बल्लभगढ़, नितिन बंसल,रेखा चौहान।
बल्लभगढ़ से जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल के नेतृव में बल्लभगढ़ से सैकड़ों वैश्य समाज के लोगों ने अपनी आस्था उप मुयमंाी दुष्यंत चौटाला में जताते हुए पार्टी में शामिल हुई। वैश्य समाज के जजपा के जाने से यहां बभगढ़ में पार्टी को बडी मजबूती मिलेगी। आज दिल्ली फार्म पर फरीदाबाद से जेजेपी वरिष्ठ नेता मनोज गोयल के नेतृत्व में जजपा के संरक्षण अजय चौटाला ने अग्रवाल वैश्य समाज बल्लभगढ़ के अध्यक्ष दीपक मित्तल , उपाध्यक्ष आकाश गोयल, कार्यकारिणी के सदस्यों रमेश गोयल, अंकित मित्तल, राजकुमार, सतीश शर्मा व कांग्रेसी नेता राम बहादुर को जजपा संरक्षक डा. प्तअजयसिंहचौटाला_जी ने पार्टी का झंडा देकर जननायक जनता पार्टी में शामिल किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान समान दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment