बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-2 में राजकीय महिला कॉलेज की बिल्डिंग का रुका हुआ काम फिर से शुरू हो गया है। लॉकडाउन के कारण कॉलेज की बिल्डिंग का काम रुका हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में निर्माण कार्य को रतार दी जाएगी। गौरतलब है कि जिले में 3 नए कॉलेजों की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें नचौली, मोहना व बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में बन रहा कॉलेज शामिल हैं। मोहना व नचौली में कॉलेज की बिल्डिंग का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बल्लभगढ़ सेक्टर-2 के कॉलेज का काम चालू है। यहां पर लगभग 5 एकड़ जमीन पर 11 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से कॉलेज महिला कॉलेज बनाने का काम किया जा रहा है। कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा होना था, लेकिन अब लगभग तीन महीने से काम रुका रहा और अब कम लेबर हैं। ऐसे में प्रॉजेक्ट पूरा होने में देरी हो सकती है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राहुल सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में बनने वाले महिला कॉलेज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में काम को रतार दी जाएगी। हमारा प्रयास है कि हम समय पर प्रॉजेक्ट को पूरा करें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
No comments:
Post a Comment