ट पूरा होने में देरी हो सकती है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राहुल सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में बनने वाले महिला कॉलेज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में काम को रतार दी जाएगी। हमारा प्रयास है कि हम समय पर प्रॉजेक्ट को पूरा करें।



No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts