Wednesday, June 24, 2020

कोरोना काल में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय व हरियाणा कौशल विकास मिशन ने अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाया : मूलचंद शर्मा

हरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, श्री मूलचंद शर्मा 24 जून, 2020 को चंडीगढ़ से श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधोला के छात्रों और संकाय के साथ डिजिटल रूप से बातचीत करते हुए।

चण्डीगढ, 24 जून- फूलसिंह चौहान। हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं को डिजिटल माध्यमों से शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से इस मुश्किल दौर में अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाया है। मंत्रीजी आज यहां विश्वविद्यालय और एचएसडीएम के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित कौशल प्रशिक्षण उम्मीदवारों के साथ ‘वर्चुअल इंट्रेक्शन’ के दौरान बोल रहे थे। कौशल विश्वविद्यालय और कौशल विकास मिशन के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित प्रदेश के 1000 से अधिक उम्मीदवारों ने इस आभासी बातचीत में भाग लिया। इसके अलावा, मंत्री ने विश्वविद्यालय और कौशल विकास मिशन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री ने कहा कि इन दोनों संस्थाओं ने कोविड-19 जैसी वैश्विक आपदा के दौरान भी अपनी गतिविधियां जारी रखकर मुश्किल समय को नए अवसरों में बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार एक कुशल और प्रगतिशील हरियाणा की दिशा में आगे बढ़ रही है और इस लक्ष्य को हासिल करने में इन दोनों का अहम योगदान है। यहां से कौशल प्राप्त करने के पश्चात हमारे युवा न केवल देश में बल्कि विदशों में भी कुशल मानव संसाधन की मांग को पूरा करेंगे। मंत्रीजी ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को 4 लाख के करीब खाने के पैकेट और आयुर्वेदिक दवाइयां बांटने का काम किया है। इसी तरह, सुरक्षा कवच अभियान के तहत कौशल विकास मिशन के साथ मिलकर प्रशिक्षण और उद्योग जगत के भागीदारों के सहयोग से प्रदेश में लगभग साढ़े 11 लाख फेस मास्क वितरित किए हैं। एचएसडीएम ने 242 प्रशिक्षित युवाओं को राज्य सरकार द्वारा अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सहायता के लिए बनाई जन सहायक एप पर पंजीकृत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि एचएसडीएम द्वारा 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रदान की गई। इससे पूर्व कौशल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एवं हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री राज नेहरू, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर आर. एस. राठौर, मुख्य कौशल अधिकारी श्री दीपक शर्मा, मिशन की संयुक्त निदेशक सुश्री अंबिका पटियाल ने मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा लॉकडाउन की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय और एचएसडीएम द्वारा की गई पहलों की संक्षिप्त जानकारी दी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो.  राठौर ने अपनी प्रस्तुति में विश्वविद्यालय के उम्मीदवारों को ऑनलाइन कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तैयार किए गए कौशल सेतु की विशेषताओं का उल्लेख किया। इस दौरान कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कार्यक्रम में जुड़े युवाओं और प्रशिक्षकों से लॉकडाउन के दौरान उनके अनुभव सांझा किए और इस मुश्किल दौर में भी उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts